काशीपुर : रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतारने का आवास विकास की महिलाओं द्वारा विरोध करने के मामले में रेलवे पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आवास विकास के लोग रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतरने का विरोध कर रहे थे। कई बार स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई न होने पर बीते 10 अप्रैल को इलाके की महिलाओं ने कोयले की रैक उतार रहे मजदूरों को लाठी-डंडों से खदेड़ दिया था। इस दौरान महिलाओं ने मालगोदाम प्रबंधक के कार्यालय का भी घेराव किया था। इस घटना पर आरपीएफ ने आठ-दस अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 145, 146 रेलवे एक्ट न्यूसेंस व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें