रूद्रपुर 4 मार्च- रेडक्रास समिति के माध्यम से जन सेवा के क्षेत्र में विषेष रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा तथा जिला रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा । यह विचार रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने विगत देर रात एक समीक्षा बैठक में व्यक्त किये । जिला मुख्यालय पर रेडक्रास भवन बनाये जाने के लिये 28 लाख के बजट की आवष्यकता है। इस जनोपयोगी भवन के निर्माण के लिये उद्योगपतियों व अन्य समाज सेवी संगठनों से मदद ली जायेगी। अस्थाई तौर पर रेडक्रास का कार्यालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भवन में खोले जाने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जेसी दुर्गापाल को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर जो रेडक्रास समितियां है उनका उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वधिवत गठन कर लिया जाय तथा सम्बन्धित चिकित्सालयों में रेडक्रास के कार्यालय खोले जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास में वित्तीय संसाधन केवल विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा ही एकत्र किये जा रहे है। गौरतलब है कि जिले के सरकारी विद्यालयों से 5 रूपये महीना वतौर रेडक्रास फीस में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति के वित्तीय संसाधन सुदृढ करने के लिये कूपन प्रकाषित कर जन साधारण को बिक्री किये जायंेगे तथा धनराषि रेडक्रास समिति में जमा कराये जायेगे।
डॉ0 पुरूषोत्तम ने कहा कि द्वितीय विष्व युद्ध से अस्तित्व में आई रेडक्रास संस्था निरन्तर जनसेवा के कार्यो में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास समिति के माध्यम से आषा कार्यकत्री के अलावा समाज के विभिन्न इच्छुक लोगों का फस्टऐड के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया जायेगा ताकि विभिन्न अवसरों पर दैवीय आपदा के समय प्रभावित लोगों को फस्टऐड दी जा सकें। उन्होंने सचिव रेडक्रास एके पाण्डे को निर्देष दिये कि वह रेडक्रास समिति की ओर सूचना निदर्षिनी प्रकाषित कराये । इस निदर्षिनी में प्रषिक्षित आषाओं के अलावा रेडक्रास समिति के आजीवन सदस्यों के नाम पते व ब्लड ग्रुप भी प्रकाषित करें।
बैठक का संचालन करते हुये समिति के सचिव डा0 पाण्डे ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उधमसिंह नगर के सेविंग खाते में 2 लाख 12 हजार 587 तथा फिक्स डिपाजिट में 14 लाख 20 हजार की धनराषि जमा है। इस धनराषि से समय-समय पर जनपद में विभिन्न स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये गये तथा निर्धारित अंष महामहिम राज्यपाल को भी उपलब्ध कराया गया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वाईके पंत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरएस असवाल,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बसन्त के अलावा समिति सदस्य दिवाकर पाण्डे,राजेन्द्र श्रीधर,संजीव ष्षुक्ला,रामगोपाल षर्मा,प्रवीन अरोर,संदीप चावला,खेमकरन के अलावा विभिन्न चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे।
- - -
जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।
शुक्रवार, 4 मार्च 2011
रेडका्रस सोसाइटी के वित्तीय संषाधनों को बनाये जाने के लिये जन सहयोग भी लिया जायेगा: जिलाधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें