मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

पुलिस करा रही अवैध शराब का धंधा काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची

काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची शराब के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पैगा चौकी पुलिस की शह पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार हो रहा है।

सोमवार को एसडीएम नरेंद्र सिंह कुरियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही लाखन सिंह, करन सिंह तथा उसकी पत्नी सुमन खुलेआम कच्ची व जहरीली शराब का धंधा कर रही है। लोग शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। पैगा पुलिस की शह पर ही कच्ची शराब का कारोकार चल रहा है। कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर नरेश सिंह, नन्हे सिंह, ब्रिजेश सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रामगोपाल यादव, रामफल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अशोक सिंह राणा, दिनेश, सोमपाल सिंह, यशपाल सिंह, अतीक, सालिम हुसैन, संजय पाल, विजयपाल, नौरंग सिंह, धर्मेद्र सिंह, सलीम, हनी सिंह, संजय सिंह, सरेश, तेजपाल सिंह, जगत सिंह, विजय यादव आदि मौजूद थे।

बुधवार, 9 नवंबर 2011

20 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पलिस पदक

देहरादून 09 नवम्बर, 2011  उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने बुधबार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित पुलिस रैतिक परेड़ की सलामी एवं 20 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पलिस पदक, वीरता व सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में अमन-चैन का वातावरण बनाए रखने में राज्य पुलिस के बहादुर जवानों की सेवायें राज्य की जनता के लिए कीमती हैं, जनता की अच्छी सेवा का उदाहरण पेश करने वाले पुलिस के इन जवानों की उपलब्धियां अन्य लोगों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद 11 वर्षों की विकास यात्रा में प्रदेश मंे कई अच्छे कार्य हुए हैं। परन्तु इसके साथ-साथ, हमें कई चुनौतियों का सामना करना है। हमारी जी.डी.पी.ग्रोथ तीन प्रतिशत से बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत हो गई है। विकास की इस दर को बनाए रखने तथा इसका लाभ  राज्य के आखिरी आदमी तक पहुँचाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ अच्छे स्कूल हैं। लेकिन राज्य के प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। राज्य बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में राज्य की साक्षरता दर का 8 प्रतिशत बढ़ना खुशी की बात है। परन्तु इसी अवधि में बालिकाओं की संख्या में कमी होना चिंता का विषय है। राज्य का पूर्ण विकास, महिला-भागीदारी के बिना अधूरा है। इसलिये महिलाओं की सभी योजनाओं को सही प्रकार से लागू करना आवश्यक है, जिससे उनके जीवन की कठिनाईयों का बोझ कम हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 80 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि पर निर्भर है। हमें ऐसी कृषि नीति और योजनाएॅ बनानी होगी जिससे राज्य में कृषि की पैदावार बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ सके। राज्य में उद्योगों की स्थापना मैदानी क्षेत्रों तक सीमित है। पर्वतीय क्षेत्रों में उचित प्रकार के कुटीर उद्योगों से रोजगार पैदा करके, लगातार हो रहे पलायन को रोका जा सकता है। पर्यावरण तथा धार्मिक कारणों से राज्य में जल विद्युत परियोजनाए बंद हो रही है। राज्य की बढ़ती विकास दर को सतत् बनाये रखने के लिए हमें अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। उत्तराखण्ड हमेशा से ही प्रकृति-प्रेमियों, साहसी खेलों में रूचि रखने वालों तथा धार्मिक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। पर्यटन राज्य की आर्थिक विकास प्रगति में महत्वर्पूण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए राज्य में बुनियादी सुविधाओं का  विकास एवं विस्तार  तेजी से किया जाना होगा।
उन्होेंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक प्रस्तावित रेल लाईन पूर्ण होने पर न केवल गढ़वाल के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तक विकास होगा बलकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पहाड़ के लोगों को रोजगार मिलने में भी मदद होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य मंे भ्रष्टाचार खत्म करने और आम आदमी को सरकारी सेवाओं में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए लोकायुक्त बिल, स्पेशल कोर्ट बिल, लोक सेवा अधिकार और वार्षिक पारदर्शी स्थानान्तरण अधिनियम पास हुए हैं, जिन्हें पूर्ण रूप से लागू कराना होगा। जनता की सक्रिय भागीदारी ही सरकार को जबावदेह बना सकती है। तभी, विकास का लाभ, राज्य के आखिरी आदमी तक पहुँच सकेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मे0ज0 (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूरी, विधान सभा अध्यक्ष हरवंश कपूर, कृषि मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमेश पोखरियाल 'निशंक', लोकायुक्त एम.एम.घिल्ड़ियाल, मुख्य सचिव सुभाष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
 कार्यक्रम में विशिष्ठ सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक, अनिल रतूड़ी, सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी गणेश सिंह मर्तोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह, विशिष्ट उपलब्धियों के लिए महामहिम श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक सुरेन्द्र सिंह सामन्त थानाध्यक्ष सतपुली एवं सूर्यभूषण नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर को दिये गये तथा वीरता के लिए तीन व सराहनीय सेवाओं के लिए 12 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को भी पुलिस पदक प्रदान किये गये।

सोमवार, 31 अक्तूबर 2011

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर ही पशु बध करना सबसे बड़ी क्रूरता है

रूद्रपुर 31 अक्टूबर- जिलाधिकारी पीएस जंगपांगी ने अधिशासी अधिकारियों को सभी नगरीय क्षेत्रों में पशु बधशाला (स्लाटर हाउस) का निर्माण प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस नयाल को जनपद में स्थित पशु सेवा सदनों का सर्वे कर उनका पंजीकरण करने तथा उनकी सूची पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा नगर पालिकाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीवीओ से कहा कि वह जनजागरण के लिये शिविर लगाकर लोगों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की  जानकारी दें।
    पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर ही पशु बध करना सबसे बड़ी क्रूरता है। यह कार्य अमानवीय होने के साथ ही जनस्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को तत्काल पशु बधशालाओं के लिये स्थान चयन कर निर्माण कराने के निर्देश दिये। छोटे व बड़े पशुओं के लिये अलग-अलग बधशाला  बनवायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुबधशाला बन जाने के बाद सुनिश्चित करें कि दुकानों पर किसी भी प्रकार के पशु अथवा मुर्गे आदि का बध न हो तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अपर मुख्य अधिकारी को नगरीय क्षेत्रों के बाहर पशु बध तथा मांस बिक्री के लिये नियोजित व्यवस्था हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये।
    जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को बधशालाओं तथा मांस बिक्री की दुकानों पर विशेश सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में पशु पंजीकरण के लिये शीघ्र सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद शिविर लगाकर पशुओं का पंजीकरण करें। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पशु क्रूरता में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
    बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी रेनू लोहनी,सभी अधिशासी अधिकारी,प्शुपालन विभाग के तमाम अधिकारी,समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा,जगदीश प्रसाद गोयल,डा0 आरसी जैन आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 15 सितंबर 2011

किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया

शिर नानकमता , उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में श्री नानकमता से कुछ ही दूर गाँव कटेया में गत दिनों सिखों के पवित्र श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को अराजक तत्वों ने आग  के हवाले कर दिया था जिससे सिख समुदाय और हिन्दू संघटनों में रोष पनप गया. जिस कारण देश भर में विरोध पर्दर्शन जारी रहा और नंगी तलवारों के साथ पर्दर्शन हुआ..यह आक्रोश अभी भी शांत नहीं हो पा रहा hai इसी सिलसिले में किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया...१६ सितम्बर यानी आज घटना स्थल वाले गुरूद्वारे में श्री अखंड पथ साहिब का भोग पड़ेगा इसको लेकर हमारी टीम ने गाँव का जायजा लिया. देर रात्रि तक भारी संख में सांगत इस गाँव में पहुंचनी शुरू हो गई है..उधर गुरुद्वारा श्री नानकमता में भी सांगत का आना लगातार जारी है...नानकमता से मिली सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में श्रीमोनी गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के प्रधान जथेदार अवतार सिंह मक्कड़, अकाल तखत के जथेदार गिआनी गुरबचन सिंह, संत बाबा लखवीर सिंह जी रतवारा साहिब वाले, दमदमी टकसाल के बाबा बलजीत सिंह दादुवल शिरोमणि गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के स्कतर वरिआम सिंह अभी तक श्री नानकमता पहुँच चुके हैं...इधर इस क्षेत्र की सिख सांगत में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति रोष देखा जा रहा है...बात करने पर कुछ लोगो ने बताया कि वोटों की राजनीती के कारण वास्तव अपराधिओं को पकड़ कर छोड़ दिया गया है और अब उत्तर प्रदेश पर्शाशन किसी की शाह पर इस मामले को दबाने के प्रयास में है...इस बात पर तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं...पुनजब हरयाना उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित अनेक क्षेत्रों से सांगत का जहाँ पर आना शुरू हो गया है  सुरक्षा व्यष्ट को लेकर भी तियारी चल रही है ...लाखों की संख्या में अनेक सघ्त्नों के लोगों के जहाँ पहुँचने का अनुमान है...समाचार लिखे जाने तक संगत गाँव में और गुरुद्वारा श्री नानकमता साहिब में पहुँच रही है.

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

मंदिर और श्री गुरुद्वारा के सामने से मांस की दुकानें हटाने युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने बैठक को संबोधित किया


मंदिर के पास से मांस की दुकानें हटाने का प्रस्ताव

Aug 31, 06:32 pm

 किच्छा : ऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मंदिर और श्री गुरुद्वारा  के सामने से मांस की दुकानें हटाने, गोशाला निर्माण, निमंत्रण कार्ड पर देवी-देवताओं तथा गुरुओं की फोटो प्रकाशित न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव पारित किये गये।

मंडी समिति विश्राम गृह में हुई बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान सुरेंद्र कुमार चोपड़ा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत, लवी सहगल जिलाध्यक्ष यूथ विंग, वरुण दीक्षित प्रदेश मंत्री, राकेश रस्तोगी जिला सचिव, मुकेश कुमार जसपुर नगर अध्यक्ष हरिओम अरोरा सचिव तथा राजू सहगल को किच्छा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दास सुखीजा, जिलाध्यक्ष शैली फुटेला, जिला उपाध्यक्ष विशाल फुटेला, जानकी तिवारी, मीडिया प्रभारी सुमित बाबा, हरविंदर सिंह, सीता रानी, ओमकार सिंह, कृष्ण शर्मा, रवि शर्मा, कपिल गंगवार, उर्वेश गुप्ता, सन्नी सेतिया, विपिन शर्मा, हरजीत सिंह, वकुल अरोरा आदि मौजूद थे।

फोटो शीर्षक: मीटिंग को संबोधित करते आल  इंडिया हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग प्रेम अरोड़ा


बुधवार, 31 अगस्त 2011

चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा

काशीपुर। उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक डेरा सच्चा सौदा सिरसा की संगत द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक सैंकड़ों जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एल.डी.भट्ट राजकीय चिकित्सालय से आये उत्तराखण्ड के जाने माने शल्य चिक्तिसक एवं चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा विश्व भर में कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि करोड़ो अनुयायिओं का भला करने वाली इस संस्था के कायक्रम में आकर वह अच्छा अनुभव कर रहे हैं और मानवता के लिए जिस तरह के प्रयास परमपिता शाह मस्ताना जी के समय से ही चला आ रहा है, वह और आगे बढ़ा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. के.के. शर्मा, सभासद गीता चौहान, जसवीर सिंह सैनी, परमजीत सिंह व संस्था संगत द्वारा आदि ने अनेको जरूरतमंदों को अनाज व राशन प्रदान कर मदद की। बाद में मुख्य अतिथि को सच्ची शिक्षा की प्रति व पुस्तकें भेंट की गयी। डा. के.के. शर्मा ने कहा कि इस संस्था के अनुयायिओं के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहेंगे। संगत ने संस्था से जुड़े कुछ मरीजों की समस्या बतायी तो उन्होंने तुरन्त अस्पताल पहुंचने के लिए कहा।
इस मौके पर श्री शिव अवतार गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, हरकेश सिंह, लाखन सिंह, दिनेश कुमार, रघुबीर सिंह, प्रभा देवी (लल्ली बहन जी), माया देवी, मुन्नी देवी, विनीत कुमार, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवदारों उपस्थित रहे।

सोमवार, 29 अगस्त 2011

जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है-जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये

रूद्रपुर 29 अगस्त- जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है।
    पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये सभी पालतू गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण कर टैगिंग व अवारा पशुओं को चिन्हत करने के निर्देश दिये। पंजीकरण के समय मालिक के नाम व पते के अलावा पशु का हुुलिया भी अंकित किया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये। सर्वे के उपरान्त लाइसेंन्सधारी व गैर लासेंन्सी दुकानों की सूची मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बीडी पांण्डे को भी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की सूची तैयार करने के लिये कहा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 जगदीश चन्द्र ने वताया कि गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। इस वर्ष अब तक इन अधिनियमों के तहत कुल 29 वाद दर्ज किये गये हैं जिसमें गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम में 22 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में 7 वाद दर्ज हुये हैं। इन मामलों में 52 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है तथा 15 वाहन भी सीज हुये है।
बैठक में परियोजना निदेशक बालकृष्ण ,जिला शिक्षा अधिकारी  आरसी आर्य,मुख्य पशु  चिकित्सा अधिकारी एमएस नयाल,नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी,पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा व जेपी गोयल आदि उपस्थित थे।
----
रूद्रपुर 29 अगस्त- सेवायोजना अधिकारी वाईएस रावत ने वताया है कि जिला सेवा योजना कार्यालय में 6 से 9 सितम्बर तक भर्ती मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने वताया कि टाटा मोटर्स पन्तनगर द्वारा 600 पद अधियाचित किये गये है। श्री रावत ने वताया कि  6 सितम्बर को आईटीआई फिटर,वैल्डर,विद्युतकार,इलैक्ट्रानिक्स व टर्नर, 7 सितम्बर को डिप्लोमा मैकेनिकल,इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स,8 सितम्बर को बीटैक मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स तथा 9 सितम्बर को पीसीएम ग्रुप के इण्टर व बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सात्कार होगा। उन्होंने योग्यता धारक छात्रों से भर्ती मेले का लाभ उठाने की अपील की है।

रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे

काशीपुर निकटवर्ती कसबे बाजपुर के गाँव  जोगीपुरा पहुंचे जिलाधिकारी ने कोसी नदी से हुए भू-कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे रुख परिर्वतन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना करते हुए डीजल आदि के लिए धनराशि देने की बात कही।

रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे। उन्होंने नदी से हुए भू-कटाव का जायजा लिया। फिर नदी का रुख जंगल की ओर मोड़ने के लिए पश्चिम छोर पर ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल घूमकर बारीकी से तहकीकात की। साथ ही पानी का मार्ग जंगल की तरफ परिवर्तित करने में अधिक मेहनत करने को कहा। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नदी का मूल बहाव अब भी गांव की ओर से हो रहा है। इसे कम करने को गोबरा गांव के उत्तर की दिशा में नदी का रुख बदला जाए। डीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने पोकलैंड, जेसीबी व ट्रैक्टर आदि से जो कार्य किया है वह सराहनीय है। डीजल आदि में व्यय होने वाली धनराशि उन्होंने अपने संसाधनों से दिलाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम को खर्चे का रजिस्टर, पर्ची आदि मेंटेन करने को कहा। श्री पासी ने डीएम को ग्रामीणों की बाढ़ से संबंधित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक डॉ. आनंद श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, तहसीलदार रमेश चंद गौतम, अमोलक चंद कंबोज, दौलत राम नढ्डा, विधायक प्रतिनिधि परमजीत राजपूत, जगतार सिंह बाजवा, कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान रामकिशन, इंदरराम, जगदीश कुमार, हंसराज, कश्मीर राजपूत, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सत्यपाल कंबोज, मोहन, मोहन लाल, भुट्टो, बल्देवराज आदि मौजूद थे।

अब बाढ़ आई तो तबाह हो जाएगा सबकुछ

जोगीपुरा के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नदी में अब भी खनन कार्य हो रहा है। लोग डंडे के जोर पर खनन कर रहे हैं। बीती रात भी लगभग 20 वाहन खनन करने में लगे रहे। उन्होंने खनन के लिए नीति बनाने की मांग की। कहा कि यदि अब बाढ़ आई तो पेयजल टंकी, गुरुद्वारा साहिब, विद्यालय के साथ उनका सबकुछ तबाह हो जाएगा। जमीनें पहले ही कोसी में समा चुकी हैं, अब गांव भी नदी की जद में आ गया है। डीएम ने खनन करने वालों के नाम आदि बताने व एसडीएम से इस पर ध्यान देने को कहा।

काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया।

काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।

मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी 12 वर्षीय किशना पुत्र नंदू शुक्रवार को मोहल्ले के ही स्कूल में पढ़ने गया था। शाम तक वह विद्यालय से घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों तथा परिचितों से पूछताछ की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।

रविवार, 7 अगस्त 2011

६ आई.ए.एस. अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। शासन द्वारा जनहित में ६ आई.ए.एस. अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अपर सचिव कार्मिक अरविन्द सिंह हयांकी ने बताया है कि सचिव विद्यालयी षिक्षा एवं उच्च षिक्षा श्रीमती मनीशा पंवार को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुश विभाग का पदभार सौपा गया है। सचिव मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सूचना, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा, सतर्कता तथा आवास डॉ. उमाकांत पंवार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है।

अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी षिक्षा आर.के.सुधांषु को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) उच्च षिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा आयुक्त खाद्य श्री सुबर्द्धन को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) विद्यालयी षिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, मुख्यमंत्री, संस्कृत षिक्षा, पर्यटन, निदेषक उरेडा एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिशद नितेष कुमार झा को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए जिलाधिकारी पौडी गढवाल के पद पर तैनात किया गया है। जबकि जिलाधिकारी पौडी दिलीप जावलकर को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा निदेषक आई.सी.डी.एस. के पद पर तैनात किया गया है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2011

प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया

बाजपुर: शहर में लगी विकास प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया। यह मेला चालीस दिन तक चलेगा।

पहाड़ी कालोनी स्थित मैदान में लगे इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि करीब सवा महीना चलने वाली इस प्रदर्शनी से क्षेत्रीय जनता को भरपूर मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं ठेकेदार शाहिद ने बताया कि मेले में हवाई झूला, स्केटिंग, बोतल पर लड़की का चलना व नाचना, एक पहिया साइकिल, रिंग डांस आदि के करतब आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा बच्चों के खेल-कूद व खाने-पीने की दुकानों के साथ ही हौजरी की दुकानें भी लगायी जा रही है। मेला प्रदर्शनी 25 अगस्त तक रहेगी।

महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

रुद्रपुर :सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। महाविद्यालय प्रशासन ने बीए व बीकाम प्रथम वर्ष के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है। जबकि बीएससी प्रथम वर्ष की तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गयी है।
कॉलेज की छात्र संख्या साढ़े सात हजार से अधिक होने पर इन दिनों कालेज में खासी गहमागहमी है। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। 15 जुलाई से साढे़ दस से डेढ़ बजे तक साक्षात्कार होगा। इसके तत्काल बाद फार्म पूर्ण होने पर फीस की रसीद दे दी जाएगी। पांच दिन में फीस बैंक में जमा कर सकते हैं। बीए व बीकाम प्रथम वर्ष की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई व बीएससी प्रथम वर्ष की 22 जुलाई है।
प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम छात्र प्रवेश के लिए समिति में प्रो. एमएस मनोला, आरएस भाकुनी, डॉ. नाजिम व छात्रा में डॉ. प्रणिता नंद, डॉ. रेनू रानी व रुमा शाह को शामिल किया गया है। इस बार बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विज्ञान में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 80 हजार प्रति वर्ष केंद्र से स्कालरशिप देने बात कही गयी है। इसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गयी है।
इधर काशीपुर में भी प्रवेश देने हेतु फार्म बटने की सूचना आयी है.

सोमवार, 4 जुलाई 2011

जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया

रुद्रपुर : मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया। जबकि सिंगल में मनोज सरकार विजयी रहे।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के डबल्स के फाइनल में डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम व एआर सहकारिता नीरज बेलवाल की टीम ने एसडीएम वीर सिंह बुदियाल व तहसीलदार मनीष कुमार की टीम को 19-21, 21-18 व 25-22 से हरा दिया। सिंगल्स के फाइनल में स्पो‌र्ट्स क्लब के मनोज सरकार ने नीरज बेलवाल को 21-15 व 21-14 से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान 31वीं वाहिनी के सेनानायक जीएन गोस्वामी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन भारत भूषण पांडे, अपर सिविल जज आशुतोष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चौहान, बजाज के पीएम डिंडोडकर, एजेएस खैलोन, क्लब के विजय आहूजा, सचिव राजेश बंसल, डीसी द्विवेदी, लखविंदर सिंह, आनंद रूंगटा, संजय खेड़ा, अजय गुप्ता, चेतन बत्रा आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।

नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है

रुद्रपुर,04 जुलाई- प्रदेश शासन ने 2009 में घोषित नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है। जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी नजूल बंशीधर तिवारी ने वताया कि शासन द्वारा वर्ष 2009 में नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की नीति जारी की गयी थी जो विगत 31 मार्च,2011 तक लागू थी। उन्होंने वताया कि शासन ने नीति के लागू रहने की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ी दी है। उन्होंने वताया कि नीति में पूर्व में जारी व्यवस्थायें यथावत लागू रहेंगी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को नीति में निहित व्यवस्थाओं के अनुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर। 

गुरुवार, 23 जून 2011

सैकड़ों पत्रकार सामूहिक उपवास पर बैठे। जंतर मंतर पर संगठन

नईं दिल्ली। पत्रकार संगठन प्रेस फ्रीडम ने मुंबई में मिड डे के पत्रकार जे डे के हत्यारों काो गिरफ्तार करने और देश भर में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए आज जंतर मंतर पर एक दिवसीय उपवास रखकर धरना दिया और देश भर में संगठन से जुड़े लोगों ने काला दिवस मनाया।
श्री अजय कुमार पाण्डेय ने बताया‌ कि प्रेस फ्रीडम ने देश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ १८ जून को   पूरे देश में काला दिवस मनाया जिसके तहत देश भर में पत्रकार साथियों ने काला फीता बांधा और जिला मुख्यालयों पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काो ज्ञापन भी दिया।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठï पत्रकार श्री डे की हत्या प्रेस का गला घोंटने वाली कार्रवाई है और इस घटना पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है। उन्होंने कहा, मंच ने  पत्रकार डे के शोक संतप्त परिवार के लिए मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की है।
उन्होंने बताया कि संगठन की यह भी मांग है, कि जो पत्रकार, खतरे का सामना कर रहे हैं उनके लिए अनिवार्य सत्यापन के बिना बंदूक लाइसेंस दिया जाए। प्रेस फ्रीडम, ने उन अन्य सभी पत्रकारों के एक परिजन काो, जिनकी अभी हाल ही में हत्या कर दी गई है, नौकरी की मांग की है, उनमें दैनिक भास्‍कर बिलासपुर के पत्रकार सुशील पाठक और नई दुनिया, रायपुर के पत्रकार उमेश राजपूत के परिवार शामिल हैं।
संगठन ने मांग की है कि पत्रकार कपिल शर्मा की ग्यारह- बारह जून की रात्रि में अवैध हिरासत में रखने एवं थर्ड डिग्री का प्रयोग करने वाले दिल्ली के थाना तीमारपुर के एसएचओ एवं स्टाफ के विरुद्घ अपहरण एवं अवैध हिरासत में रखने का मुकदमा कायम किया जाए।
संगठन द्वारा आहूत काला दिवस काो जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ सिविल सोसायटी, गुवाहाटी प्रेस क्लब,आगरा प्रेस क्लब, बचपन बचाओ आन्दोलन एवं कई अन्य संगठनों ने समर्थन दिया। 
प्रदर्शन में अजय कुमार पाण्डेय, अमलेन्दु उपाध्याय, शाह आालम, शारिक नकवी, सोहन भारद्वाज, ओम प्रकाश पाल, बिपीन कुमार तिवारी, सीतेश कश्यप, श्रवण शुक्ला, राकेश रमन, सीपी मिश्रा, वीरेन्द्र सैनी, अवनीश राय, नीरज कुमार, आजाद अंसारी, वरुण शँैलेश, पूर्णिमा, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार जूनियन के उधम सिंह नगर जिला सचिव प्रेम अरोड़ा, हिमांशु बिष्टï, अरुण कुमार उरांव, सत्येंद्र प्रताप सिंह, नितिन, अविनाश सिंह, नवीन कुमार रण्वी‍ार, प्रकाश •कुमार सिंह, आशीष पाण्डेय, रविन्द्र शर्मा, विक्रान्‍त शिशोदिया, शिव शैलेन्द्र, भू त्यागी, सुरेन्द्र त्यागी,अशोक चौधरी, नरेश पाण्डेय, यू एस राना, आशुतोष कुमार झा, विजय शर्मा, जगदीप सिंधु, विनीत सिंहप्रियंका शर्मा, मनीष कुमार, मुमताज आलम रिजवी, अमित कुमार, मु गुफरान खान, मु नाज खान, सुमित गुप्ता, ए के सूर्यावंशी, रंजीत कुमार झा, डॉ राजीव, आदि ने भी भाग लिया। 
बाद में दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। 


ज्ञापन


 

 

प्रतिष्ठ में 
माननीय मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री,
भारत सरकार,
नई दिल्ली


पिछले काफी समय से ईमानदार पत्रकारों के सामने अपने कतर्तव्य का निर्वहन करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। हाल ही में मिड डे के पत्रकार ज्यातिर्मय डे की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों के कत्ल का जो सिलसिला शहीद उमेश डोभाल से शुरु हुआ थावह रुका नहीं है और सरकारें भी पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर न केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं बल्कि अब तो जनता के सवालों को पूरी शिद्दत के साथ उठाने वाले पत्रकारों को फर्जी मुठभेड़ों में मारने और जेल भेजने का भी सिलसिला शुरु हो गया है। 
स्व डे कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारो के लिए एक बड़ा आदर्श बन कर उभरे हैं। पीडि़त परिवार की समुचित मदद कर केन्द्र सरकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकती हैं। यह मौका उन अनेकों पत्रकारों के बारे में भी सोचने का है जो अपनी कलम से पत्रकारिता के उच्चतम मापदंड़ों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं औऱ नित नए खतरों से खेलते रहते हैं। 
अत: इस घटना पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए हम मांग करते हैं कि --

1.  जे डे के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहयोग राशि मिले।
2. नई दुनिया रायपुर के पत्रकार उमेश राजपूतदै
‌निक भास्कर बिलासपुर के पत्रकार सुशील पाठक और स्वतंत्र पत्रकार हेमचंद्र पाण्डेय समेत सभी उन पत्रकारों के परिजनों को एक - एक करोड़ रुपया मुआवजा मिले जिनकी हत्याएं हुई हैं। 
2. पत्रकारों की सुरक्षा के खास प्रबंध हों।
3. किसी भी आपात स्थिति में पत्रकार की स्वाभा
विक या स्वाभाविक मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये की राशि बीमा कवच के रूप में पीडि़त परिवार को मिले।
4. दुर्घटना- वारदात के शिकार पत्रकारों के आश्रित अव्यस्क बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो।
5. पीडि
त परिवार के किसी एक वयस्क सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था हो। यदि परिवार में कोई वयस्क व्यक्ति नहीं है तो परिवार को पारिवारिक पेंशन दी जाए।
6. जनता के सवालों को पूरी शिद्दत से उठाने वाले पत्रकार प्रशांत राहीसीमा आजादसुधीर धवले और विश्वविजय को तत्काल रिहा किया जाए।
7. पत्रकार कपिल शर्मा की ग्यारह- बारह जून की रात्रि में अवैध हिरासत 
में रखने एवं थर्ड डिग्री का प्रयोग करने वाले दिल्ली के थाना तीमारपुर के एसएचओ एवं स्टाफ के विरुद्घ अपहरण एवं अवैध हिरासत में रखने का मुकदमा कायम किया जाए

 

हम हैं प्रेस फ्रीडम के साथी

बुधवार, 22 जून 2011

ओपीडी बहिष्कार वापस लिया

देहरादून। दून अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. आएस भाटिया के साथ बीती देर शाम कुछ लोगों द्वारा मारपीट के विरोध में प्रांतीय चिकित्सा संघ ने आज ओपीडी के कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हमलावरों ने लिखित में माफीनामा दिया। आज संघ के महा सचिव डा. डीपी जोशी ने बताया कि हमलावरों के माफी मांग लिए जाने के बाद संघ ने ओपीडी कार्य बहिष्कार को वापस लिया और वहां ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाई।
प्रांतीय चिकित्सा संघ के महासचिव डा. डीपी जोशी ने बताया कि चिकित्सक से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिकित्सक एसएसपी जीएस मर्ताेलिया से मिले। पुलिस कप्तान ने उन्हें आश्वासन दिया कि जरूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। एक मरीज के साथ दर्जनों तिमारदार नहीं हो सकते, जबकि देर शाम चिकित्सक से मारपीट करने वालों में काफी लोग शामिल थे। चिकित्सकों ने आरोप लगाए हैं कि कुछ लोग नेतागिरी चमकाने के लिए वहां मौजूद रहे और चिकित्सक पर हाथ छोड़ दिया। एसएसपी के आश्वासन पर संघ के लोग वापस लौट आए।
डा. डीपी जोशी मामले की जांच के लिए पंाच सदस्यीय चिकित्सकों की कमेटी बनी है। उन्होंने कहा कि मीडिया क्लीपिंग के आधार पर हमलावरों की पुलिस पहचान कर रही है। अब तक की जांच में कल बच्ची की मौत का कारण चिकित्सक की लापरवाही होना नहीं पाया गया है। डा. जोशी के अनुसार प्रमुख सचिव चिकित्सा विभाग उमाकांत पंवार से प्रांतीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों की वार्ता होगी। जिसमें चिकित्सक काफी पहले से सिक्योरिटी अधिनियम पारित करने की मांग कर सकते हैं। कल इमरजेंसी में चिकित्सक से हुई मारपीट के बाद आज सुबह दून अस्पताल में प्रांतीय चिकित्सा संघ की एक बैठक भी हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर गम्भीरता से चर्चा हुई। 

मंगलवार, 21 जून 2011

प्रथम कैलास मानसरोवर यात्रा दल भारत लौटा

पिथौरागढ़। कैलास मानसरोवर का प्रथम दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी करने के बाद भारत वापस लौट चुका है। दल के सभी सदस्य सकुशल और प्रसन्नचित्त हैं।
आईटीबीपी 7वीं वाहिनी भातिसीपु के कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की प्रात: प्रथम कैलास मानसरोवर यात्रा दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर भारत लौट चुका है। इस मौके पर तीसरे दल ने तिब्बत में प्रवेश किया। कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर वापस लौटे प्रथम दल के यात्रियों ने बताया कि उनकी यात्रा पूरी तरह सफल रही। कैलास मानसरोवर का दर्शन उनके जीवन की विशेष उपलब्धि रही। वहीं चौथा कैलास मानसरोवर यात्रा दल आधार शिविर धारचूला से चलकर प्रथम पैदल पड़ाव सिर्खा पहुंच चुका है। यह दल बुधवार को प्रथम पैदल पड़ाव सिर्खा से गाला रवाना होगा। तीसरा दल लिपूलेख पास कर मंगलवार को तिब्बत के तकलाकोट पड़ाव में पहुंचा है। दल बुधवार को तकलाकोट में प्रवास करने के बाद आगे रवाना होगा। दूसरा दल इस समय तिब्बत में मानसरोवर की परिक्रमा कर रहा है।

गुरुवार, 9 जून 2011

बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया

काशीपुर : शहर में आए दिन लूट व चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही सुरक्षा प्रबंध ठीक करने के निर्देश दिए गए।

बुधवार को एएसपी जगतराम जोशी के निर्देश पर कटोराताल चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह ने नगर की एसबीआइ मुख्य शाखा, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कारपोरेशन बैंक, एचडीएफसी बैंक की चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ, बैंकों में गार्ड की तैनाती, उनकी बंदूक की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति आदि की जांच की। सभी बैंकों में सुरक्षा प्रबंध कडे़ करने के निर्देश दिए गए। उधर, नगर के अन्य क्षेत्रों में भी एसएसआइ एससी जोशी के नेतृत्व में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

बुधवार, 8 जून 2011

एक सप्ताह के अन्दर अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का पता लगाकर विद्यालयों में प्रवेश के लिये उनके आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिये

रूद्रपुर 08 जून- शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई) की नोडल अधिकारी मीनू बिष्ट ने शिक्षा, स्वास्थ्य व बाल विभाग के ग्रास रूट स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को एक सप्ताह के अन्दर अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का पता लगाकर विद्यालयों में प्रवेश के लिये उनके आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वह बच्चों का इन्तजार किये बिना स्वयं उनके पास जाकर आवेदन पत्र भरवायेंगे।
सनातन धर्म इ0का0 में विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला में सुश्री बिष्ट ने वताया कि अधिनियम द्वारा अपवंचित एवं गरीब वर्ग के बच्चों का अच्छे विद्यालयों में शिक्षा लेने का सपना साकार होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इन बच्चों के सपनों को साकार करने के लिये पूरी लगन एवं मेहनत के साथ उनका विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिनियम के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा का प्राविधान है। अधिनियम के अन्तर्गत राजकीय,राजकीय सहायता प्राप्त के अलावा विशिष्ट एवं असहायता प्राप्त विद्यालयों को अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी होंगी। इस सीटों पर प्रवेश लेने वाले बच्चों से विद्यालय प्रबन्धन द्वारा प्रवेश,गणवेश एवं पुस्तकों का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। ऐसे बच्चों के साथ विद्यालय में कोई भेदभाव नहीं होगा तथा उनको अन्य बच्चों के साथ ही शिक्षा देनी होगी। इन बच्चों की पढ़ाई पर होने वाला व्यय की भरपाई मानक के अनुसार राज्य सरकार द्वारा की जायेगी। उन्होंने वताया कि अधिनियम का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार आर्थिक दण्ड सहित मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने वताया कि अधिनियम के कियान्वयन के लिये जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्डवार तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये गये है। विकासखण्ड नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रत्येक विद्यालय के लिये एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे।
     कार्यशाला में अपर जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती,खण्ड विकास अधिकारी विवेक उपाध्याय के अलावा बाल विकास,शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में तैनात तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।
----

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।























कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए मंगलवार की दोपहर 35 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था काठगोदाम पहुंचा

 हल्द्वानी: विश्व विख्यात कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए मंगलवार की दोपहर 35 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था काठगोदाम पहुंचा। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का कुमाऊंनी रीति-रिवाज एवं सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान निगम के पदाधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को उनकी पवित्र यात्रा में बेहतर सेवाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया। यहां कुछ देर ठहरने व भोजन के बाद अधिकारियों ने यात्रियों के पहले जत्थे को अल्मोड़ा के लिए रवाना किया जहां से वे रात्रि विश्राम के बाद प्रात: धारचूला के लिए रवाना होंगे।

काठगोदाम पहुंचने पर जोरदार स्वागत से अभिभूत तीर्थयात्रियों ने भगवान शंकर एवं पार्वती माता के गगनभेदी नारे लगाये। इसके अलावा कुमाऊंनी संस्कृति से पहली बार परिचित हो रहे तीर्थयात्री स्वागत के नायाब तरीके को देख आश्चर्यचकित रह गये। यात्रियों को स्वागत, भोजन एवं अल्प विश्राम के बाद अल्मोड़ा के लिए रवाना कर दिया गया।

तीर्थ यात्रियों को स्वागत समारोह के बाद रवाना करते समय कुमाऊं मंडल विकास निगम के वरिष्ठ पर्यटक प्रबंधक पर्यटन डीके शर्मा, करुणा अधिकारी, वीना सुयाल, सुभाष गहलौत आदि अधिकारी मौजूद रहे।

इंसेट:

भगवान को पा लेने जैसी खुशी

पैंतीस सदस्यीय इस तीर्थ यात्री दल के सबसे वरिष्ठ 68 वर्षीय सदस्य कांदिवली मुंबई के शशिकांत गोपाल निवालकर ने कहा कि पिछले चार बार से वे आवेदन कर रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अब यात्रा पर निकल जाने मात्र से भगवान को पा लेने जैसी खुशी का एहसास हो रहा है। भगवान भोलेनाथ ने मुझे आखिर बुला ही लिया।

तीर्थयात्री दल में शामिल सबसे कम उम्र मात्र 23 वर्षीय प्रद्युम्न कुमार गिरी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ में उनकी आस्था रंग लायी। बाबा का आशीर्वाद उनके लिए सौभाग्य बन गया। कहा कि पहले ही आवेदन में उन्हें बाबा के धाम का अवसर मिल गया। अब तो आंखे बस कैलाश पर्वत का दर्शन करने को बेताब हैं।

रुद्रप्रयाग/जखोली, मूसलाधार बारिश

रुद्रप्रयाग/जखोली,

मंगलवार सांय जिले में मूसलाधार बारिश के चलते जहां मुख्यालय में तुन गदेरे का मलबा बदरीनाथ हाइवे पर आने से एक घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं मयाली बाजार में अत्यधिक मलबा भर जाने से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा।

जिले में मंगलवार सांय अचानक हुई मुसलाधार बारिश सें तुन गदेरा उफान पर आ गया, जिससे भारी मात्रा में मलबा बद्रीनाथ हाइवे पर आ गया। मलबे से एक जीप फंस जाने से लगभग एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। बाद में सीमा सड़क संगठन द्वारा काफी मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारु किया गया।

जखोली प्रतिनिधि के अनुसार- क्षेत्र में तेज बारिश के चलते मयाली बाजार के बीचोंबीच बह रहे गैर गदेरे ने बाढ़ का रूप ले लिया जिससे अत्यधिक मलबा बाजार व कई दुकानों के अंदर घुस गया। मलबा घुसने से उत्तम भंडारी, अनुराग भट्ट, सावन जोशी, दर्शन, जगदम्बा सकलानी, मोहम्मद शरीफ, गिरीश उनियाल, जगदीश, दिनेश, वीरेन्द्र जोशी, आजाद सिंह, चिंतामणि व विजय सिंह की दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं सुरेन्द्र प्रसाद का चाऊमीन का ढेली बह गई है। बाजार में खड़े एक ट्रक व एक दर्जन से अधिक छोटे वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए। वहीं मखेत गांव के लिस्वाड़ नामी तोक में भूस्खलन से ग्रामीणों की कई नाली सिंचित भूमि मलबे की चपेट में आ गई है।

अगस्त्यमुनि प्रतिनिधि के अनुसार- क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से अगस्त्यमुनि-जगोठ-कमसाल व रूमसी-भौंसाल पर जगह-जगह मलबा आने व पुश्ते ढह जाने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा


:

काशीपुर: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि अनुसंधान की दृष्टि से विज्ञान की विविध विधाओं के साथ सामंजस्य बनाकर आयुर्वेद के मूलभूत सिद्धांतों पर अनुसंधान की नई दिशा स्थापित की जाए।

प्रो. मिश्र तारावती सरोजनी देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रहा है। शाश्वत परंपराएं ऋषि-मुनियों की साधना के आधार पर विकसित हुई हैं। प्रदेश जड़ी-बुटियों के हिसाब से संपन्न है, जिनकी विश्व स्तर पर मान्यता हो चुकी हे। विकास के बावजूद बहुत सी व्याधियां ऐसी हैं जिनका समाधान विकसित चिकित्सा प्रणाली भी नहीं दे पा रही हैं। दिनचर्या को नियंत्रित कर बहुत सी व्याधियों से मुक्ति पाई जा सकती है। विवि के लिए देहरादून के पास हर्रावाला में 30 एकड़ भूमि प्राप्त हो गइ्र है। शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा। विवि में पढ़ाई-लिखाई, अनुसंधान के साथ 300 बेड का चिकित्सालय चलाया जाएगा। विवि का प्रयास होगा कि जड़ी-बूटियों व उनसे इलाज करने वाले वैद्यों के बारे में सूचनाओं का एकीकरण कर उन द्रव्यों की पहचान की जाए। फिर वैज्ञानिक अनुसंधान कर विज्ञान की दृष्टि से मान्यता देकर उनका औषधि के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

मंगलवार, 7 जून 2011

बाबा रामदेव का विशाल कारोबारी साम्राज्‍य


 दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने विशाल कारोबारी साम्राज्‍य खड़ा कर रखा है। उनके सबसे करीबी विश्वासपात्र आचार्य बालकृष्ण ३४ कंपनियों के डायरेक्टर हैं। ये सभी कंपनियां केवल पांच साल, याने २००६ से २०११ के बीच अस्तित्व में आईं। 

सीबीआई और आयकर विभाग ने अब अपनी नजर इन कंपनियों पर डाली है। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में बाबा के दो ट्रस्ट पतांजलि योगपीठ ट्रस्ट और दिव्य योग मंदिर को निशाने पर लिया गया है।

ये ट्रस्ट उत्तराखंड के हरिद्वार में करीब १००० एकड़ जमीन पर बने हुए हैं।  २००९-२०१० में इन दोनों ट्रस्ट का टर्नओवर करीब ११०० करोड़ आंका गया। और यदि इन सभी ३४ कंपनियों का टर्न ओवर आंका जाए, तो यह  कई करोड़ रुपए होगा। 

उमा भारती की बीजेपी में वापसी


नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बीजेपी में वापसी हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज इस संबंध में घोषणा की। भारती २००५ में पार्टी से बाहर हो गई थीं। उन्हें उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि उनका कार्यक्षेत्र उत्तर प्रदेश रहेगा और वे लखनऊ में अधिकांश समय देंगीं।

गुरुवार, 2 जून 2011

मीडिया कर्मियों को श्री तिवारी से मिले बगैर ही लौटना पड़ा

आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी डीएनए टेस्ट प्रकरण के संबंध में बुधवार को नई दिल्ली रवाना नहीं हुए। श्री तिवारी का हालचाल जानने को उनके आवास पर आज मीडिया कर्मियों का जमावड़ा रहा, लेकिन अमूमन जनता से रुबरु होने से गुरेज नहीं करने वाले श्री तिवारी किसी से नहीं मिले।

श्री तिवारी को अदालत के आदेश के तहत डीएनए टेस्ट के लिए बुधवार को नई दिल्ली जाना था। उनके रवाना नहीं होने की जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी उनके आवास पहुंचे, लेकिन उन्हें श्री तिवारी से मुलाकात नहीं करने दिया गया। उनके ओएसडी संजय जोशी ने श्री तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट के लिए नई दिल्ली जाने के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से अदालत में याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने कहा कि इस याचिका पर अदालत का निर्देश मिलने का इंतजार किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही उसका अनुपालन किया जाएगा। मीडिया कर्मियों को श्री तिवारी से मिले बगैर ही लौटना पड़ा।

जनगणना के कार्य में लगाए गए शिक्षकों का उपार्जित अवकाश स्वीकृत

काशीपुर : ग्रीष्म अवकाश अवधि में जनगणना के कार्य में लगाए गए शिक्षकों का उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर लिया गया है। यह जानकारी राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशक सीएस ग्वाल ने शिक्षकों का अवकाश संबंधी आदेश सभी जिला मुख्यालयों पर भेज दिया है। इसके अनुसार ऐसे सभी कार्मिक जिन्होंने अवकाश अवधि में 15 दिन से अधिक कार्य किया है, दीर्घावकाश की अवधि में कार्य लिए जाने के फलस्वरुप कार्य दिवसों के बदले 5-6 के अनुपातिक दर से अवकाश दिया जाएगा।

ज्योति शाह का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में

काशीपुर : भारतीय खेल प्राधिकरण की टेबिल टेनिस कोच ज्योति शाह का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में हुआ है।

ज्योति शाह तीन से छब्बीस जून तक इंदौर में भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ द्वारा आयोजित जूनियर कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण देंगी। वह उत्तराखंड की पहली कोच हैं जो राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण देंगी। ज्योति शाह प्रदेश की पहली अंतर्राष्ट्रीय अंपायर भी हैं जो विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं।

बुधवार, 1 जून 2011

रूद्रपुर-त्रिवेन्द्र सिंह रावत 4 जून को जनपद भ्रमण पर

रूद्रपुर 01 जून- कृषि विपणन, उद्यान, फलोद्योग, पशुपालन,दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत 4 जून को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 4 जून को हल्द्वानी से अपरान्ह 1 बजे रूद्रपुर पहुंचकर पशु आहार निर्माणशाला में भूषा गोदाम का लोकार्पण करेंगे। कृषि मंत्री 2.30 बजे पशु चिकित्सालय परिसर (विकास खण्ड रोड)रूद्रपुर में पशु चिकित्सा विभाग के अनेक निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद 3.30 बजे लोनिवि अतिथि गृह में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता के बाद रात्रि 9.30 बजे रेल द्वारा देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।

मंगलवार, 31 मई 2011

जसपुर-नकली नोट चलाने का प्रयास

जसपुर : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोटों के साथ एक युवक को धर दबोचा। पुलिस को अब नकली नोटों को इधर से उधर करने में लिप्त युवक के अन्य साथियों की तलाश है।

निवारमुंडी निवासी नईम सोमवार को धर्मकांटा चौक पर नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एक हजार के 15 नकली नोटों के साथ दबोच लिया। एसएसआइ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि नईम मुरादाबाद से नकली नोट चलाने के लिए यहां लाया था। पूछताछ में उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताएं हैं। पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।

काशीपुर : लेखपाल विगत 5 अप्रैल से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर


काशीपुर : वेतनमान उच्चीकृत किए जाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाया जा रहा उत्तराखंड लेखपाल संघ का धरना 56 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान

13 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए प्रदेश के मैदानी तहसीलों के लेखपाल विगत 5 अप्रैल से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर हैं। इस कारण तहसील में स्थाई, जाति प्रमाण पत्र के साथ ही दाखिल खारिज आदि के मामलों का निस्तारण न होने पर जनता त्रस्त हैं। सोमवार को तहसील परिसर में संघ ने आंदोलन तेज करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर पांच लेखपाल क्रमिक उपवास पर बैठे। साथ ही मांगों का निस्तारण न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। इस मौके पर राजीव कुमार, दिलशाद हुसैन, रामकुमार, उदयवीर सिंह, भागमल, नबाब अली, राम सिंह, राजेंद्र सिंह, डालचंद, लेखराज सिंह, प्रेम सिंह, अब्बास अली, नंदप्रकाश आदि मौजूद थे।

सितारगंज : लेखपालों व मैदानी राजस्व निरीक्षकों को पर्वतीय क्षेत्र की भांति वेतन व भत्तों की मांग को लेकर लेखपालों की बेमियादी हड़ताल 56वें दिन भी जारी रही। मंगलवार से पटवारी क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। पटवारियों ने लेखपाल संघ के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम पैन्यूली की तरफ से तहसीलदार विवेक प्रकाश को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार, 26 मई 2011

एयर एंबुलेंस पर्वतीय कालोनी में स्थित एक मकान पर जा गिरा


फरीदाबाद - पटना से दिल्ली आ रहा एक एयर एंबुलेंस यहां पर्वतीय कालोनी में स्थित एक मकान पर जा गिरा। हादसे में विमान में सवार दो पायलट और पांच यात्रियों की मौत हो गई। जिस मकान की छत पर विमान गिरा उस परिवार की तीन महिलाओं की भी जान चली गई। बुधवार रात 11 बजे हुए इस हादसे में और लोगों के मारे जाने की आशंका जाहिर की जा रही है।

पूरे समाचार के लिए देखें : http://uttarakhandvichar.com

एयर-ऐंबुलेंस प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

फरीदाबाद, 26 मई। फरीदाबाद के सेक्टर-22 के पर्वतीय कॉलोनी में एक एयर-ऐंबुलेंस प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस एयर-ऐंबुलेंस के हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस प्लेन से एक मरीज को पटना से दिल्ली लाया जा रहा था।

बुधवार, 25 मई 2011

लीची उत्पादन में प्लास्टिक के अनुप्रयोग पर कार्यषाला सम्पन्न

पंतनगर। 25 मई, 2011। विष्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के सभागार में लीची उत्पादन में प्लास्टिक कल्चर की उपयोगिता पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यषाला आज सम्पन्न हुई। इस अवसर पर निदेषक, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र (एन.आर.सी., लीची), मुज्जफरपुर, बिहार, डा. विषाल नाथ पाण्डे; विभागाध्यक्ष, औद्यानिकी, डा. आर.एल. लाल; वैज्ञानिक, एन.आर.सी., लीची, बिहार, डा. एस.डी. पाण्डे; के साथ-साथ परियोजनाधिकारी एवं वैज्ञानिक, परिषुद्ध खेती विकास केन्द्र (पीएफडीसी), डा. सी.पी. सिंह, डा. पी.के. सिंह एवं डा. गंगा जोषी तथा प्रगतिषील कृषक उपस्थित थे।
डा. पाण्डे ने अन्तिम सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लीची की मिठास का आनन्द अधिकाधिक लोग ले सकें इसके लिए किसानों तथा वैज्ञानिकों को मिलकर बागानों में प्रबन्धन बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा कि लीची एक ऐसा फल है जिसे देर तक भण्डारित नहीं किया जा सकता और उसे कच्चा भी नहीं तोड़ा जा सकता। वैज्ञानिक इसके देर तक भण्डारण तथा प्रस्संकरण के लिए कार्य कर रहे है ताकि आम आदमी तक लीची तथा उसके उत्पाद पहुंचाये जा सकंे।
इस सत्र में डा. एस.डी. पाण्डे ने पौध रोपण तथा लीची के बागों में छत्र प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लीची के बाग अच्छे फल तभी दे सकते है जब शुरूआत से ही उनकी सही देखभाल की जाय। उनके अनुसार लीची में छत्र प्रबंधन से हम गुणवत्तायुक्त और स्वस्थ फसल ले सकते हैं।
डा. आर.एल. लाल ने लीची की उचित किस्मों के चयन व उनकी समुचित देखभाल पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने लीची में फल लगने की प्रक्रिया तथा पोषक तत्व प्रबंधन पर भी विस्तृत जानकारियां दीं। मंचासीन वैज्ञानिकों ने प्रगतिषील किसानों के प्रष्नों के उत्तर भी दिये। डा. पाण्डे ने विष्वविद्यालय के पत्थरचट्टा स्थित नर्सरी तथा फल बागानों का भ्रमण भी किया।


’’राजभवन गोल्फ हाउस सह वन चेतना केन्द्र’’ के पुनरोद्धारित भवन का औपचारिक उद्घाटन

उत्तराखण्ड की राज्यपाल तथा गवर्नर्स गोल्फ क्लब नैनीताल की अध्यक्ष श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा ने आज        ''राजभवन गोल्फ हाउस सह वन चेतना केन्द्र'' के पुनरोद्धारित भवन का औपचारिक उद्घाटन किया। भवन पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत पच्चीस हजार लीटर क्षमता की ''वर्षा जल संचयन प्रणाली'' को विकसित किया गया है तथा क्लब भवन में गोल्फर्स के लिए सुविधायें भी उच्चीकृत की गई हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ कोर्स सहित पूरे राजभवन परिसर के प्राकृतिक सौन्दर्य, पर्यावरण व हरीतिमा की निरन्तरता के लिए वर्षा जल संचयन प्रणाली की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है इसके लिए गोल्फ क्लब भवन से 200मी0 की दूरी व ऊॅचाई पर भी लभगभ 18 लाख लीटर क्षमता का एक बड़ा जल कुण्ड बनाया जा रहा है, जिससे पूरे गोल्फ कोर्स तथा राजभवन में सिचाई के पानी की कमी को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 05 जून को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा इस वर्षा जल संचयन प्रणाली के अन्तर्गत निर्मित जल कुण्ड का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।  

2003 से प्रति वर्ष  नैनीताल में आयोजित किये जा रहे गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2011 इस वर्ष भी 27, 28 एवं 29 मई को राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जा रहा है। गोल्फ कैप्टन कर्नल (से.नि.) एस0सी0गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:-

''नौवें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामें-2011'' का शुभारम्भ उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा तथा केन्द्रीय वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा संयुक्त रूप से 27 मई को प्रातः 7:30 बजे किया जायेगा।

शिल्प तथा प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रतीक राजभवन नैनीताल में इस प्रतियोगिता के आयोजन के निम्न प्रमुख उद्देश्य हैंः-

1 गोल्फ प्रेमियों को श्रेष्ठ गंतब्य स्थल की सुविधा उपलब्ध कराना तथा इस विशिष्ट गोल्फ कोर्स के प्रति श्रेष्ठ गोल्फर्स           में जागरूकता उत्पन्न करना।

2. उत्तराखण्ड को ''श्रेष्ठ गोल्फ पर्यटन स्थल'' के रूप में विकसित करना।

विगत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग ने मुख्य आयोजक की भूमिका सहर्ष स्वीकार की है। सह प्रायोजकों में ओ.एन.जी.सी., सिडकुल, द एरीगंटन ग्रुप (फेमस ग्राउज), यू0बी0ग्रुप (यूनाइटेड स्प्रिट्स) पीक  एण्ड फाइन एण्ड डेवलपर्स तथा ट्राइडेन्ट ग्रुप शामिल है।

यहां आयोजित टूर्नामेंट की लोकप्रियता व गोल्फर्स की बढ़ती रूचि के परिणाम स्वरूप इस वर्ष भी देश के विभिन्न क्षेत्रों से 160 गोल्फ खिलाड़ी नामांकन करा चुके हैं। इस विशिष्ट गोल्फ कोर्स में खेलने के लिए गोल्फ खिलाड़ियों की बढती रूचि के दृष्टिगत इस वर्ष भी प्रतियोगिता को तीन दिवसों में सम्पन्न किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसका समापन 29 मई को सायं 4ः00 बजे राजभवन के मुख्य कक्ष में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जाने के साथ होगा। 

प्रतिभागियों में अधिकांश एकल हैण्डीकैप (ेपदहंस ींदकपबंच) के हैं। प्रतियोगिताः- 36 होल्स में प्रतियोगी के हैण्डीकैप के तीन चौथाई हैण्डीकैप (3ध्4जी ींदकपबंच) के आधार पर खेली जायेगी। प्रथम दिन 18 होल्स स्टेबल फोर्ड के आधार पर तथा अन्त में चुने हुये प्रतिभागियों में से 9 होल्स पर स्ट्रोक प्ले के आधार पर खेली जायेगी।

गोल्फ मैदान की सीमा के दृष्टिगत सभी प्रतिभागी पहले दिन प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे, इस कारण प्रतिभागियों को दो वर्गों में बांटा गया है। प्रत्येक वर्ग पहले दिन 18 होल्स खेलेगा तथा दूसरे दिन चयनित प्रतिभागियों द्वारा 9 होल्स खेले जायेंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ खिलाड़ियों तथा महिलाओं, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं की श्रेणी अलग निर्धारित की गई है। इस वर्ष राजभवन गोल्फ कोर्स के पास 10 नये गोल्फ सैट्स हैं, जिनमें 8 वयस्कों के लिए हैं। राज्यपाल की अपेक्षानुरूप बच्चों को इस खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दो सैट बच्चों के लिए पृथक से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रतियोगिता के बाद बच्चों को गोल्फ के सम्बन्धी प्रशिक्षण के लिए सत्र आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर गोल्फ क्लब के वाईस प्रेसीडेंट श्री अशोक, सदस्य श्री कृष्ण कुमार वी.के., मेजर पी.पी.राय चौधरी, संस्थापक सदस्य डा0 वी.के.नौटियाल, टूर्नामेंट व्यवस्था से जुड़े श्री पी.सी. मैठाणी, डा0 एस0 चमोली भी उपस्थित थे।

रविवार, 22 मई 2011

विश्व धरोहर घोषित किये जाने के बावजूद निरीह वन्य जीवों के शिकार

बैलपड़ाव:संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर पिछला साल अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता वर्ष के रूप में मनाया गया। यह दीगर बात है कि जब प्रकृति के अस्तित्व पर संकट गहराता है तभी उसके संरक्षण की कवायद शुरू हो जाती है। यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने पुन: इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय वानिकी वर्ष घोषित किया है। उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में देखा जाये तो यहां की विश्व धरोहर प्रजातियां अनायास ही काल कवलित हो रही हैं। पिछले एक साल के भीतर मानव-वन्यजीव संघर्ष की जो विभीषिका सामने आयी है, उससे वन महकमे के साथ-साथ वन्य जीव संगठनों की परेशानी पर भी बल पड़ गये हैं। विशेषज्ञों को वन्य जीवों के वासस्थल एवं भोजन श्रृंखला चरमराने के संकेत मिले हैँ, जिसका कारण प्रे-बेस पोचिंग एवं बायोटिक प्रेशर माना जा रहा है। उधर शिकारियों व तस्करों का जयामय शेष अलग नासूर साबित हुआ है। प्रकृति के संरक्षण का सीधा सा नियम है कि यदि जैव विविधता की शीर्ष प्रजातियां संरक्षित हों तो उनकी निचली प्रजातियां स्वत: ही संरक्षित रहती है। यहां तो शीर्ष प्रजातियों को जान के लाले पड़े हैं। विश्व धरोहर घोषित किये जाने के बावजूद निरीह वन्य जीवों के शिकार व तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोसी कारीडोर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे विश्व प्रकृति निधि भारत के समन्वयक डा. केडी काण्डपाल का कहना है कि तराई आर्क लैण्डस्केप के महत्वपूर्ण व संवेदनशील कारीडोर बाधित पड़े हैं†ा विश्व की स्थलीय जैव विविधता की सबसे बड़ी प्रजाति तीन दशक से अलग-अलग सीमित स्थानों पर फंसी है। इससे बड़ा ज्वलंत मुद्दा और क्या हो सकता है। मानव- वन्य जीव संघर्ष की विभीषिका एवं हाथियों का उत्पात इसकी ताजा बानगी है। डा. काण्डपाल ने बताया कि जैव विविधता को संरक्षित रखने के लिए कारीडोर का क्रियात्मक होना जरूरी है। नेचर इंटरप्रिटेनर राजेश भट्ट बताते हैं कि कीटनाशकों एवं उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग तथा नम भूमि क्षेत्रों की कमी से बड़ी संख्या में तितलिया व मधुमक्खी समेत छोटे-बड़े जीव नष्ट हो रहे हैं। जल संरक्षण करने वाली वनस्पति की कमी से जलस्त्रोत सूख चले हैं। ऊंचे सूखे वृक्षों के अभाव में गिद्ध, चील, बाज समेत अनेक पक्षियों के वासस्थल छिन गये हैं। इमारती प्रकाष्ठ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण साल प्रजाति में सिर्फ प्राकृतिक पुनरोत्पादन होता है किन्तु अधिकांश भूभाग आग की चपेट में आने से पुनरोत्पादन का सिलसिला थम सा गया है। हैरत की बात यह है कि पिछले वर्ष कई स्थानों पर साल बौराया ही नहीं। इस महत्वपूर्ण प्रजाति को बचाने के लिए वन महकमा प्रोजेक्ट एएनआर चलाकर भरपाई की कवायद में जुटा है। उधर वनों की गुणवत्ता घटने तथा लैन्टाना व पार्थेनियम वनस्पति का आच्छादन बढ़ने से टाइगर हैविटाट यूनिट पर सीधा असर पड़ा है। अब भरपाई के चाहे जितने प्रयास किये जाये लेकिन भावी पीढ़ी को तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी ही पड़ेगी।

शनिवार, 21 मई 2011

ट्रैफिक को न रोका जाए-ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की नई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पुलिस से कहा कि उनके काफिले को गुजारने के लिए ट्रैफिक को न रोका जाए। मुख्यमंत्री कालीघाटी स्थित अपने घर से काले रंग की सैंट्रो कार से राइटर्स बिल्डिंग जा रही थीं, उनके काफिले को निकालने के लिए पुलिस ने ए.जे.सी. बोस रोड़ पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास ट्रैफिक को रोक दिया। ममता को जब यह पता चला कि अन्य कारों को रोका जा रहा है तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों से कहा कि अन्य वाहनों को न रोका जाए और उनकी कार अन्य वाहनों की तरह ही ट्रैफिक सिग्नल का पालन करेगी। ममता की कार ने कालीघाट से राइटर्स बिल्डिंग तक की अपनी यात्रा के दौरान कड़ाई से यातयात सिग्नल का पालन किया। यह सुरक्षाकर्मियों और पुलिस वालों के लिए नई बात थी।

23 मई को जसपुर आएंगे मुख्मंत्री निशंक - बहुद्देशीय शिविर

रुद्रपुर, 21 मई - सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत 23 मई को 10 बजे से नेहरू राजकीय इण्टर कालेज महुवाडाबरा,जसपुर में बहुद्देशीय शिविर आयोजित होगा। 23 मई को जसपुर आएंगे मुख्मंत्री निशंक कार्यकारी जिलाधिकारी वाईके पन्त ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर के लिये सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के साथ ही अद्यतन सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने वताया कि  शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी । उन्होंने वताया कि शिविर में समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में  पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर औपचारिकतायें पूरी कराते हुये स्वीकृतियां दी जायेंगी। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में बीमार लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा मोतियाबिन्द का परीक्षण किया जायेगा तथा विकलांग प्रमाण पत्र जारी होंगे। राजस्व विभाग द्वारा स्थायी निवास , जाति ,आय तथा चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के अलावा अविवादित भू उत्तराधिकार के मामलों का निस्तारण किया जायेगा। विकास विभाग द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा परिवार रजिस्टर की नकल दी जायेगी। शिविर में स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यान, महिला एवं शिशु कल्याण, समाज कल्याण, उरेडा एवं अन्य सरकारी विभागों के इस क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं सामानों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जायेगी ।

गुरुवार, 19 मई 2011

Selected Athletic Team of India

The following Indian Athletics Contingent comprising "14" athletes   "2" Coaches, "1" Masseur and "1" Manager (18 Members) will represent India in the Asian Grand Prix Series 2011 scheduled to be held in Jiaxing on 22nd May 2011, Kunshan on 26th May 2011 and Wujiang on 29th May 2011 all in China.

 

S. No.

Name                               (MEN)

Event

1

Mr. Shameer Mon Naseema Manzile

100m

2

Mr. Kunhu Muhammed Puthanpurakka

400m

3.

Mr. Ghamanda Ram

800m

4.

Mr. Sajeesh Joseph

800m

5.

Mr. Hari Shankar Roy

High Jump

6.

Mr. Jithin Thomas Chenapparambil

High Jump

7.

Mr. Mahan Singh

Long Jump

8.

Mr. Shamsher Partap Singh

Long Jump

9.

Mr. Arpinder Singh

Triple Jump

10.

Mr. Vikas Poonia

Discus Throw

(WOMEN)

11.

Ms. Debashree Majumdar

400m

12.

Ms. Mayookha Johny

Triple Jump

13.

Ms. Seema Antil

Discus Throw

14.

Ms. Suman Devi

Javelin Throw

(OFFICIALS)

1.

Mr. Ranbir Singh

Coach (Sprints)

2.

Mr. G.R. Shyamkumar

Coach (Jumps)

3.

Mr. Noel William Dass

Masseur

4.

Mr. Katikaneni Ranga Rao

Manager

 

 

The team will be leaving Delhi to Shanghai by Flight No. M U 564 (China Eastern Airlines) on 20th May 2011 at 02:30 Hrs.

 

 

(Ravinder Chaudhry)

Officiating Secretary,

Athletics Federation of India

भौर्याल 21 मई को 3.30 बजे रूद्रपुर आयेंगे

रूद्रपुर 19 मई-प्रदेष के चिकित्सा,शिक्षा एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री बलवंत सिंह भौर्याल जनपद भ्रमण पर आ रहे है । निर्धारित कार्यक्रम के मुताविक श्री भौर्याल 21 मई को 1 बजे टनकपुर से प्रस्थान की अपरान्ह 3.30 बजे रूद्रपुर आयेंगे तथा मेडिकल कालेज हेतु निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के उपरान्त गदरपुर में संचालित किये जा रहे ए.एन.एम प्रषिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। श्री भौर्याल सायं 6 बजे गदरपुर से कार द्वारा हल्द्वानी के लिये प्रस्थान करेंगे।                         

रूद्रपुर 19 मई- जनता इंटर कॉलेज, रूद्रपुर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर जनपद के गैर-आवासीय निजी विद्यालयों की कार्यषाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने कहा कि आरटीई के तहत नॉन-रेजीडेंसीयल निजी विद्यालयों को अपनी न्यूनतम कक्षा में वंचित वर्गों के बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित रखना अनिवार्य किया गया है। वंचित वर्ग में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग(क्रीमिलेयर को छोड़कर), अनाथ,षारीरिक रूप से विकलांग, विधवा या तलाकषुदा माता के बच्चे(वार्षिक आय 80 हजार रूपए से कम हो) समेत कुछ अन्य वर्गों के बच्चों को शामिल किया गया है।
    जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि षिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी विद्यालयों को अपनी न्यूनतम कक्षा में 25 प्रतिषत दाखिले चिन्हित किए गए वंचित वर्गों के बच्चों मे से करने होंगे। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आने पर लाटरी सिस्टम अपनाना होगा। आरक्षित सीटों पर प्रवेष पाए बच्चों की फीस, किताबों, ड्रेस आदि का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। निजी विद्यालयों के संचालकों से सहयोग का अनुरोध करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों के प्रतिनिधि कार्यषाला में उपस्थित नहीं हुए हैं उन्हें पत्र भेजकर अगली कार्यषाला में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के लिए निर्देषित किया जाएगा।
    कार्यषाला में अपर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीसी सती, अपर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एके सिंह, जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सतीष अरोरा सहित अनेक निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
                    - - -
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

मंगलवार, 17 मई 2011

पंतनगर लाही एवं सरसों की उत्पादकता में वृद्धि हेतु राष्ट्रीय बैठक का आयोजन

पंतनगर। 17 मई, 2011। पंतनगर विष्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के सभागार में आज पंतनगर के लाही-सरसों अनुसंधान समूह के द्वारा लाही-सरसों अनुसंधान निदेषालय, भरतपुर एवं भारतीय  कृषि अनुसंधान परिषद्, नयी दिल्ली द्वारा चलायी जा रही अखिल भारतीय लाही-सरसों समन्वित शोध परियोजना के तत्वावधान में 'भारत के क्षेत्र द्वितीय एवं तृतीय में लाही-सरसों की उत्पादकता में वृद्धि' विषय पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय मस्तिष्क मंथन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उद्घाटन सत्र् में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के सहायक महानिदेषक (फसल विज्ञान), डा. बी.बी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सत्र की अध्यक्षता विष्वविद्यालय के कुलपति, डा. बी.एस. बिष्ट ने की। राष्ट्रीस सरसों अनुसंधान निदेषालय, भरतपुर के निदेषक, डा. जे.एस. चौहान भी मंच पर उपस्थित थे। तिलहन वैज्ञानिकों ने लाही-सरसों की उत्पादकता एवं गुणवत्ता में वृद्धि हेतु संकर प्रजातियों, रोग रोधी एवं कीट रोधी तथा अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के विकास पर विषेष बल दिया। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आये हुए लगभग 50 वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति डा. बिष्ट ने तिलहन अनुसंधान एवं उत्पादन में विष्वविद्यालय के योगदान पर प्रकाष डाला तथा विष्वविद्यालय के तिलहन कार्यक्रम से सम्बद्ध वैज्ञानिकों एवं कार्यकर्ताओं के प्रयासों पर प्रषंसा एवं संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में लाही-सरसों उत्पादन को समुचित स्तर तक ले जाने के लिए इस क्षेत्र में तिलहन अनुसंधान के उपकेन्द्र की स्थापना को आवष्यक बताया।
मुख्य अतिथि डा. बी.बी. सिंह ने फसल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत नवीनतम तकनीकों के प्रयोग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लाही-सरसों में प्राप्त हो रही उत्पादकता के अंतर को समाप्त करने पर बल दिया।
डा. जे.एस. चौहान ने राजस्थान में लाही-सरसों के बढ़ते हुए क्षेत्रों एवं उत्पादन पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए दूसरे प्रमुख राज्यों, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेष, में आने वाले क्षेत्र में विगत वर्षों में आयी हुई गिरावट पर चिन्ता व्यक्त की तथा इस बारे में नवीन रणनीति बनाने पर बल दिया। उन्होंने वैज्ञानिकों से लाही-सरसों की आनुवांषिक क्षमता में वृद्धि लाने के लिए कहा एवं सरकार द्वारा लाही-सरसों के समर्थन मूल्य में वृद्धि को राष्ट्रीय विकास के लिए आवष्यक बताया।
उद्घाटन सत्र के अंत में पंतनगर के तिलहन कार्यक्रम के समन्वयक, डा. आर.पी. अवस्थी द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विष्वविद्यालय के निदेषक अनुसंधान, डा. महेष कुमार एवं पंतनगर केन्द्र के तिलहन वैज्ञानिक, डा. राम भजन, डा. सी.पी. सिंह, डा. ए.के. तिवारी, डा. अनिल शुक्ला, डा. ऊषा भट्ट, डा. हिमांषु, इत्यादि ने अभिन्न योगदान दिया।

नैनीताल के राज भवन को हेरीटेज बिल्डिंग के रूप में घोषित किया जाना जरूरी


राजभवन नैनीताल, दिनांक 17 मई, 2011

शिल्पकला तथा भव्य सौंदर्य के लिए सुप्रसिद्ध राजभवन नैनीताल की ऐतिहासिक इमारत को दीर्घकाल तक उसके मौलिक स्वरूप में बनाए रखने की दृष्टि से राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा ने आज एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक महत्व के इस खूबसूरत भवन के दीर्घ कालीन संरक्षण के लिए इसे हैरिटेज बिल्डिंग के रूप में घोषित किया जाना जरूरी है।

लगभग 110 वर्षीय इस भव्य भवन के वाह्य स्वरूप, आन्तरिक प्रकोष्ठ, (कक्षों) साज सज्जा में प्रयुक्त सामग्री (फर्नीचर आदि) को समय के साथ-साथ होने वाले स्वाभाविक क्षरण से बचाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने हेतु राज्यपाल द्वारा लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में आज लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्यपाल के समक्ष राजभवन के मरम्मत/पुनर्रचना तथा उच्चीकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना व संस्तुतियों का प्रस्तुतीेकरण किया गया।

कार्ययोजना तथा संस्तुतियों से सहमति व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने निर्देश दिये कि रिस्टोरेशन सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्योें को चरणबद्ध क्रम में पूर्ण किया जाना उचित होगा। इसके लिए नई विस्तृत कार्य योजना (क्च्त्) 31 मई तक प्रस्तुत की जाए। प्रथम चरण में मुख्य भवन के वाह्य स्वरूप के संरक्षण तथा प्रिंटिंग प्रेस के मरम्मत कार्य को सम्मिलित किया जाये। उन्होंने राजभवन की प्रिंटिंग प्रेस को चालू करके राजभवन आने वाले पर्यटकों को उस र्प्रिंिटंग प्रेस से ’’राजभवन आगमन’’ का प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य भवन के कॉरीडोर से पर्यटकों को राजभवन के कक्षों को दिखाने की कार्ययोजना को भी प्रथम चरण में सम्मिलित किया जा सकता है। राजभवन में पर्यटकों को सशुल्क प्रवेश देने के साथ ही सोवेनियर की व्यवस्था तथा पर्यटकों को अन्य सुविधायें दिए जाने पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में राजभवन की ब्रिटिशकालीन विद्युत, अग्निशमन, हीटिंग तथा वैन्टीलेशन, सुरक्षा व्यवस्था अनुश्रवण प्रणाली को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में उच्चीकृत किए जाने की आवश्यकता पर विचार विमर्श के दौरान राज्यपाल ने कहा कि ब्रिटिश कालीन इन उपकरणों को यथास्थान संरक्षित किया जाये। राज्यपाल की अपेक्षा/निर्देशानुसार राजभवन के सम्पूर्ण परिसर, तथा प्रत्येक कक्ष में स्थापित फर्नीचर, सजावटी सामान आदि की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी जा चुकी है। सभी सामान आदि का अभिलेखीकरण भी कर लिया गया है।

बैठक में राज्यपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनर्रचना/मरम्मत सम्बन्धी सभी कार्य विशेषज्ञों की निगरानी में हों, भवन की मूल संरचना तथा उसमें स्थापित सभी सामग्री को उसके मौलिक स्वरूप में हू-बहू संरक्षित किये जाने के लिए मरम्मत के समय विशेष सावधानी बरती जाए।

वर्तमान में लोकनिर्माण विभाग द्वारा संरक्षित किए जा रहे इस भवन के पुनर्रचना सम्बन्धी कार्यों के लिए शहरी विकास विभाग के माध्यम से भारत सरकार की जे. एन. एन. यू. आर. एम. (जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूवल मिशन) योजना तथा पर्यटन विभाग से वित्तीय व्यवस्था के प्रयास किये जा रहे हैं, राज्यपाल ने राजभवन मं ल रहे अन्य कार्यां की भी समीक्षा की।

आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अशोक पई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव शहरी विकास डा0 रणबीर सिंह, वित्त अधिकारी राजभवन श्रीमती पूनम, कुमाऊँ मण्डल के मुख्य अभियंता लोक निर्माण श्री कैलाश उप्रेती सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा राज्यपाल के परिसहाय श्री वी. के. कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

रविवार, 15 मई 2011

एक क्लिक पे मिलेगी खसरा, खतौनी और नकल की जानकारी उत्तराखण्ड समेत दर्जनों राज्यों ने हस्तलिखित प्रति देने पर लगाया प्रतिबंध

देहरादून। कम्प्यूटर अब तक दफ्तरों ,स्कूलों व अन्य विभागों में अपनी एहम भुमिका बनाये हुये था लेकिन अब इसकी जानकारी किसानों को होना भी जरूरत बन चुकी हैं चंूकि किसान अब अपनी जमीन का ब्योरा पटवारी या कचहरी के चक्कर काट कर नही ,अपितु उन्हे कम्प्यूटर से क्लिक करके लेना होगा।
वो दिन दूर नहीं, जब खसरा, खतौनी और नकल जैसे दस्तावेज बीते जमाने की बात हो जाएं। कचहरी की किच-किच और पटवारी की पट-पट से आपको छुटकारा मिल जाएगा। जमीन जायदाद के ये दस्तावेजी आंकड़े बस कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक पर हाजिर होंगे। सभी आंकड़े एक ही जगह और एक ही फाइल में मिल जाएंगे। तहसीलों और कचहरियों के चक्कर लगाकर चप्पलें घिस चुके लोगों को ये ख्वाब लग सकता है, लेकिन अब पूरे देश में यह सब ऑन लाइन होगा। वहां से अपनी जायदाद का ब्यौरा डाउन लोड कर चाहें तो प्रिंट लें या फिर छोटी सी पेन ड्राइव में जमीन के सभी अभिलेखों को सुरक्षित रख सकते हैं।
हालांकि, इस बीच कुछ राज्यों में निगरानी के दौरान मिली अनियमितता के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इस योजना का गहन अध्ययन कराने और इसे गति प्रदान करने का जिम्मा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मंसूरी को जिम्मा सौंपा है। केंद्र सरकार के इस कदम से जल्दी ही यह योजना परवान चढऩे की उम्मीद बंधी है। वैसे सभी जमीनी दस्तावेज ऑनलाइन होने का पहला चरण पूरा भी हो चुका है। देश के ज्यादातर राज्यों ने अपनी जमीन-जायदाद और उनके नक्शों को डिजिटल रूप दे दिया है।
कई राज्यों ने और आगे बढक़र किसानों को उनकी जमीन की नकल यानी भूमि के आंकड़ों कादस्तावेज हस्तलिखित देने तक पर पाबंदी लगा दी है। किसान को अपनी नकल लेने के लिए कचहरी में नाम मात्र की राशि जमाकर कंप्यूटर से निकला दस्तावेज प्राप्त कर सकता है।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात समेत लगभग एक दर्जन राज्यों ने कंप्यूटर से निकली नकल को वैधानिक मान्यता दे दी है। इन राज्यों ने हस्तलिखित प्रति देने पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।
उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश  समेत 14 राज्यों ने अपने राज्य में भूमि से संबंधित सारे आंकड़ों को इंटरनेट की वेबसाइट पर भी डाल दिया है। धीरे-धीरे लोगों को जमीन का ब्यौरा लेने के लिए लेखपाल, कानून गो, नायब तहसीलदार और तहसीलदार के चक्कर लगाने से फुर्सत मिल जाएगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की मानें तो अंडमान व निकोबार द्वीप को छोडक़र सभी राज्यों में इस योजना पर अमल किया जा रहा है।
नतीजे भी उत्साहजनक हैं, लेकिन कुछ राज्यों ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। मंत्रालय का दावा है कि देश के 141 जिलों में भूमि संबंधी अभिलेखों को शत प्रतिशत आन लाइन कर दिया गया है। देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में 4434 तहसील स्तरीय आंकड़ा केंद्र और 16 राज्यों में के 1045 उप मंडल स्तरीय आंकड़ा केंद्रों के 392 जिला स्तरीय आंकड़ा केंद्रों की स्थापना के लिए केंद्रीय मदद बहुत पहले ही जारी की जा चुकी है।


किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का निधन सुबह 7.20 बजे

मुजफ्फरनगर, 15 मई। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धर्मेद्र मलिक ने बताया कि महेंद्र सिंह टिकैत का निधन सुबह 7.20 बजे मुजफ्फरनगर शहर में सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हुआ। वह तीन साल से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि टिकैत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सिसोतिया ले जाया जाएगा और भारतीय किसान मुख्यालय पर सोमवार 11 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।

बुधवार, 11 मई 2011

काशीपुर : इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को जीपीआरएस सिस्टम से जोड़ा

काशीपुर : अब फोन पर 108 एंबुलेंस के लोकेशन के बारे में झूठ नहीं चल सकेगा। फोन करने पर मरीजों को एंबुलेंस की सही लोकेशन व दूरी की सूचना मिलेगी। साथ ही यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि एंबुलेंस कहां, किस सड़क पर और कितनी दूरी पर मौजूद है।

विदित हो कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को जीपीआरएस सिस्टम से जोड़ा जाना था। इससे मरीज को बेहतर और त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा सके। लोकेशन का सही पता लग सके। रविवार को एंबुलेंस में जीपीआरएस सिस्टम जोड़ दिया गया। अब सूचना के तुरंत बाद ही एंबुलेंस मरीज के लोकेशन पर रवाना हो जाएगी। बताया गया कि मरीज लेने के लिए रवाना होने से पूर्व एंबुलेंस कर्मी को एक बटन दबाना होगा। जिससे मुख्यालय में रवाना होने का समय रिकार्ड हो जाएगा। इसके बाद जीपीआरएस में मौजूद नक्शे से लोकेशन पता चलती रहेगी। इससे यह भी पता चल जाएगा कि एबुंलेंस कहां, किस सड़क पर और मरीज से कितनी दूरी पर पहुंची है।

गुरुवार, 5 मई 2011

महामहिम राज्यपाल का 6 मई का भ्रमण कार्यक्रम:हरक सिंह रावत 6 मई को काषीपुर से प्रातः 9 बजे रूद्रपुर आयेंगे



रूद्रपुर 05 मई - उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल का 6 मई का भ्रमण कार्यक्रम संषोधित हुआ है। प्राप्त संषोधित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा अब 6 मई को रेल द्वारा देहरादून से प्रातः 7.10 सीधे हल्द्वानी पहुचेंगी तथा वहां से 11 बजे नैनीताल के लिये प्रस्थान करेंगी।
---
रूद्रपुर 05 मई -    प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत 6 मई को काषीपुर से प्रातः 9 बजे रूद्रपुर आयेंगे। श्री रावत यहां लोनिवि गेस्ट हाउस में 9.30 बजे पत्रकारों से वार्ता करने के बाद अपरान्ह 1 बजे किच्छा में सुरेष अग्रवाल के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा 2 बजे गौरव पड़ाव में नरेन्द्र सिंह चौहान के फार्म हाउस में जायेगे।
----
रूद्रपुर 05 मई - मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह ने वताया कि 7 मई को 11 बजे से विकास भवन में किसान बन्धु बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से विगत बैठक में किसानों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं की परिपालन आख्या के साथ प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।

जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
                                                                                             

   

 




















बुधवार, 4 मई 2011

दोरजी के निधन पर सीएम ने दुख जताया

देहरादून। मुख्यमंत्री डॉ$ रमेश पोखरियाल निशंक ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री डॉ$ निशंक ने कहा कि यह दु:खद घटना है, जिससे हम सभी आहत हुए है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गये अन्य लोगों के प्रति भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ$ रमेश पोखरियाल निशंक ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के पायलट टी$एस मौमीक के घर पहुंचे जहां उन्होंने दिवंगत के परिवारजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री डॉ$ निशंक ने तत्काल राहत राशि के रूप में दो लाख रुपये परिजनों को देने की घोषणा भी की है।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ$ रमेश पोखरियाल निशंक ने जनपद नैनीताल के हल्द्वानी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान दास के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मंगलवार, 3 मई 2011

डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने 20 मई तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देष दिये- चीनी मिल प्रबन्धकों को अगले पिराई सत्र के लिये अभी से समयबद्ध तैयारी करने के निर्देष दिये

रूद्रपुर 03 मई - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को जनपद की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थल का भौतिक सत्यापन कर 20 मई तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देष दिये है। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी एचएस रावत को सत्यापन के लिये चैक लिस्ट तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कर उनके सुझावों पर भी गौर करने के निर्देष दिये।
    मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों के सत्यापन के सम्बन्ध में कलक्ट्ेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन के समय प्रयास करें कि मतदाताओं को मतदान के लिये 2 कि0मी0 से अधिक दूरी तय न करनी पड़े। विगत निर्वाचन के अनुभवन के आधार पर मतदान केन्द्र के स्थल के भवन के जीर्ण षीर्ण होने तथा घनी आवादी में होने के कारण होने वाली परेषानियों को देखते हुये उसके स्थान पर पास में दूसरा मतदान केन्द्र प्रस्तािवित करें। अधिकारियों को निर्देष दिये कि सत्यापन में मतदेय स्थल के भवन की स्थिति पर गौर करने के साथ ही सुनिष्चित करें कि वहां प्रकाष व्यवस्था,मतदाताओं के लिये स्थान,मतदान कक्ष में प्रवेष एवं निर्गमन के रास्ते तथा रैम्प की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि बृद्ध एवं विकलांगों की कठिनाइयों को देखते हुये कोई भी मतदान केन्द्र भवन की दूसरी मंजिल पर न बनाया जाय । कोई भी मतदान केन्द्र  गैर सरकारी ,धार्मिक व चिकित्सालय भवन में न बनाया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदेय स्थल में 1400 से अधिक मतदाता होने पर उसी भवन में सहायक मतदेय स्थल प्रस्तावित करें।
    जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि एक ग्राम/मजरा/तोक अथवा वार्ड के लिये एक ही मतदान केन्द्र वनाया जाय । यदि मतदेय स्थल में मानक से अधिक मतदाता हों तो उसके लिये भी दूसरा मतदेय स्थल प्रस्तावित करें। किसी मतदान केन्द्र के भवन के नाम में परिवर्तन होने की दषा में उसे भी परिवर्तन में शामिल करें।
    अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय चन्द्र कौषल ने वताया कि नये परिसीमन के बाद जनपद में कुल 9 (62-जसपुर,63 काषीपुर,64-बाजपुर,65- गदरुपर,66- रुद्रपुर,67-किच्छा,68- सितारगंज,69-नानकमत्त एवं 70- खटीमा) विधान सभा क्षेत्र हो गये है। उन्होंने वताया कि वर्तमान में जसपुर विधान सभा क्षेत्र में 132,काषीपुर में 143,बाजपुर में 134,गदरपुर में 129,रुद्रपुर में 133,किच्छा में 119,सितारगंज में 112,नानकमत्ता में 8115 तथा खटीमा में 113 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने वताया कि पिछले दिनों हुये मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जनपद में कुल 872351 मतदाता है जिसमें से जसपुर विधान सभा क्षेत्र में 95114,काषीपुर में 113699,बाजपुर में 104528,गदरपुर में 99039,रुद्रपुर में 110215,किच्छा में 90354,सितारगंज में 87280,नानकमत्ता में 86473 तथा खटीमा में 85649 मतदाता है।
    बैठक में उप जिलाधिकारी काषीपर एसएस जंगपांगी,सितारगंज कैलाष टालिया व बाजपुर पिफंचाराम के अलावा सभी तहसीलदार उपस्थित थे।
----
2/----

रूद्रपुर 03 मई - जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने चीनी मिल प्रबन्धकों को अगले पिराई सत्र के लिये अभी से समयबद्ध तैयारी करने के निर्देष दिये। विगत पिराई सत्र में प्राप्त रिकवरी एवं अगले सत्र के लिये तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले लिये  कलक्ट्ेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रबन्धक  पिछले पिराई सत्र में सामने आयी कठिनाइयों का अध्ययन कर उनको दूर करने का अभी से प्रयास करें ताकि रिकवरी में और सुधार हो सके।
    जिलाधिकारी ने प्रबन्धकों को मिल की मेंन्टीनेंन्स के प्रत्येक कार्य के लिये समय सारिणी तैयार कर  कार्यवार किसी अधिकारी को उत्तरदायी बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्धारित समयसारिणी का अक्षरषः अनुपालन करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सहायक गन्ना आयुक्त को चीनी मिलों को गन्ना मूल्य के वकाया भुगतान हेतु वांछित अतिरिक्त धनराषि के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखने के निर्देष दिये।
    सहायक गन्ना आयुक्त आरवी वर्मा ने वताया कि विगत पिराई सत्र में काषीपुर चीनी मिल सहित जनपद की चाीनी मिलों में कुल 1200456 कु0 चीनी उत्पादन हुआ है। उन्होंने वताया कि चीनी मिल नादेही की 9.04,बाजपुर की 9.62,गदरपुर की 9.21,सितारगंज की 8.84,खटीमा की 9.62 तथा काषीपुर की 8.98 प्रतिषत रिकवरी रही है। प्रबन्धकों ने वताया कि गन्ना मूल्य के भुगतान के लिये नादेही को 13.53 करोड़,बाजपुर को 10.74,गदरपुर 11.62,सितारगंज को 10 करोड़ रूपये की आवष्यकता है जबकि चीनी मिल किच्छा द्वारा सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है।
    बैठक में अपर जिलाधिकारी विजय चन्द्र कौषल, चीनी मिल किच्छा के प्रधान प्रबन्धक प्रषान्त कुमार,गदरपुर के एनसी जैन, सितारगंज के एके रोहतगी सहित मिलों के कई अधिकारी उपस्थित थे।
---

                                  जिला सूचना अधिकारी,उधमसिंह नगर।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

हल्द्वानी आग से सात दुकानें स्वाहा, लाखों की क्षति

आग से सात दुकानें स्वाहा, लाखों की क्षति
हल्द्वानी। शहर के मुख्य बाजार स्थित मटर गली में मंगलवार तडक़े आग भडक़ गयी। चंद पलों में आग ने सात दुकानों को चपेट में ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगी। दमकल कर्मियों ने दुकानदारों की मदद से डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अलबत्ता तब तक छह दुकानें व उनमें रखा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। आग से लगभग 14 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
रोडवेज स्टेशन के समीप मटर गली में सतीश कालोनी निवासी मनोज गुप्ता की वाइस कलेक्शन के नाम से रेडीमेड गारमेंट शॉप है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे मनोज की गारमेंट शॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। तेज हवा चलने के कारण कुछ ही देर में आग प्रेम चौधरी की गारमेंट शॉप इमेज जींस कलेक्शन, कमल कुमार की फैशन फैशन वार्डस सहित ताला चाबी की महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह व जागेन्द्र सिंह सहित नौशाद की वॉच सेंटर में फैल गयी। अचानक आग भडक़ते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामियों व दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीनों वाहन मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सवा छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। इधर, इसकी सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, चीफ फायर अफसर एसएस यादव, अग्निशमन अफसर सत्यपाल सिंह चौहान व मंडी चौकी प्रभारी अरूण कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे।
अग्निकांड पीडि़त प्रेम चौधरी को साढ़े चार लाख रुपये, मनोज गुप्ता को चार लाख रुपये, कमल कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये, महेन्द्र सिंह को एक लाख, सुरेन्द्र सिंह को 50 हजार, जोगेन्द्र सिंह को 70 हजार व नौशाद को 25 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
सहालग के चलते खचाखच भरी थीं दुकानें
हल्द्वानी।  अग्निकांड पीडि़तों ने बताया कि शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण सभी दुकानदारों ने नया माल मंगाया हुआ था। रेडीमेड गारमेंट की सभी दुकानें कपड़ों से भरी पड़ी थीं।
बंद रही मटर गली की दुकानें
हल्द्वानी। मंगलवार तडक़े हुए अग्निकांड के बाद पूरे दिन मटर गली की सभी दुकानें बंद रहीं। सभी दुकानदार मिलकर पीडि़त व्यापारियों की मदद को जुटे रहे। दुकानदारों ने पीडि़त व्यवसायियों की मदद के लिए आर्थिक राशि जुटायी है। आर्थिक राशि जुटाने वालों में मुबारक हुसैन, दलजीत सिंह, अतुल गुप्ता, कल्लू मल गुप्ता एंड संस, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, भुवन चंद्र आर्य, मनीष वर्मा, त्रिलोक गुप्ता, सरफराज, सुंदर, शंकर जोशी, अशरफ, धीरज, लक्ष्मी नारायण, मोइन, कृपाल सिंह आदि शामिल हैं।
भगत सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों ने किया दौरान
हल्द्वानी: मंगलपड़ाव दोपहर परिवहन मंत्री बंशीधर भगत सहित प्रशासनिक अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने मौका मुआयना कर अग्निकांड पीडि़तों को सात्वनां दी। परिवहन मंत्री ने पीडि़तों को शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
दोपहर में पहुंचे श्री भगत को पीडि़त दुकानदारों ने नुकसान की जानकारी दी। परिवहन मंत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट को नुकसान का आंकलन कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट शासन में भेजने के निर्देश दिए। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें दुकानों को लीज पर देने, पट्टे स्वीकृत करने और फ्री होल्ड के मामलों का निस्तारण कराने की मांग की। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, तहसीलदार प्रत्यूष सिंह, सभासद महेन्द्र नागर, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अमरजीत सिंह चड्डा, नगराध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल आदि भी पीडि़त व्यापारियों को सात्वनां देने पहुंचे।
वर्ष 2004 में हुआ था अग्निकांड
हल्द्वानी।  मटर गली में 26 अप्रैल 2004 में भी देर रात मटर गली स्थित एक घड़ी व रेडियो की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। उस अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ था।