आइएचएसडीपी एवं बीएसयूपी शहरी गरीबों के लिए छत उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत, राज्य सरकार की 10 प्रतिशत व योजना के तहत लाभांवित होने वाले पात्र को 10 प्रतिशत देना पड़ता है। इस योजना के तहत राज्य में हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, श्रीनगर, विकास नगर, मसूरी, मंगलौर, लंडौरा, हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, किच्छा, जसपुर, काशीपुर, दिनेशपुर, महुआखेड़ागंज, महुआडाबरा नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में आवासीय भवन तथा कालोनी निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। प्रमुख सचिव एस राजू ने बीती 17 मार्च को योजना में शामिल नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों को पत्र भेजकर इन आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर करने के आदेश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि इन आवासीय कालोनी के नामकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कालोनी के बाहर सूचना बोर्ड व सूचना पट लगाए जाएं। इसके तहत काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां, टांडा उज्जैन व लक्ष्मीपुर पट्टी में भवन निर्माण किए गए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नजर अली ने बताया कि राज्य सरकार से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नामकरण व बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
शनिवार, 9 अप्रैल 2011
आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर रखने का आदेश
काशीपुर . केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आइएचएसडीपी व बीएसयूपी योजना में बनने वाले आवासीय कालोनी का नाम बदलेगा। राज्य सरकार ने योजना के आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर रखने का आदेश दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कृपया ये बताएं की योजना के अनुसार गरीबो को वापस मकान मिलता है या नहीं और इसके लिए इकरारनामा होता है या नहीं
जवाब देंहटाएं