काशीपुर में लगने वाले इतिहासक चैती मेले में इस बार किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में यह निर्णय मेला कमेटी की मीटिंग में लिया गया है. चेत माह में लगने वाला यह मेला १५ दिन तक चलता है और जहाँ पर बलि प्रथा परचलित थी..पिछले काफी वर्षों से बलि में कमी आई थी. पर इस बार पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इस सम्बन्ध में अगली मीटिंग २५ मार्च को होगी. उधम सिंह नगर जिला अधिकारी ने बलि न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं.
--
Prem Arora
Kashipur (Uttarakhand)
SMS Me on : 9045746509
Call me on: 9012043100
गुरुवार, 17 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें