मंगलवार, 26 अप्रैल 2011
हल्द्वानी आग से सात दुकानें स्वाहा, लाखों की क्षति
हल्द्वानी। शहर के मुख्य बाजार स्थित मटर गली में मंगलवार तडक़े आग भडक़ गयी। चंद पलों में आग ने सात दुकानों को चपेट में ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगी। दमकल कर्मियों ने दुकानदारों की मदद से डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अलबत्ता तब तक छह दुकानें व उनमें रखा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। आग से लगभग 14 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
रोडवेज स्टेशन के समीप मटर गली में सतीश कालोनी निवासी मनोज गुप्ता की वाइस कलेक्शन के नाम से रेडीमेड गारमेंट शॉप है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे मनोज की गारमेंट शॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। तेज हवा चलने के कारण कुछ ही देर में आग प्रेम चौधरी की गारमेंट शॉप इमेज जींस कलेक्शन, कमल कुमार की फैशन फैशन वार्डस सहित ताला चाबी की महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह व जागेन्द्र सिंह सहित नौशाद की वॉच सेंटर में फैल गयी। अचानक आग भडक़ते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामियों व दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीनों वाहन मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सवा छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। इधर, इसकी सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, चीफ फायर अफसर एसएस यादव, अग्निशमन अफसर सत्यपाल सिंह चौहान व मंडी चौकी प्रभारी अरूण कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे।
अग्निकांड पीडि़त प्रेम चौधरी को साढ़े चार लाख रुपये, मनोज गुप्ता को चार लाख रुपये, कमल कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये, महेन्द्र सिंह को एक लाख, सुरेन्द्र सिंह को 50 हजार, जोगेन्द्र सिंह को 70 हजार व नौशाद को 25 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
सहालग के चलते खचाखच भरी थीं दुकानें
हल्द्वानी। अग्निकांड पीडि़तों ने बताया कि शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण सभी दुकानदारों ने नया माल मंगाया हुआ था। रेडीमेड गारमेंट की सभी दुकानें कपड़ों से भरी पड़ी थीं।
बंद रही मटर गली की दुकानें
हल्द्वानी। मंगलवार तडक़े हुए अग्निकांड के बाद पूरे दिन मटर गली की सभी दुकानें बंद रहीं। सभी दुकानदार मिलकर पीडि़त व्यापारियों की मदद को जुटे रहे। दुकानदारों ने पीडि़त व्यवसायियों की मदद के लिए आर्थिक राशि जुटायी है। आर्थिक राशि जुटाने वालों में मुबारक हुसैन, दलजीत सिंह, अतुल गुप्ता, कल्लू मल गुप्ता एंड संस, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, भुवन चंद्र आर्य, मनीष वर्मा, त्रिलोक गुप्ता, सरफराज, सुंदर, शंकर जोशी, अशरफ, धीरज, लक्ष्मी नारायण, मोइन, कृपाल सिंह आदि शामिल हैं।
भगत सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों ने किया दौरान
हल्द्वानी: मंगलपड़ाव दोपहर परिवहन मंत्री बंशीधर भगत सहित प्रशासनिक अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने मौका मुआयना कर अग्निकांड पीडि़तों को सात्वनां दी। परिवहन मंत्री ने पीडि़तों को शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
दोपहर में पहुंचे श्री भगत को पीडि़त दुकानदारों ने नुकसान की जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट को नुकसान का आंकलन कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट शासन में भेजने के निर्देश दिए। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें दुकानों को लीज पर देने, पट्टे स्वीकृत करने और फ्री होल्ड के मामलों का निस्तारण कराने की मांग की। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, तहसीलदार प्रत्यूष सिंह, सभासद महेन्द्र नागर, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अमरजीत सिंह चड्डा, नगराध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल आदि भी पीडि़त व्यापारियों को सात्वनां देने पहुंचे।
वर्ष 2004 में हुआ था अग्निकांड
हल्द्वानी। मटर गली में 26 अप्रैल 2004 में भी देर रात मटर गली स्थित एक घड़ी व रेडियो की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। उस अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ था।
किच्छा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में साढ़े चार लाख लाभ का बजट पारित
पालिकाध्यक्ष अंजू जायसवाल की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित बैठक में वर्ष 2011-12 के लिए चार करोड़ 68 लाख 46 हजार 221 रुपये लाभ का बजट रखा गया। इसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बजट के बाद ठेका तहबाजारी, पार्किग, स्लाटर हाउस में प्राप्त सर्वोच्च बोली बोलने वाले क्रमश: मोहम्मद हनीफ, परवेज, मोहम्मद यासीन कुरैशी का अनुमोदन किया गया। साथ ही राज्य वित्त अनुदान के अंर्तगत वार्ड 2, 3, 4, 8 में कराये गये कार्यो में बढ़े कार्यो का अनुमोदन, हल्द्वानी चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का भुगतान, 15 स्वच्छकों को ठेके पर रखने, इकरारनामे के आधार पर गृहकर नामांतरण अवधि 31 मार्च 2011 किये जाने तथा भवन क्रेता के शपथ पत्र के आधार पर गृह कर नामांतरण कराने पर वार्ड सदस्यों की संस्तुति लिये जाने, वार्ड आठ में पुराने मेटाडोर स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को सुप्रीम व हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने तथा पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार अन्य रिक्त स्थानों पर दुकानों के आगे पब्लिक फुटपाथ निर्माण कराने एवं पुनर्वासन विभाग द्वारा पूर्व में प्रस्तावित योजना के अनुसार निकाय स्तर से पार्क निर्माण कराने सहित अन्य विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में सभासद शकील अहमद, सतीश गुप्ता आयशा बी, पुनीत यादव, बलकेश चौधरी, राजेश कुमार, अयोध्या देवी, नजाकत खां, सीता रानी, प्रहलाद खुराना, अरुण तनेजा, इम्त्याज अहमद, सांसद प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल, अब्दुल रशीद जक्कड़, जेई डीएस मेहरा, श्रीराम, महेशचंद्र शर्मा, हरीश नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, ताहिर मलिक आदि मौजूद थे।
सोमवार, 25 अप्रैल 2011
बाल विकास को लेकर राज भवन देहरादून में मीटिंग हुई

देहरादून 25 अप्रैल 2011 उत्तराखण्ड की राज्यपाल, श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा की अध्यक्षता मं आज राजभवन में उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद कार्यकारिणी की 19वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी की 18वीं बैठक (24 अप्रैल, 2010) के कार्यवृत्त की पुष्टि, वर्ष 2010-2011 के आय-व्ययक विवरण की पुष्टि एवं अनुमोदन के साथ ही राज्य में बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों तथा वर्ष 2011-2012 के आय-व्ययक पर प्रमुखतः विचार विमर्श किया गया। बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन के लिए शीर्ष प्राथमिकता पर देहरादून के 'स्ट्रीट चिल्ड्रन' को लिया जाये। देहरादून शहर के 2000 से अधिक स्ट्रीट चिल्ड्रन के स्वास्थ्य तथा जीवन स्तर के प्रति गंभीर व चिन्तित राज्यपाल ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के सहयोग से शीघ्र ही शहर में इन बच्चों के लिए नाइट शेल्टर होम स्थापित करने की योजना को साकार करना चाहती है। जहां उन्हें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेल्थ कार्ड सहित अन्य सुविधायें भी दिये जाने की योजना है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रॉट जैसे अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों तथा इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की मेडिकल टीम का सहयोग लेते हुए बाल कल्याण के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए सामाजिक सक्रियता अभियान चलाने पर बल दिया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सचिव चिकित्सा डा0 उमाकांत पंवार ने बताया कि 'चिरायु' कार्यक्रम के तहत राज्य के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम जारी है। बैठक में भावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत अनेक स्तर पर गोष्ठियों, कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ विशेष शिक्षण कक्षाओं की संचालन की योजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बाल विकास परिषद की महासचिव डा0 पुष्पा मानस ने परिषद द्वारा सितम्बर, 2010 से मार्च 2011 तक संचालित विभिन्न गतिविधियों/कार्य आख्या पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिसके अन्तर्गत बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम, राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, बालशिविरों के माध्यम से सफाई व श्रमदान, असहाय, निर्धन व कूड़ा बीनने वाले बच्चों के हितार्थ आयोजित विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया गया। बैठक में बाल कल्याण परिषद को सहयोग देने के लिए इनर व्हील क्लब, एम वे अपोरच्यूनिटी फाउॅडेशन, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पिटल ट्रस्ट, एच.