गुरुवार, 31 मार्च 2011

काशीपुर का चैती मेला ४ अप्रैल से शुरू


मीडिया को इतिहासिक मेले की जानकारी देते अग्निहोत्री अजय पंडा जी
काशीपुर: हर वर्ष की तरह लगने वाला चैती मेला इस बार भी आकर्षण का केंद्र लगेगा। यह परसिध इतिहासिक चैती मेला काशीपुर के चैती गाँव में लगता है। दरअसल चेत के नवरात्रों में लगने के कारण ही इसका नाम चेती मेला पड़ा। इस बार मान वैष्णो देवी की सुंदर झांकी इस बार का मुख आकर्षण होगी। चेती मेला के प्रबंधक श्री अजय पंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार यह चेती मेला ४ अप्रैल से शुरू हो जायेगा। सवेरे हवन जयगा के बाद झंडा चड़ने के साथ ही चेती मेले आरंभ हो जायेगा। १५ दिन तक लगने वाले इस मेले में अनेक परकार की दुकाने आती हैं। पर इस बार यहाँ पर आने वाले शर्धालूओं को काफी अच्छा लगेगा कि उजैनी शक्ति पीठ माँ बल सुन्दरी के मंदिर का जीर्णोद्वार हो गया है और लाल रंग की टाईल्स से जगमगाता यह मंदिर उनको मन्तर मुघ्ध करेगा। इस मंदिर का इतिहास मुग़ल सषक औरंगजेब से जुडा हुआ है।
डेल्ही चाट भंडार, अगवाल सोफ्टी कॉर्नर सहित अनेक दुकानें सज भी चुकी है। आप इस इतिहासिक मेले में पधार कर आनंद उठा सकते हैं।

मंगलवार, 29 मार्च 2011

14 बस यात्री घायल

काशीपुर: रोडवेज बस व ट्रक की भिडंत में 14 बस यात्री घायल हो गए। उन्हें 108 सेवा से प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।

बीती रात करीब 12 बजे नजीवाबाद डिपो की बस (यूपी/21-एन/9013) हरिद्वार से टनकपुर जा रही थी। उसी बीच आलू फार्म के पास पीछे से आ रहे ट्रक (एचआर-38/एल-0804) ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस में सवार नेपाल निवासी 40 वर्षीय दिलमियां पत्नी अमर बहादुर, 15 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अमर बहादुर, 30 वर्षीय गगन धांगी पुत्र धन बहादुर, 36 वर्षीय प्रशांत पुत्र लीलाधर, 40 वर्षीय अमर बहादुर पुत्र रतन बहादुर, 35 वर्षीय भवान सिंह पुत्र लाल बहादुर, 50 वर्षीय राज बहादुर पुत्र किशन बहादुर, 20 वर्षीय पवन बहादुर पुत्र गोलू बहादुर, 25 वर्षीय राम बहादुर पुत्र दिल बहादुर, 40 वर्षीय सुख बहादुर,नंद बहादुर, 45 वर्षीय नर बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर, 35 वर्षीय अजय बहादुर पुत्र संपत बहादुर, 50 वर्षीय श्यामलाल पुत्र दलवीर, 45 वर्षीय सुरेश पुत्र शक्ति सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के खड़क सिंह खत्री व सतीश कुमार ने घायल यात्रियों का इलाज कर बस को रवाना कर दिया गया। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।

उधर, अज्ञात बस की चपेट में आकर मोबाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला निवासी 29 वर्षीय रामऔतार पुत्र राजाराम व बादली थाना क्षेत्र के खसीमा निवासी 20 वर्षीय ओमपाल पुत्र सेवाराम मोबाइक से सुल्तानपुर पट्टी जा रहे थे। इस बीच आइटीआइ के पास अज्ञात बस ने मोबाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सोमवार, 28 मार्च 2011

मूर्ति के दूध पीने की सूचना

काशीपुर के एक  मोहल्ले में गणेश की प्रतिमा का दूध पीना कौतूहल का विषय बना रहा। मूर्ति के दूध पीने की सूचना पर मूर्ति को लोग दूध पिलाने के लिए मंदिर में जूटे रहे।

रविवार को आवास विकास मोहल्ला सुभाष नगर स्थित गणेश मंदिर में सुबह किसी ने गणेश प्रतिमा को दूध पिलाया। मूर्ति ने चम्मच से दूध पीने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। आस-पास के लोग दूध पिलाने के लिए दोपहर बाद तक जुटे रहे।

हिन्दू धर्म के जानकारों के अनुसार यह धर्म वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है। जिसके अनुसार पत्थर में ऊर्जा अवशोषण की क्षमता होती है। इसी कारण मंदिर में हमारे भगवान, देवी व देवता स्थापित किए जाते हैं। जिससे पूजा के दौरान हमें उर्जा मिल सके। इसी क्रम में मूर्ति के दूध पीने की घटना हो रही है।


परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र न पहुंचने पर छात्र भड़क उठे। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन पर प्रवेश पत्र के लिए बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।

सोमवार को दर्जनों छात्रों ने कई कक्षाओं के परीक्षा प्रवेश पत्र महाविद्यालय में न पहुंचने पर कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र आ गया है, उनसे पिछली कक्षा की मार्कशीट मांगकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। जबकि एमए व एमकॉम के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने शीघ्र प्रवेश पत्र न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, सचिव मयंक मेहता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप चौधरी, अब्दुल दाईम, गगन कांबोज, संजय रावत, वासु शर्मा, अभिषेक, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक में योजना की जानकारी देकर गांव-गांव तक रोजगारपरक शिक्षा पहुंचाने पर बल दिया गया।

सोमवार को राजकीय पॉलीटेक्निक सभागार में हुई बैठक में प्राचार्य व चीफ कोऑर्डिनेटर आरपी गुप्ता ने योजना के तहत संचालित केंद्रों व पाठयक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाकर रोजगार दिलाना है। साथ ही ग्रामीणों को पल्स पोलियो, रक्तदान, एड्स आदि के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2010-11 में योजना के तहत तीन कोर्स संचालित किए गए। इनमें टैक्सटाइल डिजाइनिंग के पहले सत्र में 32 व दूसरे सत्र में 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें 53 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल चुका है। वर्ष 2011-12 में 10 केंद्रों में 600 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। समिति चेयरमैन उद्यमी योगेश जिंदल ने कहा कि योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों की आवश्यकता का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने टैक्सटाइल, स्टील, स्पीनिंग आदि में उद्योग में ट्रेनिंग व रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। सभासद अलका पाल ने योजना के तहत महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। बैंक प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि जब तक गांव के लोगों को वित्तीय सहायता नहीं मिलती तब तक ग्रामीण देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया। उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल ने समाज व क्षेत्र के निर्धन लोगों का सामाजिक व आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई योजना को लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सरस्वती नाग्याल, राकेश सिंह, पी नाथ, एए हाशमी, पिंकी सिंह, रेखा यादव, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 17 मार्च 2011

काशीपुर इतिहासक चैती मेले में किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी

काशीपुर में लगने वाले इतिहासक चैती मेले में इस बार किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में यह निर्णय मेला कमेटी की मीटिंग में लिया गया है. चेत माह में लगने वाला यह मेला १५ दिन तक चलता है और जहाँ पर बलि प्रथा परचलित थी..पिछले काफी वर्षों से बलि में कमी आई थी. पर इस बार पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इस सम्बन्ध में अगली मीटिंग २५ मार्च को होगी. उधम सिंह नगर जिला अधिकारी ने बलि न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं.
--
Prem Arora
Kashipur (Uttarakhand)
SMS Me on : 9045746509
Call me on: 9012043100

शनिवार, 12 मार्च 2011

विधान सभा घेरेंगे वकील : काशीपुर में उत्तराखंड अधिवक्ता महा सम्लें में हुआ फैसला


ग्रुप फोटो महिंदर पाल सिंह के साथ

मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र मिश्र का समान

किसी बात को लेकर खिल खिला कर हंस उठे काशीपुर बार अध्यक्ष उमेश जोशी
अगर इस बजट में वकीलों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया तो वकील विधान सभा को घेरेंगे साथ में ही हाई कौर में हिंदी में भी जिरह करने के मामले को पर्मुखता से उठाया गया। मौका था काशीपुर बार ऐसोसेसन द्वारा आयोजित उत्तरखंड परदेश स्तरीय अधिवक्ता महा समेलन का और संबोधन करे रहे थे उत्तराखंड बार कौंसिल के परदेश अध्यक्ष और नैनीताल की पूर्व एम् पी डॉक्टर महिंदर पाल सिंह, वकीलों के खाचा खच भरे हाल में उत्तराखंड के हर जिले के बार पदाअधिकारी जहाँ पर मौजूद थे। स्थाई राजधानी के मुद्दे पर जम कर चर्चा हुई और यह भी कहा गया कि परदेश का कानून मंत्री एक वकील होना चाहिए। साधारण पर सधी हुई भाषा में बोलते हुए अद्वोकाते महिंदर पाल सिंह ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश रहा हो। अधिवक्ता लोगों ने ही क्रांति लाने में सहयोग किया है। उत्तराखंड आन्दोलन पर बोलते हुए महिंदर पाल ने कहा कि जब पूरा उत्तराखंड ही आन्दोलन में था यहाँ तक के माँ के पेट का बचा और हर अधिवक्ता तो किस बात के लिए चिन्हित करने का ड्रामा किया जा रहा है।
उत्तराखंड के हर व्यक्ति ने आन्दोलन किया है। बिना किसी लाग लपेटे के महिंदर पाल ने यह भी कहा का राजधानी का मसला दीख्सित आयोग न हो कर उत्तरखंड के आम आदमी का है। इस लिए बहार किसी भी व्यक्ति को राजधानी पर फैलसा देने का हक़ नहीं है।
इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि पहले तो परदेश के मुखमत्री से मिल कर वकीलों के लिए भी बजट की बात की जायेगी अगर नहीं माने तो विधान सभा घिराव किया जायेगा। उत्तराखंड राज्य अधिवक्ता महा संघ के परदेश अधिकाश गोविन्द सिंह भंडारी ने को मुख्मंत्री से समय ले कर बात करने की बात की गयी। श्री भंडारी ने कहा कि वोह पर्यास करेंगे वर्ना यह लड़ाई जारी रहेगी। अगला समेलन हरिद्वार में होगा इसकी घोषणा भी उत्तराखंड राज्य अधिवक्ता महा संघ के परदेश अधिकाश गोविन्द सिंह भंडारी ने की।
मीडिया परभारी श्री शैलेंदर मिश्रा ने बताया के इस अधिवेशन में उत्तराखंड के हर जिले और तहसील से अधिवक्ता प्रतिनिधि आये हुए हैं ।
मेहमानों को शाल ओदा कर स्वागत किया गया। जब कि बार के अध्यक्ष उमेश जोशी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यबाद दिया।
इस समेलन में हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष बी डी कांडपाल, हल्द्वानी बार के सचिव गोविन्द सिंह बिष्ट, अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष हरी शंकर कंसल, जसपुर बार के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व सचिव काशीपुर ॐ प्रकाश अरोरा आदि थे, संचालन सहरावत जी ने किया।
न्यूज़ से हट कर : इस प्रोग्राम की विडियो ग्राफी शिवानी फोटो स्तुदिओं काशीपुर ने की।
खाने के टाइम काफी भीड़ हो गई थी।
:: बीच बीच में रोका टोकी चलती रही
:: जापान में सुनामी में मारे गए लोंगो के लिए मौन रखा गया
:: दुसरे सेसन में सख्या कम थी
::: सजावट बहुत अच्छी थी
:: लास्ट में ग्रुप फोटो किया गया
::: कुल मिला कर प्रोग्रामी काफी सफल रहा
::: पिथोरगढ के बार अध्यक्ष शिरी भट्ट ने काफी हंसाया
::: और सबसे महत्वपूरण के इस मौके पर बार की वेबसाइट लौंच की गई
गलतियां : वेबसाइट में जन पार्टी निधिओं दुबारा दिए गए सन्देश में लिखा है बार अपनी वेबसाईड निकालने जा रही है यानी जैसे समाचार पत्र या मगज़ीन निकलती है


सोमवार, 7 मार्च 2011

8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का लेखा जोखा दिया जायेगा : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 7 मार्च- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि 8 मार्च को प्रदेष सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने पर जिला मुख्यालय रूद्रपुर के अलावा सभी विकास खण्डों में संक्षिप्त समारोह कार्यक्रम आयोजित किये गये है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विकास गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। रूद्रपुर में यह समारोह युवा भवन में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सूचना निदेषालय द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के 4 साल की उपलब्धि पर आधारित विकास पुस्तिका उत्तराखण्ड सूराज की ओर का विमोचन भी किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में षासन की उपलब्धियों पर आधारित अन्य प्रचार साहित्य भी आम जनता को वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम की त्रुटिहीन व्यवस्था के लिये मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिले के प्रत्येक विकास में खण्ड में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी के दिषा निर्देषन में पुस्तिका के विमोचन व गोष्ठियों के आयोजन की व्यवस्था करेंगे।
- - -

जिलासूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

शनिवार, 5 मार्च 2011

काशीपुर के रायपुर गाँव में नशा मुक्ति केंद्र का नीव पत्थर

काशीपुर के नजदीकी गाँव रायपुर में जो धकिया गुलाबो से दो किल्मीटर आगे हैं, में आज श्री गुरु हर राये सोसल ट्रस्ट की और से नशा मुक्ति केंद्र का नीव पथरा रखा गया। इस मौके पर सिख समुदाय के अनेक धर्म गुरु मजूद थे। बाबा गुरूपदेश देव जी ने बताया कि इस नशा मुक्ति केंद्र में नशों के छुडाने के लिए अनेक तरह की क्लास चलेगी। नीव पत्थर की पहली ईंट बाबा गुरु देव सिंह जी कुल्ली वाले अमृतसर पंजाबी walon ने rakhi और बाबा गुरु देव सिंह bhagat जी राजपुरा डाम वालों ने अरदास की। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मजूद थे

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा: जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 4 मार्च- रेडक्रास समिति के माध्यम से जन सेवा के क्षेत्र में विषेष रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा तथा जिला रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा यह विचार रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने विगत देर रात एक समीक्षा बैठक में व्यक्त किये जिला मुख्यालय पर रेडक्रास भवन बनाये जाने के लिये 28 लाख के बजट की आवष्यकता है। इस जनोपयोगी भवन के निर्माण के लिये उद्योगपतियों अन्य समाज सेवी संगठनों से मदद ली जायेगी। अस्थाई तौर पर रेडक्रास का कार्यालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भवन में खोले जाने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जेसी दुर्गापाल को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर जो रेडक्रास समितियां है उनका उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वधिवत गठन कर लिया जाय तथा सम्बन्धित चिकित्सालयों में रेडक्रास के कार्यालय खोले जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास में वित्तीय संसाधन केवल विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा ही एकत्र किये जा रहे है। गौरतलब है कि जिले के सरकारी विद्यालयों से 5 रूपये महीना वतौर रेडक्रास फीस में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति के वित्तीय संसाधन सुदृढ करने के लिये कूपन प्रकाषित कर जन साधारण को बिक्री किये जायंेगे तथा धनराषि रेडक्रास समिति में जमा कराये जायेगे।
डॉ0 पुरूषोत्तम ने कहा कि द्वितीय विष्व युद्ध से अस्तित्व में आई रेडक्रास संस्था निरन्तर जनसेवा के कार्यो में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास समिति के माध्यम से आषा कार्यकत्री के अलावा समाज के विभिन्न इच्छुक लोगों का फस्टऐड के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया जायेगा ताकि विभिन्न अवसरों पर दैवीय आपदा के समय प्रभावित लोगों को फस्टऐड दी जा सकें। उन्होंने सचिव रेडक्रास एके पाण्डे को निर्देष दिये कि वह रेडक्रास समिति की ओर सूचना निदर्षिनी प्रकाषित कराये इस निदर्षिनी में प्रषिक्षित आषाओं के अलावा रेडक्रास समिति के आजीवन सदस्यों के नाम पते ब्लड ग्रुप भी प्रकाषित करें।
बैठक का संचालन करते हुये समिति के सचिव डा0 पाण्डे ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उधमसिंह नगर के सेविंग खाते में 2 लाख 12 हजार 587 तथा फिक्स डिपाजिट में 14 लाख 20 हजार की धनराषि जमा है। इस धनराषि से समय-समय पर जनपद में विभिन्न स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये गये तथा निर्धारित अंष महामहिम राज्यपाल को भी उपलब्ध कराया गया
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वाईके पंत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरएस असवाल,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बसन्त के अलावा समिति सदस्य दिवाकर पाण्डे,राजेन्द्र श्रीधर,संजीव ष्षुक्ला,रामगोपाल षर्मा,प्रवीन अरोर,संदीप चावला,खेमकरन के अलावा विभिन्न चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे।
- - -
जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 26 फरवरी- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है लिहाजा जनगणना के कार्यो में आकडों की षुद्धता को सर्वोच्च प्राथमकिता दी जाय।
जिलाधिकारी कलक्टेª सभागार में द्वितीय चरण की जनगणना कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपदभर से आये हुये जनगणना चार्ज अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनगणना के आंकडों के आधार पर ही योजनायें बनायी जाती है तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी लागू किया जाता है। अतः इस कार्य में लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कौषल को निर्देष दिये कि जिन अधिषासी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें चेतावनी दी जाय।
अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कोैषल ने चार्ज अधिकारियों से कहा कि वह पूरी तन्मयता से जनगणना कार्यो में जुट जाय। उन्होंने कहा कि गणना में कोई भी घर इलाका गणना से छूटने पायें। उन्होंने कहा कि गणना कर्मी रेलवे स्टेषन,बस स्टाप,सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों आदि को भी चिन्हित कर लें ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी से प्रकार गणना से छूटने पाय।
जगनणना आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली से आये हुयेष्षोध अधिकारी विजय वर्मा ने जनगणना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला तथा अधिकारियों की षंकाओं का समाधान किया। सहायक निदेषाक जनगणना मनमोहन बलौदी ने भी अधिकारियों को जनगणना कार्यो की जानकारी दी।
बैठक में उप जिलाधिकारी बीर सिंह बुधियाल,कलक्ट्रेट प्रभारी हेमन्त वर्मा के अलावा सभी तहसीलदार सहित जनभर से आये हुये चार्ज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
- - -


2- अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। कई दषकों से भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार पोलियों के अभिषाप को मुक्त करने में लगी हुई लेकिन अभी तक देष प्रदेष से पोलियो षतप्रतिषत सफाया नही हांे पाया है यह बात जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो दवा मिल सके इसलिये यह कार्यक्रम रविवार को रखा जाता है परन्तु ऐसा देखने में रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सहयोगी विभाग इस कार्यक्र में सहयोग कर अवकाष का आनन्द लेते रहते है। जो कि उचित नही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 27 फरवरी रविवार को पोलियो दिवस है इस महत्वपूर्ण दिवस पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी तहसीलदार,अधिषासाी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत,खण्ड षिक्षा अधिकारी तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं अध्यापिकायें भी अपने-2 क्षेत्रों में भ्रमण पर रहेंगे तथा क्षेत्र के षतप्रतिषत बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने खण्ड षिक्षा अधिकारियों को आदेषित किया है कि वह इस बात को सुनिष्चित करायें की छात्रों की बुलावा टोलियां गांवों में जाकर पात्र नवजात षिषुओं को पोलियो बूथ तक लायें उन्होंने यह भी कहा कि ष्षत प्रतिषत आच्छादन वाले विद्यालयों एवं परगनों को पल्स पोलियोका विषिष्ठ पुरस्कार भी दिया जायेगा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी उदासीनता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा।
- - - जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया

रूद्रपुर 22 फरवरी-स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग द्वारा पल्स पोलियों अभियान में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य न करने पर जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कडे निर्देष दिये कि पोलियों अभियान की सही तैयारी के लिये बैठक 15 दिन पूर्व आयोजित करायी जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि महज खानापूर्ति के लिये आयोजित की जाने वाली बैठकों को वर्दाष्त नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी कलक्टेªट सभागार में 27 फरवरी से 5 मार्च तक सम्पन्न होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पिछले अभियान में मात्र 61 प्रतिषत पोलियों उपलब्धि पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा बूथ उपलब्धि के लिये बुलावा टोलियों के माध्यम से कोई सहयोग न दिये जाने पर जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य एवं अपर जिला षिक्षा अधिकारी बेसिक अषोक कुमार सिंह को चेतावनी देते हुये निर्देष दिये कि इस अभियान में यदि बुलावा टोलियों का सहयोग नही मिला तो इन दोनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा । उन्होंने इस बात पर आष्चर्य व्यक्त किया कि विगत अभियान में मौसम ठीक होने के बाद भी बूथ उपलब्धि 61 प्रतिषत रही जो काफी निराषाजनक है। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी दषा में बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत प्राप्त की जाय। जिलाधिकारी ने बूथ उपलब्धि पर जोर देते हुये अधिकारियों को दो टूक में चेतावनी दी कि बूथ पर कार्यरत कर्मचारी पूरी चौकसी से कार्य करें। बूथों का निरीक्षण उनके व उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वंय किया जायेगा यदि किसी प्रकार की खामी मिली तो सम्बन्धित कर्मी कार्यवाही से बच नही पायेंगे।
जिलाधिकारी ने फिर कहा कि जो ग्राम सभायें एवं नगर पालिकायें पोलियों बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत हासिल करेगी उनकों 5 लाख तक के निर्माण कार्य दिये जायेगे। जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान में स्वंय सेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लिये जाने के निर्देष स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आरएस असवाल ने बताया कि पोलियो अभियान की पूरी तैयारियां कर ली गई है। अभियान की सफलता के लिये जनपद में 1197 बूथ बनाये गये है जिसमें 973 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 224 बूथ षहरी क्षेत्रों में स्थापित कराये गये है। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 270821 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिये कि कार्यक्रम की सफलता के लिये 23 फरवरी से आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिले में 99 हाईरिस्क बूथ चिन्हित किये गये है जिनमें 75 ग्रामीण क्षेत्र के षामिल है।
बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अषोक कुमार सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉ0 बसन्त,तहसीलदार सितारगंज विवेक प्रकाष,जिला कार्यक्रम अध्किारी अखिलेष मिश्रा के अलावा विभिन्न तहसीलों से आये हुये चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थें।
- - -

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

काशीपुर में घरेलु गैस की समस्या से जूझ रहे लोग

सर पकड़ ककर बैठा गैस उपभोक्ता आखिर चार दिन हो गए कब मिलेगी गैस येही सोच रहा है शायद


इस जगह को गौर से देखो यह काशीपुर के श्यामपुरम का एरिया है यहाँ गैस बांटी जाती है लम्बी लाइन है

इस पूरे लिंक को देखेंगे तो २ फोटो भी होंगे
यह फोटो बयाँ कर रहे हैं कि किस परकार काशीपुर क्षेत्र के लोग घरेलु गैस की परेशानी से जूझ रहे हैं। यह तस्वीरें हैं श्याम्पुरम के पास उस स्थान की यहाँ पर आस पास के लोगों को घरेलु गैस बांटी जाती है। पर पिछले चार दिन से लगतार यह लोग लाइन लगा रहे हैं और इनको गैस नहीं मिल पा रही आज कुछ महिल्याओं ने गैस गोदाम पर जाकर पर्दर्शन भी किया पर पिछले ४ दिन से आज दोपहर दो वाजे तक इनको गैस नहीं मिल पाई है। अब ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि जब प्रदेश के मुख्मंत्री निशंक जी काशीपुर २ मार्च को आयेंगे तो क्या यह जनता जय जय कार कर पायेगी जब कि इन में से अधिकतर भाजपा से जुड़े हुए लोग हैं जब उनके घर में गैस ही नहीं होगी तो वोह मुख मंत्री की विकास यात्रा में क्यों जायेंगे। काशीपुर में कितना विकास हुआ है। जरूर यहाँ पर लिखें। मुझे लगता है कोई लिख ही नहीं पायेगा क्यों कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। जो काम चल भी रहे हैं इतने सुस्त हैं कि क्या कहना। बड़े बड़े बोर्ड लगवाकर शुभ कामनाएं देने के आलावा नेता लोग अभी कुछ नहीं कर रहे हैं। यह जो लोग लाइन में लगे हैं इनको गैस दे दो वरना ऐसा न हो कि उधम मुख मंत्री विकास यात्रा पर हो और यह आन्दोलन कर रहे हों।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

जसपुर में अतिकर्मन हटाओ अभियान ८ वजे शुरू

जसपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो चूका है। सवेरे ८ वजे से यह अभियान शुरू हो गया है। अधिकतर लोगों ने तो अपने स्थान खुद ही तोड़ दिए थे पर २५ स्थान और टूटने हैं। इस पर काम चल रहा है। उधम सिंह नगर जिला के ए डी एम् अभी खुद मौके पर मजूद हैं । भारी पोलिसे बल के साथ ३ जी सी बी भी लगतार चल रही है। सभी कुछ शांत तरीके से चल रहा है।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

एएसपी ने नगर के बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

शनिवार को एएसपी जगतराम जोशी ने नगर के एसबीआई, पीएनबी, यस बैंक, नैनीताल बैंक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच नैनीताल बैंक में सायरन व सुरक्षा गार्ड नहीं पाए गए। एएसपी ने जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था सही करने को कहा। इसके बाद एएसपी श्री जोशी ने एसडीएम सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सीओ डा. हरीश वर्मा के साथ रामनगर, महाराणा प्रताप चौक आदि पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने केलिए रविवार से वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया गया। एएसपी श्री जोशी ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने पर सभी वाहनों को महाराणा प्रताप चौक से सीधे रामनगर रोड होकर केला केला मोड़ की तरफ से कुंडेश्वरी होते हुए बाजुपर रोड से गुजरना होगा। साथ ही बड़े वाहनों को भी इन परिवर्तित मार्गो से सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक गुजरना होगा।

इस मौके पर पुलिस टीम के एसएसआई रविन्द्र कुमार, टांडा चौकी इंचार्ज केआर आर्या, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज मो. अकरम, जेसी मठपाल, जसवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप कोनिया, कुंदन नेगी आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

Please Visit Also here

http://kspnews.blogspot.com

काशीपुर बना जामपुर खुद ही देखें


काशीपुर में आज पूरा दिन जाम का ही बोल बाला रहा कारण है कि टांडा में पुलिया टूट गई है इस कारन भारी वहां काशीपुर के अंदर से हो कर निकल रहे हैं। उधर ट्राफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम आर्य नगर में चल रहा धीमी गति का काम है यहाँ पर भी निर्माण होने के कारण सड़क को बंद कर दिया गया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने भारी जाम लगा रहा। लोगों का बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने तो जैसे तैसे रास्ते ढून्ढ लिए पर बहार के यात्रिओं के लिए आज काशीपुर आना फजीता बन गया। स्टेशन रोड, रामनगर रोड, बाजपुर रोड, मेन मार्केट, चीमा चौराहा और जहाँ तक कि सबसे आसान मन जाने वाले गिरीताल रोड भी आज वाहनों से भरपूर रहा। इस समय भी काशीपुर में जाम की हालत बहुत ही ख़राब है।
अगर आप जाम से बचना चाहते हैं अगर बाजपुर जाना है तो टांडा तिराहे से लोहिया पुल, मुकंदपुर होते हुए परमानंदपुर के रास्ते नैनीताल रुद्रपुर बाजपुर रोड पर आ सकते हैं ।
और इस टूटी पुलिया से आप खुद अंदाज़ा लगा लें कि अब इसको बन्ने में कितने साल लग जायेंगे। पहले से ही जाम की मार झेल रहे काशीपुर वासिओं के लिए एक नई मुसीबत और तियार है

रविवार, 30 जनवरी 2011

काशीपुर का नया चेहरा


Allahabad Bank AGM MN Ojha addressing at occasion of the launching of Spectrum
a शौपिंग complex by Ashish Bulilders and Developers
Prabhat Construction Pvt. Lt.

Launching of the model of Spectrum by
Mr. MS Ojha AGM Allahabad Bank Uttarakhand region,
Tehsildar Kashipur DP Singh and Ashish Gupta during this occasion.


This is the model of SPECTRUM Shopping Complex

काशीपुर में भी अब बड़े नगरों की तरह शौपिंग की सुविधाएँ मिलेगी और इस दिशा में स्पेक्ट्रुम प्रोजेक्ट अपने आप में एक इतिहास बनेगा और आशीष गुप्ता ने आने वाले समय की जरूरतों को पहले ही अनुभव कर लिया है। यह कहा इलाहाबाद बैंक के एरिया जनरल मेनेजर एम् एस ओझा ने। वोह देढ़दूं से यहाँ पर इस प्रोजेक्ट के लौन्चिंग में अतिथि की रूप में आये थे। काशीपुर के चीमा चोराहा पर काशीपुर का नया चेहरा के स्लोगन के साथ आज इस का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। मल्टी स्टोरी इस शौपिंग माल में ८४ शोप्स बन रही हैं जिसमे से २४ की सेल हो भी गई है। आशीष गुप्ता ने बताया कि अगले फ़रवरी तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा। इस मौके पर अनेक प्रोपर्टी डीलर सहित नगर के अनेक गणमान्य मूजूद थे। नामों के लिए कल का समाचार पत्र पड़ लेना ।
प्रेम अरोड़ा

शनिवार, 29 जनवरी 2011

क्या कल काशीपुर आ सकते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

क्या कल काशीपुर आ सकते हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक यह सवाल और न्यूज़ किसी भी पेपर में नहीं है पर मेरा मन्ना है कि अगर वोह कह्तिमा आ रहे हैं तो काशीपुर को छोड़ कर कैसे निकल सकते हैं ३० को खटीमा में पुष्कर सिंह धामी के यहाँ प्रोग्राम में आना है उधर ३० को ही आशीष बिल्डर के नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन जिला अधिकारी महोदय बी वी आर सी पुरुषोत्तम कर रहे हैं ऐसा संभव हो सकता है कि मुख्यमंत्री जी राजीनीतिक प्रोग्राम बना कर आशीष बिल्डर के उद्घाटन में भी शामिल हो जाएँ।

एक ही जगह का प्रोग्राम मुख्मंत्री जी शायद नहीं बनाते इस लिए कल काशीपुर आने की काफी उम्मीद है

शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

इस प्रकार काशीपुर में ट्रेफिक कम हो जायेगा

दोस्तों अगर आप काशीपुर से हैं या कभी भी काशीपुर में रहे या कोई भी सम्बन्ध काशीपुर से है तो आपको भी बताना चाहिए कि काशीपुर में क्या क्या होना चाहिए। मसलन जब काशीपुर का बाजपुर रोड वाला गाते बंद हो जाता है तो जाम की क्या हालत होती है। बाज़ार में निकल जाएँ तो कहाँ से निकलें परेशान आप और हम और वोह जो पहली बार काशीपुर आया आखिर इस समस्या क्या का क्या हल है। इसका हल भी हो सकता है। इसके लिए करना होगा कि
१- बाज़ार में अवैध अतिकर्मन नहीं करने देना चाहिए
२- मेन चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ती को कही और स्थापित कर दिया जाये और जो अवैध जाम काशीपुर पुलिस द्वारा किया गया है उसको ततकाल तोड़ देना चाहिए।
३- मेन बाज़ार और रतन रोड पर एक तरफ़ा ट्रेफिक होना चाहिए।
४- दुकानदारों द्वारों को अतिकर्मन करने से हटाना चाहिए।
५- ट्रेफिक मेन बाज़ार से अंदर जाये तो रतन रोड से वापिस आये
६- वहां पार्किंग की सुविधा कम पैसे के साथ हो
७- सभी वहां चालक अपनी लाइन में चलें और दूसरी लाइन में ना जाये
८- मेरे एक मित्र ने कहा कि अच्छा है कि आप घर से ही बहार ना निकलें
९- चीमा चौराहा की तरफ से निकलें तो ट्रेफिक कम हो जायेगा और कम ही मिलेगा
१०- कम से कम रेलवे क्रोस्सिंग के इधर उधर जाने की कोशिश करें
११- ट्रेन क्रोस का टाइम नोट कर लें
और जो भी कोई आप का सुझाव हो तो जरूर लिखे
इस प्रकार काशीपुर में ट्रेफिक कम हो जायेगा
प्रेम अरोड़ा