गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

काशीपुर में बीम कंपनी का फर्जीवाडा और प्रशाशन का बुरा रुख

आज दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को सुबह से ही काशीपुर के मई चौराहे पर फर्जीवाडा शुरू कर दिया गया। बीम नामक इस कम्पनी ने मैं चौराहे पर मजमा जमाया और कहा की अपने मोबाइल में २१ रुपए मुफ्त रिचार्ज करवा लो। लोगो की भीड़ लग गई और बीम कम्पनी की घोटाला शुरू हो गया। लोग अपने मोबाइल इन कर्मचारिओं को देने लगे और उन सबमें ११ रुपए रिचार्ज होने लगे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल से बैलेंस गायब होना शुरू हो गया। इसका शिकार कई लोग बने। यहाँ तक के मीडिया और पुलिस के लोग भी शिकार बने। मैं खुद इस फ्रौड़ का शिकार हुआ। जब धोखे का पता चला तो मैंने लिखित शिकायत काशीपुर कोतवाली में की। लेकिन वहां कोई सुनने वाला ही नहीं था और मुझे लिखित शिकायत और भी कई जगह भेजनी पड़ी। बड़े ही शर्म की बात है की कोई भी अधिकारी या पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा और मुझे लगातार शिकायत वापिस लेने को लेकर धमकियन मिल रही हैं । ऐसे में कम्पनिओं का फर्जीवाडा और प्रशाशन का बुरा रुख आखिर सामने आ ही गया है। इन्साफ की उम्मीद शायद अब उत्तराखंड में नहीं रही है।
प्रेम अरोड़ा
काशीपुर
9012043100

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें