सोमवार, 7 मार्च 2011

8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का लेखा जोखा दिया जायेगा : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 7 मार्च- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि 8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने पर जिला मुख्यालय रूद्रपुर के अलावा सभी विकास खण्डों में संक्षिप्त समारोह कार्यक्रम आयोजित किये गये है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विकास गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। रूद्रपुर में यह समारोह युवा भवन में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सूचना निदेषालय द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के 4 साल की उपलब्धि पर आधारित विकास पुस्तिका उत्तराखण्ड सूराज की ओर का विमोचन भी किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में षासन की उपलब्धियों पर आधारित अन्य प्रचार साहित्य भी आम जनता को वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम की त्रुटिहीन व्यवस्था के लिये मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिले के प्रत्येक विकास में खण्ड में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी के दिषा निर्देषन में पुस्तिका के विमोचन व गोष्ठियों के आयोजन की व्यवस्था करेंगे।
- - -

जिलासूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें