सोमवार, 28 मार्च 2011

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक

काशीपुर: कम्यूनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक योजना सलाहकार समिति की बैठक में योजना की जानकारी देकर गांव-गांव तक रोजगारपरक शिक्षा पहुंचाने पर बल दिया गया।

सोमवार को राजकीय पॉलीटेक्निक सभागार में हुई बैठक में प्राचार्य व चीफ कोऑर्डिनेटर आरपी गुप्ता ने योजना के तहत संचालित केंद्रों व पाठयक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाकर रोजगार दिलाना है। साथ ही ग्रामीणों को पल्स पोलियो, रक्तदान, एड्स आदि के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2010-11 में योजना के तहत तीन कोर्स संचालित किए गए। इनमें टैक्सटाइल डिजाइनिंग के पहले सत्र में 32 व दूसरे सत्र में 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें 53 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल चुका है। वर्ष 2011-12 में 10 केंद्रों में 600 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। समिति चेयरमैन उद्यमी योगेश जिंदल ने कहा कि योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों की आवश्यकता का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने टैक्सटाइल, स्टील, स्पीनिंग आदि में उद्योग में ट्रेनिंग व रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। सभासद अलका पाल ने योजना के तहत महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। बैंक प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि जब तक गांव के लोगों को वित्तीय सहायता नहीं मिलती तब तक ग्रामीण देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया। उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल ने समाज व क्षेत्र के निर्धन लोगों का सामाजिक व आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई योजना को लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सरस्वती नाग्याल, राकेश सिंह, पी नाथ, एए हाशमी, पिंकी सिंह, रेखा यादव, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें