शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है : जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम

रूद्रपुर 26 फरवरी- जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि जनगणना राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्य है लिहाजा जनगणना के कार्यो में आकडों की षुद्धता को सर्वोच्च प्राथमकिता दी जाय।
जिलाधिकारी कलक्टेª सभागार में द्वितीय चरण की जनगणना कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपदभर से आये हुये जनगणना चार्ज अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनगणना के आंकडों के आधार पर ही योजनायें बनायी जाती है तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी लागू किया जाता है। अतः इस कार्य में लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कौषल को निर्देष दिये कि जिन अधिषासी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें चेतावनी दी जाय।
अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कोैषल ने चार्ज अधिकारियों से कहा कि वह पूरी तन्मयता से जनगणना कार्यो में जुट जाय। उन्होंने कहा कि गणना में कोई भी घर इलाका गणना से छूटने पायें। उन्होंने कहा कि गणना कर्मी रेलवे स्टेषन,बस स्टाप,सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों आदि को भी चिन्हित कर लें ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी से प्रकार गणना से छूटने पाय।
जगनणना आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली से आये हुयेष्षोध अधिकारी विजय वर्मा ने जनगणना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला तथा अधिकारियों की षंकाओं का समाधान किया। सहायक निदेषाक जनगणना मनमोहन बलौदी ने भी अधिकारियों को जनगणना कार्यो की जानकारी दी।
बैठक में उप जिलाधिकारी बीर सिंह बुधियाल,कलक्ट्रेट प्रभारी हेमन्त वर्मा के अलावा सभी तहसीलदार सहित जनभर से आये हुये चार्ज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
- - -


2- अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। कई दषकों से भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार पोलियों के अभिषाप को मुक्त करने में लगी हुई लेकिन अभी तक देष प्रदेष से पोलियो षतप्रतिषत सफाया नही हांे पाया है यह बात जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो दवा मिल सके इसलिये यह कार्यक्रम रविवार को रखा जाता है परन्तु ऐसा देखने में रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सहयोगी विभाग इस कार्यक्र में सहयोग कर अवकाष का आनन्द लेते रहते है। जो कि उचित नही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 27 फरवरी रविवार को पोलियो दिवस है इस महत्वपूर्ण दिवस पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी तहसीलदार,अधिषासाी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत,खण्ड षिक्षा अधिकारी तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं अध्यापिकायें भी अपने-2 क्षेत्रों में भ्रमण पर रहेंगे तथा क्षेत्र के षतप्रतिषत बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने खण्ड षिक्षा अधिकारियों को आदेषित किया है कि वह इस बात को सुनिष्चित करायें की छात्रों की बुलावा टोलियां गांवों में जाकर पात्र नवजात षिषुओं को पोलियो बूथ तक लायें उन्होंने यह भी कहा कि ष्षत प्रतिषत आच्छादन वाले विद्यालयों एवं परगनों को पल्स पोलियोका विषिष्ठ पुरस्कार भी दिया जायेगा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी उदासीनता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा।
- - - जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें