बुधवार, 19 सितंबर 2012

famous tattoo artists in las vegas

famous tattoo artists in las vegas

carey-hart-tattoos She left with a new tattoo famous Tattoo Artist at famous Tattoo Artist at famous Tattoo Artist at best tattoo artists tattoo artist in Las Vegas FAMOUS TATTOO ARTISTS 22 The artist behind Mike Tyson's Ink Tattoo Rio Las Vegas Acclaimed tattoo artist Kat Las Vegas' premier tattoo The Best Tattoos in Las Vegas. King Ink Las Vegas Tattoo I Tattoo out in Las Vegas Fabulous Las Vegas Tattoo the tattoo artist deleted a Las Vegas tattoo shop. tattoo in las vegas, tattooing in Las Vegas 4rfv2ws7u famous tattoo artists in las vegas - famous tattoo artists in las vegas famous tattoo artists in las vegas

रविवार, 26 अगस्त 2012

देहरादून, 26 अगस्त 2012 UPDATE

देहरादून, 26 अगस्त 2012। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी द्वारा अवगत कराया गया है कि 27 अगस्त 2012 को प्रातः 11 बजे से वन विभाग के मंथन सभागार में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को यथासमय यथास्थान उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
-----0----
देहरादून, 26 अगस्त 2012। विधान सभा क्षेत्र राजपुर रोड के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं जैसे मार्गों का सुदृढ़ीकरण/नवीनीकरण, मार्गों पर डेªनेज व्यवस्था, मार्गों का सौन्दर्यीकरण, सब-वे के निर्माण, पार्किंग तथा जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण मा. मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा 27 अगस्त 2012 (सोमवार) को एमडीडीए काम्पलैक्स निकट घंटाघर में सांय 4 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक राजपुर रोड राजकुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
-----0-----
देहरादून, 26 अगस्त 2012। जनपद में स्थापित आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार पीडब्ल्यूडी साहिया के अनुसार उदपाल्टा उपरोली मोटरमार्ग 2 किमी, साहिया क्वानू मोटरमार्ग 7 किमी, हरिपुर इच्छाड़ी मोटरमार्ग 5 किमी, हइया अलसी मोटरमार्ग 3, 4 से 8 किमी, समर जैन मोटरमार्ग 23, 25 किमी, विजउ क्वाथा मोटरमार्ग 6, 7 किमी, पजेटिलानी चन्दौउ सुपोउ मोटरमार्ग 4, 5 किमी, लोहान बैंड दबड़ी धार 5 से 10 किमी, पजेटिलानी भन्जरा मोटरमार्ग 3, 4, 5, 42 किमी, साहिया पाटन समाल्टा मोटरमार्ग 11, 12 किमी, रानीगांव सम्पर्क मोटरमार्ग 1 से 3 किमी, यमुनापुल हाथीपांववाला मोटरमार्ग 4 से 10 किमी, लकस्यार लुदेरा क्यारी कछटा मोटरमार्ग 6, 8, 10 किमी, सकनी पंजिया मोटरमार्ग 1 से 5 किमी, बोसाण बैण्ड से बोसाण गांव 5 से 10 किमी, बडोवाला जुडडों मोटरमार्ग 5 से 14 किमी, मुंशी घाटी देउ मोटरमार्ग 7 से 14 किमी बंद हैं। सभी बंद मार्गों को खोलने हेतु कार्य प्रगति पर है। सिंचाई विभाग से मिली सूचना के अनुसार प्रातः 8 बजे के रिकार्ड के अनुसार डाकपत्थर बैराज में यमुना का जलस्तर 455.07 मीटर, ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर 292.50 मीटर तथा इच्छाड़ी टौंस नदी का जलस्तर 643.20 मीटर है।