मंगलवार, 25 जनवरी 2011
काशीपुर डिग्री कॉलेज
काशीपुर के अनेक ऐसे समाचार जो समाचार पत्रों में आपको देखने को नहीं मिल पाते पर इस ब्लॉग पर जरूर मिल जाते हैं. आज विशेष समाचार है की आपने te वी चैनल की रिपोर्ट में देखा होगा तो काशीपुर डिग्री कॉलेज के प्रागंन में लगी माँ सरस्वती की परितमा को बोरे में बंद कर दिया गया था. ३१ दिसम्बर २०१० को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डी एन जोशी जी की प्रेरणा से माँ सरस्वती मंदिर के चरों और यहाँ गमलों द्वारा सजावट की गई है. वहीँ पर अब जब भी कोई कॉलेज वाली सड़क से बाजपुर रोड या नैनीताल रोड पर गुजरता है तो उसे कॉलेज के अंदर नीली लिघ्ट्स जलती दिखाई देती हैं. जानी यह सरस्वती मां का मंदिर अब जगमगा रहा है. और यह काम करवाया गया है छात्र संघ के द्वारा जिसमे अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव मयंक मेहता, संजुकत सचिव वसीम अकरम, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, छात्र उपाध्यक्ष नीमा बिष्ट, विश्व विदाल्या पर्तिनिधि इशांक जैन ने इस काम में काफी योगदान दिया है. इसके ३ फोटो यहाँ पर दिखा रहा हूँ जिससे आपको यह पता चल जायेगा की काशीपुर में माँ सरस्वती का मदिर पहले कैसा था और अब कितना सुंदर दिखर दे रहा है.
प्रेम अरोड़ा
टूरिस्म विभाग काशीपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें