शनिवार, 9 अप्रैल 2011

सरकार ने राज्य के बेरोजगारों और युवाओं की मुराद पूरी कर दी

देहरादून: सरकार ने राज्य के बेरोजगारों और युवाओं की मुराद पूरी कर दी। विद्यालयी शिक्षा में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती में राज्य के अभ्यर्थी ही नियुक्ति पाएंगे। इसमें पेश आने वाली अड़चन को दूर कर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के विनियम में संशोधन किया गया है।

प्रदेश के सबसे बड़े महकमे शिक्षा में रोजगार के अवसर अन्य महकमों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। समूह-ग के पदों में भर्ती में राज्य के युवाओं को वरीयता देने और इसके लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र के साथ ही स्थानीय सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण को अनिवार्य किया जा चुका है। शिक्षा महकमे में इस व्यवस्था को लागू करने में मौजूदा विनियम आड़े आ रहे थे। प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ ही शिक्षकों के संगठन राज्य के युवाओं को ही शिक्षकों की भर्ती में वरीयता देने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने यह मांग पूरी कर दी। इसके लिए बोर्ड के विनियम-2009 में संशोधन कर विद्यालयी शिक्षा परिषद विनियम 2011 लागू किया गया है।

उप्र की तर्ज पर लागू विनियम में अभी तक इस बाबत प्रावधान नहीं किया गया था। अब मूल विनियम के उप नियमों में यह प्रावधान शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा अपर सचिव ऊषा शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक समूह-ग के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिसका नाम राज्य के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो और अभ्यर्थी के लिए राज्य की परंपराओं-रीतियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट परिस्थितियों में नियुक्ति के लिए जरूरी होगा। इसमें मान्यताप्राप्त संस्थाओं में नियमित रूप से कार्यरत शिक्षकों के लिए सीधी भर्ती के आवेदन में सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक नहीं होगा। सरकार हाल ही में प्रवक्ताओं, एलटी शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की घोषणा कर चुकी है। प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त 2200 पदों पर भर्ती में भी उक्त प्रावधान अनिवार्य किया गया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा के शासनादेश में भी यह प्रावधान जोड़ा जा चुका है।

काशीपुर जिला बने पर गदरपुर इसमें शामिल न हो...गदरपुर वासिओं की मांग

काशीपुर को जिला घोषित किए जाने की सुगबुगाहट को देखते हुए गदरपुर के व्यापारियों के कान खड़े हो गए हैं। व्यापारियों को इस बात का डर है कि काशीपुर को जिला घोषित किए जाने पर गदरपुर को भी उसमें शामिल कर दिया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि गदरपुर को किसी भी सूरत में काशीपुर में शामिल न किया जाए।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन पर संभवत: काशीपुर को जिला घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा हुआ तो गदरपुर भी काशीपुर जिले में शामिल किया जा सकता है। इन्हीं अटकलों को देखते हुए यहां के व्यापारियों ने विरोध का एलान किया है।

शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने जारी एक बयान में कहा कि गदरपुर क्षेत्र अलग विधानसभा क्षेत्र है। इस विधानसभा में करीब एक लाख की आबादी है। क्षेत्रवासियों के अधिकांश व्यापारिक, सामाजिक कार्य रुद्रपुर से जुड़े हैं और क्षेत्र रुद्रपुर के निकट भी है। उन्होंने कहा है कि यदि काशीपुर जनपद बने तो वे इसका स्वागत करेंगे, लेकिन गदरपुर क्षेत्र ऊधम सिंह नगर जनपद में ही रहना चाहिए। छाबड़ा ने कहा कि यदि गदरपुर को काशीपुर जनपद के साथ जोड़ा गया तो इसका कड़ा विरोध किया जायेगा। श्री छाबड़ा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यक्रम में काशीपुर जिले की घोषणा की जाती है, तो उक्त मांग को ध्यान में रहते हुए करनी चाहिए।

लो भाई काशीपुर पुलिस का यह कारनामा देखो

काशीपुर: एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर फर्जी व्यक्ति को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम गुलजारपुर निवासी भगत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने धारा 156, 3 के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एक मामले में धोखाधड़ी कर फर्जी व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने का आरोप लगाया। सिंह ने न्यायालय में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके द्वारा सुमित पाल, देवेंद्र पाल, सोहन सिंह, ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सरजीत सिंह व कथित स्वार, रामपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र मोहन सिंह आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी, जो सुमित का रिश्तेदार व भगत सिंह के साथ मारपीट का आरोपी है। आरोप लगाया कि पुलिस से सांठगांठ कर ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के स्थान पर स्वार रामपुर निवासी गुरप्रीत को पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर रखने का आदेश

काशीपुर . केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आइएचएसडीपी व बीएसयूपी योजना में बनने वाले आवासीय कालोनी का नाम बदलेगा। राज्य सरकार ने योजना के आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर रखने का आदेश दिया है।

आइएचएसडीपी एवं बीएसयूपी शहरी गरीबों के लिए छत उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत, राज्य सरकार की 10 प्रतिशत व योजना के तहत लाभांवित होने वाले पात्र को 10 प्रतिशत देना पड़ता है। इस योजना के तहत राज्य में हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, श्रीनगर, विकास नगर, मसूरी, मंगलौर, लंडौरा, हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, किच्छा, जसपुर, काशीपुर, दिनेशपुर, महुआखेड़ागंज, महुआडाबरा नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में आवासीय भवन तथा कालोनी निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। प्रमुख सचिव एस राजू ने बीती 17 मार्च को योजना में शामिल नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों को पत्र भेजकर इन आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर करने के आदेश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि इन आवासीय कालोनी के नामकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कालोनी के बाहर सूचना बोर्ड व सूचना पट लगाए जाएं। इसके तहत काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां, टांडा उज्जैन व लक्ष्मीपुर पट्टी में भवन निर्माण किए गए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नजर अली ने बताया कि राज्य सरकार से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नामकरण व बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।



सोमवार, 4 अप्रैल 2011

आइआइएम के प्रथम सत्र की शुरूआत 60 सीटो से हो रही है

काशीपुर : केजीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि आइआइएम के काशीपुर में 29 अप्रैल को शिलान्यास की तिथि निर्धारित होने से क्षेत्र के नॉलेज हब के रुप में विकसित करने की नींव डल गयी है।

श्री घई ने बताया कि आइआइएम के प्रथम सत्र की शुरूआत 60 सीटो से हो रही है। इसमें इंटरव्यू में तीस प्रतिशत व सत्तर प्रतिशत सीएटी-2010 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन व पाठ्य क्रम की प्रति वर्ष चार लाख रुपये फीस की बात कही गयी है। यह राज्य व केंद्र सरकार के समर्थन से सांसद, विधायक के प्रयासों व पूर्व सीएम एनडी तिवारी की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक व केंद्र का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों से भी आवेदन करने का आह्वान किया।

इग्नू द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कोर्स की जानकारी दी गई

काशीपुर: राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कोर्स की जानकारी दी गई।

रविवार को राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू स्टडी सेंटर में केंद्र में प्रथम बार संचालित बीएड के विद्यार्थियों को कोर्स की जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार डोबरियाल ने बताया कि दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम के प्रथम सत्र में 76 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है। चयनित विद्यार्थियों की प्रत्येक रविवार को कक्षाएं संचालित की जाएगी। छह जून से 18 जून तक कार्यशाला होगी। इस मौके पर डॉ. आशा राणा, डॉ. नूतन श्रीवास्तव, डॉ. हेमलता खाती, डॉ. महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

काशीपुर में देश के 13वें आइआइएम के शिलान्यास की तिथि तय 29 अप्रैल को शिलान्यास होगा

काशीपुर : केंद्र सरकार ने काशीपुर में देश के 13वें आइआइएम के शिलान्यास की तिथि तय कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 29 अप्रैल को शिलान्यास होगा। इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में है। इस बीच आइआइएम लखनऊ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आरके जायसवाल ने प्रो. मनोज आनंद के साथ एस्कार्ट में शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही वैकल्पिक भवनों को तैयार करने में जुटी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को शनिवार से ही कार्य शुरु करने का निर्देश दिया।

काशीपुर के एस्कार्ट फार्म में सीलिंग से निकली दो सौ एकड़ भूमि में केंद्र से आइआइएम की स्थापना को हरी झंडी मिलते ही शिलान्यास की तिथि को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इधर, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के यहां से शिलान्यास की तिथि 29 अप्रैल को लेकर पत्र मिलते ही अब तैयारी तेज हो गयी है। लखनऊ आइआइएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जायसवाल ने बताया कि जुलाई में सत्र आरंभ हो जाएगा। इसमें पहले वर्ष प्रथम सत्र में 60 रहेंगे। इसमें गन्ना आयुक्त भवन में मुख्य प्रशासनिक व कक्षाएं लगेंगी। जबकि गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में हास्टल बनेगा। इसमें वैकल्पिक भवनों की निर्माण इकाई यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों को शनिवार से ही कार्य शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है। इधर, बताया गया कि 29 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल द्वारा शिलान्यास के लिए समय दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के भी आने की बात कही जा रही है। इस बीच बताया गया कि एकेडमिक कार्य आइआइएम लखनऊ के प्रो. मनोज आंनद के निर्देशन पर होंगे। श्री आनंद ने बताया कि पहले वर्ष मैनेजमेंट पीजी का एक सेक्शन आरंभ होगा।

इस बीच गन्ना प्रशिक्षण संस्थान के गेस्ट हाउस में यूपी राज्य निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में दोनों ने ही आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद दोनों ने तहसीलदार डीपी सिंह आदि के साथ एस्कार्ट में शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य आरपी गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल के यहां से शिलान्यास तिथि को लेकर पत्र मिल गया है। राज्य की ओर से पालीटेक्निक के मैकेनिकल हेड एसके वर्मा को विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान राजकीय पालीटेयूपी राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके सकलानी, एसके वर्मा, सहायक स्थानिक अभियंता डीसी भटट, केसी जोशी अनेक अधिकारी मौजूद थे।

इनसेट-

पहले चरण में मिले पचास लाख, मरम्मत कार्य आज से

काशीपुर : आइआइएम के लिए गन्ना आयुक्त भवन में मुख्य प्रशासनिक व क्लास रुम के साथ ही गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में हास्टल आदि के लिए कार्यदायी संस्था यूपी राज्य निर्माण निगम का 2.95 करोड़ की रिपोर्ट पर आइआइएम ने सहमति दी है। निगम के अधिकारी सीके सकलानी ने बताया कि पचास लाख रुपये मिल गए हैं। इससे कार्य शुरु किया जा रहा है।


60 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा

लोक निर्माण विभाग ने काशीपुर, जसपुर व बाजपुर विधानसभा क्षेत्रों में नए वर्ष में 60 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें डामर, सीसी, व सीसी टाइल्स रोड के कार्य शामिल हैं। तीन विस क्षेत्रों में लिंक सड़क परियोजना पर 23 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है।

लोनिवि ने जर्जर सड़कों को देखते हुए नए वर्ष में तीन विस क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर व जसपुर के लिए शासन को प्रारंभिक आगणन भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार इन तीन विस क्षेत्रों के गांवों में 60 किमी सड़क की आवश्यकता है। विभाग के अनुसार सभी विस क्षेत्रों के लिए 20-20 किमी लिंक मार्गो की मांग की गई है। इनमें सीसी रोड, सीसी टाइल्स रोड व डामर के मार्गो को शामिल किया गया है। क्षेत्र की 60 किमी सड़क परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपए लागत का अनुमान है। अधिशासी अभियंता योगेश लाल शैल ने बताया कि नए वर्ष में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 60 किलोमीटर सड़क के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रारंभिक आगणन के अनुसार परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपए लागत आने की संभावना है।




गुरुवार, 31 मार्च 2011

काशीपुर का चैती मेला ४ अप्रैल से शुरू


मीडिया को इतिहासिक मेले की जानकारी देते अग्निहोत्री अजय पंडा जी
काशीपुर: हर वर्ष की तरह लगने वाला चैती मेला इस बार भी आकर्षण का केंद्र लगेगा। यह परसिध इतिहासिक चैती मेला काशीपुर के चैती गाँव में लगता है। दरअसल चेत के नवरात्रों में लगने के कारण ही इसका नाम चेती मेला पड़ा। इस बार मान वैष्णो देवी की सुंदर झांकी इस बार का मुख आकर्षण होगी। चेती मेला के प्रबंधक श्री अजय पंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार यह चेती मेला ४ अप्रैल से शुरू हो जायेगा। सवेरे हवन जयगा के बाद झंडा चड़ने के साथ ही चेती मेले आरंभ हो जायेगा। १५ दिन तक लगने वाले इस मेले में अनेक परकार की दुकाने आती हैं। पर इस बार यहाँ पर आने वाले शर्धालूओं को काफी अच्छा लगेगा कि उजैनी शक्ति पीठ माँ बल सुन्दरी के मंदिर का जीर्णोद्वार हो गया है और लाल रंग की टाईल्स से जगमगाता यह मंदिर उनको मन्तर मुघ्ध करेगा। इस मंदिर का इतिहास मुग़ल सषक औरंगजेब से जुडा हुआ है।
डेल्ही चाट भंडार, अगवाल सोफ्टी कॉर्नर सहित अनेक दुकानें सज भी चुकी है। आप इस इतिहासिक मेले में पधार कर आनंद उठा सकते हैं।

मंगलवार, 29 मार्च 2011

14 बस यात्री घायल

काशीपुर: रोडवेज बस व ट्रक की भिडंत में 14 बस यात्री घायल हो गए। उन्हें 108 सेवा से प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।

बीती रात करीब 12 बजे नजीवाबाद डिपो की बस (यूपी/21-एन/9013) हरिद्वार से टनकपुर जा रही थी। उसी बीच आलू फार्म के पास पीछे से आ रहे ट्रक (एचआर-38/एल-0804) ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस में सवार नेपाल निवासी 40 वर्षीय दिलमियां पत्नी अमर बहादुर, 15 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अमर बहादुर, 30 वर्षीय गगन धांगी पुत्र धन बहादुर, 36 वर्षीय प्रशांत पुत्र लीलाधर, 40 वर्षीय अमर बहादुर पुत्र रतन बहादुर, 35 वर्षीय भवान सिंह पुत्र लाल बहादुर, 50 वर्षीय राज बहादुर पुत्र किशन बहादुर, 20 वर्षीय पवन बहादुर पुत्र गोलू बहादुर, 25 वर्षीय राम बहादुर पुत्र दिल बहादुर, 40 वर्षीय सुख बहादुर,नंद बहादुर, 45 वर्षीय नर बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर, 35 वर्षीय अजय बहादुर पुत्र संपत बहादुर, 50 वर्षीय श्यामलाल पुत्र दलवीर, 45 वर्षीय सुरेश पुत्र शक्ति सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के खड़क सिंह खत्री व सतीश कुमार ने घायल यात्रियों का इलाज कर बस को रवाना कर दिया गया। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।

उधर, अज्ञात बस की चपेट में आकर मोबाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला निवासी 29 वर्षीय रामऔतार पुत्र राजाराम व बादली थाना क्षेत्र के खसीमा निवासी 20 वर्षीय ओमपाल पुत्र सेवाराम मोबाइक से सुल्तानपुर पट्टी जा रहे थे। इस बीच आइटीआइ के पास अज्ञात बस ने मोबाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सोमवार, 28 मार्च 2011

मूर्ति के दूध पीने की सूचना

काशीपुर के एक  मोहल्ले में गणेश की प्रतिमा का दूध पीना कौतूहल का विषय बना रहा। मूर्ति के दूध पीने की सूचना पर मूर्ति को लोग दूध पिलाने के लिए मंदिर में जूटे रहे।

रविवार को आवास विकास मोहल्ला सुभाष नगर स्थित गणेश मंदिर में सुबह किसी ने गणेश प्रतिमा को दूध पिलाया। मूर्ति ने चम्मच से दूध पीने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। आस-पास के लोग दूध पिलाने के लिए दोपहर बाद तक जुटे रहे।

हिन्दू धर्म के जानकारों के अनुसार यह धर्म वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है। जिसके अनुसार पत्थर में ऊर्जा अवशोषण की क्षमता होती है। इसी कारण मंदिर में हमारे भगवान, देवी व देवता स्थापित किए जाते हैं। जिससे पूजा के दौरान हमें उर्जा मिल सके। इसी क्रम में मूर्ति के दूध पीने की घटना हो रही है।


परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र न पहुंचने पर छात्र भड़क उठे। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन पर प्रवेश पत्र के लिए बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।

सोमवार को दर्जनों छात्रों ने कई कक्षाओं के परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र आ गया है, उनसे पिछली कक्षा की मार्कशीट मांगकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। जबकि एमए व एमकॉम के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने शीघ्र प्रवेश पत्र न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, सचिव मयंक मेहता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप चौधरी, अब्दुल दाईम, गगन कांबोज, संजय रावत, वासु शर्मा, अभिषेक, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक में योजना की जानकारी देकर गांव-गांव तक रोजगारपरक शिक्षा पहुंचाने पर बल दिया गया।

सोमवार को राजकीय पॉलीटेक्निक सभागार में हुई बैठक में प्राचार्य व चीफ कोऑर्डिनेटर आरपी गुप्ता ने योजना के तहत संचालित केंद्रों व पाठयक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाकर रोजगार दिलाना है। साथ ही ग्रामीणों को पल्स पोलियो, रक्तदान, एड्स आदि के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2010-11 में योजना के तहत तीन कोर्स संचालित किए गए। इनमें टैक्सटाइल डिजाइनिंग के पहले सत्र में 32 व दूसरे सत्र में 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें 53 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल चुका है। वर्ष 2011-12 में 10 केंद्रों में 600 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। समिति चेयरमैन उद्यमी योगेश जिंदल ने कहा कि योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों की आवश्यकता का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने टैक्सटाइल, स्टील, स्पीनिंग आदि में उद्योग में ट्रेनिंग व रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। सभासद अलका पाल ने योजना के तहत महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। बैंक प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि जब तक गांव के लोगों को वित्तीय सहायता नहीं मिलती तब तक ग्रामीण देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया। उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल ने समाज व क्षेत्र के निर्धन लोगों का सामाजिक व आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई योजना को लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सरस्वती नाग्याल, राकेश सिंह, पी नाथ, एए हाशमी, पिंकी सिंह, रेखा यादव, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 17 मार्च 2011

काशीपुर इतिहासक चैती मेले में किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी

काशीपुर में लगने वाले इतिहासक चैती मेले में इस बार किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में यह निर्णय मेला कमेटी की मीटिंग में लिया गया है. चेत माह में लगने वाला यह मेला १५ दिन तक चलता है और जहाँ पर बलि प्रथा परचलित थी..पिछले काफी वर्षों से बलि में कमी आई थी. पर इस बार पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इस सम्बन्ध में अगली मीटिंग २५ मार्च को होगी. उधम सिंह नगर जिला अधिकारी ने बलि न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं.
--
Prem Arora
Kashipur (Uttarakhand)
SMS Me on : 9045746509
Call me on: 9012043100

शनिवार, 12 मार्च 2011

विधान सभा घेरेंगे वकील : काशीपुर में उत्तराखंड अधिवक्ता महा सम्लें में हुआ फैसला


ग्रुप फोटो महिंदर पाल सिंह के साथ

मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र मिश्र का समान

किसी बात को लेकर खिल खिला कर हंस उठे काशीपुर बार अध्यक्ष उमेश जोशी
अगर इस बजट में वकीलों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया तो वकील विधान सभा को घेरेंगे साथ में ही हाई कौर में हिंदी में भी जिरह करने के मामले को पर्मुखता से उठाया गया। मौका था काशीपुर बार ऐसोसेसन द्वारा आयोजित उत्तरखंड परदेश स्तरीय अधिवक्ता महा समेलन का और संबोधन करे रहे थे उत्तराखंड बार कौंसिल के परदेश अध्यक्ष और नैनीताल की पूर्व एम् पी डॉक्टर महिंदर पाल सिंह, वकीलों के खाचा खच भरे हाल में उत्तराखंड के हर जिले के बार पदाअधिकारी जहाँ पर मौजूद थे। स्थाई राजधानी के मुद्दे पर जम कर चर्चा हुई और यह भी कहा गया कि परदेश का कानून मंत्री एक वकील होना चाहिए। साधारण पर सधी हुई भाषा में बोलते हुए अद्वोकाते महिंदर पाल सिंह ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश रहा हो। अधिवक्ता लोगों ने ही क्रांति लाने में सहयोग किया है। उत्तराखंड आन्दोलन पर बोलते हुए महिंदर पाल ने कहा कि जब पूरा उत्तराखंड ही आन्दोलन में था यहाँ तक के माँ के पेट का बचा और हर अधिवक्ता तो किस बात के लिए चिन्हित करने का ड्रामा किया जा रहा है।
उत्तराखंड के हर व्यक्ति ने आन्दोलन किया है। बिना किसी लाग लपेटे के महिंदर पाल ने यह भी कहा का राजधानी का मसला दीख्सित आयोग न हो कर उत्तरखंड के आम आदमी का है। इस लिए बहार किसी भी व्यक्ति को राजधानी पर फैलसा देने का हक़ नहीं है।
इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि पहले तो परदेश के मुखमत्री से मिल कर वकीलों के लिए भी बजट की बात की जायेगी अगर नहीं माने तो विधान सभा घिराव किया जायेगा। उत्तराखंड राज्य अधिवक्ता महा संघ के परदेश अधिकाश गोविन्द सिंह भंडारी ने को मुख्मंत्री से समय ले कर बात करने की बात की गयी। श्री भंडारी ने कहा कि वोह पर्यास करेंगे वर्ना यह लड़ाई जारी रहेगी। अगला समेलन हरिद्वार में होगा इसकी घोषणा भी उत्तराखंड राज्य अधिवक्ता महा संघ के परदेश अधिकाश गोविन्द सिंह भंडारी ने की।
मीडिया परभारी श्री शैलेंदर मिश्रा ने बताया के इस अधिवेशन में उत्तराखंड के हर जिले और तहसील से अधिवक्ता प्रतिनिधि आये हुए हैं ।
मेहमानों को शाल ओदा कर स्वागत किया गया। जब कि बार के अध्यक्ष उमेश जोशी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यबाद दिया।
इस समेलन में हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष बी डी कांडपाल, हल्द्वानी बार के सचिव गोविन्द सिंह बिष्ट, अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष हरी शंकर कंसल, जसपुर बार के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व सचिव काशीपुर ॐ प्रकाश अरोरा आदि थे, संचालन सहरावत जी ने किया।
न्यूज़ से हट कर : इस प्रोग्राम की विडियो ग्राफी शिवानी फोटो स्तुदिओं काशीपुर ने की।
खाने के टाइम काफी भीड़ हो गई थी।
:: बीच बीच में रोका टोकी चलती रही
:: जापान में सुनामी में मारे गए लोंगो के लिए मौन रखा गया
:: दुसरे सेसन में सख्या कम थी
::: सजावट बहुत अच्छी थी
:: लास्ट में ग्रुप फोटो किया गया
::: कुल मिला कर प्रोग्रामी काफी सफल रहा
::: पिथोरगढ के बार अध्यक्ष शिरी भट्ट ने काफी हंसाया
::: और सबसे महत्वपूरण के इस मौके पर बार की वेबसाइट लौंच की गई
गलतियां : वेबसाइट में जन पार्टी निधिओं दुबारा दिए गए सन्देश में लिखा है बार अपनी वेबसाईड निकालने जा रही है यानी जैसे समाचार पत्र या मगज़ीन निकलती है


सोमवार, 7 मार्च 2011

8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का लेखा जोखा दिया जायेगा : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 7 मार्च- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि 8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने पर जिला मुख्यालय रूद्रपुर के अलावा सभी विकास खण्डों में संक्षिप्त समारोह कार्यक्रम आयोजित किये गये है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विकास गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। रूद्रपुर में यह समारोह युवा भवन में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सूचना निदेषालय द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के 4 साल की उपलब्धि पर आधारित विकास पुस्तिका उत्तराखण्ड सूराज की ओर का विमोचन भी किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में षासन की उपलब्धियों पर आधारित अन्य प्रचार साहित्य भी आम जनता को वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम की त्रुटिहीन व्यवस्था के लिये मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिले के प्रत्येक विकास में खण्ड में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी के दिषा निर्देषन में पुस्तिका के विमोचन व गोष्ठियों के आयोजन की व्यवस्था करेंगे।
- - -

जिलासूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

शनिवार, 5 मार्च 2011

काशीपुर के रायपुर गाँव में नशा मुक्ति केंद्र का नीव पत्थर

काशीपुर के नजदीकी गाँव रायपुर में जो धकिया गुलाबो से दो किल्मीटर आगे हैं, में आज श्री गुरु हर राये सोसल ट्रस्ट की और से नशा मुक्ति केंद्र का नीव पथरा रखा गया। इस मौके पर सिख समुदाय के अनेक धर्म गुरु मजूद थे। बाबा गुरूपदेश देव जी ने बताया कि इस नशा मुक्ति केंद्र में नशों के छुडाने के लिए अनेक तरह की क्लास चलेगी। नीव पत्थर की पहली ईंट बाबा गुरु देव सिंह जी कुल्ली वाले अमृतसर पंजाबी walon ने rakhi और बाबा गुरु देव सिंह bhagat जी राजपुरा डाम वालों ने अरदास की। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मजूद थे

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा: जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 4 मार्च- रेडक्रास समिति के माध्यम से जन सेवा के क्षेत्र में विषेष रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा तथा जिला रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा यह विचार रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने विगत देर रात एक समीक्षा बैठक में व्यक्त किये जिला मुख्यालय पर रेडक्रास भवन बनाये जाने के लिये 28 लाख के बजट की आवष्यकता है। इस जनोपयोगी भवन के निर्माण के लिये उद्योगपतियों अन्य समाज सेवी संगठनों से मदद ली जायेगी। अस्थाई तौर पर रेडक्रास का कार्यालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भवन में खोले जाने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जेसी दुर्गापाल को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर जो रेडक्रास समितियां है उनका उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वधिवत गठन कर लिया जाय तथा सम्बन्धित चिकित्सालयों में रेडक्रास के कार्यालय खोले जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास में वित्तीय संसाधन केवल विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा ही एकत्र किये जा रहे है। गौरतलब है कि जिले के सरकारी विद्यालयों से 5 रूपये महीना वतौर रेडक्रास फीस में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति के वित्तीय संसाधन सुदृढ करने के लिये कूपन प्रकाषित कर जन साधारण को बिक्री किये जायंेगे तथा धनराषि रेडक्रास समिति में जमा कराये जायेगे।
डॉ0 पुरूषोत्तम ने कहा कि द्वितीय विष्व युद्ध से अस्तित्व में आई रेडक्रास संस्था निरन्तर जनसेवा के कार्यो में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास समिति के माध्यम से आषा कार्यकत्री के अलावा समाज के विभिन्न इच्छुक लोगों का फस्टऐड के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया जायेगा ताकि विभिन्न अवसरों पर दैवीय आपदा के समय प्रभावित लोगों को फस्टऐड दी जा सकें। उन्होंने सचिव रेडक्रास एके पाण्डे को निर्देष दिये कि वह रेडक्रास समिति की ओर सूचना निदर्षिनी प्रकाषित कराये इस निदर्षिनी में प्रषिक्षित आषाओं के अलावा रेडक्रास समिति के आजीवन सदस्यों के नाम पते ब्लड ग्रुप भी प्रकाषित करें।
बैठक का संचालन करते हुये समिति के सचिव डा0 पाण्डे ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उधमसिंह नगर के सेविंग खाते में 2 लाख 12 हजार 587 तथा फिक्स डिपाजिट में 14 लाख 20 हजार की धनराषि जमा है। इस धनराषि से समय-समय पर जनपद में विभिन्न स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये गये तथा निर्धारित अंष महामहिम राज्यपाल को भी उपलब्ध कराया गया
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वाईके पंत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरएस असवाल,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बसन्त के अलावा समिति सदस्य दिवाकर पाण्डे,राजेन्द्र श्रीधर,संजीव ष्षुक्ला,रामगोपाल षर्मा,प्रवीन अरोर,संदीप चावला,खेमकरन के अलावा विभिन्न चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे।
- - -
जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 26 फरवरी- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है लिहाजा जनगणना के कार्यो में आकडों की षुद्धता को सर्वोच्च प्राथमकिता दी जाय।
जिलाधिकारी कलक्टेª सभागार में द्वितीय चरण की जनगणना कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपदभर से आये हुये जनगणना चार्ज अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनगणना के आंकडों के आधार पर ही योजनायें बनायी जाती है तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी लागू किया जाता है। अतः इस कार्य में लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कौषल को निर्देष दिये कि जिन अधिषासी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें चेतावनी दी जाय।
अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कोैषल ने चार्ज अधिकारियों से कहा कि वह पूरी तन्मयता से जनगणना कार्यो में जुट जाय। उन्होंने कहा कि गणना में कोई भी घर इलाका गणना से छूटने पायें। उन्होंने कहा कि गणना कर्मी रेलवे स्टेषन,बस स्टाप,सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों आदि को भी चिन्हित कर लें ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी से प्रकार गणना से छूटने पाय।
जगनणना आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली से आये हुयेष्षोध अधिकारी विजय वर्मा ने जनगणना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला तथा अधिकारियों की षंकाओं का समाधान किया। सहायक निदेषाक जनगणना मनमोहन बलौदी ने भी अधिकारियों को जनगणना कार्यो की जानकारी दी।
बैठक में उप जिलाधिकारी बीर सिंह बुधियाल,कलक्ट्रेट प्रभारी हेमन्त वर्मा के अलावा सभी तहसीलदार सहित जनभर से आये हुये चार्ज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
- - -


2- अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। कई दषकों से भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार पोलियों के अभिषाप को मुक्त करने में लगी हुई लेकिन अभी तक देष प्रदेष से पोलियो षतप्रतिषत सफाया नही हांे पाया है यह बात जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो दवा मिल सके इसलिये यह कार्यक्रम रविवार को रखा जाता है परन्तु ऐसा देखने में रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सहयोगी विभाग इस कार्यक्र में सहयोग कर अवकाष का आनन्द लेते रहते है। जो कि उचित नही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 27 फरवरी रविवार को पोलियो दिवस है इस महत्वपूर्ण दिवस पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी तहसीलदार,अधिषासाी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत,खण्ड षिक्षा अधिकारी तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं अध्यापिकायें भी अपने-2 क्षेत्रों में भ्रमण पर रहेंगे तथा क्षेत्र के षतप्रतिषत बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने खण्ड षिक्षा अधिकारियों को आदेषित किया है कि वह इस बात को सुनिष्चित करायें की छात्रों की बुलावा टोलियां गांवों में जाकर पात्र नवजात षिषुओं को पोलियो बूथ तक लायें उन्होंने यह भी कहा कि ष्षत प्रतिषत आच्छादन वाले विद्यालयों एवं परगनों को पल्स पोलियोका विषिष्ठ पुरस्कार भी दिया जायेगा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी उदासीनता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा।
- - - जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया

रूद्रपुर 22 फरवरी-स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग द्वारा पल्स पोलियों अभियान में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य न करने पर जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कडे निर्देष दिये कि पोलियों अभियान की सही तैयारी के लिये बैठक 15 दिन पूर्व आयोजित करायी जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि महज खानापूर्ति के लिये आयोजित की जाने वाली बैठकों को वर्दाष्त नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी कलक्टेªट सभागार में 27 फरवरी से 5 मार्च तक सम्पन्न होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पिछले अभियान में मात्र 61 प्रतिषत पोलियों उपलब्धि पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा बूथ उपलब्धि के लिये बुलावा टोलियों के माध्यम से कोई सहयोग न दिये जाने पर जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य एवं अपर जिला षिक्षा अधिकारी बेसिक अषोक कुमार सिंह को चेतावनी देते हुये निर्देष दिये कि इस अभियान में यदि बुलावा टोलियों का सहयोग नही मिला तो इन दोनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा । उन्होंने इस बात पर आष्चर्य व्यक्त किया कि विगत अभियान में मौसम ठीक होने के बाद भी बूथ उपलब्धि 61 प्रतिषत रही जो काफी निराषाजनक है। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी दषा में बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत प्राप्त की जाय। जिलाधिकारी ने बूथ उपलब्धि पर जोर देते हुये अधिकारियों को दो टूक में चेतावनी दी कि बूथ पर कार्यरत कर्मचारी पूरी चौकसी से कार्य करें। बूथों का निरीक्षण उनके व उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वंय किया जायेगा यदि किसी प्रकार की खामी मिली तो सम्बन्धित कर्मी कार्यवाही से बच नही पायेंगे।
जिलाधिकारी ने फिर कहा कि जो ग्राम सभायें एवं नगर पालिकायें पोलियों बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत हासिल करेगी उनकों 5 लाख तक के निर्माण कार्य दिये जायेगे। जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान में स्वंय सेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लिये जाने के निर्देष स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आरएस असवाल ने बताया कि पोलियो अभियान की पूरी तैयारियां कर ली गई है। अभियान की सफलता के लिये जनपद में 1197 बूथ बनाये गये है जिसमें 973 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 224 बूथ षहरी क्षेत्रों में स्थापित कराये गये है। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 270821 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिये कि कार्यक्रम की सफलता के लिये 23 फरवरी से आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिले में 99 हाईरिस्क बूथ चिन्हित किये गये है जिनमें 75 ग्रामीण क्षेत्र के षामिल है।
बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अषोक कुमार सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉ0 बसन्त,तहसीलदार सितारगंज विवेक प्रकाष,जिला कार्यक्रम अध्किारी अखिलेष मिश्रा के अलावा विभिन्न तहसीलों से आये हुये चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थें।
- - -

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

काशीपुर में घरेलु गैस की समस्या से जूझ रहे लोग

सर पकड़ ककर बैठा गैस उपभोक्ता आखिर चार दिन हो गए कब मिलेगी गैस येही सोच रहा है शायद


इस जगह को गौर से देखो यह काशीपुर के श्यामपुरम का एरिया है यहाँ गैस बांटी जाती है लम्बी लाइन है

इस पूरे लिंक को देखेंगे तो २ फोटो भी होंगे
यह फोटो बयाँ कर रहे हैं कि किस परकार काशीपुर क्षेत्र के लोग घरेलु गैस की परेशानी से जूझ रहे हैं। यह तस्वीरें हैं श्याम्पुरम के पास उस स्थान की यहाँ पर आस पास के लोगों को घरेलु गैस बांटी जाती है। पर पिछले चार दिन से लगतार यह लोग लाइन लगा रहे हैं और इनको गैस नहीं मिल पा रही आज कुछ महिल्याओं ने गैस गोदाम पर जाकर पर्दर्शन भी किया पर पिछले ४ दिन से आज दोपहर दो वाजे तक इनको गैस नहीं मिल पाई है। अब ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि जब प्रदेश के मुख्मंत्री निशंक जी काशीपुर २ मार्च को आयेंगे तो क्या यह जनता जय जय कार कर पायेगी जब कि इन में से अधिकतर भाजपा से जुड़े हुए लोग हैं जब उनके घर में गैस ही नहीं होगी तो वोह मुख मंत्री की विकास यात्रा में क्यों जायेंगे। काशीपुर में कितना विकास हुआ है। जरूर यहाँ पर लिखें। मुझे लगता है कोई लिख ही नहीं पायेगा क्यों कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। जो काम चल भी रहे हैं इतने सुस्त हैं कि क्या कहना। बड़े बड़े बोर्ड लगवाकर शुभ कामनाएं देने के आलावा नेता लोग अभी कुछ नहीं कर रहे हैं। यह जो लोग लाइन में लगे हैं इनको गैस दे दो वरना ऐसा न हो कि उधम मुख मंत्री विकास यात्रा पर हो और यह आन्दोलन कर रहे हों।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

जसपुर में अतिकर्मन हटाओ अभियान ८ वजे शुरू

जसपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो चूका है। सवेरे ८ वजे से यह अभियान शुरू हो गया है। अधिकतर लोगों ने तो अपने स्थान खुद ही तोड़ दिए थे पर २५ स्थान और टूटने हैं। इस पर काम चल रहा है। उधम सिंह नगर जिला के ए डी एम् अभी खुद मौके पर मजूद हैं । भारी पोलिसे बल के साथ ३ जी सी बी भी लगतार चल रही है। सभी कुछ शांत तरीके से चल रहा है।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

एएसपी ने नगर के बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

शनिवार को एएसपी जगतराम जोशी ने नगर के एसबीआई, पीएनबी, यस बैंक, नैनीताल बैंक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच नैनीताल बैंक में सायरन व सुरक्षा गार्ड नहीं पाए गए। एएसपी ने जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था सही करने को कहा। इसके बाद एएसपी श्री जोशी ने एसडीएम सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सीओ डा. हरीश वर्मा के साथ रामनगर, महाराणा प्रताप चौक आदि पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने केलिए रविवार से वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया गया। एएसपी श्री जोशी ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर सभी वाहनों को महाराणा प्रताप चौक से सीधे रामनगर रोड होकर केला केला मोड़ की तरफ से कुंडेश्वरी होते हुए बाजुपर रोड से गुजरना होगा। साथ ही बड़े वाहनों को भी इन परिवर्तित मार्गो से सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक गुजरना होगा।

इस मौके पर पुलिस टीम के एसएसआई रविन्द्र कुमार, टांडा चौकी इंचार्ज केआर आर्या, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज मो. अकरम, जेसी मठपाल, जसवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप कोनिया, कुंदन नेगी आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

Please Visit Also here

http://kspnews.blogspot.com

काशीपुर बना जामपुर खुद ही देखें


काशीपुर में आज पूरा दिन जाम का ही बोल बाला रहा कारण है कि टांडा में पुलिया टूट गई है इस कारन भारी वहां काशीपुर के अंदर से हो कर निकल रहे हैं। उधर ट्राफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम आर्य नगर में चल रहा धीमी गति का काम है यहाँ पर भी निर्माण होने के कारण सड़क को बंद कर दिया गया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने भारी जाम लगा रहा। लोगों का बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने तो जैसे तैसे रास्ते ढून्ढ लिए पर बहार के यात्रिओं के लिए आज काशीपुर आना फजीता बन गया। स्टेशन रोड, रामनगर रोड, बाजपुर रोड, मेन मार्केट, चीमा चौराहा और जहाँ तक कि सबसे आसान मन जाने वाले गिरीताल रोड भी आज वाहनों से भरपूर रहा। इस समय भी काशीपुर में जाम की हालत बहुत ही ख़राब है।
अगर आप जाम से बचना चाहते हैं अगर बाजपुर जाना है तो टांडा तिराहे से लोहिया पुल, मुकंदपुर होते हुए परमानंदपुर के रास्ते नैनीताल रुद्रपुर बाजपुर रोड पर आ सकते हैं ।
और इस टूटी पुलिया से आप खुद अंदाज़ा लगा लें कि अब इसको बन्ने में कितने साल लग जायेंगे। पहले से ही जाम की मार झेल रहे काशीपुर वासिओं के लिए एक नई मुसीबत और तियार है

रविवार, 30 जनवरी 2011

काशीपुर का नया चेहरा


Allahabad Bank AGM MN Ojha addressing at occasion of the launching of Spectrum
a शौपिंग complex by Ashish Bulilders and Developers
Prabhat Construction Pvt. Lt.

Launching of the model of Spectrum by
Mr. MS Ojha AGM Allahabad Bank Uttarakhand region,
Tehsildar Kashipur DP Singh and Ashish Gupta during this occasion.


This is the model of SPECTRUM Shopping Complex

काशीपुर में भी अब बड़े नगरों की तरह शौपिंग की सुविधाएँ मिलेगी और इस दिशा में स्पेक्ट्रुम प्रोजेक्ट अपने आप में एक इतिहास बनेगा और आशीष गुप्ता ने आने वाले समय की जरूरतों को पहले ही अनुभव कर लिया है। यह कहा इलाहाबाद बैंक के एरिया जनरल मेनेजर एम् एस ओझा ने। वोह देढ़दूं से यहाँ पर इस प्रोजेक्ट के लौन्चिंग में अतिथि की रूप में आये थे। काशीपुर के चीमा चोराहा पर काशीपुर का नया चेहरा के स्लोगन के साथ आज इस का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। मल्टी स्टोरी इस शौपिंग माल में ८४ शोप्स बन रही हैं जिसमे से २४ की सेल हो भी गई है। आशीष गुप्ता ने बताया कि अगले फ़रवरी तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा। इस मौके पर अनेक प्रोपर्टी डीलर सहित नगर के अनेक गणमान्य मूजूद थे। नामों के लिए कल का समाचार पत्र पड़ लेना ।
प्रेम अरोड़ा

शनिवार, 29 जनवरी 2011

क्या कल काशीपुर आ सकते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

क्या कल काशीपुर आ सकते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक यह सवाल और न्यूज़ किसी भी पेपर में नहीं है पर मेरा मन्ना है कि अगर वोह कह्तिमा आ रहे हैं तो काशीपुर को छोड़ कर कैसे निकल सकते हैं ३० को खटीमा में पुष्कर सिंह धामी के यहाँ प्रोग्राम में आना है उधर ३० को ही आशीष बिल्डर के नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन जिला अधिकारी महोदय बी वी आर सी पुरुषोत्तम कर रहे हैं ऐसा संभव हो सकता है कि मुख्यमंत्री जी राजीनीतिक प्रोग्राम बना कर आशीष बिल्डर के उद्घाटन में भी शामिल हो जाएँ।

एक ही जगह का प्रोग्राम मुख्मंत्री जी शायद नहीं बनाते इस लिए कल काशीपुर आने की काफी उम्मीद है

शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

इस प्रकार काशीपुर में ट्रेफिक कम हो जायेगा

दोस्तों अगर आप काशीपुर से हैं या कभी भी काशीपुर में रहे या कोई भी सम्बन्ध काशीपुर से है तो आपको भी बताना चाहिए कि काशीपुर में क्या क्या होना चाहिए। मसलन जब काशीपुर का बाजपुर रोड वाला गाते बंद हो जाता है तो जाम की क्या हालत होती है। बाज़ार में निकल जाएँ तो कहाँ से निकलें परेशान आप और हम और वोह जो पहली बार काशीपुर आया आखिर इस समस्या क्या का क्या हल है। इसका हल भी हो सकता है। इसके लिए करना होगा कि
१- बाज़ार में अवैध अतिकर्मन नहीं करने देना चाहिए
२- मेन चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ती को कही और स्थापित कर दिया जाये और जो अवैध जाम काशीपुर पुलिस द्वारा किया गया है उसको ततकाल तोड़ देना चाहिए।
३- मेन बाज़ार और रतन रोड पर एक तरफ़ा ट्रेफिक होना चाहिए।
४- दुकानदारों द्वारों को अतिकर्मन करने से हटाना चाहिए।
५- ट्रेफिक मेन बाज़ार से अंदर जाये तो रतन रोड से वापिस आये
६- वहां पार्किंग की सुविधा कम पैसे के साथ हो
७- सभी वहां चालक अपनी लाइन में चलें और दूसरी लाइन में ना जाये
८- मेरे एक मित्र ने कहा कि अच्छा है कि आप घर से ही बहार ना निकलें
९- चीमा चौराहा की तरफ से निकलें तो ट्रेफिक कम हो जायेगा और कम ही मिलेगा
१०- कम से कम रेलवे क्रोस्सिंग के इधर उधर जाने की कोशिश करें
११- ट्रेन क्रोस का टाइम नोट कर लें
और जो भी कोई आप का सुझाव हो तो जरूर लिखे
इस प्रकार काशीपुर में ट्रेफिक कम हो जायेगा
प्रेम अरोड़ा

बुधवार, 26 जनवरी 2011

काशीपुर में गणतंत्रता दिवस की खबर आज ही यहाँ पर है

Children in Kashipur Nagar Palika During Independence Day Programme


MP KC singh Baba, MLA Harbhajan Singh Cheema, Chairman Shahmshudeen, Indumaan,
SDM Sher Singh Jangpangi, Mukesh Mehrota etc VIP during the programme.

काशीपुर में गणतंत्रता दिवस की खबर आज ही यहाँ पर है यह दिवस हर वर्ष की तरह इस बार भी धूम धाम से मनाया गया नगर पालिका प्रागं में आयोजित इस प्रोग्राम में यहाँ बचों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये तो वही इस बार नैनीताल उधम सिंह नगर के संसद के सी सिंह बाबा, कशिउप्र के विधायक हर भजन सिंह सिंह चीमा, पालिका अध्यक्ष शम्शुदीन, इंदु मान, काशीपुर एस डी एम् शेर सिंह जंगपांगी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा आदि यहाँ पर थे। रघुनन्दन प्रसाद लोहिया को इस बार प्रदेश के मुख्मंत्री द्वारा भेजा गया प्रशश्ति पत्र भेंट किया गया। बचों ने भी जम कर पेश किये। यह बात अगलग थी के क्षेत्रीय विधायक सरदार हर भजन सिंह चीमा एक बार फिर गणतंत्र दिवस को सवतंत्रता दिवस कह गये। अप्पने २० मिनट के भाषण में उन्होंने काशीपुर के विकास की बात कही।
इस बार खास बात सामने आयी कि तेल फैमिओं द्वारा महाराष्ट्र में की गई हत्या के विरोध में एक मिनट का मौन इसरार अहमद की अपील पर रखा गया जो ३० सेकंड में ख़तम हो गया। इस बार भीड़ काफी कम थी। उधर डिग्री कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहन किया गया।

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

काशीपुर के प्रसिद्ध तीर्थ दरोंगा सागर को बचाने के लिए आगे आयें।


काशीपुर का मुख तीर्थ स्थल और दर्शनीय सथालों में से एक है तीर्थ द्रोण सागर। काशीपुर यानी गोविशान के समय से ही यह प्रसिद्ध स्थान है। कहा जाता है कि पांडवों ने अगत्वास के समय यहाँ पर रह कर अपने गुरु द्रोण चार्य से निशानेबाजी को सीखा था। इस सम्बन्ध में अनेक प्रमाण मिलते है। इस स्थान पर पहले कभी बहुत ही चहल पहल हुआ करती थे। एक व्याम्शाला थी जिसमे लोग सुभाह सुबह व्यायाम करते थे पर सागर में पानी रहता था एक तालाब था जिसमें पानी रहता था।
पर आज जब आप द्रोण सागर को देखोगे तो आपको दुःख होगा कि क्या यह वोही द्रोण सागर है जो इतिहासिक है। इस समय इसका बुरा हाल है। यहाँ पर अब सिर्फ भीसींडे ही उगाये जा रहे हैं। पुरने से पुराने मंदिर नहस हो रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं। हाँ किसी के दसवें या पीपल पानी में जब लोग इकठे होते हैं तो इस द्रोगना सागर की दयनीय हालत पर चर्चा जरूर करते हैं पर आज के भोतिक यूग में शायद अपनी पुराणी धरोहर को बचने का हमारा पास समय ही नहीं बचा। अगर हम प्रदेश की इस तरह की अमूल्य धरोहर को खोते जायेंगे तो हम खुद ख़तम हो जायेंगे। वैसे भी किसी कौम को मरने के लिए उसकी बोली और उसके बचे हुए चिन्हों को ख़तम कर देने से कौम खुद ही ख़तम हो जाती है। आपसे विनम्र अनुरोध है के काशीपुर के प्रसिद्ध तीर्थ दरोंगा सागर को बचाने के लिए आगे आयें।
प्रेम अरोड़ा
सुनील जोशी

Blue Lights in Night


After 5 day the work was complete and Secretary of Student Union Mayank Mehta is
on the main gate of temple at late night 10.30 pm.
There are Blue eco friendly lights are now in this temple

kashipur College


Work under processing 3rd Day of the work at ma sarswati temple in college

फोटो में इस समय हैं सचिव मयंक मेहता

जब ५ दिन बाद काम ख़तम हुआ तो बिजली की फिटिंग इस मंदिर में कार्ये गई और नीले रंग की लाइट से झालर से इसकी सजावट की गयी। रात को छात्र संघ भी इसी काम में लगा रहा जब कई सालों बाद यह मंदिर जगमगाया तो मदिर के बाहर खड़े हो कर सब ने फोटो खिंचवाई फोटो में इस समय हैं सचिव मयंक मेहता। दोस्तों आप भी काशीपुर की कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो इस पोर्टल में में काशीपुर से जुड़े लोंगों को आमंत्रित कर रहा हूँ। आप मुझे में कर सकते हैं।
prem.voi@gmail.com
or sms me on 9045746509

काशीपुर डिग्री कॉलेज


work under processing at kashipur college for Ma saraswati temple

काशीपुर के अनेक ऐसे समाचार जो समाचार पत्रों में आपको देखने को नहीं मिल पाते पर इस ब्लॉग पर जरूर मिल जाते हैं. आज विशेष समाचार है की आपने te वी चैनल की रिपोर्ट में देखा होगा तो काशीपुर डिग्री कॉलेज के प्रागंन में लगी माँ सरस्वती की परितमा को बोरे में बंद कर दिया गया था. ३१ दिसम्बर २०१० को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डी एन जोशी जी की प्रेरणा से माँ सरस्वती मंदिर के चरों और यहाँ गमलों द्वारा सजावट की गई है. वहीँ पर अब जब भी कोई कॉलेज वाली सड़क से बाजपुर रोड या नैनीताल रोड पर गुजरता है तो उसे कॉलेज के अंदर नीली लिघ्ट्स जलती दिखाई देती हैं. जानी यह सरस्वती मां का मंदिर अब जगमगा रहा है. और यह काम करवाया गया है छात्र संघ के द्वारा जिसमे अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव मयंक मेहता, संजुकत सचिव वसीम अकरम, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, छात्र उपाध्यक्ष नीमा बिष्ट, विश्व विदाल्या पर्तिनिधि इशांक जैन ने इस काम में काफी योगदान दिया है. इसके ३ फोटो यहाँ पर दिखा रहा हूँ जिससे आपको यह पता चल जायेगा की काशीपुर में माँ सरस्वती का मदिर पहले कैसा था और अब कितना सुंदर दिखर दे रहा है.
प्रेम अरोड़ा
टूरिस्म विभाग काशीपुर

रविवार, 23 जनवरी 2011

दिन में 4 घंटे पढ़ने और लिखने के लिए मेरे फिक्स हैं

कई मित्रों ने मुझसे पूछ लिया कि इतने सारे कामों को कैसे मैनेज करते हो वह भी अकेले। हालांकि मुझे स्वयं भी पता नहीं पर फिर भी हो ही जाते हैं।
प्रति सप्ताह का फिक्स कार्यक्रम हैं। प्रति दिन प्रति घंटा फिक्स है कि कौन से समय में कौन सा काम उचित हो सकता है। मान लो मैंने पड़ना भी है लिखना भी है। साथ में ऑन लाईन भी रहना है और सबसे अधिक जरूरी अपने बिजनैस को भी देखना है। ऐसे में हालांकि काफी मेहनत करनी पड़ती है पर इसे मैनेज कर ही लेता हूं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों के लिए जो समय फिक्स कर रखा है वह भी जरूरी है। पूरे दिन में 24 घंटों को मैनेज करना एक सबसे अच्छी कला है। कई बार तनाव भी होता है दिमाग में पर सभी परिस्थितियों को पार पा कर ही सब कुछ कर पाना संभव है। आज मैं पढ़ने संबंधी बात करता हूं कि 4 घंटे मैंने पढ़ने और लिखने को दे रखे हैं। मैं लगभग 2 घंटे पढ़ने के बाद लिखता जरूर हूं और वह भी उसी से संबंधित जो मैं पढ़ रहा होता हूं हां इक्का दुक्का बात अनुभव की स्वयं ही लिखी जाती है। फिर मैं एक घंटा पढ़ता हूं तो उसके बाद जो कुछ लिखना चाहता हूं वह लिख लेता हूं।
यह पढ़ाई चाहे मेरे सिलेबस से संबंधित हो या फिर समाज से संबंधित या किसी भी पत्रिका समाचार पत्र की चर्चा परिचर्चा हो आज इतना ही क्योंकि अब मुझे एक घंटा लायबरेरी के लिए चाहिये जो मेरे घर के अन्दर ही मौजूद है और इसमें काफी पुस्तकें हैं। इन दिनों शांतिकुंज की पुस्तकों के साथ साथ टूरिज़्म से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन चल रहा है। जबकि उत्तराखण्ड से संबंधित पत्रिकायों और ऑनलाईन आर्टीकल का अध्ययन भी जारी है।

शनिवार, 22 जनवरी 2011

उत्तराखंड के काशीपुर में आई आई एम् का भूमि पूजन

उत्तराखंड के काशीपुर में आई आई एम् का भूमि पूजन फिर एक बार हवा हवाई साबित हो गया है. सही पूछो तो जब से आई आई एम् की घोषणा काशीपुर में हुई है तभी से अनेक लोक इसको यहाँ लाने का श्रेया लेने में जुट गए हैं. इसी चक्कर में अपने अपने नंबर बढाने के लिए एक दुसरे की टांग खिचाई का काम जरूर चल रहा है. 14 जनवरी को इसके भूमि पूजन सम्बन्धी बड़े बड़े विज्ञापन अख़बारों में दिए गए होर्डिंग लगाए गए. पर अभी तक नहीं पता की आखिर इसका काम कब से शुरू होगा. यहाँ तक अंदर की बात है की कांग्रेस और भाजपा के बीच की टक्कर और भाजपा के कई अंदरूनी कारण आई आई एम् में रुकावट बने हुए हैं. वैसे यह कोई नै बात नहीं पहले भी कई बार हवा हवाई हो चूका है. पता नहीं काशीपुर का नाम राष्ट्रीय पतला पर अंकित होगा और जो काशीपुर के रोअद्वाय्स बस स्टैंड की हालत इस समय है. वोह भी एक रूकावट का काम कर रही है. देखना होगा की शेर आया शेर आया के अनुसार सच मच कब शेर आता है
अपनी फीड बेक भेजे
prem.voi@gmail.com

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

मुझे पर्यटन विभाग में प्रतिनिधि चुन लिया गया है

दरअसल आप सोचते हैं के में कॉलेज में रोजाना ही क्यों जा रहा हूँ तो आपको बता दूं की हमारे आदरनीय प्रिसिपल डॉक्टर डी एन जोशी ३१ दिसम्बर को कार्य मुक्त हो रहे है. उन्हों ने काशीपुर कॉलेज के लिए इतना अच्छा किया है की हम भी उनकी फरेवेल्ल पार्टी को यादगार बनाना चाहते हैं. यह भी बताना जरूरी है की छात्र संघ काशीपुर में मेरी पूरी टीम चुनी गयी है इस कारण भी रोजाना कॉलेज जा रहा हूँ. ईश्वर ने चाह तो २९ दिसम्बर तक कॉलेज में कुछ और नया होने जा रहा है जैसे
माँ सरस्वती की प्रीतम के चरों और अलुमिनियम और ग्लास फीटिंग
नए नए पोधे फूल और गमले आदि
स्टुडेंट्स के लिए पीने वाली पानी की टंकी का निर्माण
विकलांग स्टुडेंट के लिए व्हेअल कुर्सी और रस्ते का निर्माण
कॉलेज की बल बौन्द्री
तौरिस्म विभाग का जीर्णोद्वार
इस लिए ३१ दिसम्बर यानी जब अंग्रेजों वाला नया साल आयेगा तो तब तक काफ्फी कुछ नया हो जायेगा
मुझे पर्यटन विभाग में प्रतिनिधि चुन लिया गया है

गुरुवार, 23 दिसंबर 2010

डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डी एन जोशी जी ३१ दिसम्बर २०१० को कार्य मुक्त

काशीपुर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डी एन जोशी जी ३१ दिसम्बर २०१० को कार्य मुक्त हो रहे हैं ऐसे में काशीपुर में विदाई समारोह की युद्ध स्तर par तियारियन चल रही हैं. आज छात्र संघ की एक मीटिंग काशीपुर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ परभारी प्रोफेस्सर पी से पाण्डेय से हुई जिस पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें कॉलेज में लगी माँ सरस्वती की मूर्ती के चरों और अलुमिनियम और शीशा लगाने के साथ पानी की टंकी के निर्माण की बात भी की गई. जल्द ही इन मामले पैर कार्यवाही की जायेगी. इस सम्बन्ध में आज दूसरी मीटिंग होगी

बुधवार, 22 दिसंबर 2010

काशीपुर में आज शाम को ३ वाजे से मेला

काशीपुर में आज शाम को ३ वाजे से लिओन क्लब द्वारा अन्धता निवारण मेला लगाया जायेगा. समाचार में निकले पम्फलेट में लीखा हुआ है की यह मेला अन्धता निवारण के लिए है. इसमें कई सारे स्टाल लगाग्ये जायेंगे. और अछि अछि पार्टिया इस मेले की प्रोजोजिग्क हैं. पिछले १० साल से में भी ऐसे मेले देखता आ रहा हूँ पर इन मेलों में मुझे एक ही कमी लगती है की. अगले मेले के दौरान यह नहीं बतया जाता की पिछली बार कितने लोगों के लिए अन्धता निवारण हो गया. इनकी संख्या आदि नही मिल पाती. हाँ यह बात जरूर है की इस तरह के मेलों से काशीपुर वाले एक साथ इकठे जरूर हो जाते हैं जो समाज के लिए जरूरी भी है. काश इस मेले में काशीपुर में अपराधों पर कमी लेन पर भी चर्चा की जाती तो अच्छा होता. फिर भी इस मेले की तियारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.

मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

काशीपुर में शान्ति छाई रही.

काशीपुर : कल रात जो भी घटना हुई उसको लेकर दिन भर अफवाहों का बाज़ार गरम रहा पर अंदर की बात यह है की दोनों ही पक्ष्या काफी सुलझे हुए हैं ऐसे में आज पूरा दिन बाज़ार खुला रहा और किसी भी तरह की कोई भी बात सामने नहीं आयी. कुछ ऐसे लोग जो काशीपुर समाज के शुभ चिन्तक नहीं हैं उन्हों ने तरह तरह की अफवाहें उड़ने का प्रयास किया पर काशीपुर में शान्ति छाई रही. किसी भी समाचार पटर में इस घटना की खबर नहीं छपी पर जानकार सूत्रों के मुताबिक कल के कुछ बड़े अख़बारों में इसका समाचार छपने वाला है जो सिर्फ काशीपुर इन् पर पड़ने को मिला और प्रकाशित भी हुआ. किसी भी घटना की जानकारी देना हमारा फ़र्ज़ है. हम यह भी प्रार्थना करते नैन की काशीपुर में शान्ति का माहोल बना रहा . कल रात जैसे घटनाकर्म की द्वारा पुन्रावती ना हो पाए.
काल के समाचारों में जो भी छपे उस को महज़ एक मामूली घटना के रूप में लेने की जरुरत है. आप की क्या क्या मानना है अपनी राइ सीढ़ी ब्लोग्पोस्त पर देने की कृपा करें

दीपक वर्मा और अशोक शर्मा के बीच जेल रोड पर विवाद

काशीपुर में देर रात तक व्यापर मंडल प्रेसिडेंट दीपक वर्मा और प्रेस क्लब काशीपुर के अध्क्ष अशोक शर्मा के बीच हुए विवाद को सुलझाने का मामला चलता रहा और आखिर देर रात लगभग ११-३० वाजे मामले को सुलझा लिया गया. किसी बात को लेकर काशीपुर व्यापर मंडल प्रेसिडेंट दीपक वर्मा और अशोक शर्मा के बीच जेल रोड पर विवाद हो गया था. बाद में कोतवाली कशिउर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. उपस्थित सभी लोगो ने दोनों पक्षों को समझाना शुरू किया की आपस में समझोता हो जाना चाहिए. एक बार तो सुलह का मौका आ गया फ्री थोड़ी देर में मामला गर्मारा गया. उसके बाद दोनों पक्ष हस्पताल मेडिकल केलिए पहुंचे. यहाँ पर पूर्व राज मंत्री मुकेश मेहरोत्रा ने फिर दोनों पक्षों को समझाया. उसके बाद कोतवाली में आने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझोता हो गया. काशीपुर के दोनों ही लोग सभ्रांत परिवारों से हैं. ऐसे में काशीपुर के सभी गणमान्य ने समझाने के कारण यह मामला सुलझा दिया.
मामले की तह तक जाया गया तो पाया गया की जेल रोड पर बनी नै पार्किंग विवाद की वजह बन गई है. जिसको स्थानीय कोतवाली के आर्डर पर पार्किंग में बदल दिया गया है. यहाँ पर लगने वाले मीट मछली और चोव्मीन के ठेले वालों को यहाँ से हटा दिया गया. ऐसे में अशोक शर्मा के बेटे ने विरोध किया जिस पर विवाद बाद गया. कल रात पोलिसे विभाग ने जहाँ लगने वाले ठेलों को यहाँ से डाँडो के बल पर हटा दिया गया . सभी ठेले वालों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष के पास पहुंचे बाद में एक दिन के लिए इन ठेलों को यहाँ पर लगाने की अनुमति दे दी गई. उधर डी एम् उधम सिंह नगर के निर्देश अनुसार कन्या इंटर कॉलेज की दीवार के साथ लगने वाले ठेलों को हटा दिया जायेगा यहाँ पर खुले आम शराब पी जाती है. इसमें स्थानीय कोतवाली की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं की काशीपुर में इस तरह गुंडा गर्दी करने की हिमत क्यों हो गई.
इस घटना के समभ में यह भी बताना जरूरी है की काशीपुर का जब बस नहीं चला तो मोटर साइकिल को तोडना शुरू कर दिया.

गुरुवार, 4 मार्च 2010

जनभारत मेल होगा उत्तराखंड का सबसे बड़ा ई पोर्टल- 200 से अधिक रिपोर्टर जुड़ेंगे इस पोर्टल के साथ

२०० से अधिक रिपोर्टर जुड़ेंगे जनभारत मेल के आने वाले ई पेपर के साथ। जनभारत मेल हिंदी दैनिक देहरादून से प्रकाशित एक बहुत ही अच्छा न्यूज़ पेपर है। जिसका ले आउट नोर्थ इंडिया में नंबर एक पैर है। १६ पेज के इस दैनिक न्यूज़ पेपर की खास बात यह है कि इसमें उत्तराखंड की हर एक बड़ी छोटी न्यूज़ के साथ साथ वोह ख़बरें भी छपतीं हैं जो अनेक समाचार नहीं छाप पाते। इसी के साथ देहरादून की रात २ बजे तक की सारी घटनाओं की ख़बरें इस समाचार पटर में जरुर होती है और ख़बरों बिना वजह लम्बा छोड़ा खींच कर टू दा पॉइंट होती हैं। लेकिन किसी खबर को रोका नहीं जाता। येही कारन है कि अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ और जनभारत मेल के साथ लाखों पाठक जुड़ चुके हैं। हमारे आने वाले ई पोर्टल में और क्या अदद होना चाहिए। आप अपने सुझाव जरुर मेल करें।
धन्यबाद
प्रेम अरोड़ा
9012043100
prem.janbharatmail@gmail.com
mkt.janbharatmail@gmail.com

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010

Ramnagar partarkaar Union

Ramnagar Sharmjeevi Unit
By Prem Arora 09012043100
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा ईकाई रामनगर, उत्तराखंड का गठन कर दिया गया है। गणेश रावत अध्यक्ष एवं आसिफ इकबाल महासचिव चुने गये हैं। प्रान्तीय पार्षद के लिये हरीश भट्ट, विनोद पपनै, मुनीष कुमार, प्रभात ध्यानी, आशीष ढौंढियाल, घनश्याम सती को चुना गया। लालकुआं के जीवन जोशी एनयूजे छोड़कर श्रमजीवी में शामिल हुए। कुमाऊं मण्डल विकास निगम विश्राम गृह परिसर में आयोजित संगठनात्मक बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रयाग पाण्डे ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने मौजूदा समय में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2010

काशीपुर में आया आई आई एम् लोग्नो ने बनती मिठाई

काशीपुर। द्वारा जनभारत मेल हिंदी देहरादून
काशीपुर में जैसे ही यह सूचना फैली कि काशीपुर में आई आई एम् की स्थापना होगी तो मिष्ठान वितरण कर एक दुरे को वधाई दी गई। काशीपुर के मुख तिराहे पर काशीपुर के ए एल ऐ हरभाजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजीव अगरवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। उधर काशीपुर में नानितल के संसद के से सिंह बाबा ने कहा कि यह लड़ाई उन्हों लड़ी थी और इसका श्रेया कांग्रेस को जाता है। कुमाऊं गढ़वाल चम्बर ऑफ़ कोम्मेर्स ने प्रेसिडेंट राजीव घई ने कहा कि चम्बर की वजह से ही काशीपुर में आई आई एम् की स्थापना हुई है। वकीलों की बार के पर्वकता शालेंदर मिश्रा ने भी लोगों को मिठाई बांटी। कुल मिलकर काशीपुर में ख़ुशी का माहोल है।
जनभारत मेल हिंदी देहरादून से प्रकाशित पर्मुख समाचार पत्र है।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

जनपक्ष का हमारा प्यारा कोओरडीनेटर रिकी

जनपक्ष आजकल एक ऐसी पत्रिका जिसने पूरे उत्तराखंड में तहलका मचाया। मैं शुरू से ही इस पत्रिका के साथ जुड़ गया था कारन था रामनगर से गणेश दा का फ़ोन आया था की जनपक्ष एक बड़ा मैगजीन है और तुम जरुर ज्वाइन करो। ओ पी पाण्डेय भाई भी इसी के लिए काम कर रहे हैं। हम बस पकड़ कर देहरादून होटल द्रोण में पहुँच गए। एक रूम में हम रुके सुबह एक मीटिंग थी और साथ में ही एक कॉर्पो रेट टाइप की पार्टी भी थी। इसी दौर में हमारा परचिय जनपक्ष के कोओरडीनेटर रिकी से भी कराया गया। पहली बार ऐसा लगा था की किसी हाउस में काम कर रहें हैं। रिकी को तब करीब से जाना जब जनपक्ष के शाश्त्री नगर गली नंबर चार हरद्वार रोड देहरादून पर पहुंचा। रिकी पूरी जनपक्ष की टीम में सबसे अलग था। सभी को ही ऐसा लगता था। वोह हमेशा मजाक के मूड में रहता था पर अपने काम के लिए काफी गंभीर रहता था। डेस्क के अंदर कभी कभार तू तू में में हो जाया करती थी जो हर एक बड़े संसथान में होती है। मुझे अच्छा नहीं लगता था पर रिकी बीच में आ कर चुटकी जरूर लेता था। और ऐसी मजाक करता था की सब तनातनी छोड़ कर फिर से सहज हो जाते थे। वोह भी ऐसे समय में जब सभी की चहेती पत्रिका का पाठक आशा लगाके रहता था की इस बार का अंक पिछले से भी अच्छा होगा। पर जब किसी भी बड़े संस्थान में माहोल सहज ना हो तो सर्जना भी अच्छी नहीं हो सकती और पाठकों को भी वोह नहीं मिल पाता जिसकी उमीद के साथ वोह अपने दस रुपए खर्च करतें हैं। माहोल सहज हो जाये तो ऐसी सर्जना के पड़ने वाले को दिल को छू जाये। रिकी को कोई कुछ भी कहे वोह बुरा नहीं मानता था वो हमेशा मुस्कराता रहता था शायद यह एक अच्छे कोओरडीनेटर की ड्यूटी होगी। उसकी बात का कोई बुरा नहीं मानता था। ठेठ गडवाली में "भाई साहिब प्रणाम" हिंदी में बोलता था। " में उसे प्यार से "रिकी दा ग्रेट" या "और रिकी डीअर" से ही बुलाता था। राजेन तोद्रिया जी कलम को नतमस्तक होए हुए सभी जनपक्ष के लिए दिन रात एक कर रहे थे। देहरादून से जनपक्ष छपवानी महंगी पड़ी तो नॉएडा में इम पी प्रिंटर्स पर प्रिंट करने का फैसला हुआ। इसी दौरान जनपक्ष डीटीपी डेस्क ने भी बड़ी सैलरी पर और कहीं काम शुरू कर दिया। अब तो रिकी को डी टी पी भी देखना था। मैंने रिकी को कोरेल ड्रा में काम करते हुए देखा तो पुछा की क्या कोरेल द्रव भी आता है। मजाक में बोला कोओरडीनेटर हूँ सब कुछ आना चाहिए। इसी समय में संतोष वर्मा ने जनपक्ष की डेस्क संभाली। हम वर्मा जी कह कर बात करते थे। रिकी कोई भी पेज तियार करता तो जरुर कहता वर्मा जी या अक्सर भाई साहिब देखना तो कैसा बना है। फिर वोह राजेन तोडरिया जी को दिखाता। डेड लाइन के दिन सभी की म्हणत बाद जाती। थापा जी और रिकी की ड्यूटी लगी की वोह तुरंत नॉएडा निकलें।
रिकी हमेशा अपने आप को जनपक्ष के निर्देशक के रूप में आंकता है उसकी दिन रात की मेहनत जनपक्ष के हर एक अंक को पिछले अंक से आगे निकल देती और धीरे धीरे जनपक्ष आजकल लोगो की चहेती पत्रिका बन गई थी। मुझे रिकी की मेहनत रंग लाती दिखी दे रही थी क्यों के में भी वर्मा जे और रिकी के साथ पेज तियार कराने में लग जाता था।
मेरा चुनाव ई टी वी में हो गया और में लखनऊ चला गया। पर जनपक्ष में दो लोगो को फ़ोन हमेशा करता था रिकी को और मनमीत रावत को। लखनऊ, लाकीम्पुर खीरी, पलिया, मेरठ, फर्रुखाबाद से भी में इन्हें फ़ोन जरुर करता था। मुझे पता चला की जनपक्ष के निर्देशक रिकी सहारा समय में डेस्क पर आ गए हैं और मनमीत रावत के साथ साथ कंचन नागर कोटि हिंदुस्तान में।
में भी फर्रुखाबाद से काशीपुर वापिस आ गया और अपने बिज़नस में ध्यान देने लगा लेकिन मनमीत और रिकी से बात होती रही। एक दिन अछंक में देहरादून जाने की सोची और में देहरादून पहुँच कर रात रुक गया। तोदरिया जी के दफ्तर में बैठ कर को फ़ोन मिलाया तो एक घर सदमा लगा। मनमीत ने बताया की रिकी हमें छोड़ कर चला गया है। उसका एक्सिडेंट हो गया है।
रिकी ने अपना एक विजटिंग कार्ड मुझे दिया था जिस पर उसने अपने हाथ से अपना मोबाइल नंबर लिख कर दिया था। वोह कार्ड हमेशा एक निशानी की तरह मेरे पर्स में रहा जो आज भी है। कुछ दिन पहले मैंने अचानक उस नंबर को अपने मोबाइल से मिलाया तो उस पर घंटी गई। आगे से फ़ोन उठा तो मैंने पुछा की क्या यह नंबर रिकी का है। " हाँ बेटा" शायद रिकी के किसी परिवार के मेम्बर की आवाज़ थी। मुझसे आगे कुछ नहीं बोला गया और सिर्फ इतना ही कह पाया "सॉरी अंकल" मैंने मोबाइल काट दिया।
अब जब भी में देहरादून को याद करता हूँ तो सबसे पहले रिकी की याद आती है। वोह रिकी जिसे में "रिकी दा ग्रेट" और "रिकी डीअर" कहा करता था।
कभी कभी मुझे लगता है के जनपक्ष जैसी पत्रिका का निर्देशक रिकी मुझे देहरादून आने के लिए कह रहा है। एक ऐसा निर्देशक जिसका हर एक अंक सुपर हिट होता था।
मैंने ऑरकुट पर सर्च किया तो रिकी जनपक्ष का प्रोफाइल मिला मैंने स्क्रैप किया
"रिकी तू हमेसा हमारे साथ है"

प्रेम अरोड़ा
काशीपुर
9012043100
9837793421
prem.voi@gmail.com

काशीपुर ठीक है

काशीपुर ठीक चल रहा है। शिवरात्रि की तियारी चल रही है और भोले के भगत अपनी अपनी कामर तियार करवा रहें हैं वोह टाइम आने वाला है जब पूरा काशीपुर भोले के रंग में रंग जायेगा और पूरा काशीपुर बोलेगा
जय भोले के जय भोले की
प्रेम अरोड़ा काशीपुर
901204310
983779321
prem.voi@gmail.com

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

जान देने को तियार हूँ पर गुंडा गर्दी नहीं सहूंगा

मीडिया से जुड़े सभी दोस्तों
बीम नाम की एक कम्पनी ने आज काशीपुर में एक स्टाल लगाया. लोगो को झांसा दिया गया कि कि आप के मोबाइल से एस एम्म एस भेजने से आपके मोबाइल में २१ रुपए चार्ज हो जायेंगे बिना किसी शुल्क के परन्तु बाद में लोगों के मोबाइल में से रखा हुआ बैलेंस भी उड़ना शुरू हो गया. लोगों की शिकायत पर जब मैंने भी तरी किया तो मेरे मोबाइल नंबर 9012043100 में से लगभग 50 रुपए गायब हो गए. बाद में पता चला कि मेरे अनेक साथी भे इसका शिकार हुए हैं. मैंने कोतवाली काशीपुर में तहरीर दी पर कोई असर नहीं हुआ....एस दी एम्म काशीपुर को भी बताया गया पर कोई असर नहीं हुआ. बाद में अनेक धमकियाँ मेरे मोबाइल पर आयीं तो मेरा होंसला और बड़ा और मैं इन्साफ की लड़ाई की लिए खुद ही धरने पर बैठने जा रहा हूँ. अगर ऐसे में पुलिस प्रशाशन द्वारा या और किसी प्रकार का हादसा होता है तो इसकी जिमेदार बीम नामक कम्पनी होगी और जिस फ़ोन से मुझे धमकी मिली है उसका नंबर और नाम अपने परिजनों को दे रहा हूँ अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो इस आदमी को फँसी हो जानी चाहिए.
एक सही पत्रकार का काम है आम जनता के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देना. जान भी चली जाये तो प्रवाह नहीं.

इसकी वेबसाइट है
www.beam.co.in
इसका कोई सीएमडी है आनंद श्रीवास्तव

काशीपुर में बीम कंपनी का फर्जीवाडा और प्रशाशन का बुरा रुख

आज दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को सुबह से ही काशीपुर के मई चौराहे पर फर्जीवाडा शुरू कर दिया गया। बीम नामक इस कम्पनी ने मैं चौराहे पर मजमा जमाया और कहा की अपने मोबाइल में २१ रुपए मुफ्त रिचार्ज करवा लो। लोगो की भीड़ लग गई और बीम कम्पनी की घोटाला शुरू हो गया। लोग अपने मोबाइल इन कर्मचारिओं को देने लगे और उन सबमें ११ रुपए रिचार्ज होने लगे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल से बैलेंस गायब होना शुरू हो गया। इसका शिकार कई लोग बने। यहाँ तक के मीडिया और पुलिस के लोग भी शिकार बने। मैं खुद इस फ्रौड़ का शिकार हुआ। जब धोखे का पता चला तो मैंने लिखित शिकायत काशीपुर कोतवाली में की। लेकिन वहां कोई सुनने वाला ही नहीं था और मुझे लिखित शिकायत और भी कई जगह भेजनी पड़ी। बड़े ही शर्म की बात है की कोई भी अधिकारी या पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा और मुझे लगातार शिकायत वापिस लेने को लेकर धमकियन मिल रही हैं । ऐसे में कम्पनिओं का फर्जीवाडा और प्रशाशन का बुरा रुख आखिर सामने आ ही गया है। इन्साफ की उम्मीद शायद अब उत्तराखंड में नहीं रही है।
प्रेम अरोड़ा
काशीपुर
9012043100

शनिवार, 5 दिसंबर 2009

काशीपुर में होने लगा है फर्जीवाडा आखिर हम क्या करें

काशीपुर ऋषि मुनिओं का शहर ऐसी जगह जहाँ हर एक का मस्तक झुखता था पर आज शायद खेती बाड़ी करने वालों को किसी की नज़र लग गई है काशीपुर में फर्जीवाडा बड़ गया है नई अनाज मंडी में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कुछ दिन पहले मंडी से जुड़े एक दुन्कांदर से नकली नोटों का मामला सामने आया तो वहीँ पर अब मंडी के ही कुछ लोगों के खातें में फर्जी चेक जमा हुए हैं ऐसे में कौन बड़ा अपराधी है कौन छोटा यह तै करना होगा पर एक बात सामने जरुर आई है के मंडी के मामले में पुलिस की चपेट में जब भी कोई आया तो एक आम आदमी जिसको कोई नहीं जानता. आखिर कब तक मंडी में इस तरह का फर्जी वाडा चलता रहेगा शायद इश्वर ही जनताहै

रविवार, 25 अक्टूबर 2009

हमे नाज़ है अभिषेक नगर पर

हमारे काशीपुर की शान अभिषेक नागर। आपको ढेर सारी शुबकामनाएं http://kashipur.in के तीन वर्ष पुरे होने पर। आपका भाई
प्रेम अरोडा

काशीपुर वेबसाइट ने दुनिया में नई पहचान दिलाई अभिषेक नागर ने दिखाया सभी को रास्ता

वोह दिन याद आते हैं जब हम मोरादाबाद में कंप्यूटर सीखने जाते थे और वोह 286 कंप्यूटर होता था। जब हम फ्लोपी दाल कर DOS कमांड द्वारा काम करते थे तो ऐसा लगता था जैसे बहुत बड़ी खुशी महसूस हो रही हो। तब हमारे अभिषेक को कंप्यूटर का सबसे ज्यादा शोक था नए नए स्क्रीन सवेर बनाना और प्रोग्रमइंग बनाना अभिषेक का रोजाना का काम था। एंटी वायरस के खतरे से बचने के लिए हर एक को अभिषेक को ही फ़ोन करना पड़ता था। यानी अच्छे से अच्छा कंप्यूटर का जानकार और अधियापक भी बिना अभिषेक की सलाह के कोई काम नहीं करता था। और आज जब अभिषेक ने http://kashipur.in बना कर एक नया इतिहास रचा है इसको भी हम कभी नहीं भूल सकते। आज बेशेक में श्री साईं हाई टेक के नाम से आई टी से जुड़े हुए सभी काम कर रहा हूँ पर आज भी जब कहीं कोई सलाह लेनी होती है तो अभिषेक से ही लेता हूँ। इस लिए जैसे की कहते हैं की पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं इसी का परिणाम हैं की हमारे अभिषेक नागर ने पूरी दुनिया में काशीपुर का नाम रोशन किया हैं। हम सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इश्वर उसको दीरघ आयु और ज्ञान प्रदान करें। सभी काशीपुर वासिओं की और से अभिषेक को शुभ कामनाएं। जैसे लिटिल चैंम्प में मथुरा के हेमंत ने मथुरा का नाम रोशन किया है। वैसे ही हमारे लिटिल से बड़े हो चुके चैंम्प अभिषेक नागर ने काशीपुर का नाम रोशन किया है। मेरी और से बहुत बहुत शुब कामनाएं। प्रेम अरोडा
9012043100, 0947-272301
http://punjabiuk.webs.com
http://aroraprem.webbs.com
e-mail: prem.voi@gmail.com
www.garhwalpost.com

सोमवार, 28 सितंबर 2009

कौन हैं असली रावण


रामलीला ग्राउंड में यह लोग हैं श्री मान रावण जी और बगल में हैं मेघनाथ जी- जो सफ़ेद कपडों में आ कर इनको आग लगता हुआ देखना चाहता है यह उसी को देख रहे हैं। इनकी अपील हैं की जिनको जलना चाहिए वोह तो जल नहीं रहे हमें हर साल खः मखः जला देते है

शुक्रवार, 11 सितंबर 2009

उत्तराखंड में भारी बरसात के कारन रेड एलर्ट किया

इस समय उत्तराखंड में भारी वर्षा हो रही है देहरादून सहित अनेक नगर जैसे हल्द्वानी और अन्य स्थानों पर भारी वेर्षा हो रही है। काशीपुर में भी तीन दिन से लगातार वर्षा हो रही है। ऐसे में प्रशाशन ने हाई एलर्ट घोषित कर दिया है। देखना होगा की यह वर्षा कब तक जारी रहती है। कई लोगों का माना है की कुदरत से छेड़छाड़ ही देर से आने वाली वर्षा का करना है।
प्रेम अरोडा
उत्तराखंड
05947-272301
prem.voi@gmail.com

मंगलवार, 25 अगस्त 2009

काशीपुर में लगा एक्सपोर्टर्स का मेला

काशीपुर के कुमाओं गढ़वाल चैंबर ऑफ़ कोमेरास में पिछले २ दीन से अच्छा प्रोग्राम चल रहा है। पुरे समां चार के लिए आप www.garhwalpost.com per jakar kashipur search karen turant related samchar mil jayega.
Prem Arora
prem.voi@gmail.com
9837793421
9012043100

बुधवार, 29 जुलाई 2009

CCTV CEMARAS IN KASHIPUR TO WATCH KASHIPUR

“The incidents of crime and theft will come down considerably here with the start, today, of the CCTV equipped police control room,” said DGP Subhash Joshi at the inaugural ceremony of the control room, here, today. The control room has been started in the old jail premises located at Ratan Road.
Present on the occasion were DGP Subhash Joshi, IG Ashok Kumar, SSP GN Goswami, ASP Dr Yogember Singh Rawat, CO Dr Harish Verma, MLA Harbhajan Singh Cheema, Nagar Palika Chairman Shamshuddin.
The DGP said that with the help of these CCTV Cameras, crime and traffic would be controlled very easily. Those violating traffic rules would be caught as the Cameras had a long range.
“Not only can we see the vehicle number, but we can also trace who is the vehicle with the zoom facility,” he asserted.
For a trial, the DGP made a call to the 100 facility which was attended by a lady constable, but it was not recorded. The DGP suggested that all the calls be recorded.
To a question from Garhwal Post, the DGP said that high tech knowledge would be provided to the policemen, as 80% rookie policemen were young and dynamic and could learn the latest technology very quickly. The DGP also added that he was fully aware of the problems and human resources, but said they were determined to control all the problems with these limited means through good management.
MLA Harbhajan Singh Cheema also appreciated the efforts made by the police.
He said that when the entire world was going high tech, it was a necessity that Uttarakhand also do the same.

अब काशीपुर पर ग्यारह कैमरों की नज़र

काशीपुर पर अब ११ कैमरों की नज़र रहेगी जिससे काशीपुर में अपराधों में कमी आ जायेगी और चोर उचके भी बच नहीं पाएंगे मैं चोराहे सहित चीमा चोराहे पर कैमरे चालू हो गए हैं बाकी नौ कैमरे एक दो दिन में शुरू हो जायेगें इस से बीके चोरी भी रुक सकेंगी देखना होगा के इन से से टी वी कैमरों का क्या असर काशीपुर में रहता है।

रविवार, 19 जुलाई 2009

हमें नाज़ है काशीपुर के अभिषेक नागर पर

अभिषेक नागर वोह छोटा सा बच्चा आज इतना बड़ा होगा उमर मैं भी और तजुर्बे में भी। २६ जुलाई वोह दिन आने वाला है जब अभिषेक नागर की म्हणत के १००० दिन पुरे हो जायेंगे और आज उसके द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट http://kashipur.in देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दम मचाई हुए है। इस वेब साईट ने पुरी दुनिया मैं काशीपुर को एक नै पहचान दिलाई। आज पार्क व्यू होटल में हुई मीटिंग में अभिषेक नागर को सम्मानित करने का फ़ैसला किया गया है। क्यों की अभिषेक ने काशीपुर का नाम रोशन करके सभी का दिल जीता है। हम सभी काशीपुर वासी अभिषेक नागर के उज्जवल भविष्य की कामना करतें हैं।
प्रेम अरोडा
9837793421
9012043100

रविवार, 5 जुलाई 2009

रणवीर एनकाउंटर उत्तराखंड की बदनामी

एक एम् बी कर रहे युवक का एनकाउंटर उत्तराखंड पुलिस द्वारा देहरादून मैं कर दिया गया वोह भी उस दिन जिस दिन हमारे देश की राष्ट्रपति परित्भा पाटिल देहरादून के दौरे पर थीं। एक राष्ट्रपति के क्षेत्र में होते हुए एनकाउंटर पुलिस के लिए तो सर दर्द बना ही है। साथ मैं इससे उत्तराखंड प्रदेश की बदनामी हुई है। क्यों के जैसी पोस्ट मोर्तेम की रिपोर्ट की फोटो कॉपी मेरे सामने राखी हुई है उसको देख कर यह एनकाउंटर फर्जी ही दिखाई दे रहा है कारन चाहे कुछ भी रहे हों परन्तु पुलिस की कर्ज पर्नाली पर एक गहरा परशान चीन लग रहा है।
अभी कुछ देर पहले रणवीर का अन्तिम संस्कार उसके पत्रक गाँव नाजोलपुर बागपत में कर दिया गया। उसके परिजनों ने उत्तराखंड के मुख्मंत्री द्वारा सी बी सी आई डी की मांग को भी ठुकर दिया है। और सिर्फ़ और सिर्फ़ सी बी आई के मांग कर डाली है। रणवीर के छोटे भाई सचिन का रो रो कर बुरा हॉल है।
घटना चाहे कुछ भी हो रणवीर को इस दुनिया को क्यों छोड़ना पड़ा इसका खुलासा तो तुंरत हो ही जानना चाहिए।