मंच पर डॉक्टर विनोद कुमार और अन्य
काशीपुर की राजकीय पोली टेक्निक में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एक वर्क शॉप का आजोजन किया गया। दिनांक २२ मार्च २००९ दिन रविवार को हुई इस वर्कशॉप का आयोजन उत्तराखंड के हैल्थ विभाग द्वारा और एन एस एस द्वारा किया गया जिसमे लगभग २०० से भी अधिक छात्र छात्रों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में क्विज काम्पीटीशन- स्लोगन प्रतियोगता -पोस्टर प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसका सञ्चालन डॉक्टर विनोद कुमार जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना उधम सिंह नगर द्वारा किया गया जब की पोली टेक्निक के प्रिंसिपल अखिलेश वर्मा इस प्रोग्राम के प्रेजिडेंट थे। मुख्या अतिथि के रूप में डॉक्टर एस सी पन्त चिकत्सा अधिशक एल डी भट्ट राजकीय चिकत्सालय काशीपुर थे जब के रेडियो लोगिस्ट डॉक्टर तरुण कुमार पन्त ने एक घंटे तक पी सी - पी एन डी टी एक्ट की पूरण जानकारी डी जिसको सभी ने बहुत ही ध्यान से सुना और बाद मैं डॉक्टर साहिब से अनेक प्रशन किए जिसका जवाब डॉक्टर साहिब ने तुंरत दिया विजेता प्रतिभागिओं को अनेक पुरस्कार दिए गए साथ मैं ही सभी पर्तिभागिओं को प्रमाण पत्तर दिए गए। स्टूडेंट्स की और से चेंतन पाण्डेय, विशम्भर पाण्डेय, कौसर जहाँ, सहित ५० से भी अधिक स्टूडेंट्स ने इस वर्कशॉप पर अपने अपने विचार सभी के सामने रखे और आस पास के समाज को जागृत करने की लिए आगे आने के लिए कहा और सभी सहयोगी छात्र छात्रों को भी इस अभियान मैं आगे आने की अपाल की और एक रेली को काशीपुर में निकलने का प्रोग्राम बनाया।
प्रेम अरोडा काशीपुर
०९०१२०४३१००
०९८३७७९३४२१
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें