हमारे काशीपुर की शान अभिषेक नागर। आपको ढेर सारी शुबकामनाएं http://kashipur.in के तीन वर्ष पुरे होने पर। आपका भाई
प्रेम अरोडा
रविवार, 25 अक्तूबर 2009
काशीपुर वेबसाइट ने दुनिया में नई पहचान दिलाई अभिषेक नागर ने दिखाया सभी को रास्ता
वोह दिन याद आते हैं जब हम मोरादाबाद में कंप्यूटर सीखने जाते थे और वोह 286 कंप्यूटर होता था। जब हम फ्लोपी दाल कर DOS कमांड द्वारा काम करते थे तो ऐसा लगता था जैसे बहुत बड़ी खुशी महसूस हो रही हो। तब हमारे अभिषेक को कंप्यूटर का सबसे ज्यादा शोक था नए नए स्क्रीन सवेर बनाना और प्रोग्रमइंग बनाना अभिषेक का रोजाना का काम था। एंटी वायरस के खतरे से बचने के लिए हर एक को अभिषेक को ही फ़ोन करना पड़ता था। यानी अच्छे से अच्छा कंप्यूटर का जानकार और अधियापक भी बिना अभिषेक की सलाह के कोई काम नहीं करता था। और आज जब अभिषेक ने http://kashipur.in बना कर एक नया इतिहास रचा है इसको भी हम कभी नहीं भूल सकते। आज बेशेक में श्री साईं हाई टेक के नाम से आई टी से जुड़े हुए सभी काम कर रहा हूँ पर आज भी जब कहीं कोई सलाह लेनी होती है तो अभिषेक से ही लेता हूँ। इस लिए जैसे की कहते हैं की पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं इसी का परिणाम हैं की हमारे अभिषेक नागर ने पूरी दुनिया में काशीपुर का नाम रोशन किया हैं। हम सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इश्वर उसको दीरघ आयु और ज्ञान प्रदान करें। सभी काशीपुर वासिओं की और से अभिषेक को शुभ कामनाएं। जैसे लिटिल चैंम्प में मथुरा के हेमंत ने मथुरा का नाम रोशन किया है। वैसे ही हमारे लिटिल से बड़े हो चुके चैंम्प अभिषेक नागर ने काशीपुर का नाम रोशन किया है। मेरी और से बहुत बहुत शुब कामनाएं। प्रेम अरोडा
9012043100, 0947-272301
http://punjabiuk.webs.com
http://aroraprem.webbs.com
e-mail: prem.voi@gmail.com
www.garhwalpost.com
9012043100, 0947-272301
http://punjabiuk.webs.com
http://aroraprem.webbs.com
e-mail: prem.voi@gmail.com
www.garhwalpost.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)