आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी डीएनए टेस्ट प्रकरण के संबंध में बुधवार को नई दिल्ली रवाना नहीं हुए। श्री तिवारी का हालचाल जानने को उनके आवास पर आज मीडिया कर्मियों का जमावड़ा रहा, लेकिन अमूमन जनता से रुबरु होने से गुरेज नहीं करने वाले श्री तिवारी किसी से नहीं मिले।
श्री तिवारी को अदालत के आदेश के तहत डीएनए टेस्ट के लिए बुधवार को नई दिल्ली जाना था। उनके रवाना नहीं होने की जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी उनके आवास पहुंचे, लेकिन उन्हें श्री तिवारी से मुलाकात नहीं करने दिया गया। उनके ओएसडी संजय जोशी ने श्री तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट के लिए नई दिल्ली जाने के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से अदालत में याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने कहा कि इस याचिका पर अदालत का निर्देश मिलने का इंतजार किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही उसका अनुपालन किया जाएगा। मीडिया कर्मियों को श्री तिवारी से मिले बगैर ही लौटना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें