मीडिया से जुड़े सभी दोस्तों
बीम नाम की एक कम्पनी ने आज काशीपुर में एक स्टाल लगाया. लोगो को झांसा दिया गया कि कि आप के मोबाइल से एस एम्म एस भेजने से आपके मोबाइल में २१ रुपए चार्ज हो जायेंगे बिना किसी शुल्क के परन्तु बाद में लोगों के मोबाइल में से रखा हुआ बैलेंस भी उड़ना शुरू हो गया. लोगों की शिकायत पर जब मैंने भी तरी किया तो मेरे मोबाइल नंबर 9012043100 में से लगभग 50 रुपए गायब हो गए. बाद में पता चला कि मेरे अनेक साथी भे इसका शिकार हुए हैं. मैंने कोतवाली काशीपुर में तहरीर दी पर कोई असर नहीं हुआ....एस दी एम्म काशीपुर को भी बताया गया पर कोई असर नहीं हुआ. बाद में अनेक धमकियाँ मेरे मोबाइल पर आयीं तो मेरा होंसला और बड़ा और मैं इन्साफ की लड़ाई की लिए खुद ही धरने पर बैठने जा रहा हूँ. अगर ऐसे में पुलिस प्रशाशन द्वारा या और किसी प्रकार का हादसा होता है तो इसकी जिमेदार बीम नामक कम्पनी होगी और जिस फ़ोन से मुझे धमकी मिली है उसका नंबर और नाम अपने परिजनों को दे रहा हूँ अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो इस आदमी को फँसी हो जानी चाहिए.
एक सही पत्रकार का काम है आम जनता के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देना. जान भी चली जाये तो प्रवाह नहीं.
इसकी वेबसाइट है
www.beam.co.in
इसका कोई सीएमडी है आनंद श्रीवास्तव
गुरुवार, 17 दिसंबर 2009
काशीपुर में बीम कंपनी का फर्जीवाडा और प्रशाशन का बुरा रुख
आज दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को सुबह से ही काशीपुर के मई चौराहे पर फर्जीवाडा शुरू कर दिया गया। बीम नामक इस कम्पनी ने मैं चौराहे पर मजमा जमाया और कहा की अपने मोबाइल में २१ रुपए मुफ्त रिचार्ज करवा लो। लोगो की भीड़ लग गई और बीम कम्पनी की घोटाला शुरू हो गया। लोग अपने मोबाइल इन कर्मचारिओं को देने लगे और उन सबमें ११ रुपए रिचार्ज होने लगे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल से बैलेंस गायब होना शुरू हो गया। इसका शिकार कई लोग बने। यहाँ तक के मीडिया और पुलिस के लोग भी शिकार बने। मैं खुद इस फ्रौड़ का शिकार हुआ। जब धोखे का पता चला तो मैंने लिखित शिकायत काशीपुर कोतवाली में की। लेकिन वहां कोई सुनने वाला ही नहीं था और मुझे लिखित शिकायत और भी कई जगह भेजनी पड़ी। बड़े ही शर्म की बात है की कोई भी अधिकारी या पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा और मुझे लगातार शिकायत वापिस लेने को लेकर धमकियन मिल रही हैं । ऐसे में कम्पनिओं का फर्जीवाडा और प्रशाशन का बुरा रुख आखिर सामने आ ही गया है। इन्साफ की उम्मीद शायद अब उत्तराखंड में नहीं रही है।
प्रेम अरोड़ा
काशीपुर
9012043100
प्रेम अरोड़ा
काशीपुर
9012043100
शनिवार, 5 दिसंबर 2009
काशीपुर में होने लगा है फर्जीवाडा आखिर हम क्या करें
काशीपुर ऋषि मुनिओं का शहर ऐसी जगह जहाँ हर एक का मस्तक झुखता था पर आज शायद खेती बाड़ी करने वालों को किसी की नज़र लग गई है काशीपुर में फर्जीवाडा बड़ गया है नई अनाज मंडी में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कुछ दिन पहले मंडी से जुड़े एक दुन्कांदर से नकली नोटों का मामला सामने आया तो वहीँ पर अब मंडी के ही कुछ लोगों के खातें में फर्जी चेक जमा हुए हैं ऐसे में कौन बड़ा अपराधी है कौन छोटा यह तै करना होगा पर एक बात सामने जरुर आई है के मंडी के मामले में पुलिस की चपेट में जब भी कोई आया तो एक आम आदमी जिसको कोई नहीं जानता. आखिर कब तक मंडी में इस तरह का फर्जी वाडा चलता रहेगा शायद इश्वर ही जनताहै
रविवार, 25 अक्तूबर 2009
हमे नाज़ है अभिषेक नगर पर
हमारे काशीपुर की शान अभिषेक नागर। आपको ढेर सारी शुबकामनाएं http://kashipur.in के तीन वर्ष पुरे होने पर। आपका भाई
प्रेम अरोडा
प्रेम अरोडा
काशीपुर वेबसाइट ने दुनिया में नई पहचान दिलाई अभिषेक नागर ने दिखाया सभी को रास्ता
वोह दिन याद आते हैं जब हम मोरादाबाद में कंप्यूटर सीखने जाते थे और वोह 286 कंप्यूटर होता था। जब हम फ्लोपी दाल कर DOS कमांड द्वारा काम करते थे तो ऐसा लगता था जैसे बहुत बड़ी खुशी महसूस हो रही हो। तब हमारे अभिषेक को कंप्यूटर का सबसे ज्यादा शोक था नए नए स्क्रीन सवेर बनाना और प्रोग्रमइंग बनाना अभिषेक का रोजाना का काम था। एंटी वायरस के खतरे से बचने के लिए हर एक को अभिषेक को ही फ़ोन करना पड़ता था। यानी अच्छे से अच्छा कंप्यूटर का जानकार और अधियापक भी बिना अभिषेक की सलाह के कोई काम नहीं करता था। और आज जब अभिषेक ने http://kashipur.in बना कर एक नया इतिहास रचा है इसको भी हम कभी नहीं भूल सकते। आज बेशेक में श्री साईं हाई टेक के नाम से आई टी से जुड़े हुए सभी काम कर रहा हूँ पर आज भी जब कहीं कोई सलाह लेनी होती है तो अभिषेक से ही लेता हूँ। इस लिए जैसे की कहते हैं की पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं इसी का परिणाम हैं की हमारे अभिषेक नागर ने पूरी दुनिया में काशीपुर का नाम रोशन किया हैं। हम सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इश्वर उसको दीरघ आयु और ज्ञान प्रदान करें। सभी काशीपुर वासिओं की और से अभिषेक को शुभ कामनाएं। जैसे लिटिल चैंम्प में मथुरा के हेमंत ने मथुरा का नाम रोशन किया है। वैसे ही हमारे लिटिल से बड़े हो चुके चैंम्प अभिषेक नागर ने काशीपुर का नाम रोशन किया है। मेरी और से बहुत बहुत शुब कामनाएं। प्रेम अरोडा
9012043100, 0947-272301
http://punjabiuk.webs.com
http://aroraprem.webbs.com
e-mail: prem.voi@gmail.com
www.garhwalpost.com
9012043100, 0947-272301
http://punjabiuk.webs.com
http://aroraprem.webbs.com
e-mail: prem.voi@gmail.com
www.garhwalpost.com
सोमवार, 28 सितंबर 2009
कौन हैं असली रावण
रामलीला ग्राउंड में यह लोग हैं श्री मान रावण जी और बगल में हैं मेघनाथ जी- जो सफ़ेद कपडों में आ कर इनको आग लगता हुआ देखना चाहता है यह उसी को देख रहे हैं। इनकी अपील हैं की जिनको जलना चाहिए वोह तो जल नहीं रहे हमें हर साल खः मखः जला देते है
शुक्रवार, 11 सितंबर 2009
उत्तराखंड में भारी बरसात के कारन रेड एलर्ट किया
इस समय उत्तराखंड में भारी वर्षा हो रही है देहरादून सहित अनेक नगर जैसे हल्द्वानी और अन्य स्थानों पर भारी वेर्षा हो रही है। काशीपुर में भी तीन दिन से लगातार वर्षा हो रही है। ऐसे में प्रशाशन ने हाई एलर्ट घोषित कर दिया है। देखना होगा की यह वर्षा कब तक जारी रहती है। कई लोगों का माना है की कुदरत से छेड़छाड़ ही देर से आने वाली वर्षा का करना है।
प्रेम अरोडा
उत्तराखंड
05947-272301
prem.voi@gmail.com
प्रेम अरोडा
उत्तराखंड
05947-272301
prem.voi@gmail.com
मंगलवार, 25 अगस्त 2009
काशीपुर में लगा एक्सपोर्टर्स का मेला
काशीपुर के कुमाओं गढ़वाल चैंबर ऑफ़ कोमेरास में पिछले २ दीन से अच्छा प्रोग्राम चल रहा है। पुरे समां चार के लिए आप www.garhwalpost.com per jakar kashipur search karen turant related samchar mil jayega.
Prem Arora
prem.voi@gmail.com
9837793421
9012043100
Prem Arora
prem.voi@gmail.com
9837793421
9012043100
बुधवार, 29 जुलाई 2009
CCTV CEMARAS IN KASHIPUR TO WATCH KASHIPUR
“The incidents of crime and theft will come down considerably here with the start, today, of the CCTV equipped police control room,” said DGP Subhash Joshi at the inaugural ceremony of the control room, here, today. The control room has been started in the old jail premises located at Ratan Road.
Present on the occasion were DGP Subhash Joshi, IG Ashok Kumar, SSP GN Goswami, ASP Dr Yogember Singh Rawat, CO Dr Harish Verma, MLA Harbhajan Singh Cheema, Nagar Palika Chairman Shamshuddin.
The DGP said that with the help of these CCTV Cameras, crime and traffic would be controlled very easily. Those violating traffic rules would be caught as the Cameras had a long range.
“Not only can we see the vehicle number, but we can also trace who is the vehicle with the zoom facility,” he asserted.
For a trial, the DGP made a call to the 100 facility which was attended by a lady constable, but it was not recorded. The DGP suggested that all the calls be recorded.
To a question from Garhwal Post, the DGP said that high tech knowledge would be provided to the policemen, as 80% rookie policemen were young and dynamic and could learn the latest technology very quickly. The DGP also added that he was fully aware of the problems and human resources, but said they were determined to control all the problems with these limited means through good management.
MLA Harbhajan Singh Cheema also appreciated the efforts made by the police.
He said that when the entire world was going high tech, it was a necessity that Uttarakhand also do the same.
Present on the occasion were DGP Subhash Joshi, IG Ashok Kumar, SSP GN Goswami, ASP Dr Yogember Singh Rawat, CO Dr Harish Verma, MLA Harbhajan Singh Cheema, Nagar Palika Chairman Shamshuddin.
The DGP said that with the help of these CCTV Cameras, crime and traffic would be controlled very easily. Those violating traffic rules would be caught as the Cameras had a long range.
“Not only can we see the vehicle number, but we can also trace who is the vehicle with the zoom facility,” he asserted.
For a trial, the DGP made a call to the 100 facility which was attended by a lady constable, but it was not recorded. The DGP suggested that all the calls be recorded.
To a question from Garhwal Post, the DGP said that high tech knowledge would be provided to the policemen, as 80% rookie policemen were young and dynamic and could learn the latest technology very quickly. The DGP also added that he was fully aware of the problems and human resources, but said they were determined to control all the problems with these limited means through good management.
MLA Harbhajan Singh Cheema also appreciated the efforts made by the police.
He said that when the entire world was going high tech, it was a necessity that Uttarakhand also do the same.
अब काशीपुर पर ग्यारह कैमरों की नज़र
काशीपुर पर अब ११ कैमरों की नज़र रहेगी जिससे काशीपुर में अपराधों में कमी आ जायेगी और चोर उचके भी बच नहीं पाएंगे मैं चोराहे सहित चीमा चोराहे पर कैमरे चालू हो गए हैं बाकी नौ कैमरे एक दो दिन में शुरू हो जायेगें इस से बीके चोरी भी रुक सकेंगी देखना होगा के इन से से टी वी कैमरों का क्या असर काशीपुर में रहता है।
रविवार, 19 जुलाई 2009
हमें नाज़ है काशीपुर के अभिषेक नागर पर
अभिषेक नागर वोह छोटा सा बच्चा आज इतना बड़ा होगा उमर मैं भी और तजुर्बे में भी। २६ जुलाई वोह दिन आने वाला है जब अभिषेक नागर की म्हणत के १००० दिन पुरे हो जायेंगे और आज उसके द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट http://kashipur.in देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दम मचाई हुए है। इस वेब साईट ने पुरी दुनिया मैं काशीपुर को एक नै पहचान दिलाई। आज पार्क व्यू होटल में हुई मीटिंग में अभिषेक नागर को सम्मानित करने का फ़ैसला किया गया है। क्यों की अभिषेक ने काशीपुर का नाम रोशन करके सभी का दिल जीता है। हम सभी काशीपुर वासी अभिषेक नागर के उज्जवल भविष्य की कामना करतें हैं।
प्रेम अरोडा
9837793421
9012043100
प्रेम अरोडा
9837793421
9012043100
रविवार, 5 जुलाई 2009
रणवीर एनकाउंटर उत्तराखंड की बदनामी
एक एम् बी कर रहे युवक का एनकाउंटर उत्तराखंड पुलिस द्वारा देहरादून मैं कर दिया गया वोह भी उस दिन जिस दिन हमारे देश की राष्ट्रपति परित्भा पाटिल देहरादून के दौरे पर थीं। एक राष्ट्रपति के क्षेत्र में होते हुए एनकाउंटर पुलिस के लिए तो सर दर्द बना ही है। साथ मैं इससे उत्तराखंड प्रदेश की बदनामी हुई है। क्यों के जैसी पोस्ट मोर्तेम की रिपोर्ट की फोटो कॉपी मेरे सामने राखी हुई है उसको देख कर यह एनकाउंटर फर्जी ही दिखाई दे रहा है कारन चाहे कुछ भी रहे हों परन्तु पुलिस की कर्ज पर्नाली पर एक गहरा परशान चीन लग रहा है।
अभी कुछ देर पहले रणवीर का अन्तिम संस्कार उसके पत्रक गाँव नाजोलपुर बागपत में कर दिया गया। उसके परिजनों ने उत्तराखंड के मुख्मंत्री द्वारा सी बी सी आई डी की मांग को भी ठुकर दिया है। और सिर्फ़ और सिर्फ़ सी बी आई के मांग कर डाली है। रणवीर के छोटे भाई सचिन का रो रो कर बुरा हॉल है।
घटना चाहे कुछ भी हो रणवीर को इस दुनिया को क्यों छोड़ना पड़ा इसका खुलासा तो तुंरत हो ही जानना चाहिए।
अभी कुछ देर पहले रणवीर का अन्तिम संस्कार उसके पत्रक गाँव नाजोलपुर बागपत में कर दिया गया। उसके परिजनों ने उत्तराखंड के मुख्मंत्री द्वारा सी बी सी आई डी की मांग को भी ठुकर दिया है। और सिर्फ़ और सिर्फ़ सी बी आई के मांग कर डाली है। रणवीर के छोटे भाई सचिन का रो रो कर बुरा हॉल है।
घटना चाहे कुछ भी हो रणवीर को इस दुनिया को क्यों छोड़ना पड़ा इसका खुलासा तो तुंरत हो ही जानना चाहिए।
मंगलवार, 2 जून 2009
काशीपुर में नकली नोट कहाँ से आते हैं क्या पुलिस को नहीं है पत्ता
देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादिओं में वसा एक नगर काशीपुर । काशीपुर में मैं भी आ गए हैं नकली नोट यह किस्सा आज का नहीं है पर एस एस पी के निर्देश पैर रिपोर्ट फली बार दर्ज हुई है। काशीपुर में जेल रोड पर लगने वाले ठेले हलन के कहने को तो गरीब लोगों के हैं पर एहिं पर नकली नोटों के कारोबार होने की आशंका है। असल में रत्तन रोड के जेल रोड पर लगने वालों इन ठेलों पैर किसी की नज़र जाती नहीं है। जब की नकली नोटों का असली धंधा यहीं से चलता है। इसकी बात सामने आ रही है। यहाँ पैर कोई नहीं देखता के क्या हो रहा है। और इसी की आड़ में चलता जा रहा है यह नकली नोटों का गोरख धंधा। पुलिस मौन है और नकली नोट मार्केट में चल रहें हैं। इन ठेलों से पुलिस का महिना बंधा हुआ है वरना यह सरकारी रूप में जगह पास होने के बाद भी यहाँ पर भारत से बाहर से ए लोगों पैर विश्वास कर यहाँ पैर काम करने की इजाजत किसने दे दी है। यह माजरा किसी की भी समझ में नहीं आया है। अब समझ मेंन आया हैं की काशीपुर के जेल रोड पर लगने वाले ठेलों पैर से ही नकली नोट चलने का धंधा
अब समझ में आ रहा है की काशीपुर के जेल रोड पैर लगने वाले ठेलों पैर से ही नकली नोट चलने का धंधा चलता है। और वोह भी विनाह किसी भी बिना किसी भये और खौफ के ।
आखिर कब तक काशीपुर में चलेगा यह नकली नोटों का धंधा । इस पर अभी काशीपुर की जनता के सवाल बाकी हैं और असली उत्तर होगा पुलिस के उचा अधिकारिओं के पास।
प्रेम अरोडा
न्यूज़ प्रिंट डेली
रुद्रपुर से प्रकाशित
9012043100
अब समझ में आ रहा है की काशीपुर के जेल रोड पैर लगने वाले ठेलों पैर से ही नकली नोट चलने का धंधा चलता है। और वोह भी विनाह किसी भी बिना किसी भये और खौफ के ।
आखिर कब तक काशीपुर में चलेगा यह नकली नोटों का धंधा । इस पर अभी काशीपुर की जनता के सवाल बाकी हैं और असली उत्तर होगा पुलिस के उचा अधिकारिओं के पास।
प्रेम अरोडा
न्यूज़ प्रिंट डेली
रुद्रपुर से प्रकाशित
9012043100
रविवार, 31 मई 2009
नकली नोटों का फिर से चलन शुरू
भारत में नकली नोटों का चलन बंद नहीं हो प् रहा है। कारन कुछ भी रहे हों परन्तु कही ना कहीं दाल में कला जरुर है। अभी काशीपुर से कानपूर की एस बी आई शाखा में कुछ नोट गए थे जिसमे से ५० और १०० के कई नोट नकली निकले इसकी रिपोर्ट आज काशीपुर कोतवाली में दर्ज करवाई गई है। इसका अर्थ यह हैं की नकली नोटों के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जिससे देश की अर्थ व्यवस्था चार मरा सकती है। हमें भी जरुरत हेई इसमे देश की हेल्प करने की ।
अंदर की ख़बरों की लिए इस ब्लॉग पर जरुर आएंगे तो बिल्कुल सची न्यूज़ मिलेगी
अंदर की ख़बरों की लिए इस ब्लॉग पर जरुर आएंगे तो बिल्कुल सची न्यूज़ मिलेगी
बुधवार, 13 मई 2009
काशीपुर में के सी सिंह बाबा ने डाला वोट
काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज मैं नैनीताल लोक सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के सी सिंह बाबा ने वोट गेर दिया है। उनके साथ और भी भीड़ आई थी। उनका कहना था की आज मौसम बहुत ही सुहावना है और उन्हों ने पेट भर के खाना खाया है और इसके बाद वोह वोट डालने आयें हैं इसके बाद वोह खटीमा रुद्रपुर नैनीताल तक जायेंगे। बाबा ने कहा के उत्तराखंड मैं पंचों सीट्स पर कांग्रेस के आने की उमीद है बाकि उन्हों ने वोटर्स पर छोड़ दिया है। और पोलिंग परसेंटेज कम होने पर कांग्रेस को लॉस होने की सम्भावना जताई है।
उधर एस डी एम् काशीपुर बंशी धर तिवारी ने सभी जगह का मुआयना कर रहे हैं। अभी तक मतदान धीमी गति से चल रहा है। दो जगह गाजी कच्नाल और जसपुर खुर्द मैं ई वी इम मशीन मैं खराबी आ गई थी। जिससे मतदान एक घंटा देरी से शुरू हुआ। उधर गोपी पुरा मैं तबियत ख़राब होने से एक अधिकारी को बदल दिया गया है।
बाकी समाचार थोडी देर मैं परसारित किए जायेंगे। आप समारक कर सकते हैं 0९०१२०४३१०० per
सोमवार, 23 मार्च 2009
काशीपुर मैं कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर वर्कशॉप
कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए अपने विचार रखते एक वर्कशॉप मैं शामिल प्रतिभागी
मंच पर डॉक्टर विनोद कुमार और अन्य
काशीपुर की राजकीय पोली टेक्निक में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एक वर्क शॉप का आजोजन किया गया। दिनांक २२ मार्च २००९ दिन रविवार को हुई इस वर्कशॉप का आयोजन उत्तराखंड के हैल्थ विभाग द्वारा और एन एस एस द्वारा किया गया जिसमे लगभग २०० से भी अधिक छात्र छात्रों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में क्विज काम्पीटीशन- स्लोगन प्रतियोगता -पोस्टर प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसका सञ्चालन डॉक्टर विनोद कुमार जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना उधम सिंह नगर द्वारा किया गया जब की पोली टेक्निक के प्रिंसिपल अखिलेश वर्मा इस प्रोग्राम के प्रेजिडेंट थे। मुख्या अतिथि के रूप में डॉक्टर एस सी पन्त चिकत्सा अधिशक एल डी भट्ट राजकीय चिकत्सालय काशीपुर थे जब के रेडियो लोगिस्ट डॉक्टर तरुण कुमार पन्त ने एक घंटे तक पी सी - पी एन डी टी एक्ट की पूरण जानकारी डी जिसको सभी ने बहुत ही ध्यान से सुना और बाद मैं डॉक्टर साहिब से अनेक प्रशन किए जिसका जवाब डॉक्टर साहिब ने तुंरत दिया विजेता प्रतिभागिओं को अनेक पुरस्कार दिए गए साथ मैं ही सभी पर्तिभागिओं को प्रमाण पत्तर दिए गए। स्टूडेंट्स की और से चेंतन पाण्डेय, विशम्भर पाण्डेय, कौसर जहाँ, सहित ५० से भी अधिक स्टूडेंट्स ने इस वर्कशॉप पर अपने अपने विचार सभी के सामने रखे और आस पास के समाज को जागृत करने की लिए आगे आने के लिए कहा और सभी सहयोगी छात्र छात्रों को भी इस अभियान मैं आगे आने की अपाल की और एक रेली को काशीपुर में निकलने का प्रोग्राम बनाया।
प्रेम अरोडा काशीपुर
०९०१२०४३१००
०९८३७७९३४२१
मंगलवार, 10 मार्च 2009
यह हैं जनाब निशांत अरोरा
यह हैं जनाब निशांत अरोरा जनाब को घुमने फिरने का बहुत शोंक है। इस से भी बुरा शौंक है जगह जगह बैठ कर फोटो खिचवाने का। अब मैं जनाब के साथ नैनीताल गया । कसम से ६० किलोमीटर मैं ४६० फोटो खिचवा डालीं । लेकिन ढंग की एक भी नही आई एक घिसी पिटी ठीक सी है। सभी देख लो भाई पर मुझे मत कहना जो भी बुरा लगे इस पर कमेन्ट भेज दो भाई। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।
मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009
काशीपुर मैं कांवर मेला
: Prem Arora
Station: Kashiupr Uttrakhand
Mobile: 09012043100
कांवर मेला काशीपुर
काँधे पर कांवर और दिल मैं भोले की भक्ति और मंजिल है कई सौ किलोमीटर दूर. हरिद्वार से कांवर लाने वाले इन कांवर लाने वाले का एक ही उद्देश्य होताकंधे . शिव भोले के रंग मैं रंग जाना और येही रंग इन कांवर लाने वाले सभी शिव भक्तों की थकान को दूर कर देता है. भारत भर के १२ प्रमुख लिंगों मैं से एक है उत्तराखंड के काशीपुर नगर मैं द्वापर युग मैं स्थापित इस मन्दिर मैं शिव लिंग. हर वर्ष लाखों की संख्या मैं शिव भगत हरिद्वार से पैदल यात्रा कर के गंगा जल ला कर इस मन्दिर मैं शिव लिंग का अभिषेक करते हैं. रात को यहाँ पर भगतों की लम्बी लाइन लग जाती है और भोर होते ही मन्दिर के कपाट खुलते ही शिव भगतों की भरी भीड़ बारी बारी से जल चडाते हैं. वी ओ १- उत्तराखंड के काशीपुर को कभी गोविशान के नाम से जाना जाता था और यहाँ पर स्तिथ द्रोना सागर नामक किले पर पांडवों को गुरु द्रोणा चर्या ने तीर अंदाजी की शिक्षा दी थी. गुरु दक्षिणा मैं गुरु द्रोणा चार्या के कहने पर भीम ने इस शिव लिंग की स्थापना की थी जिसे बाद मैं भीम शंकर लिंग कहा गया. इस मन्दिर को अब मोंटेह्श्वर मन्दिर के नाम से जाना जाता है. भारत मैं असाम नासिक के बाद काशीपुर मैं भीम द्वारा स्थापित इस मन्दिर की दूर दूर तक मान्यता है. और इस मन्दिर पर हर वर्ष महा शिव रात्रि पर लाखों शर्धालू जल चडाते हैं
कई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा के पीछे इन भोले के भक्तों की भोले के प्रति भक्ति होती है. और यह शिव भक्त भोले के रंग मैं रंग कर और सब वस्तओं को भूल जाते हैं. इन सिर्फ़ भोले का रंग ही चड्डा होता है.
कई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद कुछ भक्त तो भोले की मस्ती मैं नाचते हैं और कुछ भक्त मन्दिर के मुख्या द्वार पर रात को ही लाइन मैं लग जाते हैं ता की भोले का जल अभिषेक किया जा सके. काशीपुर के इस प्राचीन मदिर पर कांवर लाने वाले भक्तों की संख्या २ लाख को भी पर कर गई है और इसमे हर वर्ष भक्तों की और संख्या बाद जाती है. अब तो महिलाओं और बचे भी कांवर लाने लगे हैं. और यह सभी लंबा सफर तै करते हैं.
कहते हैं के भोले के भक्तों के आगे कोई रुकावट नही आती. और हमारे भारत की संस्कृति मैं काशीपुर का यह कांवर मेला अनूठा है. जिसमे सहन शक्ति के साथ साथ इश्वर की प्रति उनकी आस्था सामने आती है. और अनेक कष्टों के बावजूद भी भोले के भक्तों की यह यात्रा चल रही है निरंतर..एक यात्रा आस्था की जो कभी नही रुक सकती.............
प्रेम अरोरा
काशीपुर उत्तराखंड
09837793421, 9012043100
Station: Kashiupr Uttrakhand
Mobile: 09012043100
कांवर मेला काशीपुर
काँधे पर कांवर और दिल मैं भोले की भक्ति और मंजिल है कई सौ किलोमीटर दूर. हरिद्वार से कांवर लाने वाले इन कांवर लाने वाले का एक ही उद्देश्य होताकंधे . शिव भोले के रंग मैं रंग जाना और येही रंग इन कांवर लाने वाले सभी शिव भक्तों की थकान को दूर कर देता है. भारत भर के १२ प्रमुख लिंगों मैं से एक है उत्तराखंड के काशीपुर नगर मैं द्वापर युग मैं स्थापित इस मन्दिर मैं शिव लिंग. हर वर्ष लाखों की संख्या मैं शिव भगत हरिद्वार से पैदल यात्रा कर के गंगा जल ला कर इस मन्दिर मैं शिव लिंग का अभिषेक करते हैं. रात को यहाँ पर भगतों की लम्बी लाइन लग जाती है और भोर होते ही मन्दिर के कपाट खुलते ही शिव भगतों की भरी भीड़ बारी बारी से जल चडाते हैं. वी ओ १- उत्तराखंड के काशीपुर को कभी गोविशान के नाम से जाना जाता था और यहाँ पर स्तिथ द्रोना सागर नामक किले पर पांडवों को गुरु द्रोणा चर्या ने तीर अंदाजी की शिक्षा दी थी. गुरु दक्षिणा मैं गुरु द्रोणा चार्या के कहने पर भीम ने इस शिव लिंग की स्थापना की थी जिसे बाद मैं भीम शंकर लिंग कहा गया. इस मन्दिर को अब मोंटेह्श्वर मन्दिर के नाम से जाना जाता है. भारत मैं असाम नासिक के बाद काशीपुर मैं भीम द्वारा स्थापित इस मन्दिर की दूर दूर तक मान्यता है. और इस मन्दिर पर हर वर्ष महा शिव रात्रि पर लाखों शर्धालू जल चडाते हैं
कई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा के पीछे इन भोले के भक्तों की भोले के प्रति भक्ति होती है. और यह शिव भक्त भोले के रंग मैं रंग कर और सब वस्तओं को भूल जाते हैं. इन सिर्फ़ भोले का रंग ही चड्डा होता है.
कई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद कुछ भक्त तो भोले की मस्ती मैं नाचते हैं और कुछ भक्त मन्दिर के मुख्या द्वार पर रात को ही लाइन मैं लग जाते हैं ता की भोले का जल अभिषेक किया जा सके. काशीपुर के इस प्राचीन मदिर पर कांवर लाने वाले भक्तों की संख्या २ लाख को भी पर कर गई है और इसमे हर वर्ष भक्तों की और संख्या बाद जाती है. अब तो महिलाओं और बचे भी कांवर लाने लगे हैं. और यह सभी लंबा सफर तै करते हैं.
कहते हैं के भोले के भक्तों के आगे कोई रुकावट नही आती. और हमारे भारत की संस्कृति मैं काशीपुर का यह कांवर मेला अनूठा है. जिसमे सहन शक्ति के साथ साथ इश्वर की प्रति उनकी आस्था सामने आती है. और अनेक कष्टों के बावजूद भी भोले के भक्तों की यह यात्रा चल रही है निरंतर..एक यात्रा आस्था की जो कभी नही रुक सकती.............
प्रेम अरोरा
काशीपुर उत्तराखंड
09837793421, 9012043100
मंगलवार, 17 फ़रवरी 2009
कुछ फोटो
यह नन्हा आन्दोलनकारी होंडा फैक्ट्री रुद्रपुर से है
यह पी से तिवारी जी हैं जो उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रेजिडेंट हैं
यह पी से तिवारी जी हैं जो उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रेजिडेंट हैं
मोंतेश्व्र मन्दिर काशीपुर मैं चल रहा भंडारा है
काशीपुर मैं शनि मन्दिर की स्थापना की कलश यात्रा है।
काशीपुर मैं शनि मन्दिर की स्थापना की कलश यात्रा है।
हर समय हेलमेट पहनो यह बच्चा येही कह रहा है। http://picasaweb.google.com/prem.voi/Forweb
यह है कुछ मेरे द्वारा अपलोड किए गए फोटो यह अलग अलग जगह से हैं। प्रेम अरोडा
यह है कुछ मेरे द्वारा अपलोड किए गए फोटो यह अलग अलग जगह से हैं। प्रेम अरोडा
सोमवार, 16 फ़रवरी 2009
एस डी एम् काशीपुर बी डी तिवारी
यह काशीपुर के एस डी एम साहिब बंशी धर तिवारी जी हैं और इस तस्वीर मैं यह काशीपुर की तहसील मैं हैं और अल्प बचत योजना की समीक्षा कर रहे हैं। ये तस्वीर रोशन कुमार द्वारा भेजी गई है। आज जब की विशव मैं मंदी का दौर चल रहा है तो ऐसे मैं क्या अल्प और क्या बड़ी बचत किसी में दम ही नहीं है। की सब्जी रोटी के बाद कुछ पैसे जमा कर ले। खैर सरकारी कामों मैं तो हर समय लगा ही रहना पड़ता है। पीछे की साइड मैं अमर उजाला अख़बार के रिपोर्टर कुंदन लाल शाह जी हैं। जो फोटो खीच रहे हैं।
पवन अरोरा
यह है काशीपुर छात्र संघ का पवन अरोरा। अभी कुछ दिन पहले मोंतेश्वर महादेव के मन्दिर पर जब भंडारा हुआ था तो यह फोटो लिया गया था। पवन सिंपल पर धार्मिक है। इस लिए इस साईट प्रेम काशीपुर पर है। आप भी मेरे से सम्पर्क करके अपना फोटो अदद करवा सकते हैं। मेरा नम्बर है। ०९०१२०४३१००
यह है काशीपुर छात्र संघ का पवन अरोरा काशीपुर से
यह काशीपुर के राधे हरी कॉलेज का
आज से शुरू हुआ नया सफर
आज से शुरू हुआ एक नया सफर इस सफर मैं आप भी मेरे साथी बने और प्रेम काशीपुर के इस ब्लोग्पोस्ट को अपना सहयोग प्रदान करें । आप उत्तराखंड और काशीपुर से जुड़ी कोई भी बात इस पर प्रकाशित कर सकते हैं। मेरे ई मेल पर भी भेज सकते हैं तो आज १६ फरबरी २००९ से यह सफर शुरू हुआ है जिसमे आपका हमेशा सहयोग करेंगे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)