बाजपुर: शहर में लगी विकास प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया। यह मेला चालीस दिन तक चलेगा।
पहाड़ी कालोनी स्थित मैदान में लगे इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि करीब सवा महीना चलने वाली इस प्रदर्शनी से क्षेत्रीय जनता को भरपूर मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं ठेकेदार शाहिद ने बताया कि मेले में हवाई झूला, स्केटिंग, बोतल पर लड़की का चलना व नाचना, एक पहिया साइकिल, रिंग डांस आदि के करतब आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा बच्चों के खेल-कूद व खाने-पीने की दुकानों के साथ ही हौजरी की दुकानें भी लगायी जा रही है। मेला प्रदर्शनी 25 अगस्त तक रहेगी।गुरुवार, 14 जुलाई 2011
महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
कॉलेज की छात्र संख्या साढ़े सात हजार से अधिक होने पर इन दिनों कालेज में खासी गहमागहमी है। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। 15 जुलाई से साढे़ दस से डेढ़ बजे तक साक्षात्कार होगा। इसके तत्काल बाद फार्म पूर्ण होने पर फीस की रसीद दे दी जाएगी। पांच दिन में फीस बैंक में जमा कर सकते हैं। बीए व बीकाम प्रथम वर्ष की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई व बीएससी प्रथम वर्ष की 22 जुलाई है।
प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम छात्र प्रवेश के लिए समिति में प्रो. एमएस मनोला, आरएस भाकुनी, डॉ. नाजिम व छात्रा में डॉ. प्रणिता नंद, डॉ. रेनू रानी व रुमा शाह को शामिल किया गया है। इस बार बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विज्ञान में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 80 हजार प्रति वर्ष केंद्र से स्कालरशिप देने बात कही गयी है। इसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गयी है।
इधर काशीपुर में भी प्रवेश देने हेतु फार्म बटने की सूचना आयी है.
सोमवार, 4 जुलाई 2011
जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया
रुद्रपुर : मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया। जबकि सिंगल में मनोज सरकार विजयी रहे।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के डबल्स के फाइनल में डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम व एआर सहकारिता नीरज बेलवाल की टीम ने एसडीएम वीर सिंह बुदियाल व तहसीलदार मनीष कुमार की टीम को 19-21, 21-18 व 25-22 से हरा दिया। सिंगल्स के फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब के मनोज सरकार ने नीरज बेलवाल को 21-15 व 21-14 से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान 31वीं वाहिनी के सेनानायक जीएन गोस्वामी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन भारत भूषण पांडे, अपर सिविल जज आशुतोष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चौहान, बजाज के पीएम डिंडोडकर, एजेएस खैलोन, क्लब के विजय आहूजा, सचिव राजेश बंसल, डीसी द्विवेदी, लखविंदर सिंह, आनंद रूंगटा, संजय खेड़ा, अजय गुप्ता, चेतन बत्रा आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।
नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।