सी.एल. तथा ओ.एन.जी.सी. का विशेष आभार व्यक्त किया गया। राज्यपाल सहित परिषद के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यक्तिगत तथा संस्थागत सभी सक्रिय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक में बाल विकास परिषद के पदेन अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा के विशेष एवं अभिनव प्रयासों से परिषद की सक्रियता को और अधिक सार्थक बनाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। आज की बैठक के निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं के अतिरिक्त बाल कल्याण के कार्यक्रमों हेतु महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बजट का प्राविधान कराये जाने पर चर्चा के दौरान सचिव श्री एम.एच खान ने कहा कि प्रस्ताव पर अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। परिषद की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संस्था को स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन बढ़ाकर आय के श्रोतों/संसाधनों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने जनपद स्तर पर भी सदस्यों को सक्रिय करने तथा स्वेच्छा व समर्पण भाव से कार्य करने के इच्छुक स्वयंसेवियों को परिषद की गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही बच्चों को पेपर बैग, जूट बैग तथा ग्रीटिंग्स आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर उसे आय के साधन से जोड़ने का सुझाव दिया। आज की बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अशोक पई, अपर सचिव श्री अरूण कुमार ढौड़ियाल, सचिव स्वास्थ्य डा0 उमाकांत पंवार, सचिव शिक्षा श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास श्री एम.एच. खान, बाल विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र पंत, उपाध्यक्ष डा0 आई.एस.पाल, तथा बाल भवन के निदेशक सहित बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी व अनेक सदस्य उपस्थित थे।
बाल विकास को लेकर राज भवन देहरादून में मीटिंग हुई

देहरादून 25 अप्रैल 2011 उत्तराखण्ड की राज्यपाल, श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा की अध्यक्षता मं आज राजभवन में उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद कार्यकारिणी की 19वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी की 18वीं बैठक (24 अप्रैल, 2010) के कार्यवृत्त की पुष्टि, वर्ष 2010-2011 के आय-व्ययक विवरण की पुष्टि एवं अनुमोदन के साथ ही राज्य में बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों तथा वर्ष 2011-2012 के आय-व्ययक पर प्रमुखतः विचार विमर्श किया गया। बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन के लिए शीर्ष प्राथमिकता पर देहरादून के ’स्ट्रीट चिल्ड्रन’ को लिया जाये। देहरादून शहर के 2000 से अधिक स्ट्रीट चिल्ड्रन के स्वास्थ्य तथा जीवन स्तर के प्रति गंभीर व चिन्तित राज्यपाल ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के सहयोग से शीघ्र ही शहर में इन बच्चों के लिए नाइट शेल्टर होम स्थापित करने की योजना को साकार करना चाहती है। जहां उन्हें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेल्थ कार्ड सहित अन्य सुविधायें भी दिये जाने की योजना है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रॉट जैसे अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों तथा इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की मेडिकल टीम का सहयोग लेते हुए बाल कल्याण के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए सामाजिक सक्रियता अभियान चलाने पर बल दिया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सचिव चिकित्सा डा0 उमाकांत पंवार ने बताया कि ’चिरायु’ कार्यक्रम के तहत राज्य के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम जारी है। बैठक में भावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत अनेक स्तर पर गोष्ठियों, कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ विशेष शिक्षण कक्षाओं की संचालन की योजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बाल विकास परिषद की महासचिव डा0 पुष्पा मानस ने परिषद द्वारा सितम्बर, 2010 से मार्च 2011 तक संचालित विभिन्न गतिविधियों/कार्य आख्या पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिसके अन्तर्गत बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम, राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, बालशिविरों के माध्यम से सफाई व श्रमदान, असहाय, निर्धन व कूड़ा बीनने वाले बच्चों के हितार्थ आयोजित विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया गया। बैठक में बाल कल्याण परिषद को सहयोग देने के लिए इनर व्हील क्लब, एम वे अपोरच्यूनिटी फाउॅडेशन, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पिटल ट्रस्ट, एच.सी.एल. तथा ओ.एन.जी.सी. का विशेष आभार व्यक्त किया गया। राज्यपाल सहित परिषद के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यक्तिगत तथा संस्थागत सभी सक्रिय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक में बाल विकास परिषद के पदेन अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा के विशेष एवं अभिनव प्रयासों से परिषद की सक्रियता को और अधिक सार्थक बनाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। आज की बैठक के निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं के अतिरिक्त बाल कल्याण के कार्यक्रमों हेतु महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बजट का प्राविधान कराये जाने पर चर्चा के दौरान सचिव श्री एम.एच खान ने कहा कि प्रस्ताव पर अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। परिषद की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संस्था को स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन बढ़ाकर आय के श्रोतों/संसाधनों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने जनपद स्तर पर भी सदस्यों को सक्रिय करने तथा स्वेच्छा व समर्पण भाव से कार्य करने के इच्छुक स्वयंसेवियों को परिषद की गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही बच्चों को पेपर बैग, जूट बैग तथा ग्रीटिंग्स आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर उसे आय के साधन से जोड़ने का सुझाव दिया। आज की बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अशोक पई, अपर सचिव श्री अरूण कुमार ढौड़ियाल, सचिव स्वास्थ्य डा0 उमाकांत पंवार, सचिव शिक्षा श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास श्री एम.एच. खान, बाल विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र पंत, उपाध्यक्ष डा0 आई.एस.पाल, तथा बाल भवन के निदेशक सहित बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी व अनेक सदस्य उपस्थित थे।
रविवार, 24 अप्रैल 2011
ताला तोड़ कर चोरों ने मोबाईल सहित हजारों की नगदी उडाई
चोरी की घटना आज सुबह घडी कैंट क्षेत्र में सामने आई। इस क्षेत्र में योगेश कुमार की कॉस्मेटिक की शॉप है। आज सुबह दुकान के मालिक जब अपनी दुकान में पहुंचे तो शटर खुला हुआ पाया। दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता लगा कि चोरों ने दुकान के गल्ले से १६ हजार रूपए एवं नोकिया का एक मोबाईल चोरी कर लिया था। योगेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस का मानना है कि इस चोरी में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कुम्भ की ऐतिहासिक सफलता से परेशान होकर कांग्रेस व अन्य विरोधियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है-देवेन्द्र भसीन
यहां एक बयान में डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कुम्भ मेले में घोटालों की बात करने वालों को यह बात जाननी चाहिए कि निर्माण कार्यों के दौरान तीसरी एजेन्सी के रूप में केंद्र सरकार के विभाग भी सम्मिलित थे। उस समय तीसरी एजेन्सी के द्वारा भी कोई घोटाले की बात नहीं की गई। कुम्भ की सफलता पर प्रधानमंत्री द्वारा भी राज्य सरकार को बधाई दी गई।
उन्होंने कहा कि जो लोग कैग रिपोर्ट की बात करते हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि रिपोर्ट में प्रक्रियात्मक बिन्दुओं का जिक्र किया गया है न कि किसी घोटाले की बात की गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में राज्य सरकार की प्रशंसा भी की गई है। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि कैग रिपोर्ट में जिन बातों पर आपत्ति की गई है, उनमे कांग्रेस शासन के समय के काम अधिक हैं।
डॉ0 भसीन ने कहा कि कुम्भ आयोजन की देश-विदेश में भारी प्रशंसा हुई है और यहां तक कि विदेशों में कुम्भ प्रबन्धन पर शोध भी हो रहे है। कांग्रेस व अन्य विरोधी कुम्भ आयोजन और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे है इसके अलावा कांग्रेस नेता केंद्र की कांग्रेस सरकार की उत्तराखण्ड विरोधी नीतियों, भारी भ्रष्टाचार, महंगाई आदि से भी जनता का ध्यान हटाना चाहते है। इसीलिए कांग्रेस द्वारा षड़यन्त्र किये जा रहे हैं और कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जनता तथ्यों से परिचित है।
शनिवार, 23 अप्रैल 2011
चेती मेले में हुआ कवी समेलन-हरबंस कपूर मुख अतिथि
उज्जैनी शक्ति पीठ चैती में मेले का उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष हरबंश कपूर ने विधिवत समापन किया। इस बीच देर रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने भक्ति, हास्य व वीर रस की रचनाओं से श्रोताओं खूब गुदगुदाया।
चैती मेला परिसर में मेले के 19 वें दिन शुक्रवार की रात्रि मेला प्रबंधन के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का विस अध्यक्ष कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख कवि सोम ठाकुर ने.. मेरे भारत की माटी है चंदन और अबीर, सौ-सौ नमन करुं मैं। गीत से जनसमूह को देश भक्ति में डुबोया। डा. मुध चतुर्वेदी ने मां शारदा वंदना- मां दे प्रिय वरदान नया, दो बोल अट पटे भी कर दे। संचालन करते हुए कवि राहुल अवस्थी ने ने यूं कहा- यह गुंजन अपनी भाषा का, अभिनंदन अपनी संस्कृति। इन बोलों से मंत्रमुग्ध किया।
कवि डा. सुरेंद्र मधुर ने-भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा- भ्रष्टाचार में सरकार या सरकार भ्रष्टचार में, बताने को हर कोई लाचार है। इसके बाद मित्र पुलिस पर क्षणिका-हमारी मित्र पुलिस हर रोज वाहन चोर पकड़ रही, फिर भी हर शहर से रोज एक नई बाइक उड़ रही। इसके बाद नाजिया शहरी ने- जब प्यार किया है तो निभाने के लिए आ, मैं रुठ जाऊं तो मनाने के लिए आ। गीत के बाद मैं रो-रोकर न मरना चाहती हूं, मैं लड़की हूं मुझे घर से निकलने की इजाजत दो। इन बोलों से आज की नारी के स्वरों को स्वर दिया।
हास्य कवि शरीफ भारती ने रचना से गुदगुदाया। कवियत्री निकहत अमरोही ने यूं कहा- वक्त की भीड़ में हरगिज न खोने दूंगी, मैं तुझे और किसी का न होने दूंगी। गजल से प्रेम रस में सराबोर किया। कवि मनोज आर्य ने यूं कहा-दुश्मनों से तो निपट लेंगे, इस देश की डोली को कहारों से बचा लो। इसके बाद- हम अजनबी गांव में अपने नजर आने लगे। इस गीत से जनसमूह को सचेत किया। रंजना हया ने गजल- उनकी जफा का हाल सुनाया न जाएगा। इसके बाद वीर रस के कवि आशीष अनल ने यूं कहा- दो कौड़ी के पाकिस्तान में लिखकर करोड़ों की कविता लिखकर अपमान होगा। इसके बाद मुंबई हमले, वंदेमातरम पर कविता के बाद यूं कहा- देश चाहता है इनके घर में घुसकर मारिये। जनसमूह को वीर रस में डुबोया। हास्य, व्यंग कवि सुरेंद्र सुकुमार ने चूहों पर कमिशन के बहाने राजनैतिक दलों पर भी चुटकी ली। बोले-देश के चूहे मारेंगे तो गरीबी दूर होगी। अंत में डॉ. मधु चतुर्वेदी ने कहा-ये सत्ता की बांसुरी इसके टेड़े राग, उतनी उजली चुनरी उतने दाग। की प्रस्तुति की।
इस दौरान एएसपी जगत राम जोशी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, प्रधान वंश गोपाल अग्निहेात्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, कृष्ण गोपाल अग्निहोत्र, मनोज अग्निहोत्री, ऊषा देवी अग्निहोत्री, भाजपा महिला मोर्चा प्रेदश महामंत्री सीमा चौहान, पंकज टंडन, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, विवेक अग्निहोत्री सूर्य प्रताप सिंह चौहान, अशोक अरोरा, आकाश गर्ग, सीओ डा. हरीश वर्मा, कोतवाल आरएस असवाल, राकेश शर्मा एड., ऋषि अग्रवाल, मनोज कौशिक, सुधा शर्मा, कुसुम शर्मा समेत खासी तादात में मौजूद थे।
इस मौके पर प्रेम अरोड़ा ने काशीपुर एस डी एम् शेरसिंह जंगपांगी ए सी पी जगत राम जोशी को माला पहना कर स्वगत किया और काशीपुर में ट्राफिक व्यस्था सुधारने की सराहना की.
संस्कृत विद्यालय सराहनीय कार्य : कपूर
-विस अध्यक्ष हरबंश कपूर ने कवि सम्मेलन के मौके पर पंडा परिसर द्वारा मां बाल सुंदरी संस्कृत विद्यालय खोलने की घोषणा को सराहा। साथ ही इसे बेहतर कार्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले विस अध्यक्ष श्री कपूर ने मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।
मंगलवार, 19 अप्रैल 2011
उत्तरखंड से विशेष समाचार
१. श्री नगर के अलकनंदा बांध की ऊंचाई नहीं बढेगी-जन हित जचिका पर हाई कोर्ट नैनीताल ने फैसला दिया
२. उत्तराखंड के न्यये के देवता गोलू देवता के मंदिर पर पशुबलि हमेशा के लिए समाप्त
३. गढ़वाल विश्वविद्यालय और डी ए वी के छात्र आपने सामने...विश्य्विद्याला ने परीक्षाफल रोकने को कहा तो छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार का निर्णय किया
४. गंगोत्री धाम में रजा भागीरथी की मूर्ती खंडित हुई
५. कालादूंगी काण्ड : दीपाली कन्याल देहरादून राजपाल से मिली अपने पति की हत्या के सीबीआई जाँच की मांग
६. गंगोलीहाट जिला बनाने को लेकर २५ अप्रैल को आन्दोलन होगा
७. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ में बर्फवारी होने से ठण्ड बड़ी
८- उत्तराखंड वित् विभाग का कारनामा : रातों रात बदल डाला सॉफ्टवेर : तनखाह और पेंसन मिलने में दिक्कत शुरू - एक अधिकारी पर उठी ऊँगली
९. धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध होर्डिंग की भरमार - कोई नहीं पूछने वाला
१०- उत्तरखंड सरकार ने केंद्र से माँगा ७५०० करोड़ का बजट - कांग्रेस ने कहा सही नहीं है
११- धोनी के उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेसडर बन्ने पर झारखंड ने जताई नाराजगी
कालाढूंगी काण्ड दीपाली कन्याल पहुंची राजभवन
मोटेश्वर महामंदिर में शिवलिंग का श्रंगार किया
काशीपुर: पाताल में शिव के ही रूप देवता हाटकेश्वर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार रात नगर के प्रमुख मोटेश्वर महामंदिर में शिवलिंग का श्रंगार किया गया। इस दौरान खासी तादाद में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
मोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राघेंद्र नागर ने बताया कि पाताल देवता भीम शंकर का हाटकेश्वर के रूप में त्रियोदशी पर उदगम हुआ था। उन्होंने आकाशे तारकेश्वर, पाताले हाटकेश्वर व भूलोके महाकालम श्लोक पर कहा कि गुजरात में भीम शंकर महादेव का मंदिर है।मस्जिद से इमाम को हटाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए
काशीपुर : मस्जिद से इमाम को हटाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला खालसा स्थित बरेलवी फिकरा की गोसना मस्जिद के इमाम ने 20 तारीख को आयोजित देवबंदी फिरका के एक कार्यक्रम को सफल बनाने की मस्जिद से एलान कर दिया। जिसका मौहल्ले वालों ने विरोध किया। इसके चलते बीते शनिवार को इमाम को मस्जिद से हटा दिया। साथ ही कमेटी भी बर्खास्त कर दी। बीती देर रात्रि देवबंदी बिरादरी के लोगों ने मस्जिद पहुंचकर इसका विरोध किया। दोनों बिरादरी के लोगों के एकत्र होने पर हंगामा शुरु हो गया। इस पर किसी ने हवाई फायर झोंक दिया। फायरिंग से हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर सौंप दी। समाचार लिखे जाने तक समझौते के प्रयास जारी थे। उधर, कोतवाल आरएस असवाल ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है।
सोमवार, 18 अप्रैल 2011
स्टेशनरी बाजार में चाइनीज उत्पादों की पकड़ मजबूत
स्टेशनरी बाजार में चाइनीज उत्पादों ने अपनी पकड़ इस बार और मजबूत कर ली। बच्चे नटराज व कैमिल की पेंसिल, रबर व मोंटेक्स, लिंक आदि कंपनियों के पेन या ज्यॉमेट्री बॉक्स पसंद नहीं कर रहे। चाइनीज उत्पादों ने इस बार स्टेशनरी की जो श्रंखला बाजार में उतारी है, उसे देखकर बच्चे खूब आकर्षित हो रहे हैं। सस्ते दाम में इन उत्पादों का बेहतर लुक और डिजाइन बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल का मजा भी दिलाएगा। चाइनीज उत्पादों में कई रंगों की रिफिल वाला पेन, छाता व बैटनुमा पेंसिल और वीडियोगेम वाला ज्यॉमेट्री बॉक्स पहली पसंद है। कम दाम में उपलब्ध यह स्टेशनरी शहर की ज्यादातर दुकानों में उपलब्ध है।
यही नहीं, बच्चों के बस्ते और कॉपी किताबों के लिए बेहतर स्टीकर और कवर भी उपलब्ध हैं। पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक बेहतर शिक्षा सामग्री खरीदी जा सकती है। हालांकि टिफिन और पेंसिल बॉक्स वीडियोगेम की कीमत पर निर्भर हैं। मोतीलाल नेहरू रोड स्थित स्टेशनरी विक्रेता राकेश कुमार ने बताया कि चाइनीज पेन पेंसिल की लिखावट भी बेहतर है और कम दाम में होने से बच्चे इसे तरजीह दे रहे हैं।
पुरानाथल संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी
इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पुरानाथल क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि गराऊं से बनी पेयजल योजना रखरखाव के अभाव में ध्वस्त पड़ी है। बेरीनाग, गढतिर, पुरानाथल, तड़ीगांव मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं होने से सडक़ों पर गड्ढे बने हैं। टेंडर डालने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके चलते बेरीनाग सहित मुवानी और तड़ीगांव के लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने क्षेत्र के एक पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक यह पुल नहीं बन पाया है। क्षेत्रवासियों ने उक्त सभी समस्याओं का समाधान पन्द्रह दिन के भीतर किए जाने की मांग की है। यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।
आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर : रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतारने का आवास विकास की महिलाओं द्वारा विरोध करने के मामले में रेलवे पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आवास विकास के लोग रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतरने का विरोध कर रहे थे। कई बार स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई न होने पर बीते 10 अप्रैल को इलाके की महिलाओं ने कोयले की रैक उतार रहे मजदूरों को लाठी-डंडों से खदेड़ दिया था। इस दौरान महिलाओं ने मालगोदाम प्रबंधक के कार्यालय का भी घेराव किया था। इस घटना पर आरपीएफ ने आठ-दस अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 145, 146 रेलवे एक्ट न्यूसेंस व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मां का डोला कड़ी सुरक्षा के बीच नगर मंदिर पहुंचा
उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर से सोमवार की तड़के सुबह मां का डोला कड़ी सुरक्षा के बीच नगर मंदिर पहुंचा। उधर, मेले में बीती रात्रि बरसात के बाद भी खासी तादात में दुकानें सजी हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार दिन में गहमागहमी कम रही।
विदित हो कि पहली नवरात्र को चैती मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया था। इधर 11 अप्रैल की मध्य रात्रि को मंा बाल सुंदरी का डोला चैती मेला परिसर स्थित मंदिर आते ही मेला यौवन पर आ गया था। रविवार की रात्रि करीब 12 बजे से पूजा-अर्चना, पूर्णाहूति के बाद करीब साढ़े तीन बजे मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री मां के डोले को लेकर नगर मंदिर को रवाना हुए। भारी सुरक्षा के बीच तड़के सुबह मां का डोला नगर मंदिर पहुंचा। मेला प्रबंधक पंडा अजय अग्निहोत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को कवि सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। जबकि संस्कृत पाठशाला के शिलान्यास की भी तैयारी जारी है। उधर, रविवार की रात्रि तेज हवा के साथ बरसात से व्यापारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
आइआइएम काशीपुर प्रवेश प्रक्रिया तीन अप्रैल से आरंभ कर दी गयी है
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर मैनेजमेंट प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 15 जून तक आइआइएम के अस्थाई भवनों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही 29 अप्रैल के शिलान्यास कार्यकम की तैयारियों पर अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद वैकल्पिक भवनों व शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया।
अग्रवाल ने रविवार को आइआइएम के अस्थाई प्रशासनिक भवन के रुप में तैयार हो रहे गन्ना आयुक्त भवन के सभागार में आइआइएम के नवनिुयक्त अधिकारियों, कार्यदायी सस्था, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें वैकल्पिक भवनों को तैयार कर रहे यूपी राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके सकलानी से तैयारियों की जानकारी ली। बताया गया कि 15 जून तक कार्य पूरा हो जाएगा।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर मैनेजमेंट अग्रवाल ने कहा कि वैकल्पिक भवनों में तथा हास्टल में 104 लाख, प्रशासनिक भवन में 39 लाख, बिजली में 109 व कक्षा कक्ष में 39 लाख रुपये खर्च होंगे। कहा कि 75 दिन की कार्ययोजना बनी है। बताया कि स्थाई भवन तैयार होने में चार-पांच वर्ष लग सकते हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था से वैकल्पिक भवनों के कार्य के इस्टीमेट की रिपोर्ट दिल्ली देने का निर्देश दिया। इस बीच अवगत कराया गया कि 10.50 लाख से सौ केवी जनरेटर भी क्रय किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश शासन के राज्य सरलीकरण इकाई के डिप्टी डायरेक्टर अवनीश जैन, आइआइएम काशीपुर के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल कर्नल धीरज उपाध्याय, प्रशासनिक व लायजनिंग अधिकारी उदय कुमार सिंह, राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य आरपी गुप्ता, एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, राज्य से आइआइएम ओएसडी एसके वर्मा आदि अफसर मौजूद थे।
प्रवेश प्रक्रिया शुरु
काशीपुर : आइआइएम लखनऊ ही वर्तमान में काशीपुर आइआइएम के प्रथम सत्र में 60 छात्र व 8 छात्राओं के लिए केट 2010 की परीक्षा से प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कराएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, डायरेक्टर मैनेजेमेंट प्रवीण अग्रवाल ने इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया तीन अप्रैल से आरंभ कर दी गयी है। जुलाई पहले सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
काशीपुर : झोड़ा-चांचरी की धूम
काशीपुर : चैत्र माह में पर्वतीय समाज की झोड़ा-चांचरी का नगर के कुमाऊं कालोनी में गायन की धूम रही। कुमाऊं कालोनी में पर्वतीय समाज के पूर्व उपाध्यक्ष डूंगर सिंह रौतेला के आवास पर सर्व प्रथम गुड़ तिल का वितरण किया गया। इसके उपरांत गंगा सिंह अधिकारी ने गौरी गंगा भागीरथी को केभल रिवाड़ बालों से झोड़ों का शुभारंभ किया। इसके बाद इंद्र सिंह राणा ने- चौकोटे की पार्वती। एमडी शर्मा ने-दीवानी लौडा द्वारहाटो। गौरी शंकर पाठक ने- ओ दरि हिमाला दरी से समा बांधा। इस दौरान दिनेश रौतेला, दिनेश जोशी, दीवान बिष्ट, प्रकाश भट्ट, एच बवाड़ी, भूपेंद्र रौतेला, पीएस मेहरा, तारादत्त, आन सिंह अधिकारी, हयात सिंह, कैलाश रौतेला, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन उपाध्याय, भैरव दत्त मौजूद थे।
काशीपुर:रेलवे स्टेशन में कोयले कर रैक उतारने के मामले में एसडीएम को ज्ञापन
शनिवार, 16 अप्रैल 2011
गदरपुर में अब है शांति पर पर्शाशन अलर्ट है
विदित हो कि गुरुवार की रात्रि एक साइवर कैफे में हुए विवाद के बाद एक समुदाय के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी थी। जिससे नगर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले को अराजक तत्व तूल देने में जुट हुए थे। जबकि दोनों ही संप्रदाय के अमन पसंद लोगों की कोशिशों से नगर के हालात सामान्य हो गए। इस घटना के तीसरे दिन नगर में बंदी का दिन होने के बाद भी बाजार में चहल पहल देखी गयी। वहीं नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम पीआर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा व कई थानों के थानाध्यक्ष, पीएसी व पुलिस कर्मियों की गश्त जारी थी। एसडीएम ने बताया कि नगर में तनाव की स्थिति धीरे-धीरे कम हो रही है। पूरी तरह से हालात सामान्य होने पर नगर से पुलिस फोर्स हटा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों के झांसे में न आने की अपील की है
प्रांतीय उद्योग व्यापर मंडल का सविधान फर्जी है : उत्तराखंड विचार की विशेष रिपोर्ट
बाजपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय शाखा के त्रैवार्षिक चुनाव में बनी मतदाता सूचियों में इतना घालमेल था कि चुनाव अधिकारी भी हार मान गये। आखिरकार पूरी निर्वाचन प्रक्रिया ही रद्द करनी पड़ी।
कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा व मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के आदेश पर चुनाव अधिकारी रमेश मित्तल, नरेश शर्मा आदि ने चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त करने की जानकारी दी है। कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया व सदस्यता सूची अस्पष्ट होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त की गई है। उन्होंने सदस्यता प्राप्त करने वाले व्यापारियों से रसीद जमा कर शुल्क प्राप्त करने की बात कही है। साथ ही नई नियमावली स्पष्ट होने के बाद ही नये सिरे से निर्वाचन कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि व्यापार मंडल के स्थानीय शाखा के चुनाव को लेकर वर्तमान अध्यक्ष सत्यवान गर्ग उपाध्यक्ष बाबूराम गर्ग,मंहामंत्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजानन्द मित्तल,संगठन मंत्री सिंह स्वरुप भारती ने एक जुट होकर प्रचार शुरु किया था। इसमें हजारों सदस्य भी बना दिये गये थे, लेकिन दूसरे खेमे में अध्यक्ष पद के दावेदार रिम्पी, हाजी अखलाक मेहरवान,उशान्त सव्वरवाल आदि ने मतदाता सूची गलत होने की बात कह हंगामा किया था। प्रत्येक नये मतदाता का सत्यापन दुकान दुकान जाकर करने की बात कही गई, लेकिन मामले में च्यादा घालमेल होने के चलते चुनाव अधिकारी भी हाथ खडें़ कर चुके हैं। करीब छह माह से जारी प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं चुनाव मैदान में डटे अनेकों प्रत्याशियों का मत है कि सभी प्रत्याशी चार माह से अपना प्रचार कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त होने से उनमें मायूसी का आलम है।
अगर इस व्यापार मंडल के सविधान को सूचना अधिकार के तहत मांगो तो सब कुछ फर्जी है