काशीपुर : चैत्र माह में पर्वतीय समाज की झोड़ा-चांचरी का नगर के कुमाऊं कालोनी में गायन की धूम रही। कुमाऊं कालोनी में पर्वतीय समाज के पूर्व उपाध्यक्ष डूंगर सिंह रौतेला के आवास पर सर्व प्रथम गुड़ तिल का वितरण किया गया। इसके उपरांत गंगा सिंह अधिकारी ने गौरी गंगा भागीरथी को केभल रिवाड़ बालों से झोड़ों का शुभारंभ किया। इसके बाद इंद्र सिंह राणा ने- चौकोटे की पार्वती। एमडी शर्मा ने-दीवानी लौडा द्वारहाटो। गौरी शंकर पाठक ने- ओ दरि हिमाला दरी से समा बांधा। इस दौरान दिनेश रौतेला, दिनेश जोशी, दीवान बिष्ट, प्रकाश भट्ट, एच बवाड़ी, भूपेंद्र रौतेला, पीएस मेहरा, तारादत्त, आन सिंह अधिकारी, हयात सिंह, कैलाश रौतेला, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन उपाध्याय, भैरव दत्त मौजूद थे।
सोमवार, 18 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें