गुरुवार, 12 नवंबर 2020

Dragonfly Inspired Holiday Merch

Dragonfly Shirt

Buy Here - Dragonfly Christmas Tree

Did you know that a Dragonfly can fly both inside and out, drift, and make unexpected turns? With its fast dashing developments, the Dragonfly gives off an impression of being a living blaze of light. It is the state bug of Alaska since its flying is suggestive of the dexterous shrubbery pilots' moves. The Dragonfly is likewise an awesome image of progress and self-acknowledgment, bringing a feeling of happiness and daintiness to life.

Christmas Sweatshirt

This extraordinarily hand painted Christmas trinket ball is fastidiously planned with a delightful dragonfly and covered with leaves. This dragonfly knick-knack ball can be a pleasant expansion to your Christmas beautifications particularly on the off chance that you are into the nature topic.

The dragonfly christmas tree shirt represents change, and it has more force in its wings than different creepy crawlies. In the event that you have a companion or relative who has conquered snags, and changed to better themselves, this trimming can be a suggestion to your adored one of how solid you think they are.
There's nothing very like get-together 'round the Christmas tree to design with family. They include handcrafted plans for that valid and arrive in a reusable stockpiling holder for safety's sake. Deck the lobbies with seasonal happiness, and prepare for a Christmas you won't overlook! Bring a fly of shading and shine to your Christmas tree with this basic.

Stunning and loaded with breezy allure, our dimensional dragonflies in our luminous shade makes certain to carry gleam to your vacation tree.

You can utilize this adorable for a vacation or to embellish your place, it's certainly one of a kind and fabulous than others.

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

Biden Trolls Trump With We Just Did Merch

Here's the place where to purchase the 'we just did 46' hat that has Joe Biden fans inquisitive on Twitter. This is what it implies. There are shirts to purchase as well.

We Just Did 46 Hat Official - https://teechip.com/we-just-did-46-hat-official

The expectation was through the rooftop however the outcome was at last reached on Saturday, November seventh 2020.

Joe Biden has won the US official political decision and will be initiated as the 46th president on Wednesday, January twentieth 2021.

His allies were celebrating and running to online media to share their contemplations over the weekend and many have just communicated their high expectations.

As featured by CNN Politics, he gave a triumph discourse in his old neighborhood of Wilmington, Delaware, in any event, tending to the individuals who didn't cast a ballot him in: "I comprehend the failure today. I've lost multiple times myself. However, presently, how about we give each other a possibility. This is an ideal opportunity to recuperate in America."

For Shirts:

https://hoplix.com/we-just-did-46-shirt https://www.gearbubble.com/we-just-did-46 https://teespring.com/we-just-did-46-hat-official https://viralstyle.com/c/P9nYP1 https://www.teepublic.com/t-shirt/15935077-we-just-did-46 https://www.pinterest.com/pin/626704104392411647 https://www.pinterest.com/pin/626704104392411769 https://www.pinterest.com/pin/626704104392411803 https://www.pinterest.com/bulawon/we-just-did-46-official-merchandise/ https://trendingshirtsdesign.blogspot.com/2020/11/we-just-did-46-shirt-and-hat-official.html
. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

सोमवार, 2 नवंबर 2020

Importance of Water Softener in the House

Why Have A Water Softener?

A water softener is a whole-house filtration system that removes hardness-causing calcium and magnesium minerals from your water through a process called ion exchange. A water softener addresses one of the most prevalent and devastating water problems: hard water. Hard water wreaks havoc on the modern home. Scale builds up in your pipes, clogging them and decreasing water pressure. Scale dramatically shortens the lifespan of appliances like dishwashers, coffee makers and ice machines.

Water Softener Benefits

Without a water softener, laundry demands extra detergent to prevent it from looking dingy. Dishes will come out of your dishwasher streaked and stained. Filmy scum builds up on your shower curtains and your soap and shampoo will not lather. Bathing in hard water leaves your skin itchy and dry and your hair lifeless and sticky. The sheer amount of time, energy, and money required to clean up the detrimental side effects of hard water is dizzying. A whole house water softener is the solution to the scourge of water hardness.

Whole House Water System

Did you know that your water can be classified as "hard" if it contains at least 60mg of dissolved calcium and magnesium? In some areas, this number can go as high as 180mg. Defeating the hardness of water is not such a tough challenge but the rewards of it are simply great. You will be needing only one cool device and all those problems with ashy skin, stained dishes and spotty laundry will be gone.

 Sources:

https://thekurandosblog.blogspot.com/2020/11/best-water-treatment-system-brands-for.html
https://teampages.com/teams/1915312-Fleck-5600SXT-Water-Softener--other--team-website


http://jasonwatertestings.mystrikingly.com/blog/fleck-5600sxt-review

सोमवार, 27 जनवरी 2014

Prem Arora's invitation is awaiting your response

 
Prem Arora would like to connect on LinkedIn. How would you like to respond?
Prem Arora
Prem Arora
Prem Arora & Associates PRINTING/DESIGNING/DIGITAL PRINTING/QUALITY PRINTING http://aroraprintingworld.com
Confirm you know Prem
You are receiving Reminder emails for pending invitations. Unsubscribe
© 2014, LinkedIn Corporation. 2029 Stierlin Ct. Mountain View, CA 94043, USA

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

Prem Arora's invitation is awaiting your response

 
Prem Arora would like to connect on LinkedIn. How would you like to respond?
Prem Arora
Prem Arora
Prem Arora & Associates PRINTING/DESIGNING/DIGITAL PRINTING/QUALITY PRINTING http://aroraprintingworld.com
Confirm you know Prem
You are receiving Reminder emails for pending invitations. Unsubscribe
© 2014, LinkedIn Corporation. 2029 Stierlin Ct. Mountain View, CA 94043, USA

गुरुवार, 16 जनवरी 2014

Invitation to connect on LinkedIn

 
LinkedIn
 
 
 
Prem Arora
 
From Prem Arora
 
Aroma Printing Industry & Aroma Prakashan at Aroma Printing Industry & Aroram Prakashan
Moradabad Area, India
 
 
 
 
 
 
 

I'd like to add you to my professional network on LinkedIn.

- Prem

 
 
 
 
 
 
 
You are receiving Invitation to Connect emails. Unsubscribe
© 2014, LinkedIn Corporation. 2029 Stierlin Ct. Mountain View, CA 94043, USA
 

शुक्रवार, 24 मई 2013

Check out my photos on Facebook

 
 
Prem Arora wants to share photos and updates with you.
 
 
 
Prem has invited you to Facebook. After you sign up, you'll be able to stay connected with friends by sharing photos and videos, posting status updates, sending messages and more.
 

बुधवार, 19 सितंबर 2012

famous tattoo artists in las vegas

famous tattoo artists in las vegas

carey-hart-tattoos She left with a new tattoo famous Tattoo Artist at famous Tattoo Artist at famous Tattoo Artist at best tattoo artists tattoo artist in Las Vegas FAMOUS TATTOO ARTISTS 22 The artist behind Mike Tyson's Ink Tattoo Rio Las Vegas Acclaimed tattoo artist Kat Las Vegas' premier tattoo The Best Tattoos in Las Vegas. King Ink Las Vegas Tattoo I Tattoo out in Las Vegas Fabulous Las Vegas Tattoo the tattoo artist deleted a Las Vegas tattoo shop. tattoo in las vegas, tattooing in Las Vegas 4rfv2ws7u famous tattoo artists in las vegas - famous tattoo artists in las vegas famous tattoo artists in las vegas

रविवार, 26 अगस्त 2012

देहरादून, 26 अगस्त 2012 UPDATE

देहरादून, 26 अगस्त 2012। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी द्वारा अवगत कराया गया है कि 27 अगस्त 2012 को प्रातः 11 बजे से वन विभाग के मंथन सभागार में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को यथासमय यथास्थान उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
-----0----
देहरादून, 26 अगस्त 2012। विधान सभा क्षेत्र राजपुर रोड के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं जैसे मार्गों का सुदृढ़ीकरण/नवीनीकरण, मार्गों पर डेªनेज व्यवस्था, मार्गों का सौन्दर्यीकरण, सब-वे के निर्माण, पार्किंग तथा जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण मा. मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा 27 अगस्त 2012 (सोमवार) को एमडीडीए काम्पलैक्स निकट घंटाघर में सांय 4 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक राजपुर रोड राजकुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
-----0-----
देहरादून, 26 अगस्त 2012। जनपद में स्थापित आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार पीडब्ल्यूडी साहिया के अनुसार उदपाल्टा उपरोली मोटरमार्ग 2 किमी, साहिया क्वानू मोटरमार्ग 7 किमी, हरिपुर इच्छाड़ी मोटरमार्ग 5 किमी, हइया अलसी मोटरमार्ग 3, 4 से 8 किमी, समर जैन मोटरमार्ग 23, 25 किमी, विजउ क्वाथा मोटरमार्ग 6, 7 किमी, पजेटिलानी चन्दौउ सुपोउ मोटरमार्ग 4, 5 किमी, लोहान बैंड दबड़ी धार 5 से 10 किमी, पजेटिलानी भन्जरा मोटरमार्ग 3, 4, 5, 42 किमी, साहिया पाटन समाल्टा मोटरमार्ग 11, 12 किमी, रानीगांव सम्पर्क मोटरमार्ग 1 से 3 किमी, यमुनापुल हाथीपांववाला मोटरमार्ग 4 से 10 किमी, लकस्यार लुदेरा क्यारी कछटा मोटरमार्ग 6, 8, 10 किमी, सकनी पंजिया मोटरमार्ग 1 से 5 किमी, बोसाण बैण्ड से बोसाण गांव 5 से 10 किमी, बडोवाला जुडडों मोटरमार्ग 5 से 14 किमी, मुंशी घाटी देउ मोटरमार्ग 7 से 14 किमी बंद हैं। सभी बंद मार्गों को खोलने हेतु कार्य प्रगति पर है। सिंचाई विभाग से मिली सूचना के अनुसार प्रातः 8 बजे के रिकार्ड के अनुसार डाकपत्थर बैराज में यमुना का जलस्तर 455.07 मीटर, ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर 292.50 मीटर तथा इच्छाड़ी टौंस नदी का जलस्तर 643.20 मीटर है।

मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

पुलिस करा रही अवैध शराब का धंधा काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची

काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची शराब के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पैगा चौकी पुलिस की शह पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार हो रहा है।

सोमवार को एसडीएम नरेंद्र सिंह कुरियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही लाखन सिंह, करन सिंह तथा उसकी पत्नी सुमन खुलेआम कच्ची व जहरीली शराब का धंधा कर रही है। लोग शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। पैगा पुलिस की शह पर ही कच्ची शराब का कारोकार चल रहा है। कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर नरेश सिंह, नन्हे सिंह, ब्रिजेश सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रामगोपाल यादव, रामफल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अशोक सिंह राणा, दिनेश, सोमपाल सिंह, यशपाल सिंह, अतीक, सालिम हुसैन, संजय पाल, विजयपाल, नौरंग सिंह, धर्मेद्र सिंह, सलीम, हनी सिंह, संजय सिंह, सरेश, तेजपाल सिंह, जगत सिंह, विजय यादव आदि मौजूद थे।

बुधवार, 9 नवंबर 2011

20 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पलिस पदक

देहरादून 09 नवम्बर, 2011  उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने बुधबार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित पुलिस रैतिक परेड़ की सलामी एवं 20 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पलिस पदक, वीरता व सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में अमन-चैन का वातावरण बनाए रखने में राज्य पुलिस के बहादुर जवानों की सेवायें राज्य की जनता के लिए कीमती हैं, जनता की अच्छी सेवा का उदाहरण पेश करने वाले पुलिस के इन जवानों की उपलब्धियां अन्य लोगों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद 11 वर्षों की विकास यात्रा में प्रदेश मंे कई अच्छे कार्य हुए हैं। परन्तु इसके साथ-साथ, हमें कई चुनौतियों का सामना करना है। हमारी जी.डी.पी.ग्रोथ तीन प्रतिशत से बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत हो गई है। विकास की इस दर को बनाए रखने तथा इसका लाभ  राज्य के आखिरी आदमी तक पहुँचाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ अच्छे स्कूल हैं। लेकिन राज्य के प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। राज्य बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में राज्य की साक्षरता दर का 8 प्रतिशत बढ़ना खुशी की बात है। परन्तु इसी अवधि में बालिकाओं की संख्या में कमी होना चिंता का विषय है। राज्य का पूर्ण विकास, महिला-भागीदारी के बिना अधूरा है। इसलिये महिलाओं की सभी योजनाओं को सही प्रकार से लागू करना आवश्यक है, जिससे उनके जीवन की कठिनाईयों का बोझ कम हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 80 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि पर निर्भर है। हमें ऐसी कृषि नीति और योजनाएॅ बनानी होगी जिससे राज्य में कृषि की पैदावार बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ सके। राज्य में उद्योगों की स्थापना मैदानी क्षेत्रों तक सीमित है। पर्वतीय क्षेत्रों में उचित प्रकार के कुटीर उद्योगों से रोजगार पैदा करके, लगातार हो रहे पलायन को रोका जा सकता है। पर्यावरण तथा धार्मिक कारणों से राज्य में जल विद्युत परियोजनाए बंद हो रही है। राज्य की बढ़ती विकास दर को सतत् बनाये रखने के लिए हमें अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। उत्तराखण्ड हमेशा से ही प्रकृति-प्रेमियों, साहसी खेलों में रूचि रखने वालों तथा धार्मिक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। पर्यटन राज्य की आर्थिक विकास प्रगति में महत्वर्पूण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए राज्य में बुनियादी सुविधाओं का  विकास एवं विस्तार  तेजी से किया जाना होगा।
उन्होेंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक प्रस्तावित रेल लाईन पूर्ण होने पर न केवल गढ़वाल के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तक विकास होगा बलकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पहाड़ के लोगों को रोजगार मिलने में भी मदद होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य मंे भ्रष्टाचार खत्म करने और आम आदमी को सरकारी सेवाओं में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए लोकायुक्त बिल, स्पेशल कोर्ट बिल, लोक सेवा अधिकार और वार्षिक पारदर्शी स्थानान्तरण अधिनियम पास हुए हैं, जिन्हें पूर्ण रूप से लागू कराना होगा। जनता की सक्रिय भागीदारी ही सरकार को जबावदेह बना सकती है। तभी, विकास का लाभ, राज्य के आखिरी आदमी तक पहुँच सकेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मे0ज0 (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूरी, विधान सभा अध्यक्ष हरवंश कपूर, कृषि मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमेश पोखरियाल 'निशंक', लोकायुक्त एम.एम.घिल्ड़ियाल, मुख्य सचिव सुभाष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
 कार्यक्रम में विशिष्ठ सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक, अनिल रतूड़ी, सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी गणेश सिंह मर्तोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह, विशिष्ट उपलब्धियों के लिए महामहिम श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक सुरेन्द्र सिंह सामन्त थानाध्यक्ष सतपुली एवं सूर्यभूषण नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर को दिये गये तथा वीरता के लिए तीन व सराहनीय सेवाओं के लिए 12 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को भी पुलिस पदक प्रदान किये गये।

सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर ही पशु बध करना सबसे बड़ी क्रूरता है

रूद्रपुर 31 अक्टूबर- जिलाधिकारी पीएस जंगपांगी ने अधिशासी अधिकारियों को सभी नगरीय क्षेत्रों में पशु बधशाला (स्लाटर हाउस) का निर्माण प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस नयाल को जनपद में स्थित पशु सेवा सदनों का सर्वे कर उनका पंजीकरण करने तथा उनकी सूची पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा नगर पालिकाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीवीओ से कहा कि वह जनजागरण के लिये शिविर लगाकर लोगों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की  जानकारी दें।
    पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर ही पशु बध करना सबसे बड़ी क्रूरता है। यह कार्य अमानवीय होने के साथ ही जनस्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को तत्काल पशु बधशालाओं के लिये स्थान चयन कर निर्माण कराने के निर्देश दिये। छोटे व बड़े पशुओं के लिये अलग-अलग बधशाला  बनवायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुबधशाला बन जाने के बाद सुनिश्चित करें कि दुकानों पर किसी भी प्रकार के पशु अथवा मुर्गे आदि का बध न हो तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अपर मुख्य अधिकारी को नगरीय क्षेत्रों के बाहर पशु बध तथा मांस बिक्री के लिये नियोजित व्यवस्था हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये।
    जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को बधशालाओं तथा मांस बिक्री की दुकानों पर विशेश सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में पशु पंजीकरण के लिये शीघ्र सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद शिविर लगाकर पशुओं का पंजीकरण करें। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पशु क्रूरता में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
    बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी रेनू लोहनी,सभी अधिशासी अधिकारी,प्शुपालन विभाग के तमाम अधिकारी,समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा,जगदीश प्रसाद गोयल,डा0 आरसी जैन आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 15 सितंबर 2011

किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया

शिर नानकमता , उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में श्री नानकमता से कुछ ही दूर गाँव कटेया में गत दिनों सिखों के पवित्र श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को अराजक तत्वों ने आग  के हवाले कर दिया था जिससे सिख समुदाय और हिन्दू संघटनों में रोष पनप गया. जिस कारण देश भर में विरोध पर्दर्शन जारी रहा और नंगी तलवारों के साथ पर्दर्शन हुआ..यह आक्रोश अभी भी शांत नहीं हो पा रहा hai इसी सिलसिले में किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया...१६ सितम्बर यानी आज घटना स्थल वाले गुरूद्वारे में श्री अखंड पथ साहिब का भोग पड़ेगा इसको लेकर हमारी टीम ने गाँव का जायजा लिया. देर रात्रि तक भारी संख में सांगत इस गाँव में पहुंचनी शुरू हो गई है..उधर गुरुद्वारा श्री नानकमता में भी सांगत का आना लगातार जारी है...नानकमता से मिली सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में श्रीमोनी गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के प्रधान जथेदार अवतार सिंह मक्कड़, अकाल तखत के जथेदार गिआनी गुरबचन सिंह, संत बाबा लखवीर सिंह जी रतवारा साहिब वाले, दमदमी टकसाल के बाबा बलजीत सिंह दादुवल शिरोमणि गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के स्कतर वरिआम सिंह अभी तक श्री नानकमता पहुँच चुके हैं...इधर इस क्षेत्र की सिख सांगत में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति रोष देखा जा रहा है...बात करने पर कुछ लोगो ने बताया कि वोटों की राजनीती के कारण वास्तव अपराधिओं को पकड़ कर छोड़ दिया गया है और अब उत्तर प्रदेश पर्शाशन किसी की शाह पर इस मामले को दबाने के प्रयास में है...इस बात पर तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं...पुनजब हरयाना उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित अनेक क्षेत्रों से सांगत का जहाँ पर आना शुरू हो गया है  सुरक्षा व्यष्ट को लेकर भी तियारी चल रही है ...लाखों की संख्या में अनेक सघ्त्नों के लोगों के जहाँ पहुँचने का अनुमान है...समाचार लिखे जाने तक संगत गाँव में और गुरुद्वारा श्री नानकमता साहिब में पहुँच रही है.

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

मंदिर और श्री गुरुद्वारा के सामने से मांस की दुकानें हटाने युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने बैठक को संबोधित किया


मंदिर के पास से मांस की दुकानें हटाने का प्रस्ताव

Aug 31, 06:32 pm

 किच्छा : ऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मंदिर और श्री गुरुद्वारा  के सामने से मांस की दुकानें हटाने, गोशाला निर्माण, निमंत्रण कार्ड पर देवी-देवताओं तथा गुरुओं की फोटो प्रकाशित न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव पारित किये गये।

मंडी समिति विश्राम गृह में हुई बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान सुरेंद्र कुमार चोपड़ा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत, लवी सहगल जिलाध्यक्ष यूथ विंग, वरुण दीक्षित प्रदेश मंत्री, राकेश रस्तोगी जिला सचिव, मुकेश कुमार जसपुर नगर अध्यक्ष हरिओम अरोरा सचिव तथा राजू सहगल को किच्छा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दास सुखीजा, जिलाध्यक्ष शैली फुटेला, जिला उपाध्यक्ष विशाल फुटेला, जानकी तिवारी, मीडिया प्रभारी सुमित बाबा, हरविंदर सिंह, सीता रानी, ओमकार सिंह, कृष्ण शर्मा, रवि शर्मा, कपिल गंगवार, उर्वेश गुप्ता, सन्नी सेतिया, विपिन शर्मा, हरजीत सिंह, वकुल अरोरा आदि मौजूद थे।

फोटो शीर्षक: मीटिंग को संबोधित करते आल  इंडिया हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग प्रेम अरोड़ा


बुधवार, 31 अगस्त 2011

चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा

काशीपुर। उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक डेरा सच्चा सौदा सिरसा की संगत द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक सैंकड़ों जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एल.डी.भट्ट राजकीय चिकित्सालय से आये उत्तराखण्ड के जाने माने शल्य चिक्तिसक एवं चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा विश्व भर में कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि करोड़ो अनुयायिओं का भला करने वाली इस संस्था के कायक्रम में आकर वह अच्छा अनुभव कर रहे हैं और मानवता के लिए जिस तरह के प्रयास परमपिता शाह मस्ताना जी के समय से ही चला आ रहा है, वह और आगे बढ़ा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. के.के. शर्मा, सभासद गीता चौहान, जसवीर सिंह सैनी, परमजीत सिंह व संस्था संगत द्वारा आदि ने अनेको जरूरतमंदों को अनाज व राशन प्रदान कर मदद की। बाद में मुख्य अतिथि को सच्ची शिक्षा की प्रति व पुस्तकें भेंट की गयी। डा. के.के. शर्मा ने कहा कि इस संस्था के अनुयायिओं के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहेंगे। संगत ने संस्था से जुड़े कुछ मरीजों की समस्या बतायी तो उन्होंने तुरन्त अस्पताल पहुंचने के लिए कहा।
इस मौके पर श्री शिव अवतार गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, हरकेश सिंह, लाखन सिंह, दिनेश कुमार, रघुबीर सिंह, प्रभा देवी (लल्ली बहन जी), माया देवी, मुन्नी देवी, विनीत कुमार, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवदारों उपस्थित रहे।

सोमवार, 29 अगस्त 2011

जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है-जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये

रूद्रपुर 29 अगस्त- जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है।
    पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये सभी पालतू गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण कर टैगिंग व अवारा पशुओं को चिन्हत करने के निर्देश दिये। पंजीकरण के समय मालिक के नाम व पते के अलावा पशु का हुुलिया भी अंकित किया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये। सर्वे के उपरान्त लाइसेंन्सधारी व गैर लासेंन्सी दुकानों की सूची मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बीडी पांण्डे को भी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की सूची तैयार करने के लिये कहा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 जगदीश चन्द्र ने वताया कि गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। इस वर्ष अब तक इन अधिनियमों के तहत कुल 29 वाद दर्ज किये गये हैं जिसमें गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम में 22 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में 7 वाद दर्ज हुये हैं। इन मामलों में 52 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है तथा 15 वाहन भी सीज हुये है।
बैठक में परियोजना निदेशक बालकृष्ण ,जिला शिक्षा अधिकारी  आरसी आर्य,मुख्य पशु  चिकित्सा अधिकारी एमएस नयाल,नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी,पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा व जेपी गोयल आदि उपस्थित थे।
----
रूद्रपुर 29 अगस्त- सेवायोजना अधिकारी वाईएस रावत ने वताया है कि जिला सेवा योजना कार्यालय में 6 से 9 सितम्बर तक भर्ती मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने वताया कि टाटा मोटर्स पन्तनगर द्वारा 600 पद अधियाचित किये गये है। श्री रावत ने वताया कि  6 सितम्बर को आईटीआई फिटर,वैल्डर,विद्युतकार,इलैक्ट्रानिक्स व टर्नर, 7 सितम्बर को डिप्लोमा मैकेनिकल,इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स,8 सितम्बर को बीटैक मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स तथा 9 सितम्बर को पीसीएम ग्रुप के इण्टर व बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सात्कार होगा। उन्होंने योग्यता धारक छात्रों से भर्ती मेले का लाभ उठाने की अपील की है।

रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे

काशीपुर निकटवर्ती कसबे बाजपुर के गाँव  जोगीपुरा पहुंचे जिलाधिकारी ने कोसी नदी से हुए भू-कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे रुख परिर्वतन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना करते हुए डीजल आदि के लिए धनराशि देने की बात कही।

रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे। उन्होंने नदी से हुए भू-कटाव का जायजा लिया। फिर नदी का रुख जंगल की ओर मोड़ने के लिए पश्चिम छोर पर ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल घूमकर बारीकी से तहकीकात की। साथ ही पानी का मार्ग जंगल की तरफ परिवर्तित करने में अधिक मेहनत करने को कहा। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नदी का मूल बहाव अब भी गांव की ओर से हो रहा है। इसे कम करने को गोबरा गांव के उत्तर की दिशा में नदी का रुख बदला जाए। डीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने पोकलैंड, जेसीबी व ट्रैक्टर आदि से जो कार्य किया है वह सराहनीय है। डीजल आदि में व्यय होने वाली धनराशि उन्होंने अपने संसाधनों से दिलाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम को खर्चे का रजिस्टर, पर्ची आदि मेंटेन करने को कहा। श्री पासी ने डीएम को ग्रामीणों की बाढ़ से संबंधित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक डॉ. आनंद श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, तहसीलदार रमेश चंद गौतम, अमोलक चंद कंबोज, दौलत राम नढ्डा, विधायक प्रतिनिधि परमजीत राजपूत, जगतार सिंह बाजवा, कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान रामकिशन, इंदरराम, जगदीश कुमार, हंसराज, कश्मीर राजपूत, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सत्यपाल कंबोज, मोहन, मोहन लाल, भुट्टो, बल्देवराज आदि मौजूद थे।

अब बाढ़ आई तो तबाह हो जाएगा सबकुछ

जोगीपुरा के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नदी में अब भी खनन कार्य हो रहा है। लोग डंडे के जोर पर खनन कर रहे हैं। बीती रात भी लगभग 20 वाहन खनन करने में लगे रहे। उन्होंने खनन के लिए नीति बनाने की मांग की। कहा कि यदि अब बाढ़ आई तो पेयजल टंकी, गुरुद्वारा साहिब, विद्यालय के साथ उनका सबकुछ तबाह हो जाएगा। जमीनें पहले ही कोसी में समा चुकी हैं, अब गांव भी नदी की जद में आ गया है। डीएम ने खनन करने वालों के नाम आदि बताने व एसडीएम से इस पर ध्यान देने को कहा।

काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया।

काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।

मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी 12 वर्षीय किशना पुत्र नंदू शुक्रवार को मोहल्ले के ही स्कूल में पढ़ने गया था। शाम तक वह विद्यालय से घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों तथा परिचितों से पूछताछ की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।

रविवार, 7 अगस्त 2011

६ आई.ए.एस. अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। शासन द्वारा जनहित में ६ आई.ए.एस. अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अपर सचिव कार्मिक अरविन्द सिंह हयांकी ने बताया है कि सचिव विद्यालयी षिक्षा एवं उच्च षिक्षा श्रीमती मनीशा पंवार को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुश विभाग का पदभार सौपा गया है। सचिव मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सूचना, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा, सतर्कता तथा आवास डॉ. उमाकांत पंवार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है।

अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी षिक्षा आर.के.सुधांषु को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) उच्च षिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा आयुक्त खाद्य श्री सुबर्द्धन को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) विद्यालयी षिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, मुख्यमंत्री, संस्कृत षिक्षा, पर्यटन, निदेषक उरेडा एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिशद नितेष कुमार झा को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए जिलाधिकारी पौडी गढवाल के पद पर तैनात किया गया है। जबकि जिलाधिकारी पौडी दिलीप जावलकर को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा निदेषक आई.सी.डी.एस. के पद पर तैनात किया गया है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2011

प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया

बाजपुर: शहर में लगी विकास प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया। यह मेला चालीस दिन तक चलेगा।

पहाड़ी कालोनी स्थित मैदान में लगे इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि करीब सवा महीना चलने वाली इस प्रदर्शनी से क्षेत्रीय जनता को भरपूर मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं ठेकेदार शाहिद ने बताया कि मेले में हवाई झूला, स्केटिंग, बोतल पर लड़की का चलना व नाचना, एक पहिया साइकिल, रिंग डांस आदि के करतब आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा बच्चों के खेल-कूद व खाने-पीने की दुकानों के साथ ही हौजरी की दुकानें भी लगायी जा रही है। मेला प्रदर्शनी 25 अगस्त तक रहेगी।