शनिवार, 26 फ़रवरी 2011
जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम
जिलाधिकारी कलक्टेªट सभागार में द्वितीय चरण की जनगणना कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपदभर से आये हुये जनगणना चार्ज अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनगणना के आंकडों के आधार पर ही योजनायें बनायी जाती है तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी लागू किया जाता है। अतः इस कार्य में लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कौषल को निर्देष दिये कि जिन अधिषासी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें चेतावनी दी जाय।
अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कोैषल ने चार्ज अधिकारियों से कहा कि वह पूरी तन्मयता से जनगणना कार्यो में जुट जाय। उन्होंने कहा कि गणना में कोई भी घर इलाका गणना से छूटने न पायें। उन्होंने कहा कि गणना कर्मी रेलवे स्टेषन,बस स्टाप,सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों आदि को भी चिन्हित कर लें ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी से प्रकार गणना से छूटने न पाय।
जगनणना आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली से आये हुयेष्षोध अधिकारी विजय वर्मा ने जनगणना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला तथा अधिकारियों की षंकाओं का समाधान किया। सहायक निदेषाक जनगणना मनमोहन बलौदी ने भी अधिकारियों को जनगणना कार्यो की जानकारी दी।
बैठक में उप जिलाधिकारी बीर सिंह बुधियाल,कलक्ट्रेट प्रभारी हेमन्त वर्मा के अलावा सभी तहसीलदार सहित जनभर से आये हुये चार्ज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
- - -
2- अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। कई दषकों से भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार पोलियों के अभिषाप को मुक्त करने में लगी हुई लेकिन अभी तक देष प्रदेष से पोलियो षतप्रतिषत सफाया नही हांे पाया है । यह बात जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो दवा मिल सके इसलिये यह कार्यक्रम रविवार को रखा जाता है परन्तु ऐसा देखने में आ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सहयोगी विभाग इस कार्यक्र में सहयोग न कर अवकाष का आनन्द लेते रहते है। जो कि उचित नही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 27 फरवरी रविवार को पोलियो दिवस है । इस महत्वपूर्ण दिवस पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी तहसीलदार,अधिषासाी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत,खण्ड षिक्षा अधिकारी तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं अध्यापिकायें भी अपने-2 क्षेत्रों में भ्रमण पर रहेंगे तथा क्षेत्र के षतप्रतिषत बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने खण्ड षिक्षा अधिकारियों को आदेषित किया है कि वह इस बात को सुनिष्चित करायें की छात्रों की बुलावा टोलियां गांवों में जाकर पात्र नवजात षिषुओं को पोलियो बूथ तक लायें । उन्होंने यह भी कहा कि ष्षत प्रतिषत आच्छादन वाले विद्यालयों एवं परगनों को पल्स पोलियोका विषिष्ठ पुरस्कार भी दिया जायेगा । इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी उदासीनता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा।
- - - जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011
जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया
जिलाधिकारी कलक्टेªट सभागार में 27 फरवरी से 5 मार्च तक सम्पन्न होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पिछले अभियान में मात्र 61 प्रतिषत पोलियों उपलब्धि पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा बूथ उपलब्धि के लिये बुलावा टोलियों के माध्यम से कोई सहयोग न दिये जाने पर जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य एवं अपर जिला षिक्षा अधिकारी बेसिक अषोक कुमार सिंह को चेतावनी देते हुये निर्देष दिये कि इस अभियान में यदि बुलावा टोलियों का सहयोग नही मिला तो इन दोनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा । उन्होंने इस बात पर आष्चर्य व्यक्त किया कि विगत अभियान में मौसम ठीक होने के बाद भी बूथ उपलब्धि 61 प्रतिषत रही जो काफी निराषाजनक है। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी दषा में बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत प्राप्त की जाय। जिलाधिकारी ने बूथ उपलब्धि पर जोर देते हुये अधिकारियों को दो टूक में चेतावनी दी कि बूथ पर कार्यरत कर्मचारी पूरी चौकसी से कार्य करें। बूथों का निरीक्षण उनके व उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वंय किया जायेगा यदि किसी प्रकार की खामी मिली तो सम्बन्धित कर्मी कार्यवाही से बच नही पायेंगे।
जिलाधिकारी ने फिर कहा कि जो ग्राम सभायें एवं नगर पालिकायें पोलियों बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत हासिल करेगी उनकों 5 लाख तक के निर्माण कार्य दिये जायेगे। जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान में स्वंय सेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लिये जाने के निर्देष स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आरएस असवाल ने बताया कि पोलियो अभियान की पूरी तैयारियां कर ली गई है। अभियान की सफलता के लिये जनपद में 1197 बूथ बनाये गये है जिसमें 973 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 224 बूथ षहरी क्षेत्रों में स्थापित कराये गये है। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 270821 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिये कि कार्यक्रम की सफलता के लिये 23 फरवरी से आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिले में 99 हाईरिस्क बूथ चिन्हित किये गये है जिनमें 75 ग्रामीण क्षेत्र के षामिल है।
बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अषोक कुमार सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉ0 बसन्त,तहसीलदार सितारगंज विवेक प्रकाष,जिला कार्यक्रम अध्किारी अखिलेष मिश्रा के अलावा विभिन्न तहसीलों से आये हुये चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थें।
- - -
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
काशीपुर में घरेलु गैस की समस्या से जूझ रहे लोग
इस पूरे लिंक को देखेंगे तो २ फोटो भी होंगे
यह फोटो बयाँ कर रहे हैं कि किस परकार काशीपुर क्षेत्र के लोग घरेलु गैस की परेशानी से जूझ रहे हैं। यह तस्वीरें हैं श्याम्पुरम के पास उस स्थान की यहाँ पर आस पास के लोगों को घरेलु गैस बांटी जाती है। पर पिछले चार दिन से लगतार यह लोग लाइन लगा रहे हैं और इनको गैस नहीं मिल पा रही आज कुछ महिल्याओं ने गैस गोदाम पर जाकर पर्दर्शन भी किया पर पिछले ४ दिन से आज दोपहर दो वाजे तक इनको गैस नहीं मिल पाई है। अब ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि जब प्रदेश के मुख्मंत्री निशंक जी काशीपुर २ मार्च को आयेंगे तो क्या यह जनता जय जय कार कर पायेगी जब कि इन में से अधिकतर भाजपा से जुड़े हुए लोग हैं जब उनके घर में गैस ही नहीं होगी तो वोह मुख मंत्री की विकास यात्रा में क्यों जायेंगे। काशीपुर में कितना विकास हुआ है। जरूर यहाँ पर लिखें। मुझे लगता है कोई लिख ही नहीं पायेगा क्यों कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। जो काम चल भी रहे हैं इतने सुस्त हैं कि क्या कहना। बड़े बड़े बोर्ड लगवाकर शुभ कामनाएं देने के आलावा नेता लोग अभी कुछ नहीं कर रहे हैं। यह जो लोग लाइन में लगे हैं इनको गैस दे दो वरना ऐसा न हो कि उधम मुख मंत्री विकास यात्रा पर हो और यह आन्दोलन कर रहे हों।
सोमवार, 21 फ़रवरी 2011
जसपुर में अतिकर्मन हटाओ अभियान ८ वजे शुरू
शनिवार, 19 फ़रवरी 2011
एएसपी ने नगर के बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
शनिवार को एएसपी जगतराम जोशी ने नगर के एसबीआई, पीएनबी, यस बैंक, नैनीताल बैंक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच नैनीताल बैंक में सायरन व सुरक्षा गार्ड नहीं पाए गए। एएसपी ने जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था सही करने को कहा। इसके बाद एएसपी श्री जोशी ने एसडीएम सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सीओ डा. हरीश वर्मा के साथ रामनगर, महाराणा प्रताप चौक आदि पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने केलिए रविवार से वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया गया। एएसपी श्री जोशी ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर सभी वाहनों को महाराणा प्रताप चौक से सीधे रामनगर रोड होकर केला केला मोड़ की तरफ से कुंडेश्वरी होते हुए बाजुपर रोड से गुजरना होगा। साथ ही बड़े वाहनों को भी इन परिवर्तित मार्गो से सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक गुजरना होगा।
इस मौके पर पुलिस टीम के एसएसआई रविन्द्र कुमार, टांडा चौकी इंचार्ज केआर आर्या, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज मो. अकरम, जेसी मठपाल, जसवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप कोनिया, कुंदन नेगी आदि मौजूद थे।
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011
Please Visit Also here
काशीपुर बना जामपुर खुद ही देखें
काशीपुर में आज पूरा दिन जाम का ही बोल बाला रहा कारण है कि टांडा में पुलिया टूट गई है इस कारन भारी वहां काशीपुर के अंदर से हो कर निकल रहे हैं। उधर ट्राफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम आर्य नगर में चल रहा धीमी गति का काम है यहाँ पर भी निर्माण होने के कारण सड़क को बंद कर दिया गया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने भारी जाम लगा रहा। लोगों का बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने तो जैसे तैसे रास्ते ढून्ढ लिए पर बहार के यात्रिओं के लिए आज काशीपुर आना फजीता बन गया। स्टेशन रोड, रामनगर रोड, बाजपुर रोड, मेन मार्केट, चीमा चौराहा और जहाँ तक कि सबसे आसान मन जाने वाले गिरीताल रोड भी आज वाहनों से भरपूर रहा। इस समय भी काशीपुर में जाम की हालत बहुत ही ख़राब है।
अगर आप जाम से बचना चाहते हैं अगर बाजपुर जाना है तो टांडा तिराहे से लोहिया पुल, मुकंदपुर होते हुए परमानंदपुर के रास्ते नैनीताल रुद्रपुर बाजपुर रोड पर आ सकते हैं ।
और इस टूटी पुलिया से आप खुद अंदाज़ा लगा लें कि अब इसको बन्ने में कितने साल लग जायेंगे। पहले से ही जाम की मार झेल रहे काशीपुर वासिओं के लिए एक नई मुसीबत और तियार है
रविवार, 30 जनवरी 2011
काशीपुर का नया चेहरा
Allahabad Bank AGM MN Ojha addressing at occasion of the launching of Spectrum
a शौपिंग complex by Ashish Bulilders and Developers
Prabhat Construction Pvt. Lt.
Launching of the model of Spectrum by
Mr. MS Ojha AGM Allahabad Bank Uttarakhand region,
Tehsildar Kashipur DP Singh and Ashish Gupta during this occasion.
This is the model of SPECTRUM Shopping Complex
प्रेम अरोड़ा
शनिवार, 29 जनवरी 2011
क्या कल काशीपुर आ सकते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
एक ही जगह का प्रोग्राम मुख्मंत्री जी शायद नहीं बनाते इस लिए कल काशीपुर आने की काफी उम्मीद है
शुक्रवार, 28 जनवरी 2011
इस प्रकार काशीपुर में ट्रेफिक कम हो जायेगा
१- बाज़ार में अवैध अतिकर्मन नहीं करने देना चाहिए
२- मेन चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ती को कही और स्थापित कर दिया जाये और जो अवैध जाम काशीपुर पुलिस द्वारा किया गया है उसको ततकाल तोड़ देना चाहिए।
३- मेन बाज़ार और रतन रोड पर एक तरफ़ा ट्रेफिक होना चाहिए।
४- दुकानदारों द्वारों को अतिकर्मन करने से हटाना चाहिए।
५- ट्रेफिक मेन बाज़ार से अंदर जाये तो रतन रोड से वापिस आये
६- वहां पार्किंग की सुविधा कम पैसे के साथ हो
७- सभी वहां चालक अपनी लाइन में चलें और दूसरी लाइन में ना जाये
८- मेरे एक मित्र ने कहा कि अच्छा है कि आप घर से ही बहार ना निकलें
९- चीमा चौराहा की तरफ से निकलें तो ट्रेफिक कम हो जायेगा और कम ही मिलेगा
१०- कम से कम रेलवे क्रोस्सिंग के इधर उधर जाने की कोशिश करें
११- ट्रेन क्रोस का टाइम नोट कर लें
और जो भी कोई आप का सुझाव हो तो जरूर लिखे
इस प्रकार काशीपुर में ट्रेफिक कम हो जायेगा
प्रेम अरोड़ा
बुधवार, 26 जनवरी 2011
काशीपुर में गणतंत्रता दिवस की खबर आज ही यहाँ पर है

MP KC singh Baba, MLA Harbhajan Singh Cheema, Chairman Shahmshudeen, Indumaan,
SDM Sher Singh Jangpangi, Mukesh Mehrota etc VIP during the programme.
काशीपुर में गणतंत्रता दिवस की खबर आज ही यहाँ पर है यह दिवस हर वर्ष की तरह इस बार भी धूम धाम से मनाया गया नगर पालिका प्रागं में आयोजित इस प्रोग्राम में यहाँ बचों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये तो वही इस बार नैनीताल उधम सिंह नगर के संसद के सी सिंह बाबा, कशिउप्र के विधायक हर भजन सिंह सिंह चीमा, पालिका अध्यक्ष शम्शुदीन, इंदु मान, काशीपुर एस डी एम् शेर सिंह जंगपांगी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा आदि यहाँ पर थे। रघुनन्दन प्रसाद लोहिया को इस बार प्रदेश के मुख्मंत्री द्वारा भेजा गया प्रशश्ति पत्र भेंट किया गया। बचों ने भी जम कर पेश किये। यह बात अगलग थी के क्षेत्रीय विधायक सरदार हर भजन सिंह चीमा एक बार फिर गणतंत्र दिवस को सवतंत्रता दिवस कह गये। अप्पने २० मिनट के भाषण में उन्होंने काशीपुर के विकास की बात कही।
इस बार खास बात सामने आयी कि तेल फैमिओं द्वारा महाराष्ट्र में की गई हत्या के विरोध में एक मिनट का मौन इसरार अहमद की अपील पर रखा गया जो ३० सेकंड में ख़तम हो गया। इस बार भीड़ काफी कम थी। उधर डिग्री कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहन किया गया।
मंगलवार, 25 जनवरी 2011
काशीपुर के प्रसिद्ध तीर्थ दरोंगा सागर को बचाने के लिए आगे आयें।

काशीपुर का मुख तीर्थ स्थल और दर्शनीय सथालों में से एक है तीर्थ द्रोण सागर। काशीपुर यानी गोविशान के समय से ही यह प्रसिद्ध स्थान है। कहा जाता है कि पांडवों ने अगत्वास के समय यहाँ पर रह कर अपने गुरु द्रोण चार्य से निशानेबाजी को सीखा था। इस सम्बन्ध में अनेक प्रमाण मिलते है। इस स्थान पर पहले कभी बहुत ही चहल पहल हुआ करती थे। एक व्याम्शाला थी जिसमे लोग सुभाह सुबह व्यायाम करते थे पर सागर में पानी रहता था एक तालाब था जिसमें पानी रहता था।
पर आज जब आप द्रोण सागर को देखोगे तो आपको दुःख होगा कि क्या यह वोही द्रोण सागर है जो इतिहासिक है। इस समय इसका बुरा हाल है। यहाँ पर अब सिर्फ भीसींडे ही उगाये जा रहे हैं। पुरने से पुराने मंदिर नहस हो रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं। हाँ किसी के दसवें या पीपल पानी में जब लोग इकठे होते हैं तो इस द्रोगना सागर की दयनीय हालत पर चर्चा जरूर करते हैं पर आज के भोतिक यूग में शायद अपनी पुराणी धरोहर को बचने का हमारा पास समय ही नहीं बचा। अगर हम प्रदेश की इस तरह की अमूल्य धरोहर को खोते जायेंगे तो हम खुद ख़तम हो जायेंगे। वैसे भी किसी कौम को मरने के लिए उसकी बोली और उसके बचे हुए चिन्हों को ख़तम कर देने से कौम खुद ही ख़तम हो जाती है। आपसे विनम्र अनुरोध है के काशीपुर के प्रसिद्ध तीर्थ दरोंगा सागर को बचाने के लिए आगे आयें।
प्रेम अरोड़ा
सुनील जोशी
Blue Lights in Night
फोटो में इस समय हैं सचिव मयंक मेहता
prem.voi@gmail.com
or sms me on 9045746509
काशीपुर डिग्री कॉलेज
काशीपुर के अनेक ऐसे समाचार जो समाचार पत्रों में आपको देखने को नहीं मिल पाते पर इस ब्लॉग पर जरूर मिल जाते हैं. आज विशेष समाचार है की आपने te वी चैनल की रिपोर्ट में देखा होगा तो काशीपुर डिग्री कॉलेज के प्रागंन में लगी माँ सरस्वती की परितमा को बोरे में बंद कर दिया गया था. ३१ दिसम्बर २०१० को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डी एन जोशी जी की प्रेरणा से माँ सरस्वती मंदिर के चरों और यहाँ गमलों द्वारा सजावट की गई है. वहीँ पर अब जब भी कोई कॉलेज वाली सड़क से बाजपुर रोड या नैनीताल रोड पर गुजरता है तो उसे कॉलेज के अंदर नीली लिघ्ट्स जलती दिखाई देती हैं. जानी यह सरस्वती मां का मंदिर अब जगमगा रहा है. और यह काम करवाया गया है छात्र संघ के द्वारा जिसमे अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव मयंक मेहता, संजुकत सचिव वसीम अकरम, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, छात्र उपाध्यक्ष नीमा बिष्ट, विश्व विदाल्या पर्तिनिधि इशांक जैन ने इस काम में काफी योगदान दिया है. इसके ३ फोटो यहाँ पर दिखा रहा हूँ जिससे आपको यह पता चल जायेगा की काशीपुर में माँ सरस्वती का मदिर पहले कैसा था और अब कितना सुंदर दिखर दे रहा है.
प्रेम अरोड़ा
टूरिस्म विभाग काशीपुर
रविवार, 23 जनवरी 2011
दिन में 4 घंटे पढ़ने और लिखने के लिए मेरे फिक्स हैं
प्रति सप्ताह का फिक्स कार्यक्रम हैं। प्रति दिन प्रति घंटा फिक्स है कि कौन से समय में कौन सा काम उचित हो सकता है। मान लो मैंने पड़ना भी है लिखना भी है। साथ में ऑन लाईन भी रहना है और सबसे अधिक जरूरी अपने बिजनैस को भी देखना है। ऐसे में हालांकि काफी मेहनत करनी पड़ती है पर इसे मैनेज कर ही लेता हूं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों के लिए जो समय फिक्स कर रखा है वह भी जरूरी है। पूरे दिन में 24 घंटों को मैनेज करना एक सबसे अच्छी कला है। कई बार तनाव भी होता है दिमाग में पर सभी परिस्थितियों को पार पा कर ही सब कुछ कर पाना संभव है। आज मैं पढ़ने संबंधी बात करता हूं कि 4 घंटे मैंने पढ़ने और लिखने को दे रखे हैं। मैं लगभग 2 घंटे पढ़ने के बाद लिखता जरूर हूं और वह भी उसी से संबंधित जो मैं पढ़ रहा होता हूं हां इक्का दुक्का बात अनुभव की स्वयं ही लिखी जाती है। फिर मैं एक घंटा पढ़ता हूं तो उसके बाद जो कुछ लिखना चाहता हूं वह लिख लेता हूं।
यह पढ़ाई चाहे मेरे सिलेबस से संबंधित हो या फिर समाज से संबंधित या किसी भी पत्रिका समाचार पत्र की चर्चा परिचर्चा हो आज इतना ही क्योंकि अब मुझे एक घंटा लायबरेरी के लिए चाहिये जो मेरे घर के अन्दर ही मौजूद है और इसमें काफी पुस्तकें हैं। इन दिनों शांतिकुंज की पुस्तकों के साथ साथ टूरिज़्म से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन चल रहा है। जबकि उत्तराखण्ड से संबंधित पत्रिकायों और ऑनलाईन आर्टीकल का अध्ययन भी जारी है।
शनिवार, 22 जनवरी 2011
उत्तराखंड के काशीपुर में आई आई एम् का भूमि पूजन
अपनी फीड बेक भेजे
prem.voi@gmail.com
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
मुझे पर्यटन विभाग में प्रतिनिधि चुन लिया गया है
माँ सरस्वती की प्रीतम के चरों और अलुमिनियम और ग्लास फीटिंग
नए नए पोधे फूल और गमले आदि
स्टुडेंट्स के लिए पीने वाली पानी की टंकी का निर्माण
विकलांग स्टुडेंट के लिए व्हेअल कुर्सी और रस्ते का निर्माण
कॉलेज की बल बौन्द्री
तौरिस्म विभाग का जीर्णोद्वार
इस लिए ३१ दिसम्बर यानी जब अंग्रेजों वाला नया साल आयेगा तो तब तक काफ्फी कुछ नया हो जायेगा
मुझे पर्यटन विभाग में प्रतिनिधि चुन लिया गया है