गुरुवार, 15 सितंबर 2011
किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया
गुरुवार, 1 सितंबर 2011
मंदिर और श्री गुरुद्वारा के सामने से मांस की दुकानें हटाने युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने बैठक को संबोधित किया
मंदिर के पास से मांस की दुकानें हटाने का प्रस्ताव
किच्छा : ऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मंदिर और श्री गुरुद्वारा के सामने से मांस की दुकानें हटाने, गोशाला निर्माण, निमंत्रण कार्ड पर देवी-देवताओं तथा गुरुओं की फोटो प्रकाशित न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव पारित किये गये।
मंडी समिति विश्राम गृह में हुई बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान सुरेंद्र कुमार चोपड़ा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत, लवी सहगल जिलाध्यक्ष यूथ विंग, वरुण दीक्षित प्रदेश मंत्री, राकेश रस्तोगी जिला सचिव, मुकेश कुमार जसपुर नगर अध्यक्ष हरिओम अरोरा सचिव तथा राजू सहगल को किच्छा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दास सुखीजा, जिलाध्यक्ष शैली फुटेला, जिला उपाध्यक्ष विशाल फुटेला, जानकी तिवारी, मीडिया प्रभारी सुमित बाबा, हरविंदर सिंह, सीता रानी, ओमकार सिंह, कृष्ण शर्मा, रवि शर्मा, कपिल गंगवार, उर्वेश गुप्ता, सन्नी सेतिया, विपिन शर्मा, हरजीत सिंह, वकुल अरोरा आदि मौजूद थे।
फोटो शीर्षक: मीटिंग को संबोधित करते आल इंडिया हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग प्रेम अरोड़ा
बुधवार, 31 अगस्त 2011
चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा
काशीपुर। उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक डेरा सच्चा सौदा सिरसा की संगत द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक सैंकड़ों जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एल.डी.भट्ट राजकीय चिकित्सालय से आये उत्तराखण्ड के जाने माने शल्य चिक्तिसक एवं चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा विश्व भर में कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि करोड़ो अनुयायिओं का भला करने वाली इस संस्था के कायक्रम में आकर वह अच्छा अनुभव कर रहे हैं और मानवता के लिए जिस तरह के प्रयास परमपिता शाह मस्ताना जी के समय से ही चला आ रहा है, वह और आगे बढ़ा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. के.के. शर्मा, सभासद गीता चौहान, जसवीर सिंह सैनी, परमजीत सिंह व संस्था संगत द्वारा आदि ने अनेको जरूरतमंदों को अनाज व राशन प्रदान कर मदद की। बाद में मुख्य अतिथि को सच्ची शिक्षा की प्रति व पुस्तकें भेंट की गयी। डा. के.के. शर्मा ने कहा कि इस संस्था के अनुयायिओं के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहेंगे। संगत ने संस्था से जुड़े कुछ मरीजों की समस्या बतायी तो उन्होंने तुरन्त अस्पताल पहुंचने के लिए कहा।
इस मौके पर श्री शिव अवतार गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, हरकेश सिंह, लाखन सिंह, दिनेश कुमार, रघुबीर सिंह, प्रभा देवी (लल्ली बहन जी), माया देवी, मुन्नी देवी, विनीत कुमार, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवदारों उपस्थित रहे।
सोमवार, 29 अगस्त 2011
जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है-जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये
पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये सभी पालतू गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण कर टैगिंग व अवारा पशुओं को चिन्हत करने के निर्देश दिये। पंजीकरण के समय मालिक के नाम व पते के अलावा पशु का हुुलिया भी अंकित किया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये। सर्वे के उपरान्त लाइसेंन्सधारी व गैर लासेंन्सी दुकानों की सूची मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बीडी पांण्डे को भी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की सूची तैयार करने के लिये कहा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 जगदीश चन्द्र ने वताया कि गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। इस वर्ष अब तक इन अधिनियमों के तहत कुल 29 वाद दर्ज किये गये हैं जिसमें गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम में 22 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में 7 वाद दर्ज हुये हैं। इन मामलों में 52 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है तथा 15 वाहन भी सीज हुये है।
बैठक में परियोजना निदेशक बालकृष्ण ,जिला शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एमएस नयाल,नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी,पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा व जेपी गोयल आदि उपस्थित थे।
----
रूद्रपुर 29 अगस्त- सेवायोजना अधिकारी वाईएस रावत ने वताया है कि जिला सेवा योजना कार्यालय में 6 से 9 सितम्बर तक भर्ती मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने वताया कि टाटा मोटर्स पन्तनगर द्वारा 600 पद अधियाचित किये गये है। श्री रावत ने वताया कि 6 सितम्बर को आईटीआई फिटर,वैल्डर,विद्युतकार,इलैक्ट्रानिक्स व टर्नर, 7 सितम्बर को डिप्लोमा मैकेनिकल,इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स,8 सितम्बर को बीटैक मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स तथा 9 सितम्बर को पीसीएम ग्रुप के इण्टर व बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सात्कार होगा। उन्होंने योग्यता धारक छात्रों से भर्ती मेले का लाभ उठाने की अपील की है।
रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे
रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे। उन्होंने नदी से हुए भू-कटाव का जायजा लिया। फिर नदी का रुख जंगल की ओर मोड़ने के लिए पश्चिम छोर पर ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल घूमकर बारीकी से तहकीकात की। साथ ही पानी का मार्ग जंगल की तरफ परिवर्तित करने में अधिक मेहनत करने को कहा। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नदी का मूल बहाव अब भी गांव की ओर से हो रहा है। इसे कम करने को गोबरा गांव के उत्तर की दिशा में नदी का रुख बदला जाए। डीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने पोकलैंड, जेसीबी व ट्रैक्टर आदि से जो कार्य किया है वह सराहनीय है। डीजल आदि में व्यय होने वाली धनराशि उन्होंने अपने संसाधनों से दिलाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम को खर्चे का रजिस्टर, पर्ची आदि मेंटेन करने को कहा। श्री पासी ने डीएम को ग्रामीणों की बाढ़ से संबंधित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक डॉ. आनंद श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, तहसीलदार रमेश चंद गौतम, अमोलक चंद कंबोज, दौलत राम नढ्डा, विधायक प्रतिनिधि परमजीत राजपूत, जगतार सिंह बाजवा, कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान रामकिशन, इंदरराम, जगदीश कुमार, हंसराज, कश्मीर राजपूत, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सत्यपाल कंबोज, मोहन, मोहन लाल, भुट्टो, बल्देवराज आदि मौजूद थे।
अब बाढ़ आई तो तबाह हो जाएगा सबकुछ
जोगीपुरा के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नदी में अब भी खनन कार्य हो रहा है। लोग डंडे के जोर पर खनन कर रहे हैं। बीती रात भी लगभग 20 वाहन खनन करने में लगे रहे। उन्होंने खनन के लिए नीति बनाने की मांग की। कहा कि यदि अब बाढ़ आई तो पेयजल टंकी, गुरुद्वारा साहिब, विद्यालय के साथ उनका सबकुछ तबाह हो जाएगा। जमीनें पहले ही कोसी में समा चुकी हैं, अब गांव भी नदी की जद में आ गया है। डीएम ने खनन करने वालों के नाम आदि बताने व एसडीएम से इस पर ध्यान देने को कहा।
काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया।
काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।
मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी 12 वर्षीय किशना पुत्र नंदू शुक्रवार को मोहल्ले के ही स्कूल में पढ़ने गया था। शाम तक वह विद्यालय से घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों तथा परिचितों से पूछताछ की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।
रविवार, 7 अगस्त 2011
६ आई.ए.एस. अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल
देहरादून। शासन द्वारा जनहित में ६ आई.ए.एस. अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अपर सचिव कार्मिक अरविन्द सिंह हयांकी ने बताया है कि सचिव विद्यालयी षिक्षा एवं उच्च षिक्षा श्रीमती मनीशा पंवार को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुश विभाग का पदभार सौपा गया है। सचिव मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सूचना, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा, सतर्कता तथा आवास डॉ. उमाकांत पंवार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है।
अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी षिक्षा आर.के.सुधांषु को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) उच्च षिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा आयुक्त खाद्य श्री सुबर्द्धन को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) विद्यालयी षिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, मुख्यमंत्री, संस्कृत षिक्षा, पर्यटन, निदेषक उरेडा एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिशद नितेष कुमार झा को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए जिलाधिकारी पौडी गढवाल के पद पर तैनात किया गया है। जबकि जिलाधिकारी पौडी दिलीप जावलकर को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा निदेषक आई.सी.डी.एस. के पद पर तैनात किया गया है।
गुरुवार, 14 जुलाई 2011
प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया
बाजपुर: शहर में लगी विकास प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया। यह मेला चालीस दिन तक चलेगा।
पहाड़ी कालोनी स्थित मैदान में लगे इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि करीब सवा महीना चलने वाली इस प्रदर्शनी से क्षेत्रीय जनता को भरपूर मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं ठेकेदार शाहिद ने बताया कि मेले में हवाई झूला, स्केटिंग, बोतल पर लड़की का चलना व नाचना, एक पहिया साइकिल, रिंग डांस आदि के करतब आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा बच्चों के खेल-कूद व खाने-पीने की दुकानों के साथ ही हौजरी की दुकानें भी लगायी जा रही है। मेला प्रदर्शनी 25 अगस्त तक रहेगी।महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
कॉलेज की छात्र संख्या साढ़े सात हजार से अधिक होने पर इन दिनों कालेज में खासी गहमागहमी है। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। 15 जुलाई से साढे़ दस से डेढ़ बजे तक साक्षात्कार होगा। इसके तत्काल बाद फार्म पूर्ण होने पर फीस की रसीद दे दी जाएगी। पांच दिन में फीस बैंक में जमा कर सकते हैं। बीए व बीकाम प्रथम वर्ष की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई व बीएससी प्रथम वर्ष की 22 जुलाई है।
प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम छात्र प्रवेश के लिए समिति में प्रो. एमएस मनोला, आरएस भाकुनी, डॉ. नाजिम व छात्रा में डॉ. प्रणिता नंद, डॉ. रेनू रानी व रुमा शाह को शामिल किया गया है। इस बार बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विज्ञान में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 80 हजार प्रति वर्ष केंद्र से स्कालरशिप देने बात कही गयी है। इसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गयी है।
इधर काशीपुर में भी प्रवेश देने हेतु फार्म बटने की सूचना आयी है.
सोमवार, 4 जुलाई 2011
जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया
रुद्रपुर : मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया। जबकि सिंगल में मनोज सरकार विजयी रहे।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के डबल्स के फाइनल में डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम व एआर सहकारिता नीरज बेलवाल की टीम ने एसडीएम वीर सिंह बुदियाल व तहसीलदार मनीष कुमार की टीम को 19-21, 21-18 व 25-22 से हरा दिया। सिंगल्स के फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब के मनोज सरकार ने नीरज बेलवाल को 21-15 व 21-14 से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान 31वीं वाहिनी के सेनानायक जीएन गोस्वामी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन भारत भूषण पांडे, अपर सिविल जज आशुतोष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चौहान, बजाज के पीएम डिंडोडकर, एजेएस खैलोन, क्लब के विजय आहूजा, सचिव राजेश बंसल, डीसी द्विवेदी, लखविंदर सिंह, आनंद रूंगटा, संजय खेड़ा, अजय गुप्ता, चेतन बत्रा आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।
नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
गुरुवार, 23 जून 2011
सैकड़ों पत्रकार सामूहिक उपवास पर बैठे। जंतर मंतर पर संगठन
प्रतिष्ठ में
माननीय मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री,
भारत सरकार,
नई दिल्ली
पिछले काफी समय से ईमानदार पत्रकारों के सामने अपने कतर्तव्य का निर्वहन करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। हाल ही में मिड डे के पत्रकार ज्यातिर्मय डे की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों के कत्ल का जो सिलसिला शहीद उमेश डोभाल से शुरु हुआ था, वह रुका नहीं है और सरकारें भी पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर न केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं बल्कि अब तो जनता के सवालों को पूरी शिद्दत के साथ उठाने वाले पत्रकारों को फर्जी मुठभेड़ों में मारने और जेल भेजने का भी सिलसिला शुरु हो गया है।
स्व डे कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारो के लिए एक बड़ा आदर्श बन कर उभरे हैं। पीडि़त परिवार की समुचित मदद कर केन्द्र सरकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकती हैं। यह मौका उन अनेकों पत्रकारों के बारे में भी सोचने का है जो अपनी कलम से पत्रकारिता के उच्चतम मापदंड़ों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं औऱ नित नए खतरों से खेलते रहते हैं।
अत: इस घटना पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए हम मांग करते हैं कि --
1. जे डे के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहयोग राशि मिले।
2. नई दुनिया रायपुर के पत्रकार उमेश राजपूत, दैनिक भास्कर बिलासपुर के पत्रकार सुशील पाठक और स्वतंत्र पत्रकार हेमचंद्र पाण्डेय समेत सभी उन पत्रकारों के परिजनों को एक - एक करोड़ रुपया मुआवजा मिले जिनकी हत्याएं हुई हैं।
2. पत्रकारों की सुरक्षा के खास प्रबंध हों।
3. किसी भी आपात स्थिति में पत्रकार की स्वाभाविक या अस्वाभाविक मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये की राशि बीमा कवच के रूप में पीडि़त परिवार को मिले।
4. दुर्घटना- वारदात के शिकार पत्रकारों के आश्रित अव्यस्क बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो।
5. पीडि़त परिवार के किसी एक वयस्क सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था हो। यदि परिवार में कोई वयस्क व्यक्ति नहीं है तो परिवार को पारिवारिक पेंशन दी जाए।
6. जनता के सवालों को पूरी शिद्दत से उठाने वाले पत्रकार प्रशांत राही, सीमा आजाद, सुधीर धवले और विश्वविजय को तत्काल रिहा किया जाए।
7. पत्रकार कपिल शर्मा की ग्यारह- बारह जून की रात्रि में अवैध हिरासत में रखने एवं थर्ड डिग्री का प्रयोग करने वाले दिल्ली के थाना तीमारपुर के एसएचओ एवं स्टाफ के विरुद्घ अपहरण एवं अवैध हिरासत में रखने का मुकदमा कायम किया जाए।
हम हैं प्रेस फ्रीडम के साथी
बुधवार, 22 जून 2011
ओपीडी बहिष्कार वापस लिया
प्रांतीय चिकित्सा संघ के महासचिव डा. डीपी जोशी ने बताया कि चिकित्सक से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिकित्सक एसएसपी जीएस मर्ताेलिया से मिले। पुलिस कप्तान ने उन्हें आश्वासन दिया कि जरूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। एक मरीज के साथ दर्जनों तिमारदार नहीं हो सकते, जबकि देर शाम चिकित्सक से मारपीट करने वालों में काफी लोग शामिल थे। चिकित्सकों ने आरोप लगाए हैं कि कुछ लोग नेतागिरी चमकाने के लिए वहां मौजूद रहे और चिकित्सक पर हाथ छोड़ दिया। एसएसपी के आश्वासन पर संघ के लोग वापस लौट आए।
डा. डीपी जोशी मामले की जांच के लिए पंाच सदस्यीय चिकित्सकों की कमेटी बनी है। उन्होंने कहा कि मीडिया क्लीपिंग के आधार पर हमलावरों की पुलिस पहचान कर रही है। अब तक की जांच में कल बच्ची की मौत का कारण चिकित्सक की लापरवाही होना नहीं पाया गया है। डा. जोशी के अनुसार प्रमुख सचिव चिकित्सा विभाग उमाकांत पंवार से प्रांतीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों की वार्ता होगी। जिसमें चिकित्सक काफी पहले से सिक्योरिटी अधिनियम पारित करने की मांग कर सकते हैं। कल इमरजेंसी में चिकित्सक से हुई मारपीट के बाद आज सुबह दून अस्पताल में प्रांतीय चिकित्सा संघ की एक बैठक भी हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर गम्भीरता से चर्चा हुई।
मंगलवार, 21 जून 2011
प्रथम कैलास मानसरोवर यात्रा दल भारत लौटा
आईटीबीपी 7वीं वाहिनी भातिसीपु के कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की प्रात: प्रथम कैलास मानसरोवर यात्रा दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर भारत लौट चुका है। इस मौके पर तीसरे दल ने तिब्बत में प्रवेश किया। कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर वापस लौटे प्रथम दल के यात्रियों ने बताया कि उनकी यात्रा पूरी तरह सफल रही। कैलास मानसरोवर का दर्शन उनके जीवन की विशेष उपलब्धि रही। वहीं चौथा कैलास मानसरोवर यात्रा दल आधार शिविर धारचूला से चलकर प्रथम पैदल पड़ाव सिर्खा पहुंच चुका है। यह दल बुधवार को प्रथम पैदल पड़ाव सिर्खा से गाला रवाना होगा। तीसरा दल लिपूलेख पास कर मंगलवार को तिब्बत के तकलाकोट पड़ाव में पहुंचा है। दल बुधवार को तकलाकोट में प्रवास करने के बाद आगे रवाना होगा। दूसरा दल इस समय तिब्बत में मानसरोवर की परिक्रमा कर रहा है।
गुरुवार, 9 जून 2011
बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया
काशीपुर : शहर में आए दिन लूट व चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही सुरक्षा प्रबंध ठीक करने के निर्देश दिए गए।
बुधवार को एएसपी जगतराम जोशी के निर्देश पर कटोराताल चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह ने नगर की एसबीआइ मुख्य शाखा, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कारपोरेशन बैंक, एचडीएफसी बैंक की चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ, बैंकों में गार्ड की तैनाती, उनकी बंदूक की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति आदि की जांच की। सभी बैंकों में सुरक्षा प्रबंध कडे़ करने के निर्देश दिए गए। उधर, नगर के अन्य क्षेत्रों में भी एसएसआइ एससी जोशी के नेतृत्व में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।बुधवार, 8 जून 2011
एक सप्ताह के अन्दर अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का पता लगाकर विद्यालयों में प्रवेश के लिये उनके आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिये
सनातन धर्म इ0का0 में विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला में सुश्री बिष्ट ने वताया कि अधिनियम द्वारा अपवंचित एवं गरीब वर्ग के बच्चों का अच्छे विद्यालयों में शिक्षा लेने का सपना साकार होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इन बच्चों के सपनों को साकार करने के लिये पूरी लगन एवं मेहनत के साथ उनका विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिनियम के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा का प्राविधान है। अधिनियम के अन्तर्गत राजकीय,राजकीय सहायता प्राप्त के अलावा विशिष्ट एवं असहायता प्राप्त विद्यालयों को अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी होंगी। इस सीटों पर प्रवेश लेने वाले बच्चों से विद्यालय प्रबन्धन द्वारा प्रवेश,गणवेश एवं पुस्तकों का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। ऐसे बच्चों के साथ विद्यालय में कोई भेदभाव नहीं होगा तथा उनको अन्य बच्चों के साथ ही शिक्षा देनी होगी। इन बच्चों की पढ़ाई पर होने वाला व्यय की भरपाई मानक के अनुसार राज्य सरकार द्वारा की जायेगी। उन्होंने वताया कि अधिनियम का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार आर्थिक दण्ड सहित मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने वताया कि अधिनियम के कियान्वयन के लिये जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्डवार तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये गये है। विकासखण्ड नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रत्येक विद्यालय के लिये एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे।
कार्यशाला में अपर जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती,खण्ड विकास अधिकारी विवेक उपाध्याय के अलावा बाल विकास,शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में तैनात तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।
----
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए मंगलवार की दोपहर 35 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था काठगोदाम पहुंचा
काठगोदाम पहुंचने पर जोरदार स्वागत से अभिभूत तीर्थयात्रियों ने भगवान शंकर एवं पार्वती माता के गगनभेदी नारे लगाये। इसके अलावा कुमाऊंनी संस्कृति से पहली बार परिचित हो रहे तीर्थयात्री स्वागत के नायाब तरीके को देख आश्चर्यचकित रह गये। यात्रियों को स्वागत, भोजन एवं अल्प विश्राम के बाद अल्मोड़ा के लिए रवाना कर दिया गया।
तीर्थ यात्रियों को स्वागत समारोह के बाद रवाना करते समय कुमाऊं मंडल विकास निगम के वरिष्ठ पर्यटक प्रबंधक पर्यटन डीके शर्मा, करुणा अधिकारी, वीना सुयाल, सुभाष गहलौत आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इंसेट:
भगवान को पा लेने जैसी खुशी
पैंतीस सदस्यीय इस तीर्थ यात्री दल के सबसे वरिष्ठ 68 वर्षीय सदस्य कांदिवली मुंबई के शशिकांत गोपाल निवालकर ने कहा कि पिछले चार बार से वे आवेदन कर रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अब यात्रा पर निकल जाने मात्र से भगवान को पा लेने जैसी खुशी का एहसास हो रहा है। भगवान भोलेनाथ ने मुझे आखिर बुला ही लिया।
तीर्थयात्री दल में शामिल सबसे कम उम्र मात्र 23 वर्षीय प्रद्युम्न कुमार गिरी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ में उनकी आस्था रंग लायी। बाबा का आशीर्वाद उनके लिए सौभाग्य बन गया। कहा कि पहले ही आवेदन में उन्हें बाबा के धाम का अवसर मिल गया। अब तो आंखे बस कैलाश पर्वत का दर्शन करने को बेताब हैं।
रुद्रप्रयाग/जखोली, मूसलाधार बारिश
मंगलवार सांय जिले में मूसलाधार बारिश के चलते जहां मुख्यालय में तुन गदेरे का मलबा बदरीनाथ हाइवे पर आने से एक घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं मयाली बाजार में अत्यधिक मलबा भर जाने से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा।
जिले में मंगलवार सांय अचानक हुई मुसलाधार बारिश सें तुन गदेरा उफान पर आ गया, जिससे भारी मात्रा में मलबा बद्रीनाथ हाइवे पर आ गया। मलबे से एक जीप फंस जाने से लगभग एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। बाद में सीमा सड़क संगठन द्वारा काफी मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारु किया गया।
जखोली प्रतिनिधि के अनुसार- क्षेत्र में तेज बारिश के चलते मयाली बाजार के बीचोंबीच बह रहे गैर गदेरे ने बाढ़ का रूप ले लिया जिससे अत्यधिक मलबा बाजार व कई दुकानों के अंदर घुस गया। मलबा घुसने से उत्तम भंडारी, अनुराग भट्ट, सावन जोशी, दर्शन, जगदम्बा सकलानी, मोहम्मद शरीफ, गिरीश उनियाल, जगदीश, दिनेश, वीरेन्द्र जोशी, आजाद सिंह, चिंतामणि व विजय सिंह की दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं सुरेन्द्र प्रसाद का चाऊमीन का ढेली बह गई है। बाजार में खड़े एक ट्रक व एक दर्जन से अधिक छोटे वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए। वहीं मखेत गांव के लिस्वाड़ नामी तोक में भूस्खलन से ग्रामीणों की कई नाली सिंचित भूमि मलबे की चपेट में आ गई है।
अगस्त्यमुनि प्रतिनिधि के अनुसार- क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से अगस्त्यमुनि-जगोठ-कमसाल व रूमसी-भौंसाल पर जगह-जगह मलबा आने व पुश्ते ढह जाने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा
:
काशीपुर: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि अनुसंधान की दृष्टि से विज्ञान की विविध विधाओं के साथ सामंजस्य बनाकर आयुर्वेद के मूलभूत सिद्धांतों पर अनुसंधान की नई दिशा स्थापित की जाए।
प्रो. मिश्र तारावती सरोजनी देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रहा है। शाश्वत परंपराएं ऋषि-मुनियों की साधना के आधार पर विकसित हुई हैं। प्रदेश जड़ी-बुटियों के हिसाब से संपन्न है, जिनकी विश्व स्तर पर मान्यता हो चुकी हे। विकास के बावजूद बहुत सी व्याधियां ऐसी हैं जिनका समाधान विकसित चिकित्सा प्रणाली भी नहीं दे पा रही हैं। दिनचर्या को नियंत्रित कर बहुत सी व्याधियों से मुक्ति पाई जा सकती है। विवि के लिए देहरादून के पास हर्रावाला में 30 एकड़ भूमि प्राप्त हो गइ्र है। शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा। विवि में पढ़ाई-लिखाई, अनुसंधान के साथ 300 बेड का चिकित्सालय चलाया जाएगा। विवि का प्रयास होगा कि जड़ी-बूटियों व उनसे इलाज करने वाले वैद्यों के बारे में सूचनाओं का एकीकरण कर उन द्रव्यों की पहचान की जाए। फिर वैज्ञानिक अनुसंधान कर विज्ञान की दृष्टि से मान्यता देकर उनका औषधि के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
मंगलवार, 7 जून 2011
बाबा रामदेव का विशाल कारोबारी साम्राज्य
दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने विशाल कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर रखा है। उनके सबसे करीबी विश्वासपात्र आचार्य बालकृष्ण ३४ कंपनियों के डायरेक्टर हैं। ये सभी कंपनियां केवल पांच साल, याने २००६ से २०११ के बीच अस्तित्व में आईं।
सीबीआई और आयकर विभाग ने अब अपनी नजर इन कंपनियों पर डाली है। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में बाबा के दो ट्रस्ट पतांजलि योगपीठ ट्रस्ट और दिव्य योग मंदिर को निशाने पर लिया गया है।
ये ट्रस्ट उत्तराखंड के हरिद्वार में करीब १००० एकड़ जमीन पर बने हुए हैं। २००९-२०१० में इन दोनों ट्रस्ट का टर्नओवर करीब ११०० करोड़ आंका गया। और यदि इन सभी ३४ कंपनियों का टर्न ओवर आंका जाए, तो यह कई करोड़ रुपए होगा।