मंगलवार, 2 जून 2009

काशीपुर में नकली नोट कहाँ से आते हैं क्या पुलिस को नहीं है पत्ता

देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादिओं में वसा एक नगर काशीपुर । काशीपुर में मैं भी आ गए हैं नकली नोट यह किस्सा आज का नहीं है पर एस एस पी के निर्देश पैर रिपोर्ट फली बार दर्ज हुई है। काशीपुर में जेल रोड पर लगने वाले ठेले हलन के कहने को तो गरीब लोगों के हैं पर एहिं पर नकली नोटों के कारोबार होने की आशंका है। असल में रत्तन रोड के जेल रोड पर लगने वालों इन ठेलों पैर किसी की नज़र जाती नहीं है। जब की नकली नोटों का असली धंधा यहीं से चलता है। इसकी बात सामने आ रही है। यहाँ पैर कोई नहीं देखता के क्या हो रहा है। और इसी की आड़ में चलता जा रहा है यह नकली नोटों का गोरख धंधा। पुलिस मौन है और नकली नोट मार्केट में चल रहें हैं। इन ठेलों से पुलिस का महिना बंधा हुआ है वरना यह सरकारी रूप में जगह पास होने के बाद भी यहाँ पर भारत से बाहर से ए लोगों पैर विश्वास कर यहाँ पैर काम करने की इजाजत किसने दे दी है। यह माजरा किसी की भी समझ में नहीं आया है। अब समझ मेंन आया हैं की काशीपुर के जेल रोड पर लगने वाले ठेलों पैर से ही नकली नोट चलने का धंधा
अब समझ में आ रहा है की काशीपुर के जेल रोड पैर लगने वाले ठेलों पैर से ही नकली नोट चलने का धंधा चलता है। और वोह भी विनाह किसी भी बिना किसी भये और खौफ के ।
आखिर कब तक काशीपुर में चलेगा यह नकली नोटों का धंधा । इस पर अभी काशीपुर की जनता के सवाल बाकी हैं और असली उत्तर होगा पुलिस के उचा अधिकारिओं के पास।
प्रेम अरोडा
न्यूज़ प्रिंट डेली
रुद्रपुर से प्रकाशित
9012043100

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें