बुधवार, 11 मई 2011

काशीपुर : इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को जीपीआरएस सिस्टम से जोड़ा

काशीपुर : अब फोन पर 108 एंबुलेंस के लोकेशन के बारे में झूठ नहीं चल सकेगा। फोन करने पर मरीजों को एंबुलेंस की सही लोकेशन व दूरी की सूचना मिलेगी। साथ ही यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि एंबुलेंस कहां, किस सड़क पर और कितनी दूरी पर मौजूद है।

विदित हो कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को जीपीआरएस सिस्टम से जोड़ा जाना था। इससे मरीज को बेहतर और त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा सके। लोकेशन का सही पता लग सके। रविवार को एंबुलेंस में जीपीआरएस सिस्टम जोड़ दिया गया। अब सूचना के तुरंत बाद ही एंबुलेंस मरीज के लोकेशन पर रवाना हो जाएगी। बताया गया कि मरीज लेने के लिए रवाना होने से पूर्व एंबुलेंस कर्मी को एक बटन दबाना होगा। जिससे मुख्यालय में रवाना होने का समय रिकार्ड हो जाएगा। इसके बाद जीपीआरएस में मौजूद नक्शे से लोकेशन पता चलती रहेगी। इससे यह भी पता चल जाएगा कि एबुंलेंस कहां, किस सड़क पर और मरीज से कितनी दूरी पर पहुंची है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें