kashiur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
kashiur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 31 मार्च 2011

काशीपुर का चैती मेला ४ अप्रैल से शुरू


मीडिया को इतिहासिक मेले की जानकारी देते अग्निहोत्री अजय पंडा जी
काशीपुर: हर वर्ष की तरह लगने वाला चैती मेला इस बार भी आकर्षण का केंद्र लगेगा। यह परसिध इतिहासिक चैती मेला काशीपुर के चैती गाँव में लगता है। दरअसल चेत के नवरात्रों में लगने के कारण ही इसका नाम चेती मेला पड़ा। इस बार मान वैष्णो देवी की सुंदर झांकी इस बार का मुख आकर्षण होगी। चेती मेला के प्रबंधक श्री अजय पंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार यह चेती मेला ४ अप्रैल से शुरू हो जायेगा। सवेरे हवन जयगा के बाद झंडा चड़ने के साथ ही चेती मेले आरंभ हो जायेगा। १५ दिन तक लगने वाले इस मेले में अनेक परकार की दुकाने आती हैं। पर इस बार यहाँ पर आने वाले शर्धालूओं को काफी अच्छा लगेगा कि उजैनी शक्ति पीठ माँ बल सुन्दरी के मंदिर का जीर्णोद्वार हो गया है और लाल रंग की टाईल्स से जगमगाता यह मंदिर उनको मन्तर मुघ्ध करेगा। इस मंदिर का इतिहास मुग़ल सषक औरंगजेब से जुडा हुआ है।
डेल्ही चाट भंडार, अगवाल सोफ्टी कॉर्नर सहित अनेक दुकानें सज भी चुकी है। आप इस इतिहासिक मेले में पधार कर आनंद उठा सकते हैं।

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

काशीपुर डिग्री कॉलेज


work under processing at kashipur college for Ma saraswati temple

काशीपुर के अनेक ऐसे समाचार जो समाचार पत्रों में आपको देखने को नहीं मिल पाते पर इस ब्लॉग पर जरूर मिल जाते हैं. आज विशेष समाचार है की आपने te वी चैनल की रिपोर्ट में देखा होगा तो काशीपुर डिग्री कॉलेज के प्रागंन में लगी माँ सरस्वती की परितमा को बोरे में बंद कर दिया गया था. ३१ दिसम्बर २०१० को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डी एन जोशी जी की प्रेरणा से माँ सरस्वती मंदिर के चरों और यहाँ गमलों द्वारा सजावट की गई है. वहीँ पर अब जब भी कोई कॉलेज वाली सड़क से बाजपुर रोड या नैनीताल रोड पर गुजरता है तो उसे कॉलेज के अंदर नीली लिघ्ट्स जलती दिखाई देती हैं. जानी यह सरस्वती मां का मंदिर अब जगमगा रहा है. और यह काम करवाया गया है छात्र संघ के द्वारा जिसमे अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव मयंक मेहता, संजुकत सचिव वसीम अकरम, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, छात्र उपाध्यक्ष नीमा बिष्ट, विश्व विदाल्या पर्तिनिधि इशांक जैन ने इस काम में काफी योगदान दिया है. इसके ३ फोटो यहाँ पर दिखा रहा हूँ जिससे आपको यह पता चल जायेगा की काशीपुर में माँ सरस्वती का मदिर पहले कैसा था और अब कितना सुंदर दिखर दे रहा है.
प्रेम अरोड़ा
टूरिस्म विभाग काशीपुर