एक एम् बी कर रहे युवक का एनकाउंटर उत्तराखंड पुलिस द्वारा देहरादून मैं कर दिया गया वोह भी उस दिन जिस दिन हमारे देश की राष्ट्रपति परित्भा पाटिल देहरादून के दौरे पर थीं। एक राष्ट्रपति के क्षेत्र में होते हुए एनकाउंटर पुलिस के लिए तो सर दर्द बना ही है। साथ मैं इससे उत्तराखंड प्रदेश की बदनामी हुई है। क्यों के जैसी पोस्ट मोर्तेम की रिपोर्ट की फोटो कॉपी मेरे सामने राखी हुई है उसको देख कर यह एनकाउंटर फर्जी ही दिखाई दे रहा है कारन चाहे कुछ भी रहे हों परन्तु पुलिस की कर्ज पर्नाली पर एक गहरा परशान चीन लग रहा है।
अभी कुछ देर पहले रणवीर का अन्तिम संस्कार उसके पत्रक गाँव नाजोलपुर बागपत में कर दिया गया। उसके परिजनों ने उत्तराखंड के मुख्मंत्री द्वारा सी बी सी आई डी की मांग को भी ठुकर दिया है। और सिर्फ़ और सिर्फ़ सी बी आई के मांग कर डाली है। रणवीर के छोटे भाई सचिन का रो रो कर बुरा हॉल है।
घटना चाहे कुछ भी हो रणवीर को इस दुनिया को क्यों छोड़ना पड़ा इसका खुलासा तो तुंरत हो ही जानना चाहिए।
रविवार, 5 जुलाई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें