आग से सात दुकानें स्वाहा, लाखों की क्षति
हल्द्वानी। शहर के मुख्य बाजार स्थित मटर गली में मंगलवार तडक़े आग भडक़ गयी। चंद पलों में आग ने सात दुकानों को चपेट में ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगी। दमकल कर्मियों ने दुकानदारों की मदद से डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अलबत्ता तब तक छह दुकानें व उनमें रखा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। आग से लगभग 14 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
रोडवेज स्टेशन के समीप मटर गली में सतीश कालोनी निवासी मनोज गुप्ता की वाइस कलेक्शन के नाम से रेडीमेड गारमेंट शॉप है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे मनोज की गारमेंट शॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। तेज हवा चलने के कारण कुछ ही देर में आग प्रेम चौधरी की गारमेंट शॉप इमेज जींस कलेक्शन, कमल कुमार की फैशन फैशन वार्डस सहित ताला चाबी की महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह व जागेन्द्र सिंह सहित नौशाद की वॉच सेंटर में फैल गयी। अचानक आग भडक़ते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामियों व दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीनों वाहन मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सवा छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। इधर, इसकी सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, चीफ फायर अफसर एसएस यादव, अग्निशमन अफसर सत्यपाल सिंह चौहान व मंडी चौकी प्रभारी अरूण कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे।
अग्निकांड पीडि़त प्रेम चौधरी को साढ़े चार लाख रुपये, मनोज गुप्ता को चार लाख रुपये, कमल कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये, महेन्द्र सिंह को एक लाख, सुरेन्द्र सिंह को 50 हजार, जोगेन्द्र सिंह को 70 हजार व नौशाद को 25 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
सहालग के चलते खचाखच भरी थीं दुकानें
हल्द्वानी। अग्निकांड पीडि़तों ने बताया कि शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण सभी दुकानदारों ने नया माल मंगाया हुआ था। रेडीमेड गारमेंट की सभी दुकानें कपड़ों से भरी पड़ी थीं।
बंद रही मटर गली की दुकानें
हल्द्वानी। मंगलवार तडक़े हुए अग्निकांड के बाद पूरे दिन मटर गली की सभी दुकानें बंद रहीं। सभी दुकानदार मिलकर पीडि़त व्यापारियों की मदद को जुटे रहे। दुकानदारों ने पीडि़त व्यवसायियों की मदद के लिए आर्थिक राशि जुटायी है। आर्थिक राशि जुटाने वालों में मुबारक हुसैन, दलजीत सिंह, अतुल गुप्ता, कल्लू मल गुप्ता एंड संस, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, भुवन चंद्र आर्य, मनीष वर्मा, त्रिलोक गुप्ता, सरफराज, सुंदर, शंकर जोशी, अशरफ, धीरज, लक्ष्मी नारायण, मोइन, कृपाल सिंह आदि शामिल हैं।
भगत सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों ने किया दौरान
हल्द्वानी: मंगलपड़ाव दोपहर परिवहन मंत्री बंशीधर भगत सहित प्रशासनिक अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने मौका मुआयना कर अग्निकांड पीडि़तों को सात्वनां दी। परिवहन मंत्री ने पीडि़तों को शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
दोपहर में पहुंचे श्री भगत को पीडि़त दुकानदारों ने नुकसान की जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट को नुकसान का आंकलन कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट शासन में भेजने के निर्देश दिए। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें दुकानों को लीज पर देने, पट्टे स्वीकृत करने और फ्री होल्ड के मामलों का निस्तारण कराने की मांग की। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, तहसीलदार प्रत्यूष सिंह, सभासद महेन्द्र नागर, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अमरजीत सिंह चड्डा, नगराध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल आदि भी पीडि़त व्यापारियों को सात्वनां देने पहुंचे।
वर्ष 2004 में हुआ था अग्निकांड
हल्द्वानी। मटर गली में 26 अप्रैल 2004 में भी देर रात मटर गली स्थित एक घड़ी व रेडियो की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। उस अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ था।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें