शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

एएसपी ने नगर के बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

शनिवार को एएसपी जगतराम जोशी ने नगर के एसबीआई, पीएनबी, यस बैंक, नैनीताल बैंक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच नैनीताल बैंक में सायरन व सुरक्षा गार्ड नहीं पाए गए। एएसपी ने जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था सही करने को कहा। इसके बाद एएसपी श्री जोशी ने एसडीएम सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सीओ डा. हरीश वर्मा के साथ रामनगर, महाराणा प्रताप चौक आदि पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने केलिए रविवार से वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया गया। एएसपी श्री जोशी ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर सभी वाहनों को महाराणा प्रताप चौक से सीधे रामनगर रोड होकर केला केला मोड़ की तरफ से कुंडेश्वरी होते हुए बाजुपर रोड से गुजरना होगा। साथ ही बड़े वाहनों को भी इन परिवर्तित मार्गो से सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक गुजरना होगा।

इस मौके पर पुलिस टीम के एसएसआई रविन्द्र कुमार, टांडा चौकी इंचार्ज केआर आर्या, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज मो. अकरम, जेसी मठपाल, जसवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप कोनिया, कुंदन नेगी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें