मंगलवार, 3 मई 2011

डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने 20 मई तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देष दिये- चीनी मिल प्रबन्धकों को अगले पिराई सत्र के लिये अभी से समयबद्ध तैयारी करने के निर्देष दिये

रूद्रपुर 03 मई - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को जनपद की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल का भौतिक सत्यापन कर 20 मई तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देष दिये है। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी एचएस रावत को सत्यापन के लिये चैक लिस्ट तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कर उनके सुझावों पर भी गौर करने के निर्देष दिये।
    मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों के सत्यापन के सम्बन्ध में कलक्ट्ेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन के समय प्रयास करें कि मतदाताओं को मतदान के लिये 2 कि0मी0 से अधिक दूरी तय न करनी पड़े। विगत निर्वाचन के अनुभवन के आधार पर मतदान केन्द्र के स्थल के भवन के जीर्ण षीर्ण होने तथा घनी आवादी में होने के कारण होने वाली परेषानियों को देखते हुये उसके स्थान पर पास में दूसरा मतदान केन्द्र प्रस्तािवित करें। अधिकारियों को निर्देष दिये कि सत्यापन में मतदेय स्थल के भवन की स्थिति पर गौर करने के साथ ही सुनिष्चित करें कि वहां प्रकाष व्यवस्था,मतदाताओं के लिये स्थान,मतदान कक्ष में प्रवेष एवं निर्गमन के रास्ते तथा रैम्प की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि बृद्ध एवं विकलांगों की कठिनाइयों को देखते हुये कोई भी मतदान केन्द्र भवन की दूसरी मंजिल पर न बनाया जाय । कोई भी मतदान केन्द्र  गैर सरकारी ,धार्मिक व चिकित्सालय भवन में न बनाया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदेय स्थल में 1400 से अधिक मतदाता होने पर उसी भवन में सहायक मतदेय स्थल प्रस्तावित करें।
    जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि एक ग्राम/मजरा/तोक अथवा वार्ड के लिये एक ही मतदान केन्द्र वनाया जाय । यदि मतदेय स्थल में मानक से अधिक मतदाता हों तो उसके लिये भी दूसरा मतदेय स्थल प्रस्तावित करें। किसी मतदान केन्द्र के भवन के नाम में परिवर्तन होने की दषा में उसे भी परिवर्तन में शामिल करें।
    अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय चन्द्र कौषल ने वताया कि नये परिसीमन के बाद जनपद में कुल 9 (62-जसपुर,63 काषीपुर,64-बाजपुर,65- गदरुपर,66- रुद्रपुर,67-किच्छा,68- सितारगंज,69-नानकमत्त एवं 70- खटीमा) विधान सभा क्षेत्र हो गये है। उन्होंने वताया कि वर्तमान में जसपुर विधान सभा क्षेत्र में 132,काषीपुर में 143,बाजपुर में 134,गदरपुर में 129,रुद्रपुर में 133,किच्छा में 119,सितारगंज में 112,नानकमत्ता में 8115 तथा खटीमा में 113 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने वताया कि पिछले दिनों हुये मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जनपद में कुल 872351 मतदाता है जिसमें से जसपुर विधान सभा क्षेत्र में 95114,काषीपुर में 113699,बाजपुर में 104528,गदरपुर में 99039,रुद्रपुर में 110215,किच्छा में 90354,सितारगंज में 87280,नानकमत्ता में 86473 तथा खटीमा में 85649 मतदाता है।
    बैठक में उप जिलाधिकारी काषीपर एसएस जंगपांगी,सितारगंज कैलाष टालिया व बाजपुर पिफंचाराम के अलावा सभी तहसीलदार उपस्थित थे।
----
2/----

रूद्रपुर 03 मई - जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने चीनी मिल प्रबन्धकों को अगले पिराई सत्र के लिये अभी से समयबद्ध तैयारी करने के निर्देष दिये। विगत पिराई सत्र में प्राप्त रिकवरी एवं अगले सत्र के लिये तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले लिये  कलक्ट्ेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रबन्धक  पिछले पिराई सत्र में सामने आयी कठिनाइयों का अध्ययन कर उनको दूर करने का अभी से प्रयास करें ताकि रिकवरी में और सुधार हो सके।
    जिलाधिकारी ने प्रबन्धकों को मिल की मेंन्टीनेंन्स के प्रत्येक कार्य के लिये समय सारिणी तैयार कर  कार्यवार किसी अधिकारी को उत्तरदायी बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्धारित समयसारिणी का अक्षरषः अनुपालन करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सहायक गन्ना आयुक्त को चीनी मिलों को गन्ना मूल्य के वकाया भुगतान हेतु वांछित अतिरिक्त धनराषि के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखने के निर्देष दिये।
    सहायक गन्ना आयुक्त आरवी वर्मा ने वताया कि विगत पिराई सत्र में काषीपुर चीनी मिल सहित जनपद की चाीनी मिलों में कुल 1200456 कु0 चीनी उत्पादन हुआ है। उन्होंने वताया कि चीनी मिल नादेही की 9.04,बाजपुर की 9.62,गदरपुर की 9.21,सितारगंज की 8.84,खटीमा की 9.62 तथा काषीपुर की 8.98 प्रतिषत रिकवरी रही है। प्रबन्धकों ने वताया कि गन्ना मूल्य के भुगतान के लिये नादेही को 13.53 करोड़,बाजपुर को 10.74,गदरपुर 11.62,सितारगंज को 10 करोड़ रूपये की आवष्यकता है जबकि चीनी मिल किच्छा द्वारा सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है।
    बैठक में अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कौषल, चीनी मिल किच्छा के प्रधान प्रबन्धक प्रषान्त कुमार,गदरपुर के एनसी जैन, सितारगंज के एके रोहतगी सहित मिलों के कई अधिकारी उपस्थित थे।
---

                                  जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

हल्द्वानी आग से सात दुकानें स्वाहा, लाखों की क्षति

आग से सात दुकानें स्वाहा, लाखों की क्षति
हल्द्वानी। शहर के मुख्य बाजार स्थित मटर गली में मंगलवार तडक़े आग भडक़ गयी। चंद पलों में आग ने सात दुकानों को चपेट में ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगी। दमकल कर्मियों ने दुकानदारों की मदद से डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अलबत्ता तब तक छह दुकानें व उनमें रखा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। आग से लगभग 14 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
रोडवेज स्टेशन के समीप मटर गली में सतीश कालोनी निवासी मनोज गुप्ता की वाइस कलेक्शन के नाम से रेडीमेड गारमेंट शॉप है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे मनोज की गारमेंट शॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। तेज हवा चलने के कारण कुछ ही देर में आग प्रेम चौधरी की गारमेंट शॉप इमेज जींस कलेक्शन, कमल कुमार की फैशन फैशन वार्डस सहित ताला चाबी की महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह व जागेन्द्र सिंह सहित नौशाद की वॉच सेंटर में फैल गयी। अचानक आग भडक़ते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामियों व दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीनों वाहन मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सवा छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। इधर, इसकी सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, चीफ फायर अफसर एसएस यादव, अग्निशमन अफसर सत्यपाल सिंह चौहान व मंडी चौकी प्रभारी अरूण कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे।
अग्निकांड पीडि़त प्रेम चौधरी को साढ़े चार लाख रुपये, मनोज गुप्ता को चार लाख रुपये, कमल कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये, महेन्द्र सिंह को एक लाख, सुरेन्द्र सिंह को 50 हजार, जोगेन्द्र सिंह को 70 हजार व नौशाद को 25 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
सहालग के चलते खचाखच भरी थीं दुकानें
हल्द्वानी।  अग्निकांड पीडि़तों ने बताया कि शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण सभी दुकानदारों ने नया माल मंगाया हुआ था। रेडीमेड गारमेंट की सभी दुकानें कपड़ों से भरी पड़ी थीं।
बंद रही मटर गली की दुकानें
हल्द्वानी। मंगलवार तडक़े हुए अग्निकांड के बाद पूरे दिन मटर गली की सभी दुकानें बंद रहीं। सभी दुकानदार मिलकर पीडि़त व्यापारियों की मदद को जुटे रहे। दुकानदारों ने पीडि़त व्यवसायियों की मदद के लिए आर्थिक राशि जुटायी है। आर्थिक राशि जुटाने वालों में मुबारक हुसैन, दलजीत सिंह, अतुल गुप्ता, कल्लू मल गुप्ता एंड संस, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, भुवन चंद्र आर्य, मनीष वर्मा, त्रिलोक गुप्ता, सरफराज, सुंदर, शंकर जोशी, अशरफ, धीरज, लक्ष्मी नारायण, मोइन, कृपाल सिंह आदि शामिल हैं।
भगत सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों ने किया दौरान
हल्द्वानी: मंगलपड़ाव दोपहर परिवहन मंत्री बंशीधर भगत सहित प्रशासनिक अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने मौका मुआयना कर अग्निकांड पीडि़तों को सात्वनां दी। परिवहन मंत्री ने पीडि़तों को शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
दोपहर में पहुंचे श्री भगत को पीडि़त दुकानदारों ने नुकसान की जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट को नुकसान का आंकलन कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट शासन में भेजने के निर्देश दिए। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें दुकानों को लीज पर देने, पट्टे स्वीकृत करने और फ्री होल्ड के मामलों का निस्तारण कराने की मांग की। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, तहसीलदार प्रत्यूष सिंह, सभासद महेन्द्र नागर, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अमरजीत सिंह चड्डा, नगराध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल आदि भी पीडि़त व्यापारियों को सात्वनां देने पहुंचे।
वर्ष 2004 में हुआ था अग्निकांड
हल्द्वानी।  मटर गली में 26 अप्रैल 2004 में भी देर रात मटर गली स्थित एक घड़ी व रेडियो की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। उस अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ था।

किच्छा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में साढ़े चार लाख लाभ का बजट पारित

किच्छा -उधमसिंहनगर।  नगर पालिका बोर्ड की बैठक में करीब साढ़े चार करोड़ लाभ का बजट पारित किया गया। बैठक में वार्ड आठ में पुराने मेटाडोर स्टैंड के निकट हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू जायसवाल की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित बैठक में वर्ष 2011-12 के लिए चार करोड़ 68 लाख 46 हजार 221 रुपये लाभ का बजट रखा गया। इसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बजट के बाद ठेका तहबाजारी, पार्किग, स्लाटर हाउस में प्राप्त सर्वोच्च बोली बोलने वाले क्रमश: मोहम्मद हनीफ, परवेज, मोहम्मद यासीन कुरैशी का अनुमोदन किया गया। साथ ही राज्य वित्त अनुदान के अंर्तगत वार्ड 2, 3, 4, 8 में कराये गये कार्यो में बढ़े कार्यो का अनुमोदन, हल्द्वानी चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का भुगतान, 15 स्वच्छकों को ठेके पर रखने, इकरारनामे के आधार पर गृहकर नामांतरण अवधि 31 मार्च 2011 किये जाने तथा भवन क्रेता के शपथ पत्र के आधार पर गृह कर नामांतरण कराने पर वार्ड सदस्यों की संस्तुति लिये जाने, वार्ड आठ में पुराने मेटाडोर स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को सुप्रीम व हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने तथा पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार अन्य रिक्त स्थानों पर दुकानों के आगे पब्लिक फुटपाथ निर्माण कराने एवं पुनर्वासन विभाग द्वारा पूर्व में प्रस्तावित योजना के अनुसार निकाय स्तर से पार्क निर्माण कराने सहित अन्य विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में सभासद शकील अहमद, सतीश गुप्ता आयशा बी, पुनीत यादव, बलकेश चौधरी, राजेश कुमार, अयोध्या देवी, नजाकत खां, सीता रानी, प्रहलाद खुराना, अरुण तनेजा, इम्त्याज अहमद, सांसद प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल, अब्दुल रशीद जक्कड़, जेई डीएस मेहरा, श्रीराम, महेशचंद्र शर्मा, हरीश नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, ताहिर मलिक आदि मौजूद थे।

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

बाल विकास को लेकर राज भवन देहरादून में मीटिंग हुई



देहरादून 25 अप्रैल 2011 उत्तराखण्ड की राज्यपाल, श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा की अध्यक्षता मं आज राजभवन में उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद कार्यकारिणी की 19वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी की 18वीं बैठक (24 अप्रैल, 2010) के कार्यवृत्त की पुष्टि, वर्ष 2010-2011 के आय-व्ययक विवरण की पुष्टि एवं अनुमोदन के साथ ही राज्य में बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों तथा वर्ष 2011-2012 के आय-व्ययक पर प्रमुखतः विचार विमर्श किया गया। बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन के लिए शीर्ष प्राथमिकता पर देहरादून के 'स्ट्रीट चिल्ड्रन' को लिया जाये। देहरादून शहर के 2000 से अधिक स्ट्रीट चिल्ड्रन के स्वास्थ्य तथा जीवन स्तर के प्रति गंभीर व चिन्तित राज्यपाल ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के सहयोग से शीघ्र ही शहर में इन बच्चों के लिए नाइट शेल्टर होम स्थापित करने की योजना को साकार करना चाहती है। जहां उन्हें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेल्थ कार्ड सहित अन्य सुविधायें भी दिये जाने की योजना है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रॉट जैसे अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों तथा इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की मेडिकल टीम का सहयोग लेते हुए बाल कल्याण के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए सामाजिक सक्रियता अभियान चलाने पर बल दिया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सचिव चिकित्सा डा0 उमाकांत पंवार ने बताया कि 'चिरायु' कार्यक्रम के तहत राज्य के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम जारी है। बैठक में भावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत अनेक स्तर पर गोष्ठियों, कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ विशेष शिक्षण कक्षाओं की संचालन की योजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बाल विकास परिषद की महासचिव डा0 पुष्पा मानस ने परिषद द्वारा सितम्बर, 2010 से मार्च 2011 तक संचालित विभिन्न गतिविधियों/कार्य आख्या पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिसके अन्तर्गत बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम, राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, बालशिविरों के माध्यम से सफाई व श्रमदान, असहाय, निर्धन व कूड़ा बीनने वाले बच्चों के हितार्थ आयोजित विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया गया। बैठक में बाल कल्याण परिषद को सहयोग देने के लिए इनर व्हील क्लब, एम वे अपोरच्यूनिटी फाउॅडेशन, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पिटल ट्रस्ट, एच.सी.एल. तथा ओ.एन.जी.सी. का विशेष आभार व्यक्त किया गया। राज्यपाल सहित परिषद के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यक्तिगत तथा संस्थागत सभी सक्रिय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक में बाल विकास परिषद के पदेन अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा के विशेष एवं अभिनव प्रयासों से परिषद की सक्रियता को और अधिक सार्थक बनाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। आज की बैठक के निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं के अतिरिक्त बाल कल्याण के कार्यक्रमों हेतु महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बजट का प्राविधान कराये जाने पर चर्चा के दौरान सचिव श्री एम.एच खान ने कहा कि प्रस्ताव पर अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। परिषद की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संस्था को स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन बढ़ाकर आय के श्रोतों/संसाधनों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने जनपद स्तर पर भी सदस्यों को सक्रिय करने तथा स्वेच्छा व समर्पण भाव से कार्य करने के इच्छुक स्वयंसेवियों को परिषद की गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही बच्चों को पेपर बैग, जूट बैग तथा ग्रीटिंग्स आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर उसे आय के साधन से जोड़ने का सुझाव दिया। आज की बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अशोक पई, अपर सचिव श्री अरूण कुमार ढौड़ियाल, सचिव स्वास्थ्य डा0 उमाकांत पंवार, सचिव शिक्षा श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास श्री एम.एच. खान, बाल विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र पंत, उपाध्यक्ष डा0 आई.एस.पाल, तथा बाल भवन के निदेशक सहित बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी व अनेक सदस्य उपस्थित थे।

बाल विकास को लेकर राज भवन देहरादून में मीटिंग हुई


देहरादून 25 अप्रैल 2011 उत्तराखण्ड की राज्यपाल, श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा की अध्यक्षता मं आज राजभवन में उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद कार्यकारिणी की 19वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी की 18वीं बैठक (24 अप्रैल, 2010) के कार्यवृत्त की पुष्टि, वर्ष 2010-2011 के आय-व्ययक विवरण की पुष्टि एवं अनुमोदन के साथ ही राज्य में बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों तथा वर्ष 2011-2012 के आय-व्ययक पर प्रमुखतः विचार विमर्श किया गया। बाल कल्याण के भावी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन के लिए शीर्ष प्राथमिकता पर देहरादून के ’स्ट्रीट चिल्ड्रन’ को लिया जाये। देहरादून शहर के 2000 से अधिक स्ट्रीट चिल्ड्रन के स्वास्थ्य तथा जीवन स्तर के प्रति गंभीर व चिन्तित राज्यपाल ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के सहयोग से शीघ्र ही शहर में इन बच्चों के लिए नाइट शेल्टर होम स्थापित करने की योजना को साकार करना चाहती है। जहां उन्हें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेल्थ कार्ड सहित अन्य सुविधायें भी दिये जाने की योजना है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रॉट जैसे अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों तथा इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की मेडिकल टीम का सहयोग लेते हुए बाल कल्याण के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए सामाजिक सक्रियता अभियान चलाने पर बल दिया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सचिव चिकित्सा डा0 उमाकांत पंवार ने बताया कि ’चिरायु’ कार्यक्रम के तहत राज्य के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम जारी है। बैठक में भावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत अनेक स्तर पर गोष्ठियों, कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ विशेष शिक्षण कक्षाओं की संचालन की योजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बाल विकास परिषद की महासचिव डा0 पुष्पा मानस ने परिषद द्वारा सितम्बर, 2010 से मार्च 2011 तक संचालित विभिन्न गतिविधियों/कार्य आख्या पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिसके अन्तर्गत बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम, राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, बालशिविरों के माध्यम से सफाई व श्रमदान, असहाय, निर्धन व कूड़ा बीनने वाले बच्चों के हितार्थ आयोजित विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया गया। बैठक में बाल कल्याण परिषद को सहयोग देने के लिए इनर व्हील क्लब, एम वे अपोरच्यूनिटी फाउॅडेशन, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पिटल ट्रस्ट, एच.सी.एल. तथा ओ.एन.जी.सी. का विशेष आभार व्यक्त किया गया। राज्यपाल सहित परिषद के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यक्तिगत तथा संस्थागत सभी सक्रिय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक में बाल विकास परिषद के पदेन अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा के विशेष एवं अभिनव प्रयासों से परिषद की सक्रियता को और अधिक सार्थक बनाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। आज की बैठक के निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं के अतिरिक्त बाल कल्याण के कार्यक्रमों हेतु महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बजट का प्राविधान कराये जाने पर चर्चा के दौरान सचिव श्री एम.एच खान ने कहा कि प्रस्ताव पर अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। परिषद की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संस्था को स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन बढ़ाकर आय के श्रोतों/संसाधनों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने जनपद स्तर पर भी सदस्यों को सक्रिय करने तथा स्वेच्छा व समर्पण भाव से कार्य करने के इच्छुक स्वयंसेवियों को परिषद की गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही बच्चों को पेपर बैग, जूट बैग तथा ग्रीटिंग्स आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर उसे आय के साधन से जोड़ने का सुझाव दिया। आज की बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अशोक पई, अपर सचिव श्री अरूण कुमार ढौड़ियाल, सचिव स्वास्थ्य डा0 उमाकांत पंवार, सचिव शिक्षा श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास श्री एम.एच. खान, बाल विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र पंत, उपाध्यक्ष डा0 आई.एस.पाल, तथा बाल भवन के निदेशक सहित बाल विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी व अनेक सदस्य उपस्थित थे।

रविवार, 24 अप्रैल 2011

ताला तोड़ कर चोरों ने मोबाईल सहित हजारों की नगदी उडाई

देहरादून। कॉस्मेटिक शॉप का ताला तोड़ कर चोरों ने मोबाईल सहित हजारों की नगदी उडा दी है । पुलिस ने मपमला दर्ज कर छानगीन शुरू का दी है
चोरी की घटना आज सुबह घडी कैंट क्षेत्र में सामने आई। इस क्षेत्र में योगेश कुमार की कॉस्मेटिक की शॉप है। आज सुबह दुकान के मालिक जब अपनी दुकान में पहुंचे तो शटर खुला हुआ पाया। दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता लगा कि चोरों ने दुकान के गल्ले से १६ हजार रूपए एवं नोकिया का एक मोबाईल चोरी कर लिया था। योगेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस का मानना है कि इस चोरी में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कुम्भ की ऐतिहासिक सफलता से परेशान होकर कांग्रेस व अन्य विरोधियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है-देवेन्द्र भसीन

देहरादून 24 अप्रैल प्रदेश मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ0 देवेन्द्र भसीन ने कुम्भ मेला को लेकर फैलाई जा रही भ्रान्तियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों और कुम्भ की ऐतिहासिक सफलता से परेशान होकर कांग्रेस व अन्य विरोधियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।

यहां एक बयान में डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कुम्भ मेले में घोटालों की बात करने वालों को यह बात जाननी चाहिए कि निर्माण कार्यों के दौरान तीसरी एजेन्सी के रूप में केंद्र सरकार के विभाग भी सम्मिलित थे। उस समय तीसरी एजेन्सी के द्वारा भी कोई घोटाले की बात नहीं की गई। कुम्भ की सफलता पर प्रधानमंत्री द्वारा भी राज्य सरकार को बधाई दी गई।

उन्होंने कहा कि जो लोग कैग रिपोर्ट की बात करते हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि रिपोर्ट में प्रक्रियात्मक बिन्दुओं का जिक्र किया गया है न कि किसी घोटाले की बात की गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में राज्य सरकार की प्रशंसा भी की गई है। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि कैग रिपोर्ट में जिन बातों पर आपत्ति की गई है, उनमे कांग्रेस शासन के समय के काम अधिक हैं।

डॉ0 भसीन ने कहा कि कुम्भ आयोजन की देश-विदेश में भारी प्रशंसा हुई है और यहां तक कि विदेशों में कुम्भ प्रबन्धन पर शोध भी हो रहे है। कांग्रेस व अन्य विरोधी कुम्भ आयोजन और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे है इसके अलावा कांग्रेस नेता केंद्र की कांग्रेस सरकार की उत्तराखण्ड विरोधी नीतियों, भारी भ्रष्टाचार, महंगाई आदि से भी जनता का ध्यान हटाना चाहते है। इसीलिए कांग्रेस द्वारा षड़यन्त्र किये जा रहे हैं और कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जनता तथ्यों से परिचित है।

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

चेती मेले में हुआ कवी समेलन-हरबंस कपूर मुख अतिथि

  उज्जैनी शक्ति पीठ चैती में मेले का उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष हरबंश कपूर ने विधिवत समापन किया। इस बीच देर रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने भक्ति, हास्य व वीर रस की रचनाओं से श्रोताओं खूब गुदगुदाया।

चैती मेला परिसर में मेले के 19 वें दिन शुक्रवार की रात्रि मेला प्रबंधन के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का विस अध्यक्ष कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख कवि सोम ठाकुर ने.. मेरे भारत की माटी है चंदन और अबीर, सौ-सौ नमन करुं मैं। गीत से जनसमूह को देश भक्ति में डुबोया। डा. मुध चतुर्वेदी ने मां शारदा वंदना- मां दे प्रिय वरदान नया, दो बोल अट पटे भी कर दे। संचालन करते हुए कवि राहुल अवस्थी ने ने यूं कहा- यह गुंजन अपनी भाषा का, अभिनंदन अपनी संस्कृति। इन बोलों से मंत्रमुग्ध किया।

कवि डा. सुरेंद्र मधुर ने-भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा- भ्रष्टाचार में सरकार या सरकार भ्रष्टचार में, बताने को हर कोई लाचार है। इसके बाद मित्र पुलिस पर क्षणिका-हमारी मित्र पुलिस हर रोज वाहन चोर पकड़ रही, फिर भी हर शहर से रोज एक नई बाइक उड़ रही। इसके बाद नाजिया शहरी ने- जब प्यार किया है तो निभाने के लिए आ, मैं रुठ जाऊं तो मनाने के लिए आ। गीत के बाद मैं रो-रोकर न मरना चाहती हूं, मैं लड़की हूं मुझे घर से निकलने की इजाजत दो। इन बोलों से आज की नारी के स्वरों को स्वर दिया।

हास्य कवि शरीफ भारती ने रचना से गुदगुदाया। कवियत्री निकहत अमरोही ने यूं कहा- वक्त की भीड़ में हरगिज न खोने दूंगी, मैं तुझे और किसी का न होने दूंगी। गजल से प्रेम रस में सराबोर किया। कवि मनोज आर्य ने यूं कहा-दुश्मनों से तो निपट लेंगे, इस देश की डोली को कहारों से बचा लो। इसके बाद- हम अजनबी गांव में अपने नजर आने लगे। इस गीत से जनसमूह को सचेत किया। रंजना हया ने गजल- उनकी जफा का हाल सुनाया न जाएगा। इसके बाद वीर रस के कवि आशीष अनल ने यूं कहा- दो कौड़ी के पाकिस्तान में लिखकर करोड़ों की कविता लिखकर अपमान होगा। इसके बाद मुंबई हमले, वंदेमातरम पर कविता के बाद यूं कहा- देश चाहता है इनके घर में घुसकर मारिये। जनसमूह को वीर रस में डुबोया। हास्य, व्यंग कवि सुरेंद्र सुकुमार ने चूहों पर कमिशन के बहाने राजनैतिक दलों पर भी चुटकी ली। बोले-देश के चूहे मारेंगे तो गरीबी दूर होगी। अंत में डॉ. मधु चतुर्वेदी ने कहा-ये सत्ता की बांसुरी इसके टेड़े राग, उतनी उजली चुनरी उतने दाग। की प्रस्तुति की।

इस दौरान एएसपी जगत राम जोशी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, प्रधान वंश गोपाल अग्निहेात्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, कृष्ण गोपाल अग्निहोत्र, मनोज अग्निहोत्री, ऊषा देवी अग्निहोत्री, भाजपा महिला मोर्चा प्रेदश महामंत्री सीमा चौहान, पंकज टंडन, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, विवेक अग्निहोत्री सूर्य प्रताप सिंह चौहान, अशोक अरोरा, आकाश गर्ग, सीओ डा. हरीश वर्मा, कोतवाल आरएस असवाल, राकेश शर्मा एड., ऋषि अग्रवाल, मनोज कौशिक, सुधा शर्मा, कुसुम शर्मा समेत खासी तादात में मौजूद थे।

इस मौके पर प्रेम अरोड़ा ने काशीपुर एस डी एम् शेरसिंह जंगपांगी ए सी पी जगत राम जोशी को माला पहना कर स्वगत किया और काशीपुर में ट्राफिक व्यस्था सुधारने की सराहना की.


संस्कृत विद्यालय सराहनीय कार्य : कपूर

-विस अध्यक्ष हरबंश कपूर ने कवि सम्मेलन के मौके पर पंडा परिसर द्वारा मां बाल सुंदरी संस्कृत विद्यालय खोलने की घोषणा को सराहा। साथ ही इसे बेहतर कार्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले विस अध्यक्ष श्री कपूर ने मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

उत्तरखंड से विशेष समाचार

१. श्री नगर के अलकनंदा बांध की ऊंचाई नहीं बढेगी-जन हित जचिका पर हाई कोर्ट नैनीताल ने फैसला दिया

२. उत्तराखंड के न्यये के देवता गोलू देवता के मंदिर पर पशुबलि हमेशा के लिए समाप्त

३. गढ़वाल विश्वविद्यालय और डी ए वी के छात्र आपने सामने...विश्य्विद्याला ने परीक्षाफल रोकने को कहा तो छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार का निर्णय किया

४. गंगोत्री धाम में रजा भागीरथी की मूर्ती खंडित हुई

५. कालादूंगी काण्ड : दीपाली कन्याल देहरादून राजपाल से मिली अपने पति की हत्या के सीबीआई जाँच की मांग

६. गंगोलीहाट जिला बनाने को लेकर २५ अप्रैल को आन्दोलन होगा

७. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ में बर्फवारी होने से ठण्ड बड़ी

८- उत्तराखंड वित् विभाग का कारनामा : रातों रात बदल डाला सॉफ्टवेर : तनखाह और पेंसन मिलने में दिक्कत शुरू - एक अधिकारी पर उठी ऊँगली

९. धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध होर्डिंग की भरमार - कोई नहीं पूछने वाला

१०- उत्तरखंड सरकार ने केंद्र से माँगा ७५०० करोड़ का बजट - कांग्रेस ने कहा सही नहीं है

११- धोनी के उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेसडर बन्ने पर झारखंड ने जताई नाराजगी

कालाढूंगी काण्ड दीपाली कन्याल पहुंची राजभवन

 देहरादून 19 अप्रैल,2011 नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकासखण्ड की ब्लाक प्रमुख श्रीमती दीपाली कन्याल ने आज राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा से मुलाकात कर अपने पति स्व0 बलवंत सिंह कन्याल, जिनकी 22 अगस्त, 2009 को  कालाढूंगी में एक घटना में मृत्यु हुई थी, की सी.बी.आई. जॉच कराके न्याय दिलाये जाने की मांग की है।

मोटेश्वर महामंदिर में शिवलिंग का श्रंगार किया

काशीपुर: पाताल में शिव के ही रूप देवता हाटकेश्वर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार रात नगर के प्रमुख मोटेश्वर महामंदिर में शिवलिंग का श्रंगार किया गया। इस दौरान खासी तादाद में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

मोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राघेंद्र नागर ने बताया कि पाताल देवता भीम शंकर का हाटकेश्वर के रूप में त्रियोदशी पर उदगम हुआ था। उन्होंने आकाशे तारकेश्वर, पाताले हाटकेश्वर व भूलोके महाकालम श्लोक पर कहा कि गुजरात में भीम शंकर महादेव का मंदिर है।

मस्जिद से इमाम को हटाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए

काशीपुर : मस्जिद से इमाम को हटाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार मौहल्ला खालसा स्थित बरेलवी फिकरा की गोसना मस्जिद के इमाम ने 20 तारीख को आयोजित देवबंदी फिरका के एक कार्यक्रम को सफल बनाने की मस्जिद से एलान कर दिया। जिसका मौहल्ले वालों ने विरोध किया। इसके चलते बीते शनिवार को इमाम को मस्जिद से हटा दिया। साथ ही कमेटी भी बर्खास्त कर दी। बीती देर रात्रि देवबंदी बिरादरी के लोगों ने मस्जिद पहुंचकर इसका विरोध किया। दोनों बिरादरी के लोगों के एकत्र होने पर हंगामा शुरु हो गया। इस पर किसी ने हवाई फायर झोंक दिया। फायरिंग से हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर सौंप दी। समाचार लिखे जाने तक समझौते के प्रयास जारी थे। उधर, कोतवाल आरएस असवाल ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है।

सोमवार, 18 अप्रैल 2011

स्टेशनरी बाजार में चाइनीज उत्पादों की पकड़ मजबूत

देहरादून। खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई का मजा मिलेगा। स्टेशनरी बाजार ने इस बार खास तरह के पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर और टिफिन बॉक्स बाजार में पेश किए हैं। अभिभावकों के साथ कॉपी-किताब लेने जा रहे बच्चे इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
स्टेशनरी बाजार में चाइनीज उत्पादों ने अपनी पकड़ इस बार और मजबूत कर ली। बच्चे नटराज व कैमिल की पेंसिल, रबर व मोंटेक्स, लिंक आदि कंपनियों के पेन या ज्यॉमेट्री बॉक्स पसंद नहीं कर रहे। चाइनीज उत्पादों ने इस बार स्टेशनरी की जो श्रंखला बाजार में उतारी है, उसे देखकर बच्चे खूब आकर्षित हो रहे हैं। सस्ते दाम में इन उत्पादों का बेहतर लुक और डिजाइन बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल का मजा भी दिलाएगा। चाइनीज उत्पादों में कई रंगों की रिफिल वाला पेन, छाता व बैटनुमा पेंसिल और वीडियोगेम वाला ज्यॉमेट्री बॉक्स पहली पसंद है। कम दाम में उपलब्ध यह स्टेशनरी शहर की ज्यादातर दुकानों में उपलब्ध है।
यही नहीं, बच्चों के बस्ते और कॉपी किताबों के लिए बेहतर स्टीकर और कवर भी उपलब्ध हैं। पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक बेहतर शिक्षा सामग्री खरीदी जा सकती है। हालांकि टिफिन और पेंसिल बॉक्स वीडियोगेम की कीमत पर निर्भर हैं। मोतीलाल नेहरू रोड स्थित स्टेशनरी विक्रेता राकेश कुमार ने बताया कि चाइनीज पेन पेंसिल की लिखावट भी बेहतर है और कम दाम में होने से बच्चे इसे तरजीह दे रहे हैं।

पुरानाथल संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

पिथौरागढ़। तहसील के पुरानाथल क्षेत्रवासी सडक़, पेयजल सहित तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। लंबे समय से मांग उठाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे खिन्न क्षेत्रवासियों ने आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पुरानाथल क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि गराऊं से बनी पेयजल योजना रखरखाव के अभाव में ध्वस्त पड़ी है। बेरीनाग, गढतिर, पुरानाथल, तड़ीगांव मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं होने से सडक़ों पर गड्ढे बने हैं। टेंडर डालने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके चलते बेरीनाग सहित मुवानी और तड़ीगांव के लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने क्षेत्र के एक पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक यह पुल नहीं बन पाया है। क्षेत्रवासियों ने उक्त सभी समस्याओं का समाधान पन्द्रह दिन के भीतर किए जाने की मांग की है। यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।







आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर : रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतारने का आवास विकास की महिलाओं द्वारा विरोध करने के मामले में रेलवे पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवास विकास के लोग रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतरने का विरोध कर रहे थे। कई बार स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई न होने पर बीते 10 अप्रैल को इलाके की महिलाओं ने कोयले की रैक उतार रहे मजदूरों को लाठी-डंडों से खदेड़ दिया था। इस दौरान महिलाओं ने मालगोदाम प्रबंधक के कार्यालय का भी घेराव किया था। इस घटना पर आरपीएफ ने आठ-दस अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 145, 146 रेलवे एक्ट न्यूसेंस व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मां का डोला कड़ी सुरक्षा के बीच नगर मंदिर पहुंचा

उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर से सोमवार की तड़के सुबह मां का डोला कड़ी सुरक्षा के बीच नगर मंदिर पहुंचा। उधर, मेले में बीती रात्रि बरसात के बाद भी खासी तादात में दुकानें सजी हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार दिन में गहमागहमी कम रही।

विदित हो कि पहली नवरात्र को चैती मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया था। इधर 11 अप्रैल की मध्य रात्रि को मंा बाल सुंदरी का डोला चैती मेला परिसर स्थित मंदिर आते ही मेला यौवन पर आ गया था। रविवार की रात्रि करीब 12 बजे से पूजा-अर्चना, पूर्णाहूति के बाद करीब साढ़े तीन बजे मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री मां के डोले को लेकर नगर मंदिर को रवाना हुए। भारी सुरक्षा के बीच तड़के सुबह मां का डोला नगर मंदिर पहुंचा। मेला प्रबंधक पंडा अजय अग्निहोत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को कवि सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। जबकि संस्कृत पाठशाला के शिलान्यास की भी तैयारी जारी है। उधर, रविवार की रात्रि तेज हवा के साथ बरसात से व्यापारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

आइआइएम काशीपुर प्रवेश प्रक्रिया तीन अप्रैल से आरंभ कर दी गयी है


मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर मैनेजमेंट प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 15 जून तक आइआइएम के अस्थाई भवनों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही 29 अप्रैल के शिलान्यास कार्यकम की तैयारियों पर अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद वैकल्पिक भवनों व शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया।

अग्रवाल ने रविवार को आइआइएम के अस्थाई प्रशासनिक भवन के रुप में तैयार हो रहे गन्ना आयुक्त भवन के सभागार में आइआइएम के नवनिुयक्त अधिकारियों, कार्यदायी सस्था, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें वैकल्पिक भवनों को तैयार कर रहे यूपी राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके सकलानी से तैयारियों की जानकारी ली। बताया गया कि 15 जून तक कार्य पूरा हो जाएगा।

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर मैनेजमेंट अग्रवाल ने कहा कि वैकल्पिक भवनों में तथा हास्टल में 104 लाख, प्रशासनिक भवन में 39 लाख, बिजली में 109 व कक्षा कक्ष में 39 लाख रुपये खर्च होंगे। कहा कि 75 दिन की कार्ययोजना बनी है। बताया कि स्थाई भवन तैयार होने में चार-पांच वर्ष लग सकते हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था से वैकल्पिक भवनों के कार्य के इस्टीमेट की रिपोर्ट दिल्ली देने का निर्देश दिया। इस बीच अवगत कराया गया कि 10.50 लाख से सौ केवी जनरेटर भी क्रय किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश शासन के राज्य सरलीकरण इकाई के डिप्टी डायरेक्टर अवनीश जैन, आइआइएम काशीपुर के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल कर्नल धीरज उपाध्याय, प्रशासनिक व लायजनिंग अधिकारी उदय कुमार सिंह, राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य आरपी गुप्ता, एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, राज्य से आइआइएम ओएसडी एसके वर्मा आदि अफसर मौजूद थे।

प्रवेश प्रक्रिया शुरु

काशीपुर : आइआइएम लखनऊ ही वर्तमान में काशीपुर आइआइएम के प्रथम सत्र में 60 छात्र व 8 छात्राओं के लिए केट 2010 की परीक्षा से प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कराएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, डायरेक्टर मैनेजेमेंट प्रवीण अग्रवाल ने इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया तीन अप्रैल से आरंभ कर दी गयी है। जुलाई पहले सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


काशीपुर : झोड़ा-चांचरी की धूम

काशीपुर : चैत्र माह में पर्वतीय समाज की झोड़ा-चांचरी का नगर के कुमाऊं कालोनी में गायन की धूम रही। कुमाऊं कालोनी में पर्वतीय समाज के पूर्व उपाध्यक्ष डूंगर सिंह रौतेला के आवास पर सर्व प्रथम गुड़ तिल का वितरण किया गया। इसके उपरांत गंगा सिंह अधिकारी ने गौरी गंगा भागीरथी को केभल रिवाड़ बालों से झोड़ों का शुभारंभ किया। इसके बाद इंद्र सिंह राणा ने- चौकोटे की पार्वती। एमडी शर्मा ने-दीवानी लौडा द्वारहाटो। गौरी शंकर पाठक ने- ओ दरि हिमाला दरी से समा बांधा। इस दौरान दिनेश रौतेला, दिनेश जोशी, दीवान बिष्ट, प्रकाश भट्ट, एच बवाड़ी, भूपेंद्र रौतेला, पीएस मेहरा, तारादत्त, आन सिंह अधिकारी, हयात सिंह, कैलाश रौतेला, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन उपाध्याय, भैरव दत्त मौजूद थे।

काशीपुर:रेलवे स्टेशन में कोयले कर रैक उतारने के मामले में एसडीएम को ज्ञापन

काशीपुर:रेलवे स्टेशन में कोयले कर रैक उतारने के मामले में आवास विकास के दर्जनों लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धारा 133, 144 के तहत मंडल रेल प्रबंधक को न्यूसेंस रुकवाने के लिए आदेशित करने की मांग की। रविवार को पालिका सभारद राजकुमार सेठी के नेतृत्व में आवास विकास के दर्जनों लोग एसडीएम आवास पर एकत्र हुए। लोगों ने कहा कि पिछले काफी समय से आवास विकास की नई व पुरानी घनी आबादी के पास रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतारकर डंपरों से लदान किया जा रहा है। इससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। साथ ही क्षेत्र में स्थित स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसके लिए मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर मुख्य रुप से उत्तरदायी है। लोगों ने एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी को ज्ञापन सौंपकर शक्तियों का उपयोग करते हुए धारा 133 व 144 के अंर्तगत मंडल रेल प्रबंधक को न्यूसेंस रुकवाने के आदेश देने व उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

शनिवार, 16 अप्रैल 2011

गदरपुर में अब है शांति पर पर्शाशन अलर्ट है

साइवर कैफे में हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की मौत की घटना के तीसरे दिन नगर में स्थिति सामान्य हो गई है। हालांकि पुलिस-प्रशासन सुरक्षा में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की गश्त जारी है।

विदित हो कि गुरुवार की रात्रि एक साइवर कैफे में हुए विवाद के बाद एक समुदाय के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी थी। जिससे नगर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले को अराजक तत्व तूल देने में जुट हुए थे। जबकि दोनों ही संप्रदाय के अमन पसंद लोगों की कोशिशों से नगर के हालात सामान्य हो गए। इस घटना के तीसरे दिन नगर में बंदी का दिन होने के बाद भी बाजार में चहल पहल देखी गयी। वहीं नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम पीआर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा व कई थानों के थानाध्यक्ष, पीएसी व पुलिस कर्मियों की गश्त जारी थी। एसडीएम ने बताया कि नगर में तनाव की स्थिति धीरे-धीरे कम हो रही है। पूरी तरह से हालात सामान्य होने पर नगर से पुलिस फोर्स हटा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों के झांसे में न आने की अपील की है

प्रांतीय उद्योग व्यापर मंडल का सविधान फर्जी है : उत्तराखंड विचार की विशेष रिपोर्ट

बाजपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय शाखा के त्रैवार्षिक चुनाव में बनी मतदाता सूचियों में इतना घालमेल था कि चुनाव अधिकारी भी हार मान गये। आखिरकार पूरी निर्वाचन प्रक्रिया ही रद्द करनी पड़ी।

कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा व मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के आदेश पर चुनाव अधिकारी रमेश मित्तल, नरेश शर्मा आदि ने चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त करने की जानकारी दी है। कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया व सदस्यता सूची अस्पष्ट होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त की गई है। उन्होंने सदस्यता प्राप्त करने वाले व्यापारियों से रसीद जमा कर शुल्क प्राप्त करने की बात कही है। साथ ही नई नियमावली स्पष्ट होने के बाद ही नये सिरे से निर्वाचन कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि व्यापार मंडल के स्थानीय शाखा के चुनाव को लेकर वर्तमान अध्यक्ष सत्यवान गर्ग उपाध्यक्ष बाबूराम गर्ग,मंहामंत्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजानन्द मित्तल,संगठन मंत्री सिंह स्वरुप भारती ने एक जुट होकर प्रचार शुरु किया था। इसमें हजारों सदस्य भी बना दिये गये थे, लेकिन दूसरे खेमे में अध्यक्ष पद के दावेदार रिम्पी, हाजी अखलाक मेहरवान,उशान्त सव्वरवाल आदि ने मतदाता सूची गलत होने की बात कह हंगामा किया था। प्रत्येक नये मतदाता का सत्यापन दुकान दुकान जाकर करने की बात कही गई, लेकिन मामले में च्यादा घालमेल होने के चलते चुनाव अधिकारी भी हाथ खडें़ कर चुके हैं। करीब छह माह से जारी प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं चुनाव मैदान में डटे अनेकों प्रत्याशियों का मत है कि सभी प्रत्याशी चार माह से अपना प्रचार कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त होने से उनमें मायूसी का आलम है।

अगर इस व्यापार मंडल के सविधान को सूचना अधिकार के तहत मांगो तो सब कुछ फर्जी है

ढाई हजार किमी साइकिल यात्रा कर लौटे ज्ञानेन्द्र का स्वागत

काशीपुर: देश को क्रिकेट का विश्व कप विजेता बनाने का सपना लेकर साइकिल से ढाई हजार किमी साइकिल यात्रा कर लौटे ज्ञानेन्द्र का शुक्रवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर क्रिकेट खिलाडि़यों ने स्वागत किया।

विदित हो कि बीते 5 मार्च को कुंडेश्वरी निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह विश्व शांति व भारत को क्रिकेट विश्व चैंपियन बनाने के उद्देश्य से साइकिल से दिल्ली तक की यात्रा की थी। शुक्रवार को स्थानीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर क्रिकेट खिलाडि़यों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्ञानेन्द्र ने बताया कि साइकिल से धामपुर, नजीबाबाद , हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मुज्जफरनगर व चंडीगढ़ समेत अनेक शहरों की यात्रा की। साथ ही दो अप्रैल को उन्होंने फाइनल के दिन व्रत रखकर टीम इंडिया के विजय की कामना की।

चिपको आंदोलन की नेत्री अपने ही गांव में बेगानी हुई गौरा गौरा देवी

जोशीमठ के समीप स्थित है चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी का गांव रैणी -वर्ष 1974 में यहीं से शुरू किया था वृक्षों के संरक्षण का अभियान -गौरा के निधन के बाद सरकारी मशीनरी ने नहीं ली गांव की सुध , गोपेश्वर(चमोली): रैणी गांव का नाम आते ही जेहन में उभर आती है उस महिला की तस्वीर, जिसने गंवई होते हुए भी एक ऐसे आंदोलन का सूत्रपात किया, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान बन गया। बात हो रही है चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी की। प्रथम महिला वृक्षमित्र के पुरस्कार से नवाजी गई गौरा देवी ने न सिर्फ जंगलों को कटने से बचाया, बल्कि वन माफियाओं को भी वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। जीवनपर्यंत गौरा लोगों में पेड़ों के संरक्षण की अलख जगाती रहीं, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके निधन के बाद खुद उनके ही गांव में सरकारी मशीनरी व चंद निजी स्वार्थों के लोभी लोग उनके सपनों का गला घोंट देंगे। आलम यह है कि गांव के नजदीक ही जलविद्युत परियोजना के लिए सुरंगों का ताबड़तोड़ निर्माण किया जा रहा है। इससे गांव के लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। जोशीमठ से करीब 27 किमी दूर स्थित है रैणी गांव। 26 मार्च 1974 का दिन इस गांव को इतिहास में अमर कर गया। सरकारी अधिकारियों की नजर लंबे समय से गांव के नजदीक स्थित जंगलों पर थी। यहां पेड़ों के कटान के लिए साइमन कंपनी को ठेका दिया गया था, जिसके तहत सैकड़ों मजदूर व ठेकेदार गांव पहुंच गए थे। गांव वालों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने साजिश के तहत उन्हें चमोली तहसील में वार्ता के लिए बुलाया और पीछे से ठेकेदारों को पेड़ कटान के लिए गांव भेज दिया गया, लेकिन उनका यह कदम आत्मघाती साबित हुआ। गांव में मौजूद गौरा देवी को जैसे ही खबर मिली वह ठेकेदारों के सामने आ गई और पेड़ पर चिपक गई। देखादेखी अन्य महिलाओं ने भी ऐसा ही किया। ठेकेदारों, मजदूरों ने उन्हें हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन एक नहीं चली। इस तरह चिपको आंदोलन का सूत्रपात हुआ और गौरा ने 2451 पेड़ों को कटने से बचा दिया। चिपको जननी के नाम से विख्यात गौरा का कहना था कि 'जंगल हमारा मायका है हम इसे उजाडऩे नहीं देंगे।' जीवन भर वृक्षों के संरक्षण को संघर्ष करते हुए चार जुलाई 1991 को तपोवन में उनका निधन हो गया। इससे पूर्व भारत सरकार ने वर्ष 1986 में गौरा देवी को प्रथम महिला वृक्ष मित्र पुरस्कार से नवाजा था। मृत्यु से पूर्व गौरा ने कहा 'मैंने तो शुरुआत की है, नौजवान साथी इसे और आगे बढाएंगे', लेकिन वक्त बदलने के साथ लोग गौरा के सपनों से दूर होते गए। सरकार ने गौरा के गांव में उनके नाम से एक 'स्मृति द्वार' बनाकर खानापूर्ति तो की, लेकिन पिछले 17 साल में शायद ही कभी कोई मौका आया हो, जब इस पर्यावरण हितैषी की याद में कभी सरकारी मशीनरी ने दो पौधे भी रोपे हों। हद तो तब हो गई, जब गौरा के गांव के जनप्रतिनिधियों ने ही उनके अभियान से मुंह मोड़ लिया। स्थिति यह है कि गांव में गौरा के नाम पर बनाए गए मिलन स्थल को गांव के नजदीक बनाए जा रहे बांध की कार्यदायी संस्था 'ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट' को किराए पर दे दिया गया है। इतना ही नहीं, गांव के नजदीक इन दिनों सुरंगों का निर्माण कार्य जोरों पर है, जिसके लिए पेड़ भी काटे जा रहे हैं। परियोजना निर्माण के लिए हो रहे धमाकों से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। ऐसे में लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। पूर्व ग्राम प्रधान मोहन सिंह राणा व्यथित स्वर में कहते हैं कि सरकार ने गांव को हमेशा ही नजर अंदाज किया। उन्होंने यह भी कहा कि गौरा के सपनों को पूरा करने के लिए दोबारा चिपको जैसे आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। गौरा देवी के पुत्र चंद्र सिंह व ग्रामीण गबर सिंह का कहना है कि सुरंग निर्माण को रोकने व गांव की अन्य समसयओं के बाबत कई बार शासन-प्रशासन से गुहार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।॥
साभार "
हिमांशु बिष्ट"

ग़दरपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव स्थिति सामान्य होने पर हटाई जाएगी फोर्स

ग़दरपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव उस समय बन गया जब साइबर कैफे के मालिक से एक समुदाय के लोग झगड़ना करने आये. कहा जा रहा है कि साइबर कैफे के स्वामी छाबड़ा ने एक युवक को गोली मार दी...जिसकी मौत के बाद गदरपुर में तनाव हो गया

गदरपुर: नगर में तनाव की स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों सहित दो सौ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा ने बताया कि चार सीओ, छह थानाध्यक्ष, पांच प्लाटून पीएसी सहित दो सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

स्थिति सामान्य होने पर हटाई जाएगी फोर्स

गदरपुर: जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अभी पुलिस फोर्स स्थिति सामान्य होने तक तैनात रहेगी। अफवाहें फैलाने वालों एवं गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने की शांति की अपील

गदरपुर: जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुभान अहमद ने घटना की निंदा करते हुए नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अमन एवं शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, परिवर्तन विकास समिति सचिव सिब्ते नबी ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने नगर की जनता से आपसी सद्भाव बनाने की अपील की।


शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011

ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) = 9 को तुंगनाथ व 18 मई को खुलेंगे मदमहेश्वर के कपाट

ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 18 मई व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

बैशाखी पर्व के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पंचाग की गणना एवं पौराणिक रीति-रिवाजों के आधार पर पंच पुरोहित एवं मंदिर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई। आचार्य ब्राहमण यशोधरा नंद मैठाणी व चन्द्र शेखर सेमवाल ने पंचाग की गणना के अनुसार मद्दमहेश्वर धाम के कपाट 18 मई कर्क लग्न प्रात: ग्यारह बजे खुलने की तिथि निश्चित की। उत्सव डोली 15 को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ से सभा मंडप में आएंगी जिसके बाद 16 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर 17 मई को रांसी से डोली गौंडार पहुंचेगी। 18 मई को सुबह मद्ममहेश्वर धाम पहुंचेगी और सुबह 11 बजे कपाट खोल दिए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगामी 9 मई को शुभ मुहूर्त में प्रात: 11 बजे पर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई। 6 मई को भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली मक्कूमठ मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आएगी। जिसके बाद 7 मई को डोली भूतनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। 8 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी। 9 मई को चोपता से प्रात: चलकर तुंगनाथ मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद ग्यारह बजे सुबह शुभ लग्नानुसार तुंगनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे।

काशीपुर क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है

काशीपुर :क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है। मेले में आस-पास क्षेत्र के लोगों के रात में भी खासी तादात उमड़ने का क्रम जारी है। मेले में दूसरे दिन भी बुक्सा जनजाति के लोग कुलदेवी मां बालसुंदरी देवी की पूजा अर्चना को उमड़े।

उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में नगर मंदिर से मां का डोला 11 अप्रैल की मध्य रात्रि पहुंचते ही मेले में गहमागहमी तेज हो गयी थी। इधर, मेले में नगर व आस-पास के लोगों के रात्रि में भी खासी तादात में आने से रात दिन मेले में गहमागहमी है। 17 अप्रैल की मध्य रात्रि में मां का डोला वापस नगर मंदिर ले जाया जाएगा। मेले में जेब तराशी के अनेक मामले सामने आ चुके हैं।

उधर, मेला प्रबंधक पंडा अजय अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में खिलौना बाजार भी लगा है। जिसमें लोग खासी तादात में रुचि ले रहे हैं। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मुंडन संस्कार भी हो रहे हैं। गुरुवार को भी मेले में दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई।



नॉएडा में काम करने वाला जहर खुरानी गिरोह का शिकार बना

काशीपुर: जहरखुरान गिरोह ने एक और युवक को शिकार बनाकर दो हजार की नकदी व सामान उड़ा दिया। बेहोश युवक को 108 सेवा एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहैनी निवासी 32 वर्षीय जगमोहन पुत्र गोपालराम नोएडा के नरुला होटल में कुक है। बुधवार रात वह बस से बाजपुर लौट रहा था। मुरादाबाद में जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि जहरखुरानों ने दो हजार की नगदी व सामान लूट लिया। काशीपुर स्टैंड पर उसे बेहोशी की हालत से 108 एंबुलेंस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।


गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

पम्प स्वामी लूट की बात से अब मुकर गया

काशीपुर : पेट्रोल पंप स्वामी व कर्मी द्वारा आधस के नगराध्यक्ष के साथ मारपीट व पंप स्वामी द्वारा लूट के आरोप के मामले में पंप स्वामी ने दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में लूट की घटना से इनकार कर दिया।

विदित हो कि बीती 5 अप्रैल को स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में तेल भराने को लेकर हुए विवाद में आधस नगराध्यक्ष विनोद कुमार टीटू ने पंप स्वामी पर मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं पंप स्वामी व कर्मी ने भी मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाते हए कोतवाली में तहरीर दी थी।

बुधवार को कोतवाली में कोतवाल आरएस असवाल के समक्ष दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद पंप स्वामी ने लूट की घटना से इनकार कर दिया।

बुधवार, 13 अप्रैल 2011

नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत


जसपुर: वैशाखी पर भोगपुर डाम न. 3 में नगर कीर्तन निकाला गया। सिख संगत ने नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया। जसपुर से पहुंचे भाजपा नेता विनय रोहेला ने पंचप्यारों को सरोपा भेंट किया। साथ ही वैशाखी की बधाई दी। ग्राम प्रधान काला सिंह ने बताया कि गुरुवार को दंगल का भी आयोजन किया जायेगा।

सर्विलांस से मोबाइल बरामद

काशीपुर : पुलिस ने चिकित्सक के घर से चोरी मोबाइल बरामद कर एक युवक को पकड़ लिया।

बीते 28 मार्च को राजपुरम कालौनी निवासी ईएनटी सर्जन मनोज कुशवाह के घर से श्रमिक ने मोबाइल उड़ा लिया। बीते दिन सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने चिकित्सक के पड़ोस से ही घर के अंदर साइकिल के टायर के अंदर छिपाकर रखा मोबाइल बरामद कर उमेश पुत्र प्रेमराज को पकड़ लिया।

सोमवार, 11 अप्रैल 2011

प्रशिक्षित बेरोजगार टावर पर चढ़ गए

काशीपुर: विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास एक मोबाईल टावर पर चढ़ कर वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। साथ वहां पर दर्जनों बेरोजगार धरने पर बैठे रहे। शाम को जनजीवन संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा के आश्वासन पर बेरोजगार नीचे उतरे।

रविवार को प्रशिक्षित बेरोजगार मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। साथ ही मांगें न मानने पर वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। इस बीच देर सांय जनजीवन संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा व शिव सेना प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल के आश्वासन बेरोजगार नीचे उतरे। दर्जनों बेरोजगार वहीं धरने पर बैठे रहे। सायं को उन्होंने बैठक कर शीघ्र देहरादून में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जल्दी मचाने पर सीएम को भी चेतावनी देनी पड़ी

काशीपुर : मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सीधे जनता से संवाद में बिजली विभाग, पालिका, समाज कल्याण विभाग व लोनिवि की समस्याएं छाई रहीं। फरियादियों ने समस्याओं पर विभागीय उदासीनता को प्रमुखता से उठाया।

मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग की समस्याओं पर लोगों से माइक से वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने के बाद भी न मिलने की समस्या को रखने की बात कही। इस बीच प्रेम कौर के विकलांग प्रमाण पत्र के बावजूद पेंशन लंबित होने पर डीएम से लंबित होने की जांच व तत्काल स्वीकृति के निर्देश दिए। विकलांग रेशम की शादी के लिए दस हजार की स्वीकृति व 11 हजार समाज कल्याण विभाग से देने, ललित पंत के आय सर्टिफिकेट न बनने पर तहसीलदार को तलब किया। साथ ही आधे घंटे में कार्य, सज्जन सिंह ने तुमडि़या डाम में भूमि जाने व चेक न मिलने पर सीएम से चेक ले जाने, अर्जुन सिंह ने दिल्ली, लखनऊ में दो-तीन लाख उपचार में लगने व आगे के उपचार की गुहार पर सीएम ने कहा कि आगे के इलाज के लिए पैसा दिया जाएगा। कल्पना के पांच वर्ष से एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने की शिकायत पर नैनीताल एसएसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। खड़कपुर देवीपुरा की फूलवती ने आवास न होने पर अटल आवास योजना में प्रयास, शिवांकर गिरि ने इलाज के लिए दस हजार तत्काल सहायता राशि व इलाज के लिए अस्पताल का इस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा। लोनिवि की समस्याओं पर अनुज चौहान ने जसपुर से भोगपुर तक सड़क की बदहाली पर ईई व एडीबी के अधिकारी को तलब किया। गीता यादव ने महेशपुरा में आइएचडीपी में मकानों का कार्य पूरा न होने पर पर ईओ को पूरा कराने, असरार अहमद ने मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चलने पर कार्रवाई की मांग उठाई। सीएम ने डीएम को सफाई के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने दो माह के अंदर सफाई व्यवस्था ठीक कराने की बात कही। प्रधान पति नरेश ढींगरा को सीएम ने मानपुर रोड की समस्या रखी। सीएम ने चुटकी ली। सीएम ने लोनिवि ईई के दो चरणों में इस्टीमेट को गंभीरता से लिया। 15 जुलाई तक डामरीकरण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। जीवन सिंह ने भी समस्या रखी। पुनीत कुमार शर्मा ने सड़क अधूरी, मोहन सिंह बिष्ट ने वैशाली कालोनी में बिजली ग्रामीण से जुड़े होने पर समस्या पर व कृष्ण कुमार अग्रवाल ने तीन माह से बरखेड़ी में ट्रांसफार्मर फुंका होने पर बिजली विभाग ईई को तलब किया। ईई के तीन दिन में निस्तारण व अभी संज्ञान में न होने पर कहा कि घंटों में निस्तारण का निर्देश दिया।

प्रियंका को 51 हजार व अनीता को 21 हजार

अंतर्राष्ट्रीय महिला बाक्सर प्रियंका चौधरी व एथलेटिक्स में नेशनल में पदक विजेता अनीता कुमार ने भी राज्य से सहयोग न मिल पाने की बात रखी। इसे सीएम डा. निशंक ने गंभीरता लिया। बाक्सर प्रियंका ने बाक्सरों के लिए हास्टल आदि की सुविधा न होने व 2005 से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सीएम ने कहा कि देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। अनीता कुमार को भी 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। अटल खाद्यान्न योजना को लेकर भी लोगों से जानकारी ली।

राजबाला, रवि व आरुषी को इनाम

मुख्यमंत्री ने छात्रा राजबाला चौहान ने 108 सेवा के कार्यो को बताने पर बीसूका उपाध्यक्ष हरभजन सिंह चीमा से 501 रुपये का इनाम दिलाया। आरुषी को गौरी धन योजना में गौरा देवी के बारे में बताने पर दर्जा राज्य मंत्री राजीव अग्रवाल से 501 रुपये, रवि सिंह को अटल खाद्यान्न योजना पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी से 501 रुपये दिलाए।

माइक छीनने पर चेतावनी

सीएम के सीधे संवाद से उत्साहित फरियादी अपनी बारी के लिए खासी मशक्कत करते नजर आए। जल्दी मचाने पर सीएम को भी चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने कई बार कहा कि वे जबर्दस्ती माइक न छीनें।

रविवार, 10 अप्रैल 2011

कॉमेडी शो जैसा रहा मुखमंत्री का काशीपुर दौरा

काशीपुर में आज दिनांक १० अप्रैल को उत्तराखंड प्रदेश के मुख्मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक तै समय से २ घंटे लेट पहुंचे, भीड़ इकठी थी की शायद काशीपुर को जिला बनाने की घोषणा हो जाएगी...पर वोही हर जगह वाला दौर चला एक तरफ अधिकारी थे तो दूसरी और जनता. ५ माईक थे.. एक मुख्मंत्री के पास २ जनता के पास, १ अधिकारिओं के पास..जनता ने सीधे समयसा राखी कुछ का निदान तो मौके पर ही हो गया और कुछ....अगले संवाद के इंतजार में चली गई हैं....पूरा टाइम माहोल कॉमेडी शो जैसा ही बना रहा...यानी जनता बोरे नहीं हुई मज़ा लेती रही.....एक लड़की ने पोलिसे पर जब निशाना साधा तो पब्लिक ने हूटिंग की.....काशीपुर की चरमरा चुकी सफाई व्यास्था पर डी एम् श्री बी वी आर सी पुरुषोतम ने खुद आगे आकर २ महीने में ठीक करने की बात कही...छात्र संघ काशीपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे कॉलेज की टूटी सड़क को ठीक कराने की बात कही....छात्र संघ काशीपुर ने ही १०८ सेवा..जिला अधिकारी उधम सिंह नगर बी वी आर सी पुरुषोतम और काशीपुर में ट्राफिक व्यस्था में सुधर लाने वाले ए एस पी जगत राम जोशी के लिए प्रशंशा पत्र दिया तो...मुख्मंत्री को प्रतीक चीन दिया गया....जब तक मुख्मंत्री चले नहीं गए...तब तक अधिकारिओं के पसीने छूटे रहे...खिलाडिओं की समयस्य पर सभी को चिंता हुई...जिला क्रीडा अधिकारी की तारीफ़ भी की....तो जनता को संतुष्ट करने में सफल रहे.....पूर्व विधायक राजीव अगरवाल के समर्थक नज़र ही नहीं आये...क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा भीड़ बढाने में कामयाब रहे........कांग्रेस वालों ने लाठी चार्ज का समाचार अख़बारों में छपवाना शुरू कर दिया तो भूमि हीन निराश हुए .......कुछ ड्रामेबाज़ टावर पर जा बैठे पर किसी का ध्यान ही नहीं गया उधर ......में रात २ वजे तक राम लीला ग्रौंद में था ...वहां पोलिसे तो नज़र आयी पर भाजपा का एक भी आदमी वहां नहीं था......जाते जाते ५८ करोड़ की योजनायों को जनता के सपुरद कर गये....और फिर चीमा जी के घर खाना खाने नहीं गए हेलीकाप्टर में stadium से उड़ कर फुर हो गए.....और जनता कुछ खाने की तलाश में इधर उधर घूमती रही...जब की विधयक निवास पर ५०० लोगों का भोजन था.......



शनिवार, 9 अप्रैल 2011

लो भाई साहिब मुख्या मंत्री जी गुस्से में हैं आज कल

लेटीबुंगा (नैनीताल): मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल 'निशंक' के विकास यात्रा की गाज दो फार्मेसिस्टों पर जा गिरी। डॉ.निशंक ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह इन दोनों फार्मेसिस्टों के निलंबन का आदेश देते हुए सुदूर क्षेत्रों में सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में नाकाम सीएमओ को भी तत्काल हटाने का फरमान सुना दिया। इसके अलावा पर्यटन व प्राकृतिक लिहाज से उर्वर मुक्तेश्वर-भटेलिया व रामगढ़ क्षेत्र में बिल्डरों के अवैध अतिक्रमण पर तल्ख तेवर अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच कमेटी गठित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री डॉ.निशंक शुक्रवार को धारी धारी ब्लॉक के सुदूर लेटीबूंगा गांव में जनता दरबार के जरिए ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। जनसुनवाई के दौरान ओखलकांडा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोस्यूड़ा में पटरी से उतर चुकी चिकित्सा व्यवस्था का मुद्दा जोरशोर से उठा। मुख्यमंत्री को बताया गया कि फार्मेसिस्ट की तैनाती न होने से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

इस पर डॉ.निशंक ने सीएमओ डॉ.डीएस गब्र्याल से इसका कारण पूछा। सीएमओ ने अवगत कराया कि जोस्यूड़ा केंद्र में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर माह में दस-दस दिन के लिए दो फार्मेसिस्टों को मरीजों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। मगर दोनों डं्यूटी पर नहीं पहुंचते। इससे खफा मुख्यमंत्री ने डीएम शैलेश बगौली को दोनों फार्मेसिस्टों को निलंबित कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अक्षम रहने पर सीएमओ को भी हटाने का फरमान सुना डाला।

मुक्तेश्वर-भटेलिया व रामगढ़ क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा ग्रामीणों के हक-हकूक को ताक पर रख अतिक्रमण की शिकायत को मुख्यमंत्री ने खासी गंभीरता से लिया। उन्होंने डीएम से जांच कमेटी गठित कर त्वरित कार्रवाई को कहा।

इसके अलावा डॉ.निशंक ने लेटीबूंगा में हिमगिरी स्टेडियम के निर्माण को 20 लाख रुपए की घोषणा करते हुए भीमताल में कुमाऊं विवि परिसर को भी हरी झंडी दी। साथ ही भीड़ापानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को डीएम से सर्वेक्षण कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनने के साथ ही एक-एक कर लोनिवि, वन, विद्युत, जल संस्थान, शिक्षा तथा समाज कल्याण विभाग के अफसरों से योजनाओं की प्रगति का ब्योरा तलब किया।

क्या हैं कोतवाल की खामियां.....और क्या मिली सजा यह सही या गलत है फैसला आप करें.....

भले ही कोतवाल कैलाश पंवार अपनी ईमानदारी और स्ट्रेट फारवर्ड व्यवहार के लिए जाने जाते हों, मगर अपने गुस्से के चलते वह हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। कभी व्यापारियों से भिड़ंत, तभी सत्ताधारी नेताओं, अन्य राजनीतिक दलों के नेता हो या फिर आमजन। पहले भी इसी गुस्से के चलते उन्हें कई बार हटाने की मांग हुई।

व‌र्ल्ड कप जीत के जश्न में खलल डालने वाले शहर कोतवाल कैलाश पंवार अब एक माह तक लोगों के साथ आचार व व्यवहार का सलीका सीखेंगे। इसके लिए वह बाकायदा महीनेभर पुलिस लाइन में ड्यूटी बजाएंगे। उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि कब और कहां किस आधार पर निर्णय लेना चाहिए। साथ ही, अविवेकपूर्ण निर्णयों के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया जाएगा। राजधानी में पुलिस की छवि सुधारने के लिए इस तरह का यह पहला मामला है।

भारतीय टीम के व‌र्ल्ड कप जीत का जश्न घंटाघर पर मना रही भीड़ पर दो अप्रैल की रात्रि कोतवाल कैलाश पंवार ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस दौरान भगदड़ मच गई। भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया। रात दो बजे तक चले एक घटनाक्रम में दर्जनों बच्चे, महिलाएं, पुरुष, मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले में शासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। एसएसपी जीएस मर्तोलिया ने एसपी (देहात) गिरीश चंद्र ध्यानी को जांच सौंपी। गुरुवार देर रात एसपी ध्यानी ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी दी। घटना के लिए शहर कोतवाल कैलाश पंवार के अविवेकपूर्ण फैसले व माहौल के इरादे को न भांप पाने को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि यदि कोतवाल अपने गुस्से को काबू कर लेते तो घटना रोकी जा सकती थी।

एसएसपी जीएस मर्तोलिया ने सजा स्वरूप कोतवाल पंवार को लाइन से संबद्ध करने के आदेश दिए। एसएसपी ने बताया कि कोतवाल को पुलिस लाइन में पब्लिक के साथ बातचीत व व्यवहार करने का सलीका सिखाया जाएगा। उनके स्थान पर फिलहाल एसएसआइ राम कुमार जुयाल कोतवाली का चार्ज देखेंगे।

योग से करेंगे तनाव कम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रशिक्षण के दौरान कोतवाल को तनाव व गुस्सा कम करने के लिए योग सिखाया जाएगा। वह रोजाना सुबह दो घंटे योग का प्रशिक्षण भी लेंगे।

हम भाजपा के सभी मुख्यमंत्री सब एक है ....हे जनता आप सुन लो बस

देहरादून: जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक अपने दो पूर्ववर्तियों भगत सिंह कोश्यारी और भुवन चंद्र खंडूड़ी संग एक राह पर चलते नजर आएंगे। आगामी 15 मई से आरंभ हो रही एक महीने की जन आशीर्वाद यात्रा में ये तीनों दिग्गज एक साथ शामिल होकर राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा आलाकमान ने राज्य विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आपसी मतभेद-मनभेद समाप्त करने और जनता को यह कहा जायेगा कि हम सब एक ही हैं...

भाजपा को यृं तो मतबूत सांगठनिक नेटवर्क की पार्टी माना जाता है लेकिन उत्तराखंड के संदर्भ में यह विडंबना रही है कि यहां राज्य गठन के तुरंत बाद से ही भाजपा अलग-अलग ध्रुवों में बंट गई। पार्टी के अंदरूनी मतभेदों का आलम यह रहा कि एक साल के भीतर ही राज्य के पहले और तत्कालीन मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी को कुर्सी गंवानी पड़ी। स्वामी के बाद मुख्यमंत्री बने भगत सिंह कोश्यारी लेकिन अंतरिम सरकार के लगभग सवा साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद कांग्रेस ने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया। माना गया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के श्रेय के बावजूद पार्टी के अंतर्कलह के कारण जनमत ने भाजपा को नकारा।

भाजपा ने इससे भी सबक नहीं लिया क्योंकि वर्ष 2007 में जब पार्टी फिर सत्ता में आई तो अंतरिम सरकार के दौरान की कहानी दोहराई जाने लगी। आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी को राज्य की कमान सौंपी तो पार्टी में धड़ेबाजी के कारण उन्हें लगभग सवा दो साल में ही मुख्यमंत्री पद से रुखसत होना पड़ा। खंडूड़ी के उत्तराधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री बने डा. रमेश पोखरियाल निशंक। उस समय लगा कि प्रदेश भाजपा में स्थिरता आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डा. निशंक को अपने अब तक के लगभग दो साल के कार्यकाल में पार्टी के भीतर तमाम तरह की चुनौतियों से रूबरू होना पड़ा और यह स्थिति अब भी कायम है।

अब क्योंकि अगले विधानसभा चुनाव निकट हैं तो आलाकमान ने पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को चुनावी संभावनाओं के लिहाज से खतरनाक मान सभी दिग्गजों को एक साथ लाने की पहल की है। एक महीने की जन आशीर्वाद यात्रा में कोश्यारी, खंडूड़ी और निशंक साथ-साथ चलेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल के मूुताबिक मौजूदा सीएम व दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष व कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ लोग इसमें शिरकत करेंगे। 

सरकार ने राज्य के बेरोजगारों और युवाओं की मुराद पूरी कर दी

देहरादून: सरकार ने राज्य के बेरोजगारों और युवाओं की मुराद पूरी कर दी। विद्यालयी शिक्षा में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती में राज्य के अभ्यर्थी ही नियुक्ति पाएंगे। इसमें पेश आने वाली अड़चन को दूर कर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के विनियम में संशोधन किया गया है।

प्रदेश के सबसे बड़े महकमे शिक्षा में रोजगार के अवसर अन्य महकमों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। समूह-ग के पदों में भर्ती में राज्य के युवाओं को वरीयता देने और इसके लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र के साथ ही स्थानीय सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण को अनिवार्य किया जा चुका है। शिक्षा महकमे में इस व्यवस्था को लागू करने में मौजूदा विनियम आड़े आ रहे थे। प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ ही शिक्षकों के संगठन राज्य के युवाओं को ही शिक्षकों की भर्ती में वरीयता देने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने यह मांग पूरी कर दी। इसके लिए बोर्ड के विनियम-2009 में संशोधन कर विद्यालयी शिक्षा परिषद विनियम 2011 लागू किया गया है।

उप्र की तर्ज पर लागू विनियम में अभी तक इस बाबत प्रावधान नहीं किया गया था। अब मूल विनियम के उप नियमों में यह प्रावधान शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षा अपर सचिव ऊषा शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक समूह-ग के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिसका नाम राज्य के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो और अभ्यर्थी के लिए राज्य की परंपराओं-रीतियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट परिस्थितियों में नियुक्ति के लिए जरूरी होगा। इसमें मान्यताप्राप्त संस्थाओं में नियमित रूप से कार्यरत शिक्षकों के लिए सीधी भर्ती के आवेदन में सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक नहीं होगा। सरकार हाल ही में प्रवक्ताओं, एलटी शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की घोषणा कर चुकी है। प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त 2200 पदों पर भर्ती में भी उक्त प्रावधान अनिवार्य किया गया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा के शासनादेश में भी यह प्रावधान जोड़ा जा चुका है।

काशीपुर जिला बने पर गदरपुर इसमें शामिल न हो...गदरपुर वासिओं की मांग

काशीपुर को जिला घोषित किए जाने की सुगबुगाहट को देखते हुए गदरपुर के व्यापारियों के कान खड़े हो गए हैं। व्यापारियों को इस बात का डर है कि काशीपुर को जिला घोषित किए जाने पर गदरपुर को भी उसमें शामिल कर दिया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि गदरपुर को किसी भी सूरत में काशीपुर में शामिल न किया जाए।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन पर संभवत: काशीपुर को जिला घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा हुआ तो गदरपुर भी काशीपुर जिले में शामिल किया जा सकता है। इन्हीं अटकलों को देखते हुए यहां के व्यापारियों ने विरोध का एलान किया है।

शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने जारी एक बयान में कहा कि गदरपुर क्षेत्र अलग विधानसभा क्षेत्र है। इस विधानसभा में करीब एक लाख की आबादी है। क्षेत्रवासियों के अधिकांश व्यापारिक, सामाजिक कार्य रुद्रपुर से जुड़े हैं और क्षेत्र रुद्रपुर के निकट भी है। उन्होंने कहा है कि यदि काशीपुर जनपद बने तो वे इसका स्वागत करेंगे, लेकिन गदरपुर क्षेत्र ऊधम सिंह नगर जनपद में ही रहना चाहिए। छाबड़ा ने कहा कि यदि गदरपुर को काशीपुर जनपद के साथ जोड़ा गया तो इसका कड़ा विरोध किया जायेगा। श्री छाबड़ा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यक्रम में काशीपुर जिले की घोषणा की जाती है, तो उक्त मांग को ध्यान में रहते हुए करनी चाहिए।

लो भाई काशीपुर पुलिस का यह कारनामा देखो

काशीपुर: एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर फर्जी व्यक्ति को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम गुलजारपुर निवासी भगत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने धारा 156, 3 के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एक मामले में धोखाधड़ी कर फर्जी व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने का आरोप लगाया। सिंह ने न्यायालय में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके द्वारा सुमित पाल, देवेंद्र पाल, सोहन सिंह, ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सरजीत सिंह व कथित स्वार, रामपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र मोहन सिंह आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी, जो सुमित का रिश्तेदार व भगत सिंह के साथ मारपीट का आरोपी है। आरोप लगाया कि पुलिस से सांठगांठ कर ग्राम बहादरपुर, जसपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के स्थान पर स्वार रामपुर निवासी गुरप्रीत को पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर रखने का आदेश

काशीपुर . केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आइएचएसडीपी व बीएसयूपी योजना में बनने वाले आवासीय कालोनी का नाम बदलेगा। राज्य सरकार ने योजना के आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर रखने का आदेश दिया है।

आइएचएसडीपी एवं बीएसयूपी शहरी गरीबों के लिए छत उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत, राज्य सरकार की 10 प्रतिशत व योजना के तहत लाभांवित होने वाले पात्र को 10 प्रतिशत देना पड़ता है। इस योजना के तहत राज्य में हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, श्रीनगर, विकास नगर, मसूरी, मंगलौर, लंडौरा, हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, किच्छा, जसपुर, काशीपुर, दिनेशपुर, महुआखेड़ागंज, महुआडाबरा नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में आवासीय भवन तथा कालोनी निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। प्रमुख सचिव एस राजू ने बीती 17 मार्च को योजना में शामिल नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों को पत्र भेजकर इन आवासीय भवनों व कालोनी का नाम दीनदयाल नगर करने के आदेश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि इन आवासीय कालोनी के नामकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कालोनी के बाहर सूचना बोर्ड व सूचना पट लगाए जाएं। इसके तहत काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां, टांडा उज्जैन व लक्ष्मीपुर पट्टी में भवन निर्माण किए गए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नजर अली ने बताया कि राज्य सरकार से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नामकरण व बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।



सोमवार, 4 अप्रैल 2011

आइआइएम के प्रथम सत्र की शुरूआत 60 सीटो से हो रही है

काशीपुर : केजीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि आइआइएम के काशीपुर में 29 अप्रैल को शिलान्यास की तिथि निर्धारित होने से क्षेत्र के नॉलेज हब के रुप में विकसित करने की नींव डल गयी है।

श्री घई ने बताया कि आइआइएम के प्रथम सत्र की शुरूआत 60 सीटो से हो रही है। इसमें इंटरव्यू में तीस प्रतिशत व सत्तर प्रतिशत सीएटी-2010 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन व पाठ्य क्रम की प्रति वर्ष चार लाख रुपये फीस की बात कही गयी है। यह राज्य व केंद्र सरकार के समर्थन से सांसद, विधायक के प्रयासों व पूर्व सीएम एनडी तिवारी की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक व केंद्र का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों से भी आवेदन करने का आह्वान किया।

इग्नू द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कोर्स की जानकारी दी गई

काशीपुर: राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कोर्स की जानकारी दी गई।

रविवार को राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू स्टडी सेंटर में केंद्र में प्रथम बार संचालित बीएड के विद्यार्थियों को कोर्स की जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार डोबरियाल ने बताया कि दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम के प्रथम सत्र में 76 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है। चयनित विद्यार्थियों की प्रत्येक रविवार को कक्षाएं संचालित की जाएगी। छह जून से 18 जून तक कार्यशाला होगी। इस मौके पर डॉ. आशा राणा, डॉ. नूतन श्रीवास्तव, डॉ. हेमलता खाती, डॉ. महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

काशीपुर में देश के 13वें आइआइएम के शिलान्यास की तिथि तय 29 अप्रैल को शिलान्यास होगा

काशीपुर : केंद्र सरकार ने काशीपुर में देश के 13वें आइआइएम के शिलान्यास की तिथि तय कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 29 अप्रैल को शिलान्यास होगा। इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में है। इस बीच आइआइएम लखनऊ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आरके जायसवाल ने प्रो. मनोज आनंद के साथ एस्कार्ट में शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही वैकल्पिक भवनों को तैयार करने में जुटी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को शनिवार से ही कार्य शुरु करने का निर्देश दिया।

काशीपुर के एस्कार्ट फार्म में सीलिंग से निकली दो सौ एकड़ भूमि में केंद्र से आइआइएम की स्थापना को हरी झंडी मिलते ही शिलान्यास की तिथि को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इधर, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के यहां से शिलान्यास की तिथि 29 अप्रैल को लेकर पत्र मिलते ही अब तैयारी तेज हो गयी है। लखनऊ आइआइएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जायसवाल ने बताया कि जुलाई में सत्र आरंभ हो जाएगा। इसमें पहले वर्ष प्रथम सत्र में 60 रहेंगे। इसमें गन्ना आयुक्त भवन में मुख्य प्रशासनिक व कक्षाएं लगेंगी। जबकि गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में हास्टल बनेगा। इसमें वैकल्पिक भवनों की निर्माण इकाई यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों को शनिवार से ही कार्य शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है। इधर, बताया गया कि 29 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल द्वारा शिलान्यास के लिए समय दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के भी आने की बात कही जा रही है। इस बीच बताया गया कि एकेडमिक कार्य आइआइएम लखनऊ के प्रो. मनोज आंनद के निर्देशन पर होंगे। श्री आनंद ने बताया कि पहले वर्ष मैनेजमेंट पीजी का एक सेक्शन आरंभ होगा।

इस बीच गन्ना प्रशिक्षण संस्थान के गेस्ट हाउस में यूपी राज्य निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में दोनों ने ही आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद दोनों ने तहसीलदार डीपी सिंह आदि के साथ एस्कार्ट में शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य आरपी गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल के यहां से शिलान्यास तिथि को लेकर पत्र मिल गया है। राज्य की ओर से पालीटेक्निक के मैकेनिकल हेड एसके वर्मा को विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान राजकीय पालीटेयूपी राज्य निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके सकलानी, एसके वर्मा, सहायक स्थानिक अभियंता डीसी भटट, केसी जोशी अनेक अधिकारी मौजूद थे।

इनसेट-

पहले चरण में मिले पचास लाख, मरम्मत कार्य आज से

काशीपुर : आइआइएम के लिए गन्ना आयुक्त भवन में मुख्य प्रशासनिक व क्लास रुम के साथ ही गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में हास्टल आदि के लिए कार्यदायी संस्था यूपी राज्य निर्माण निगम का 2.95 करोड़ की रिपोर्ट पर आइआइएम ने सहमति दी है। निगम के अधिकारी सीके सकलानी ने बताया कि पचास लाख रुपये मिल गए हैं। इससे कार्य शुरु किया जा रहा है।


60 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा

लोक निर्माण विभाग ने काशीपुर, जसपुर व बाजपुर विधानसभा क्षेत्रों में नए वर्ष में 60 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें डामर, सीसी, व सीसी टाइल्स रोड के कार्य शामिल हैं। तीन विस क्षेत्रों में लिंक सड़क परियोजना पर 23 करोड़ के बजट का प्रस्ताव है।

लोनिवि ने जर्जर सड़कों को देखते हुए नए वर्ष में तीन विस क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर व जसपुर के लिए शासन को प्रारंभिक आगणन भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार इन तीन विस क्षेत्रों के गांवों में 60 किमी सड़क की आवश्यकता है। विभाग के अनुसार सभी विस क्षेत्रों के लिए 20-20 किमी लिंक मार्गो की मांग की गई है। इनमें सीसी रोड, सीसी टाइल्स रोड व डामर के मार्गो को शामिल किया गया है। क्षेत्र की 60 किमी सड़क परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपए लागत का अनुमान है। अधिशासी अभियंता योगेश लाल शैल ने बताया कि नए वर्ष में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 60 किलोमीटर सड़क के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रारंभिक आगणन के अनुसार परियोजना पर लगभग 23 करोड़ रुपए लागत आने की संभावना है।




गुरुवार, 31 मार्च 2011

काशीपुर का चैती मेला ४ अप्रैल से शुरू


मीडिया को इतिहासिक मेले की जानकारी देते अग्निहोत्री अजय पंडा जी
काशीपुर: हर वर्ष की तरह लगने वाला चैती मेला इस बार भी आकर्षण का केंद्र लगेगा। यह परसिध इतिहासिक चैती मेला काशीपुर के चैती गाँव में लगता है। दरअसल चेत के नवरात्रों में लगने के कारण ही इसका नाम चेती मेला पड़ा। इस बार मान वैष्णो देवी की सुंदर झांकी इस बार का मुख आकर्षण होगी। चेती मेला के प्रबंधक श्री अजय पंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार यह चेती मेला ४ अप्रैल से शुरू हो जायेगा। सवेरे हवन जयगा के बाद झंडा चड़ने के साथ ही चेती मेले आरंभ हो जायेगा। १५ दिन तक लगने वाले इस मेले में अनेक परकार की दुकाने आती हैं। पर इस बार यहाँ पर आने वाले शर्धालूओं को काफी अच्छा लगेगा कि उजैनी शक्ति पीठ माँ बल सुन्दरी के मंदिर का जीर्णोद्वार हो गया है और लाल रंग की टाईल्स से जगमगाता यह मंदिर उनको मन्तर मुघ्ध करेगा। इस मंदिर का इतिहास मुग़ल सषक औरंगजेब से जुडा हुआ है।
डेल्ही चाट भंडार, अगवाल सोफ्टी कॉर्नर सहित अनेक दुकानें सज भी चुकी है। आप इस इतिहासिक मेले में पधार कर आनंद उठा सकते हैं।

मंगलवार, 29 मार्च 2011

14 बस यात्री घायल

काशीपुर: रोडवेज बस व ट्रक की भिडंत में 14 बस यात्री घायल हो गए। उन्हें 108 सेवा से प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।

बीती रात करीब 12 बजे नजीवाबाद डिपो की बस (यूपी/21-एन/9013) हरिद्वार से टनकपुर जा रही थी। उसी बीच आलू फार्म के पास पीछे से आ रहे ट्रक (एचआर-38/एल-0804) ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस में सवार नेपाल निवासी 40 वर्षीय दिलमियां पत्नी अमर बहादुर, 15 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अमर बहादुर, 30 वर्षीय गगन धांगी पुत्र धन बहादुर, 36 वर्षीय प्रशांत पुत्र लीलाधर, 40 वर्षीय अमर बहादुर पुत्र रतन बहादुर, 35 वर्षीय भवान सिंह पुत्र लाल बहादुर, 50 वर्षीय राज बहादुर पुत्र किशन बहादुर, 20 वर्षीय पवन बहादुर पुत्र गोलू बहादुर, 25 वर्षीय राम बहादुर पुत्र दिल बहादुर, 40 वर्षीय सुख बहादुर,नंद बहादुर, 45 वर्षीय नर बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर, 35 वर्षीय अजय बहादुर पुत्र संपत बहादुर, 50 वर्षीय श्यामलाल पुत्र दलवीर, 45 वर्षीय सुरेश पुत्र शक्ति सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के खड़क सिंह खत्री व सतीश कुमार ने घायल यात्रियों का इलाज कर बस को रवाना कर दिया गया। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।

उधर, अज्ञात बस की चपेट में आकर मोबाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला निवासी 29 वर्षीय रामऔतार पुत्र राजाराम व बादली थाना क्षेत्र के खसीमा निवासी 20 वर्षीय ओमपाल पुत्र सेवाराम मोबाइक से सुल्तानपुर पट्टी जा रहे थे। इस बीच आइटीआइ के पास अज्ञात बस ने मोबाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सोमवार, 28 मार्च 2011

मूर्ति के दूध पीने की सूचना

काशीपुर के एक  मोहल्ले में गणेश की प्रतिमा का दूध पीना कौतूहल का विषय बना रहा। मूर्ति के दूध पीने की सूचना पर मूर्ति को लोग दूध पिलाने के लिए मंदिर में जूटे रहे।

रविवार को आवास विकास मोहल्ला सुभाष नगर स्थित गणेश मंदिर में सुबह किसी ने गणेश प्रतिमा को दूध पिलाया। मूर्ति ने चम्मच से दूध पीने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। आस-पास के लोग दूध पिलाने के लिए दोपहर बाद तक जुटे रहे।

हिन्दू धर्म के जानकारों के अनुसार यह धर्म वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है। जिसके अनुसार पत्थर में ऊर्जा अवशोषण की क्षमता होती है। इसी कारण मंदिर में हमारे भगवान, देवी व देवता स्थापित किए जाते हैं। जिससे पूजा के दौरान हमें उर्जा मिल सके। इसी क्रम में मूर्ति के दूध पीने की घटना हो रही है।


परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र न पहुंचने पर छात्र भड़क उठे। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन पर प्रवेश पत्र के लिए बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।

सोमवार को दर्जनों छात्रों ने कई कक्षाओं के परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र आ गया है, उनसे पिछली कक्षा की मार्कशीट मांगकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। जबकि एमए व एमकॉम के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने शीघ्र प्रवेश पत्र न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, सचिव मयंक मेहता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप चौधरी, अब्दुल दाईम, गगन कांबोज, संजय रावत, वासु शर्मा, अभिषेक, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक में योजना की जानकारी देकर गांव-गांव तक रोजगारपरक शिक्षा पहुंचाने पर बल दिया गया।

सोमवार को राजकीय पॉलीटेक्निक सभागार में हुई बैठक में प्राचार्य व चीफ कोऑर्डिनेटर आरपी गुप्ता ने योजना के तहत संचालित केंद्रों व पाठयक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाकर रोजगार दिलाना है। साथ ही ग्रामीणों को पल्स पोलियो, रक्तदान, एड्स आदि के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2010-11 में योजना के तहत तीन कोर्स संचालित किए गए। इनमें टैक्सटाइल डिजाइनिंग के पहले सत्र में 32 व दूसरे सत्र में 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें 53 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल चुका है। वर्ष 2011-12 में 10 केंद्रों में 600 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। समिति चेयरमैन उद्यमी योगेश जिंदल ने कहा कि योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों की आवश्यकता का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने टैक्सटाइल, स्टील, स्पीनिंग आदि में उद्योग में ट्रेनिंग व रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। सभासद अलका पाल ने योजना के तहत महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। बैंक प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि जब तक गांव के लोगों को वित्तीय सहायता नहीं मिलती तब तक ग्रामीण देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया। उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल ने समाज व क्षेत्र के निर्धन लोगों का सामाजिक व आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई योजना को लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सरस्वती नाग्याल, राकेश सिंह, पी नाथ, एए हाशमी, पिंकी सिंह, रेखा यादव, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 17 मार्च 2011

काशीपुर इतिहासक चैती मेले में किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी

काशीपुर में लगने वाले इतिहासक चैती मेले में इस बार किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में यह निर्णय मेला कमेटी की मीटिंग में लिया गया है. चेत माह में लगने वाला यह मेला १५ दिन तक चलता है और जहाँ पर बलि प्रथा परचलित थी..पिछले काफी वर्षों से बलि में कमी आई थी. पर इस बार पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इस सम्बन्ध में अगली मीटिंग २५ मार्च को होगी. उधम सिंह नगर जिला अधिकारी ने बलि न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं.
--
Prem Arora
Kashipur (Uttarakhand)
SMS Me on : 9045746509
Call me on: 9012043100

शनिवार, 12 मार्च 2011

विधान सभा घेरेंगे वकील : काशीपुर में उत्तराखंड अधिवक्ता महा सम्लें में हुआ फैसला


ग्रुप फोटो महिंदर पाल सिंह के साथ

मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र मिश्र का समान

किसी बात को लेकर खिल खिला कर हंस उठे काशीपुर बार अध्यक्ष उमेश जोशी
अगर इस बजट में वकीलों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया तो वकील विधान सभा को घेरेंगे साथ में ही हाई कौर में हिंदी में भी जिरह करने के मामले को पर्मुखता से उठाया गया। मौका था काशीपुर बार ऐसोसेसन द्वारा आयोजित उत्तरखंड परदेश स्तरीय अधिवक्ता महा समेलन का और संबोधन करे रहे थे उत्तराखंड बार कौंसिल के परदेश अध्यक्ष और नैनीताल की पूर्व एम् पी डॉक्टर महिंदर पाल सिंह, वकीलों के खाचा खच भरे हाल में उत्तराखंड के हर जिले के बार पदाअधिकारी जहाँ पर मौजूद थे। स्थाई राजधानी के मुद्दे पर जम कर चर्चा हुई और यह भी कहा गया कि परदेश का कानून मंत्री एक वकील होना चाहिए। साधारण पर सधी हुई भाषा में बोलते हुए अद्वोकाते महिंदर पाल सिंह ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश रहा हो। अधिवक्ता लोगों ने ही क्रांति लाने में सहयोग किया है। उत्तराखंड आन्दोलन पर बोलते हुए महिंदर पाल ने कहा कि जब पूरा उत्तराखंड ही आन्दोलन में था यहाँ तक के माँ के पेट का बचा और हर अधिवक्ता तो किस बात के लिए चिन्हित करने का ड्रामा किया जा रहा है।
उत्तराखंड के हर व्यक्ति ने आन्दोलन किया है। बिना किसी लाग लपेटे के महिंदर पाल ने यह भी कहा का राजधानी का मसला दीख्सित आयोग न हो कर उत्तरखंड के आम आदमी का है। इस लिए बहार किसी भी व्यक्ति को राजधानी पर फैलसा देने का हक़ नहीं है।
इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि पहले तो परदेश के मुखमत्री से मिल कर वकीलों के लिए भी बजट की बात की जायेगी अगर नहीं माने तो विधान सभा घिराव किया जायेगा। उत्तराखंड राज्य अधिवक्ता महा संघ के परदेश अधिकाश गोविन्द सिंह भंडारी ने को मुख्मंत्री से समय ले कर बात करने की बात की गयी। श्री भंडारी ने कहा कि वोह पर्यास करेंगे वर्ना यह लड़ाई जारी रहेगी। अगला समेलन हरिद्वार में होगा इसकी घोषणा भी उत्तराखंड राज्य अधिवक्ता महा संघ के परदेश अधिकाश गोविन्द सिंह भंडारी ने की।
मीडिया परभारी श्री शैलेंदर मिश्रा ने बताया के इस अधिवेशन में उत्तराखंड के हर जिले और तहसील से अधिवक्ता प्रतिनिधि आये हुए हैं ।
मेहमानों को शाल ओदा कर स्वागत किया गया। जब कि बार के अध्यक्ष उमेश जोशी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यबाद दिया।
इस समेलन में हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष बी डी कांडपाल, हल्द्वानी बार के सचिव गोविन्द सिंह बिष्ट, अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष हरी शंकर कंसल, जसपुर बार के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व सचिव काशीपुर ॐ प्रकाश अरोरा आदि थे, संचालन सहरावत जी ने किया।
न्यूज़ से हट कर : इस प्रोग्राम की विडियो ग्राफी शिवानी फोटो स्तुदिओं काशीपुर ने की।
खाने के टाइम काफी भीड़ हो गई थी।
:: बीच बीच में रोका टोकी चलती रही
:: जापान में सुनामी में मारे गए लोंगो के लिए मौन रखा गया
:: दुसरे सेसन में सख्या कम थी
::: सजावट बहुत अच्छी थी
:: लास्ट में ग्रुप फोटो किया गया
::: कुल मिला कर प्रोग्रामी काफी सफल रहा
::: पिथोरगढ के बार अध्यक्ष शिरी भट्ट ने काफी हंसाया
::: और सबसे महत्वपूरण के इस मौके पर बार की वेबसाइट लौंच की गई
गलतियां : वेबसाइट में जन पार्टी निधिओं दुबारा दिए गए सन्देश में लिखा है बार अपनी वेबसाईड निकालने जा रही है यानी जैसे समाचार पत्र या मगज़ीन निकलती है


सोमवार, 7 मार्च 2011

8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का लेखा जोखा दिया जायेगा : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 7 मार्च- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि 8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने पर जिला मुख्यालय रूद्रपुर के अलावा सभी विकास खण्डों में संक्षिप्त समारोह कार्यक्रम आयोजित किये गये है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विकास गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। रूद्रपुर में यह समारोह युवा भवन में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सूचना निदेषालय द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के 4 साल की उपलब्धि पर आधारित विकास पुस्तिका उत्तराखण्ड सूराज की ओर का विमोचन भी किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में षासन की उपलब्धियों पर आधारित अन्य प्रचार साहित्य भी आम जनता को वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम की त्रुटिहीन व्यवस्था के लिये मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिले के प्रत्येक विकास में खण्ड में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी के दिषा निर्देषन में पुस्तिका के विमोचन व गोष्ठियों के आयोजन की व्यवस्था करेंगे।
- - -

जिलासूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

शनिवार, 5 मार्च 2011

काशीपुर के रायपुर गाँव में नशा मुक्ति केंद्र का नीव पत्थर

काशीपुर के नजदीकी गाँव रायपुर में जो धकिया गुलाबो से दो किल्मीटर आगे हैं, में आज श्री गुरु हर राये सोसल ट्रस्ट की और से नशा मुक्ति केंद्र का नीव पथरा रखा गया। इस मौके पर सिख समुदाय के अनेक धर्म गुरु मजूद थे। बाबा गुरूपदेश देव जी ने बताया कि इस नशा मुक्ति केंद्र में नशों के छुडाने के लिए अनेक तरह की क्लास चलेगी। नीव पत्थर की पहली ईंट बाबा गुरु देव सिंह जी कुल्ली वाले अमृतसर पंजाबी walon ने rakhi और बाबा गुरु देव सिंह bhagat जी राजपुरा डाम वालों ने अरदास की। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मजूद थे

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा: जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 4 मार्च- रेडक्रास समिति के माध्यम से जन सेवा के क्षेत्र में विषेष रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा तथा जिला रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा यह विचार रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने विगत देर रात एक समीक्षा बैठक में व्यक्त किये जिला मुख्यालय पर रेडक्रास भवन बनाये जाने के लिये 28 लाख के बजट की आवष्यकता है। इस जनोपयोगी भवन के निर्माण के लिये उद्योगपतियों अन्य समाज सेवी संगठनों से मदद ली जायेगी। अस्थाई तौर पर रेडक्रास का कार्यालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भवन में खोले जाने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जेसी दुर्गापाल को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर जो रेडक्रास समितियां है उनका उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वधिवत गठन कर लिया जाय तथा सम्बन्धित चिकित्सालयों में रेडक्रास के कार्यालय खोले जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास में वित्तीय संसाधन केवल विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा ही एकत्र किये जा रहे है। गौरतलब है कि जिले के सरकारी विद्यालयों से 5 रूपये महीना वतौर रेडक्रास फीस में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति के वित्तीय संसाधन सुदृढ करने के लिये कूपन प्रकाषित कर जन साधारण को बिक्री किये जायंेगे तथा धनराषि रेडक्रास समिति में जमा कराये जायेगे।
डॉ0 पुरूषोत्तम ने कहा कि द्वितीय विष्व युद्ध से अस्तित्व में आई रेडक्रास संस्था निरन्तर जनसेवा के कार्यो में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास समिति के माध्यम से आषा कार्यकत्री के अलावा समाज के विभिन्न इच्छुक लोगों का फस्टऐड के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया जायेगा ताकि विभिन्न अवसरों पर दैवीय आपदा के समय प्रभावित लोगों को फस्टऐड दी जा सकें। उन्होंने सचिव रेडक्रास एके पाण्डे को निर्देष दिये कि वह रेडक्रास समिति की ओर सूचना निदर्षिनी प्रकाषित कराये इस निदर्षिनी में प्रषिक्षित आषाओं के अलावा रेडक्रास समिति के आजीवन सदस्यों के नाम पते ब्लड ग्रुप भी प्रकाषित करें।
बैठक का संचालन करते हुये समिति के सचिव डा0 पाण्डे ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उधमसिंह नगर के सेविंग खाते में 2 लाख 12 हजार 587 तथा फिक्स डिपाजिट में 14 लाख 20 हजार की धनराषि जमा है। इस धनराषि से समय-समय पर जनपद में विभिन्न स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये गये तथा निर्धारित अंष महामहिम राज्यपाल को भी उपलब्ध कराया गया
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वाईके पंत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरएस असवाल,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बसन्त के अलावा समिति सदस्य दिवाकर पाण्डे,राजेन्द्र श्रीधर,संजीव ष्षुक्ला,रामगोपाल षर्मा,प्रवीन अरोर,संदीप चावला,खेमकरन के अलावा विभिन्न चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे।
- - -
जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।