बाजपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय शाखा के त्रैवार्षिक चुनाव में बनी मतदाता सूचियों में इतना घालमेल था कि चुनाव अधिकारी भी हार मान गये। आखिरकार पूरी निर्वाचन प्रक्रिया ही रद्द करनी पड़ी।
कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा व मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के आदेश पर चुनाव अधिकारी रमेश मित्तल, नरेश शर्मा आदि ने चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त करने की जानकारी दी है। कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया व सदस्यता सूची अस्पष्ट होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त की गई है। उन्होंने सदस्यता प्राप्त करने वाले व्यापारियों से रसीद जमा कर शुल्क प्राप्त करने की बात कही है। साथ ही नई नियमावली स्पष्ट होने के बाद ही नये सिरे से निर्वाचन कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि व्यापार मंडल के स्थानीय शाखा के चुनाव को लेकर वर्तमान अध्यक्ष सत्यवान गर्ग उपाध्यक्ष बाबूराम गर्ग,मंहामंत्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजानन्द मित्तल,संगठन मंत्री सिंह स्वरुप भारती ने एक जुट होकर प्रचार शुरु किया था। इसमें हजारों सदस्य भी बना दिये गये थे, लेकिन दूसरे खेमे में अध्यक्ष पद के दावेदार रिम्पी, हाजी अखलाक मेहरवान,उशान्त सव्वरवाल आदि ने मतदाता सूची गलत होने की बात कह हंगामा किया था। प्रत्येक नये मतदाता का सत्यापन दुकान दुकान जाकर करने की बात कही गई, लेकिन मामले में च्यादा घालमेल होने के चलते चुनाव अधिकारी भी हाथ खडें़ कर चुके हैं। करीब छह माह से जारी प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं चुनाव मैदान में डटे अनेकों प्रत्याशियों का मत है कि सभी प्रत्याशी चार माह से अपना प्रचार कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त होने से उनमें मायूसी का आलम है।
अगर इस व्यापार मंडल के सविधान को सूचना अधिकार के तहत मांगो तो सब कुछ फर्जी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें