रूद्रपुर 22 फरवरी-स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग द्वारा पल्स पोलियों अभियान में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य न करने पर जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कडे निर्देष दिये कि पोलियों अभियान की सही तैयारी के लिये बैठक 15 दिन पूर्व आयोजित करायी जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि महज खानापूर्ति के लिये आयोजित की जाने वाली बैठकों को वर्दाष्त नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी कलक्टेªट सभागार में 27 फरवरी से 5 मार्च तक सम्पन्न होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पिछले अभियान में मात्र 61 प्रतिषत पोलियों उपलब्धि पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा बूथ उपलब्धि के लिये बुलावा टोलियों के माध्यम से कोई सहयोग न दिये जाने पर जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य एवं अपर जिला षिक्षा अधिकारी बेसिक अषोक कुमार सिंह को चेतावनी देते हुये निर्देष दिये कि इस अभियान में यदि बुलावा टोलियों का सहयोग नही मिला तो इन दोनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा । उन्होंने इस बात पर आष्चर्य व्यक्त किया कि विगत अभियान में मौसम ठीक होने के बाद भी बूथ उपलब्धि 61 प्रतिषत रही जो काफी निराषाजनक है। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी दषा में बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत प्राप्त की जाय। जिलाधिकारी ने बूथ उपलब्धि पर जोर देते हुये अधिकारियों को दो टूक में चेतावनी दी कि बूथ पर कार्यरत कर्मचारी पूरी चौकसी से कार्य करें। बूथों का निरीक्षण उनके व उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वंय किया जायेगा यदि किसी प्रकार की खामी मिली तो सम्बन्धित कर्मी कार्यवाही से बच नही पायेंगे।
जिलाधिकारी ने फिर कहा कि जो ग्राम सभायें एवं नगर पालिकायें पोलियों बूथ उपलब्धि 90 प्रतिषत हासिल करेगी उनकों 5 लाख तक के निर्माण कार्य दिये जायेगे। जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान में स्वंय सेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लिये जाने के निर्देष स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आरएस असवाल ने बताया कि पोलियो अभियान की पूरी तैयारियां कर ली गई है। अभियान की सफलता के लिये जनपद में 1197 बूथ बनाये गये है जिसमें 973 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 224 बूथ षहरी क्षेत्रों में स्थापित कराये गये है। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 270821 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिये कि कार्यक्रम की सफलता के लिये 23 फरवरी से आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिले में 99 हाईरिस्क बूथ चिन्हित किये गये है जिनमें 75 ग्रामीण क्षेत्र के षामिल है।
बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अषोक कुमार सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉ0 बसन्त,तहसीलदार सितारगंज विवेक प्रकाष,जिला कार्यक्रम अध्किारी अखिलेष मिश्रा के अलावा विभिन्न तहसीलों से आये हुये चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थें।
- - -
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011
जिलाधिकारी डॉ0 बी0वीआरसी पुरूषोत्तम ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आडे हाथों लिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें