काशीपुर में देर रात तक व्यापर मंडल प्रेसिडेंट दीपक वर्मा और प्रेस क्लब काशीपुर के अध्क्ष अशोक शर्मा के बीच हुए विवाद को सुलझाने का मामला चलता रहा और आखिर देर रात लगभग ११-३० वाजे मामले को सुलझा लिया गया. किसी बात को लेकर काशीपुर व्यापर मंडल प्रेसिडेंट दीपक वर्मा और अशोक शर्मा के बीच जेल रोड पर विवाद हो गया था. बाद में कोतवाली कशिउर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. उपस्थित सभी लोगो ने दोनों पक्षों को समझाना शुरू किया की आपस में समझोता हो जाना चाहिए. एक बार तो सुलह का मौका आ गया फ्री थोड़ी देर में मामला गर्मारा गया. उसके बाद दोनों पक्ष हस्पताल मेडिकल केलिए पहुंचे. यहाँ पर पूर्व राज मंत्री मुकेश मेहरोत्रा ने फिर दोनों पक्षों को समझाया. उसके बाद कोतवाली में आने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझोता हो गया. काशीपुर के दोनों ही लोग सभ्रांत परिवारों से हैं. ऐसे में काशीपुर के सभी गणमान्य ने समझाने के कारण यह मामला सुलझा दिया.
मामले की तह तक जाया गया तो पाया गया की जेल रोड पर बनी नै पार्किंग विवाद की वजह बन गई है. जिसको स्थानीय कोतवाली के आर्डर पर पार्किंग में बदल दिया गया है. यहाँ पर लगने वाले मीट मछली और चोव्मीन के ठेले वालों को यहाँ से हटा दिया गया. ऐसे में अशोक शर्मा के बेटे ने विरोध किया जिस पर विवाद बाद गया. कल रात पोलिसे विभाग ने जहाँ लगने वाले ठेलों को यहाँ से डाँडो के बल पर हटा दिया गया . सभी ठेले वालों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष के पास पहुंचे बाद में एक दिन के लिए इन ठेलों को यहाँ पर लगाने की अनुमति दे दी गई. उधर डी एम् उधम सिंह नगर के निर्देश अनुसार कन्या इंटर कॉलेज की दीवार के साथ लगने वाले ठेलों को हटा दिया जायेगा यहाँ पर खुले आम शराब पी जाती है. इसमें स्थानीय कोतवाली की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं की काशीपुर में इस तरह गुंडा गर्दी करने की हिमत क्यों हो गई.
इस घटना के समभ में यह भी बताना जरूरी है की काशीपुर का जब बस नहीं चला तो मोटर साइकिल को तोडना शुरू कर दिया.
मंगलवार, 21 दिसंबर 2010
दीपक वर्मा और अशोक शर्मा के बीच जेल रोड पर विवाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Thelo par tatha public place par Sharab peene walo ke sath koi reham nahi hona chahiye.
जवाब देंहटाएंaapki baat sahi hai anmol in thelon ke liye alag se jagah hona chahiye. yeh ek atikarman bhee hai aur gundagardi ka adda bhee.
जवाब देंहटाएं