
साभार "हिमांशु बिष्ट"
ग़दरपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव उस समय बन गया जब साइबर कैफे के मालिक से एक समुदाय के लोग झगड़ना करने आये. कहा जा रहा है कि साइबर कैफे के स्वामी छाबड़ा ने एक युवक को गोली मार दी...जिसकी मौत के बाद गदरपुर में तनाव हो गया
गदरपुर: नगर में तनाव की स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों सहित दो सौ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा ने बताया कि चार सीओ, छह थानाध्यक्ष, पांच प्लाटून पीएसी सहित दो सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
स्थिति सामान्य होने पर हटाई जाएगी फोर्स
गदरपुर: जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अभी पुलिस फोर्स स्थिति सामान्य होने तक तैनात रहेगी। अफवाहें फैलाने वालों एवं गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने की शांति की अपील
गदरपुर: जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुभान अहमद ने घटना की निंदा करते हुए नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अमन एवं शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, परिवर्तन विकास समिति सचिव सिब्ते नबी ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने नगर की जनता से आपसी सद्भाव बनाने की अपील की।
ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 18 मई व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।
बैशाखी पर्व के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पंचाग की गणना एवं पौराणिक रीति-रिवाजों के आधार पर पंच पुरोहित एवं मंदिर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई। आचार्य ब्राहमण यशोधरा नंद मैठाणी व चन्द्र शेखर सेमवाल ने पंचाग की गणना के अनुसार मद्दमहेश्वर धाम के कपाट 18 मई कर्क लग्न प्रात: ग्यारह बजे खुलने की तिथि निश्चित की। उत्सव डोली 15 को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ से सभा मंडप में आएंगी जिसके बाद 16 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर 17 मई को रांसी से डोली गौंडार पहुंचेगी। 18 मई को सुबह मद्ममहेश्वर धाम पहुंचेगी और सुबह 11 बजे कपाट खोल दिए जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगामी 9 मई को शुभ मुहूर्त में प्रात: 11 बजे पर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई। 6 मई को भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली मक्कूमठ मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आएगी। जिसके बाद 7 मई को डोली भूतनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। 8 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी। 9 मई को चोपता से प्रात: चलकर तुंगनाथ मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद ग्यारह बजे सुबह शुभ लग्नानुसार तुंगनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे।काशीपुर :क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है। मेले में आस-पास क्षेत्र के लोगों के रात में भी खासी तादात उमड़ने का क्रम जारी है। मेले में दूसरे दिन भी बुक्सा जनजाति के लोग कुलदेवी मां बालसुंदरी देवी की पूजा अर्चना को उमड़े।
उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में नगर मंदिर से मां का डोला 11 अप्रैल की मध्य रात्रि पहुंचते ही मेले में गहमागहमी तेज हो गयी थी। इधर, मेले में नगर व आस-पास के लोगों के रात्रि में भी खासी तादात में आने से रात दिन मेले में गहमागहमी है। 17 अप्रैल की मध्य रात्रि में मां का डोला वापस नगर मंदिर ले जाया जाएगा। मेले में जेब तराशी के अनेक मामले सामने आ चुके हैं।
उधर, मेला प्रबंधक पंडा अजय अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में खिलौना बाजार भी लगा है। जिसमें लोग खासी तादात में रुचि ले रहे हैं। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मुंडन संस्कार भी हो रहे हैं। गुरुवार को भी मेले में दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई।
काशीपुर: जहरखुरान गिरोह ने एक और युवक को शिकार बनाकर दो हजार की नकदी व सामान उड़ा दिया। बेहोश युवक को 108 सेवा एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहैनी निवासी 32 वर्षीय जगमोहन पुत्र गोपालराम नोएडा के नरुला होटल में कुक है। बुधवार रात वह बस से बाजपुर लौट रहा था। मुरादाबाद में जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि जहरखुरानों ने दो हजार की नगदी व सामान लूट लिया। काशीपुर स्टैंड पर उसे बेहोशी की हालत से 108 एंबुलेंस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
काशीपुर : पेट्रोल पंप स्वामी व कर्मी द्वारा आधस के नगराध्यक्ष के साथ मारपीट व पंप स्वामी द्वारा लूट के आरोप के मामले में पंप स्वामी ने दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में लूट की घटना से इनकार कर दिया।
विदित हो कि बीती 5 अप्रैल को स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में तेल भराने को लेकर हुए विवाद में आधस नगराध्यक्ष विनोद कुमार टीटू ने पंप स्वामी पर मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं पंप स्वामी व कर्मी ने भी मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाते हए कोतवाली में तहरीर दी थी।
बुधवार को कोतवाली में कोतवाल आरएस असवाल के समक्ष दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद पंप स्वामी ने लूट की घटना से इनकार कर दिया।काशीपुर : पुलिस ने चिकित्सक के घर से चोरी मोबाइल बरामद कर एक युवक को पकड़ लिया।
बीते 28 मार्च को राजपुरम कालौनी निवासी ईएनटी सर्जन मनोज कुशवाह के घर से श्रमिक ने मोबाइल उड़ा लिया। बीते दिन सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने चिकित्सक के पड़ोस से ही घर के अंदर साइकिल के टायर के अंदर छिपाकर रखा मोबाइल बरामद कर उमेश पुत्र प्रेमराज को पकड़ लिया।
काशीपुर: विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास एक मोबाईल टावर पर चढ़ कर वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। साथ वहां पर दर्जनों बेरोजगार धरने पर बैठे रहे। शाम को जनजीवन संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा के आश्वासन पर बेरोजगार नीचे उतरे।
रविवार को प्रशिक्षित बेरोजगार मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। साथ ही मांगें न मानने पर वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। इस बीच देर सांय जनजीवन संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा व शिव सेना प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल के आश्वासन बेरोजगार नीचे उतरे। दर्जनों बेरोजगार वहीं धरने पर बैठे रहे। सायं को उन्होंने बैठक कर शीघ्र देहरादून में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग की समस्याओं पर लोगों से माइक से वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने के बाद भी न मिलने की समस्या को रखने की बात कही। इस बीच प्रेम कौर के विकलांग प्रमाण पत्र के बावजूद पेंशन लंबित होने पर डीएम से लंबित होने की जांच व तत्काल स्वीकृति के निर्देश दिए। विकलांग रेशम की शादी के लिए दस हजार की स्वीकृति व 11 हजार समाज कल्याण विभाग से देने, ललित पंत के आय सर्टिफिकेट न बनने पर तहसीलदार को तलब किया। साथ ही आधे घंटे में कार्य, सज्जन सिंह ने तुमडि़या डाम में भूमि जाने व चेक न मिलने पर सीएम से चेक ले जाने, अर्जुन सिंह ने दिल्ली, लखनऊ में दो-तीन लाख उपचार में लगने व आगे के उपचार की गुहार पर सीएम ने कहा कि आगे के इलाज के लिए पैसा दिया जाएगा। कल्पना के पांच वर्ष से एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने की शिकायत पर नैनीताल एसएसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। खड़कपुर देवीपुरा की फूलवती ने आवास न होने पर अटल आवास योजना में प्रयास, शिवांकर गिरि ने इलाज के लिए दस हजार तत्काल सहायता राशि व इलाज के लिए अस्पताल का इस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा। लोनिवि की समस्याओं पर अनुज चौहान ने जसपुर से भोगपुर तक सड़क की बदहाली पर ईई व एडीबी के अधिकारी को तलब किया। गीता यादव ने महेशपुरा में आइएचडीपी में मकानों का कार्य पूरा न होने पर पर ईओ को पूरा कराने, असरार अहमद ने मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चलने पर कार्रवाई की मांग उठाई। सीएम ने डीएम को सफाई के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने दो माह के अंदर सफाई व्यवस्था ठीक कराने की बात कही। प्रधान पति नरेश ढींगरा को सीएम ने मानपुर रोड की समस्या रखी। सीएम ने चुटकी ली। सीएम ने लोनिवि ईई के दो चरणों में इस्टीमेट को गंभीरता से लिया। 15 जुलाई तक डामरीकरण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। जीवन सिंह ने भी समस्या रखी। पुनीत कुमार शर्मा ने सड़क अधूरी, मोहन सिंह बिष्ट ने वैशाली कालोनी में बिजली ग्रामीण से जुड़े होने पर समस्या पर व कृष्ण कुमार अग्रवाल ने तीन माह से बरखेड़ी में ट्रांसफार्मर फुंका होने पर बिजली विभाग ईई को तलब किया। ईई के तीन दिन में निस्तारण व अभी संज्ञान में न होने पर कहा कि घंटों में निस्तारण का निर्देश दिया।
प्रियंका को 51 हजार व अनीता को 21 हजार
अंतर्राष्ट्रीय महिला बाक्सर प्रियंका चौधरी व एथलेटिक्स में नेशनल में पदक विजेता अनीता कुमार ने भी राज्य से सहयोग न मिल पाने की बात रखी। इसे सीएम डा. निशंक ने गंभीरता लिया। बाक्सर प्रियंका ने बाक्सरों के लिए हास्टल आदि की सुविधा न होने व 2005 से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सीएम ने कहा कि देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। अनीता कुमार को भी 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। अटल खाद्यान्न योजना को लेकर भी लोगों से जानकारी ली।
राजबाला, रवि व आरुषी को इनाम
मुख्यमंत्री ने छात्रा राजबाला चौहान ने 108 सेवा के कार्यो को बताने पर बीसूका उपाध्यक्ष हरभजन सिंह चीमा से 501 रुपये का इनाम दिलाया। आरुषी को गौरी धन योजना में गौरा देवी के बारे में बताने पर दर्जा राज्य मंत्री राजीव अग्रवाल से 501 रुपये, रवि सिंह को अटल खाद्यान्न योजना पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी से 501 रुपये दिलाए।
माइक छीनने पर चेतावनी
सीएम के सीधे संवाद से उत्साहित फरियादी अपनी बारी के लिए खासी मशक्कत करते नजर आए। जल्दी मचाने पर सीएम को भी चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने कई बार कहा कि वे जबर्दस्ती माइक न छीनें।
मुख्यमंत्री डॉ.निशंक शुक्रवार को धारी धारी ब्लॉक के सुदूर लेटीबूंगा गांव में जनता दरबार के जरिए ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। जनसुनवाई के दौरान ओखलकांडा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोस्यूड़ा में पटरी से उतर चुकी चिकित्सा व्यवस्था का मुद्दा जोरशोर से उठा। मुख्यमंत्री को बताया गया कि फार्मेसिस्ट की तैनाती न होने से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
इस पर डॉ.निशंक ने सीएमओ डॉ.डीएस गब्र्याल से इसका कारण पूछा। सीएमओ ने अवगत कराया कि जोस्यूड़ा केंद्र में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर माह में दस-दस दिन के लिए दो फार्मेसिस्टों को मरीजों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। मगर दोनों डं्यूटी पर नहीं पहुंचते। इससे खफा मुख्यमंत्री ने डीएम शैलेश बगौली को दोनों फार्मेसिस्टों को निलंबित कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अक्षम रहने पर सीएमओ को भी हटाने का फरमान सुना डाला।
मुक्तेश्वर-भटेलिया व रामगढ़ क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा ग्रामीणों के हक-हकूक को ताक पर रख अतिक्रमण की शिकायत को मुख्यमंत्री ने खासी गंभीरता से लिया। उन्होंने डीएम से जांच कमेटी गठित कर त्वरित कार्रवाई को कहा।
इसके अलावा डॉ.निशंक ने लेटीबूंगा में हिमगिरी स्टेडियम के निर्माण को 20 लाख रुपए की घोषणा करते हुए भीमताल में कुमाऊं विवि परिसर को भी हरी झंडी दी। साथ ही भीड़ापानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को डीएम से सर्वेक्षण कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनने के साथ ही एक-एक कर लोनिवि, वन, विद्युत, जल संस्थान, शिक्षा तथा समाज कल्याण विभाग के अफसरों से योजनाओं की प्रगति का ब्योरा तलब किया।
भले ही कोतवाल कैलाश पंवार अपनी ईमानदारी और स्ट्रेट फारवर्ड व्यवहार के लिए जाने जाते हों, मगर अपने गुस्से के चलते वह हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। कभी व्यापारियों से भिड़ंत, तभी सत्ताधारी नेताओं, अन्य राजनीतिक दलों के नेता हो या फिर आमजन। पहले भी इसी गुस्से के चलते उन्हें कई बार हटाने की मांग हुई।
वर्ल्ड कप जीत के जश्न में खलल डालने वाले शहर कोतवाल कैलाश पंवार अब एक माह तक लोगों के साथ आचार व व्यवहार का सलीका सीखेंगे। इसके लिए वह बाकायदा महीनेभर पुलिस लाइन में ड्यूटी बजाएंगे। उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि कब और कहां किस आधार पर निर्णय लेना चाहिए। साथ ही, अविवेकपूर्ण निर्णयों के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया जाएगा। राजधानी में पुलिस की छवि सुधारने के लिए इस तरह का यह पहला मामला है।
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीत का जश्न घंटाघर पर मना रही भीड़ पर दो अप्रैल की रात्रि कोतवाल कैलाश पंवार ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस दौरान भगदड़ मच गई। भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया। रात दो बजे तक चले एक घटनाक्रम में दर्जनों बच्चे, महिलाएं, पुरुष, मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले में शासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। एसएसपी जीएस मर्तोलिया ने एसपी (देहात) गिरीश चंद्र ध्यानी को जांच सौंपी। गुरुवार देर रात एसपी ध्यानी ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी दी। घटना के लिए शहर कोतवाल कैलाश पंवार के अविवेकपूर्ण फैसले व माहौल के इरादे को न भांप पाने को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि यदि कोतवाल अपने गुस्से को काबू कर लेते तो घटना रोकी जा सकती थी।
एसएसपी जीएस मर्तोलिया ने सजा स्वरूप कोतवाल पंवार को लाइन से संबद्ध करने के आदेश दिए। एसएसपी ने बताया कि कोतवाल को पुलिस लाइन में पब्लिक के साथ बातचीत व व्यवहार करने का सलीका सिखाया जाएगा। उनके स्थान पर फिलहाल एसएसआइ राम कुमार जुयाल कोतवाली का चार्ज देखेंगे।
योग से करेंगे तनाव कम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रशिक्षण के दौरान कोतवाल को तनाव व गुस्सा कम करने के लिए योग सिखाया जाएगा। वह रोजाना सुबह दो घंटे योग का प्रशिक्षण भी लेंगे।
भाजपा को यृं तो मतबूत सांगठनिक नेटवर्क की पार्टी माना जाता है लेकिन उत्तराखंड के संदर्भ में यह विडंबना रही है कि यहां राज्य गठन के तुरंत बाद से ही भाजपा अलग-अलग ध्रुवों में बंट गई। पार्टी के अंदरूनी मतभेदों का आलम यह रहा कि एक साल के भीतर ही राज्य के पहले और तत्कालीन मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी को कुर्सी गंवानी पड़ी। स्वामी के बाद मुख्यमंत्री बने भगत सिंह कोश्यारी लेकिन अंतरिम सरकार के लगभग सवा साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद कांग्रेस ने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया। माना गया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के श्रेय के बावजूद पार्टी के अंतर्कलह के कारण जनमत ने भाजपा को नकारा।
भाजपा ने इससे भी सबक नहीं लिया क्योंकि वर्ष 2007 में जब पार्टी फिर सत्ता में आई तो अंतरिम सरकार के दौरान की कहानी दोहराई जाने लगी। आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी को राज्य की कमान सौंपी तो पार्टी में धड़ेबाजी के कारण उन्हें लगभग सवा दो साल में ही मुख्यमंत्री पद से रुखसत होना पड़ा। खंडूड़ी के उत्तराधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री बने डा. रमेश पोखरियाल निशंक। उस समय लगा कि प्रदेश भाजपा में स्थिरता आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डा. निशंक को अपने अब तक के लगभग दो साल के कार्यकाल में पार्टी के भीतर तमाम तरह की चुनौतियों से रूबरू होना पड़ा और यह स्थिति अब भी कायम है।
अब क्योंकि अगले विधानसभा चुनाव निकट हैं तो आलाकमान ने पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को चुनावी संभावनाओं के लिहाज से खतरनाक मान सभी दिग्गजों को एक साथ लाने की पहल की है। एक महीने की जन आशीर्वाद यात्रा में कोश्यारी, खंडूड़ी और निशंक साथ-साथ चलेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल के मूुताबिक मौजूदा सीएम व दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष व कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ लोग इसमें शिरकत करेंगे।
प्रदेश के सबसे बड़े महकमे शिक्षा में रोजगार के अवसर अन्य महकमों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। समूह-ग के पदों में भर्ती में राज्य के युवाओं को वरीयता देने और इसके लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र के साथ ही स्थानीय सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण को अनिवार्य किया जा चुका है। शिक्षा महकमे में इस व्यवस्था को लागू करने में मौजूदा विनियम आड़े आ रहे थे। प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ ही शिक्षकों के संगठन राज्य के युवाओं को ही शिक्षकों की भर्ती में वरीयता देने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने यह मांग पूरी कर दी। इसके लिए बोर्ड के विनियम-2009 में संशोधन कर विद्यालयी शिक्षा परिषद विनियम 2011 लागू किया गया है।
उप्र की तर्ज पर लागू विनियम में अभी तक इस बाबत प्रावधान नहीं किया गया था। अब मूल विनियम के उप नियमों में यह प्रावधान शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा अपर सचिव ऊषा शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक समूह-ग के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिसका नाम राज्य के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो और अभ्यर्थी के लिए राज्य की परंपराओं-रीतियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट परिस्थितियों में नियुक्ति के लिए जरूरी होगा। इसमें मान्यताप्राप्त संस्थाओं में नियमित रूप से कार्यरत शिक्षकों के लिए सीधी भर्ती के आवेदन में सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक नहीं होगा। सरकार हाल ही में प्रवक्ताओं, एलटी शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की घोषणा कर चुकी है। प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त 2200 पदों पर भर्ती में भी उक्त प्रावधान अनिवार्य किया गया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा के शासनादेश में भी यह प्रावधान जोड़ा जा चुका है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन पर संभवत: काशीपुर को जिला घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा हुआ तो गदरपुर भी काशीपुर जिले में शामिल किया जा सकता है। इन्हीं अटकलों को देखते हुए यहां के व्यापारियों ने विरोध का एलान किया है।
शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने जारी एक बयान में कहा कि गदरपुर क्षेत्र अलग विधानसभा क्षेत्र है। इस विधानसभा में करीब एक लाख की आबादी है। क्षेत्रवासियों के अधिकांश व्यापारिक, सामाजिक कार्य रुद्रपुर से जुड़े हैं और क्षेत्र रुद्रपुर के निकट भी है। उन्होंने कहा है कि यदि काशीपुर जनपद बने तो वे इसका स्वागत करेंगे, लेकिन गदरपुर क्षेत्र ऊधम सिंह नगर जनपद में ही रहना चाहिए। छाबड़ा ने कहा कि यदि गदरपुर को काशीपुर जनपद के साथ जोड़ा गया तो इसका कड़ा विरोध किया जायेगा। श्री छाबड़ा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यक्रम में काशीपुर जिले की घोषणा की जाती है, तो उक्त मांग को ध्यान में रहते हुए करनी चाहिए।
ग्राम गुलजारपुर निवासी भगत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने धारा 156, 3 के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एक मामले में धोखाधड़ी कर फर्जी व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने का आरोप लगाया। सिंह ने न्यायालय में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके द्वारा सुमित पाल, देवेंद्र पाल, सोहन सिंह, ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सरजीत सिंह व कथित स्वार, रामपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र मोहन सिंह आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी, जो सुमित का रिश्तेदार व भगत सिंह के साथ मारपीट का आरोपी है। आरोप लगाया कि पुलिस से सांठगांठ कर ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के स्थान पर स्वार रामपुर निवासी गुरप्रीत को पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आइएचएसडीपी एवं बीएसयूपी शहरी गरीबों के लिए छत उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत, राज्य सरकार की 10 प्रतिशत व योजना के तहत लाभांवित होने वाले पात्र को 10 प्रतिशत देना पड़ता है। इस योजना के तहत राज्य में हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, श्रीनगर, विकास नगर, मसूरी, मंगलौर, लंडौरा, हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, किच्छा, जसपुर, काशीपुर, दिनेशपुर, महुआखेड़ागंज, महुआडाबरा नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में आवासीय भवन तथा कालोनी निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। प्रमुख सचिव एस राजू ने बीती 17 मार्च को योजना में शामिल नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों को पत्र भेजकर इन आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर करने के आदेश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि इन आवासीय कालोनी के नामकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कालोनी के बाहर सूचना बोर्ड व सूचना पट लगाए जाएं। इसके तहत काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां, टांडा उज्जैन व लक्ष्मीपुर पट्टी में भवन निर्माण किए गए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नजर अली ने बताया कि राज्य सरकार से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नामकरण व बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
काशीपुर : केजीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि आइआइएम के काशीपुर में 29 अप्रैल को शिलान्यास की तिथि निर्धारित होने से क्षेत्र के नॉलेज हब के रुप में विकसित करने की नींव डल गयी है।
श्री घई ने बताया कि आइआइएम के प्रथम सत्र की शुरूआत 60 सीटो से हो रही है। इसमें इंटरव्यू में तीस प्रतिशत व सत्तर प्रतिशत सीएटी-2010 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन व पाठ्य क्रम की प्रति वर्ष चार लाख रुपये फीस की बात कही गयी है। यह राज्य व केंद्र सरकार के समर्थन से सांसद, विधायक के प्रयासों व पूर्व सीएम एनडी तिवारी की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक व केंद्र का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों से भी आवेदन करने का आह्वान किया।
काशीपुर: राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कोर्स की जानकारी दी गई।
रविवार को राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू स्टडी सेंटर में केंद्र में प्रथम बार संचालित बीएड के विद्यार्थियों को कोर्स की जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार डोबरियाल ने बताया कि दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम के प्रथम सत्र में 76 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है। चयनित विद्यार्थियों की प्रत्येक रविवार को कक्षाएं संचालित की जाएगी। छह जून से 18 जून तक कार्यशाला होगी। इस मौके पर डॉ. आशा राणा, डॉ. नूतन श्रीवास्तव, डॉ. हेमलता खाती, डॉ. महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
काशीपुर के एस्कार्ट फार्म में सीलिंग से निकली दो सौ एकड़ भूमि में केंद्र से आइआइएम की स्थापना को हरी झंडी मिलते ही शिलान्यास की तिथि को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इधर, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के यहां से शिलान्यास की तिथि 29 अप्रैल को लेकर पत्र मिलते ही अब तैयारी तेज हो गयी है। लखनऊ आइआइएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जायसवाल ने बताया कि जुलाई में सत्र आरंभ हो जाएगा। इसमें पहले वर्ष प्रथम सत्र में 60 रहेंगे। इसमें गन्ना आयुक्त भवन में मुख्य प्रशासनिक व कक्षाएं लगेंगी। जबकि गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में हास्टल बनेगा। इसमें वैकल्पिक भवनों की निर्माण इकाई यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों को शनिवार से ही कार्य शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है। इधर, बताया गया कि 29 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल द्वारा शिलान्यास के लिए समय दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के भी आने की बात कही जा रही है। इस बीच बताया गया कि एकेडमिक कार्य आइआइएम लखनऊ के प्रो. मनोज आंनद के निर्देशन पर होंगे। श्री आनंद ने बताया कि पहले वर्ष मैनेजमेंट पीजी का एक सेक्शन आरंभ होगा।
इस बीच गन्ना प्रशिक्षण संस्थान के गेस्ट हाउस में यूपी राज्य निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में दोनों ने ही आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद दोनों ने तहसीलदार डीपी सिंह आदि के साथ एस्कार्ट में शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य आरपी गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल के यहां से शिलान्यास तिथि को लेकर पत्र मिल गया है। राज्य की ओर से पालीटेक्निक के मैकेनिकल हेड एसके वर्मा को विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान राजकीय पालीटेयूपी राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके सकलानी, एसके वर्मा, सहायक स्थानिक अभियंता डीसी भटट, केसी जोशी अनेक अधिकारी मौजूद थे।
इनसेट-
पहले चरण में मिले पचास लाख, मरम्मत कार्य आज से
काशीपुर : आइआइएम के लिए गन्ना आयुक्त भवन में मुख्य प्रशासनिक व क्लास रुम के साथ ही गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में हास्टल आदि के लिए कार्यदायी संस्था यूपी राज्य निर्माण निगम का 2.95 करोड़ की रिपोर्ट पर आइआइएम ने सहमति दी है। निगम के अधिकारी सीके सकलानी ने बताया कि पचास लाख रुपये मिल गए हैं। इससे कार्य शुरु किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग ने काशीपुर, जसपुर व बाजपुर विधानसभा क्षेत्रों में नए वर्ष में 60 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें डामर, सीसी, व सीसी टाइल्स रोड के कार्य शामिल हैं। तीन विस क्षेत्रों में लिंक सड़क परियोजना पर 23 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है।
लोनिवि ने जर्जर सड़कों को देखते हुए नए वर्ष में तीन विस क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर व जसपुर के लिए शासन को प्रारंभिक आगणन भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार इन तीन विस क्षेत्रों के गांवों में 60 किमी सड़क की आवश्यकता है। विभाग के अनुसार सभी विस क्षेत्रों के लिए 20-20 किमी लिंक मार्गो की मांग की गई है। इनमें सीसी रोड, सीसी टाइल्स रोड व डामर के मार्गो को शामिल किया गया है। क्षेत्र की 60 किमी सड़क परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपए लागत का अनुमान है। अधिशासी अभियंता योगेश लाल शैल ने बताया कि नए वर्ष में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 60 किलोमीटर सड़क के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रारंभिक आगणन के अनुसार परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपए लागत आने की संभावना है।
काशीपुर: रोडवेज बस व ट्रक की भिडंत में 14 बस यात्री घायल हो गए। उन्हें 108 सेवा से प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।
बीती रात करीब 12 बजे नजीवाबाद डिपो की बस (यूपी/21-एन/9013) हरिद्वार से टनकपुर जा रही थी। उसी बीच आलू फार्म के पास पीछे से आ रहे ट्रक (एचआर-38/एल-0804) ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस में सवार नेपाल निवासी 40 वर्षीय दिलमियां पत्नी अमर बहादुर, 15 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अमर बहादुर, 30 वर्षीय गगन धांगी पुत्र धन बहादुर, 36 वर्षीय प्रशांत पुत्र लीलाधर, 40 वर्षीय अमर बहादुर पुत्र रतन बहादुर, 35 वर्षीय भवान सिंह पुत्र लाल बहादुर, 50 वर्षीय राज बहादुर पुत्र किशन बहादुर, 20 वर्षीय पवन बहादुर पुत्र गोलू बहादुर, 25 वर्षीय राम बहादुर पुत्र दिल बहादुर, 40 वर्षीय सुख बहादुर,नंद बहादुर, 45 वर्षीय नर बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर, 35 वर्षीय अजय बहादुर पुत्र संपत बहादुर, 50 वर्षीय श्यामलाल पुत्र दलवीर, 45 वर्षीय सुरेश पुत्र शक्ति सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के खड़क सिंह खत्री व सतीश कुमार ने घायल यात्रियों का इलाज कर बस को रवाना कर दिया गया। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।
उधर, अज्ञात बस की चपेट में आकर मोबाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला निवासी 29 वर्षीय रामऔतार पुत्र राजाराम व बादली थाना क्षेत्र के खसीमा निवासी 20 वर्षीय ओमपाल पुत्र सेवाराम मोबाइक से सुल्तानपुर पट्टी जा रहे थे। इस बीच आइटीआइ के पास अज्ञात बस ने मोबाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
काशीपुर के एक मोहल्ले में गणेश की प्रतिमा का दूध पीना कौतूहल का विषय बना रहा। मूर्ति के दूध पीने की सूचना पर मूर्ति को लोग दूध पिलाने के लिए मंदिर में जूटे रहे।
रविवार को आवास विकास मोहल्ला सुभाष नगर स्थित गणेश मंदिर में सुबह किसी ने गणेश प्रतिमा को दूध पिलाया। मूर्ति ने चम्मच से दूध पीने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। आस-पास के लोग दूध पिलाने के लिए दोपहर बाद तक जुटे रहे।
हिन्दू धर्म के जानकारों के अनुसार यह धर्म वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है। जिसके अनुसार पत्थर में ऊर्जा अवशोषण की क्षमता होती है। इसी कारण मंदिर में हमारे भगवान, देवी व देवता स्थापित किए जाते हैं। जिससे पूजा के दौरान हमें उर्जा मिल सके। इसी क्रम में मूर्ति के दूध पीने की घटना हो रही है।
सोमवार को दर्जनों छात्रों ने कई कक्षाओं के परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र आ गया है, उनसे पिछली कक्षा की मार्कशीट मांगकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। जबकि एमए व एमकॉम के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने शीघ्र प्रवेश पत्र न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, सचिव मयंक मेहता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप चौधरी, अब्दुल दाईम, गगन कांबोज, संजय रावत, वासु शर्मा, अभिषेक, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
सोमवार को राजकीय पॉलीटेक्निक सभागार में हुई बैठक में प्राचार्य व चीफ कोऑर्डिनेटर आरपी गुप्ता ने योजना के तहत संचालित केंद्रों व पाठयक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाकर रोजगार दिलाना है। साथ ही ग्रामीणों को पल्स पोलियो, रक्तदान, एड्स आदि के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2010-11 में योजना के तहत तीन कोर्स संचालित किए गए। इनमें टैक्सटाइल डिजाइनिंग के पहले सत्र में 32 व दूसरे सत्र में 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें 53 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल चुका है। वर्ष 2011-12 में 10 केंद्रों में 600 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। समिति चेयरमैन उद्यमी योगेश जिंदल ने कहा कि योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों की आवश्यकता का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने टैक्सटाइल, स्टील, स्पीनिंग आदि में उद्योग में ट्रेनिंग व रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। सभासद अलका पाल ने योजना के तहत महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। बैंक प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि जब तक गांव के लोगों को वित्तीय सहायता नहीं मिलती तब तक ग्रामीण देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया। उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल ने समाज व क्षेत्र के निर्धन लोगों का सामाजिक व आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई योजना को लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सरस्वती नाग्याल, राकेश सिंह, पी नाथ, एए हाशमी, पिंकी सिंह, रेखा यादव, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।
शनिवार को एएसपी जगतराम जोशी ने नगर के एसबीआई, पीएनबी, यस बैंक, नैनीताल बैंक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच नैनीताल बैंक में सायरन व सुरक्षा गार्ड नहीं पाए गए। एएसपी ने जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था सही करने को कहा। इसके बाद एएसपी श्री जोशी ने एसडीएम सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सीओ डा. हरीश वर्मा के साथ रामनगर, महाराणा प्रताप चौक आदि पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने केलिए रविवार से वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया गया। एएसपी श्री जोशी ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर सभी वाहनों को महाराणा प्रताप चौक से सीधे रामनगर रोड होकर केला केला मोड़ की तरफ से कुंडेश्वरी होते हुए बाजुपर रोड से गुजरना होगा। साथ ही बड़े वाहनों को भी इन परिवर्तित मार्गो से सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक गुजरना होगा।
इस मौके पर पुलिस टीम के एसएसआई रविन्द्र कुमार, टांडा चौकी इंचार्ज केआर आर्या, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज मो. अकरम, जेसी मठपाल, जसवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप कोनिया, कुंदन नेगी आदि मौजूद थे।