भारत में नकली नोटों का चलन बंद नहीं हो प् रहा है। कारन कुछ भी रहे हों परन्तु कही ना कहीं दाल में कला जरुर है। अभी काशीपुर से कानपूर की एस बी आई शाखा में कुछ नोट गए थे जिसमे से ५० और १०० के कई नोट नकली निकले इसकी रिपोर्ट आज काशीपुर कोतवाली में दर्ज करवाई गई है। इसका अर्थ यह हैं की नकली नोटों के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जिससे देश की अर्थ व्यवस्था चार मरा सकती है। हमें भी जरुरत हेई इसमे देश की हेल्प करने की ।
अंदर की ख़बरों की लिए इस ब्लॉग पर जरुर आएंगे तो बिल्कुल सची न्यूज़ मिलेगी
रविवार, 31 मई 2009
बुधवार, 13 मई 2009
काशीपुर में के सी सिंह बाबा ने डाला वोट
काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज मैं नैनीताल लोक सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के सी सिंह बाबा ने वोट गेर दिया है। उनके साथ और भी भीड़ आई थी। उनका कहना था की आज मौसम बहुत ही सुहावना है और उन्हों ने पेट भर के खाना खाया है और इसके बाद वोह वोट डालने आयें हैं इसके बाद वोह खटीमा रुद्रपुर नैनीताल तक जायेंगे। बाबा ने कहा के उत्तराखंड मैं पंचों सीट्स पर कांग्रेस के आने की उमीद है बाकि उन्हों ने वोटर्स पर छोड़ दिया है। और पोलिंग परसेंटेज कम होने पर कांग्रेस को लॉस होने की सम्भावना जताई है।
उधर एस डी एम् काशीपुर बंशी धर तिवारी ने सभी जगह का मुआयना कर रहे हैं। अभी तक मतदान धीमी गति से चल रहा है। दो जगह गाजी कच्नाल और जसपुर खुर्द मैं ई वी इम मशीन मैं खराबी आ गई थी। जिससे मतदान एक घंटा देरी से शुरू हुआ। उधर गोपी पुरा मैं तबियत ख़राब होने से एक अधिकारी को बदल दिया गया है।
बाकी समाचार थोडी देर मैं परसारित किए जायेंगे। आप समारक कर सकते हैं 0९०१२०४३१०० per
सदस्यता लें
संदेश (Atom)